सुशांत राजपूत की मौत की जांच पर अधिकार किसका? मुंबई और बिहार पुलिस के बीच विवाद पर क्या कहता है कानूनी पक्ष?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई संदिग्ध मौत की जांच पर बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने है। सोमवार को पहली बार मुंबई पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं है। इससे पहले इस मामले की जांच के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे एक अधिकारी को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया गया।

इस घटनाक्रम से कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि इसकी जांच का अधिकार किसका है? दरअसल, पटना में सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले की जांच करने बिहार पुलिस की टीम इस समय महाराष्ट्र में है।

क्या कहना है मुंबई पुलिस का?

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। रिया से दो बार पूछताछ की है। नैसर्गिक मौत और संदेहास्पद मौत, ये दोनों एंगल की जांच हो रही है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, 16 जून को सभी लोगों के बयान हुए थे। सुशांत के रिश्तेदारों के भी। लेकिन, उस दौरान किसी ने भी बयान में सुशांत की हत्या का शक नहीं जताया था।

परमबीर सिंह तो यह भी बोल गए कि उन्हें (बिहार पुलिस) को जीरो एफआईआर दर्ज कर केस हमें ट्रांसफर करना चाहिए था। हमारी जांच सही दिशा में चल रही है।

हालांकि, मुंबई पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि रिया के खाते में सुशांत के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर होने और सुशांत के घर 13-14 जून को पार्टी होने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं।

क्या कहना है बिहार पुलिस का?

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें उन्होंने रिया और उसके परिजन समेत छह लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

बिहार पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। उसकी टीम फिलहाल मुंबई में है। एक अधिकारी विनय तिवारी भी मुंबई पहुंचे थे, लेकिन मुंबई महानगर पालिका ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है।

बिहार के एडवोकेट जनरल ललित किशोर का कहना है कि सुशांत के पिता पटना में रहते हैं। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। इससे इस मामले की जांच में बिहार पुलिस का क्षेत्राधिकार है।

दरअसल, बिहार में अब यह मुद्दा एक सियासी मुद्दा बन चुका है। इस वजह से नेताओं की रुचि भी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर अन्य नेता इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं?

किसका दावा सही- क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

महाराष्ट्र में कई सनसनीखेज मामलों में सरकारी वकील रहे उज्जवल निकम का कहना है कि सीआरपीसी (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) में दो अलग-अलग सेक्शन में क्षेत्राधिकार बताया गया है।

सीआरपीसी के सेक्शन 177, 178 और 179 में कोर्ट के क्षेत्राधिकार की बात कही गई है। वहीं, सेक्शन 156 में किसी कॉग्नीजेबल (नोटिस करने योग्य) केस में पुलिस अधिकारी के क्षेत्राधिकार स्पष्ट किए हैं।

सेक्शन 156 के अनुसार, पुलिस अधिकारी को कोर्ट के क्षेत्राधिकार में जांच करने का अधिकार है। इसी सेक्शन का सब-सेक्शन (2) कहता है कि यदि क्षेत्राधिकार से बाहर जांच कर भी ली तो उस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।

हालांकि, निकम का कहना है कि यदि भोपाल में कोई मर्डर हुआ है और उसका कोई लिंक मुंबई में निकलता है तो जीरो में एफआईआर दर्ज होती है। इसके बाद डुप्लीकेशन से बचने के लिए मुंबई पुलिस केस की जांच भोपाल भेज देती है।

... तो अब आगे क्या होगा?

इस मामले में रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। इस पर बुधवार को सुनवाई होना है।

बिहार सरकार ने भी पार्टी बनने की तैयारी दिखाई है। वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह ने भी कैविएट लगाई है। ताकि केस पर फैसला सुनाने से पहले कोर्ट के सामने उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिले।

क्रिमिनल वकील उज्जवल निकम का कहा है कि इस केस में दो राइवल थ्योरी है। ऐसे में, सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगा कि बिहार पुलिस को जांच मुंबई शिफ्ट करना चाहिए या वह स्वतंत्र जांच कर सकेगी।

सुप्रीम कोर्ट चाहेगी तो इस मामले की जांच अपने स्तर पर सीबीआई को भी सौंप देगी। इससे दोनों राज्यों की पुलिस का क्षेत्राधिकार का मसला भी खत्म हो जाएगा। हालांकि, महाराष्ट्र इसका विरोध कर रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death | Bihar Nitish Kumar Vs Uddhav Thackeray Government, Know what experts are saying over jurisdiction over the enquiry

https://ift.tt/30nVjGT
अमृता फडणवीस ने कहा-मुंबई में अब डर लगता है, संजय निरुपम बोले-मुंबई पुलिस पगला गई है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि पुलिस जैसे इस मामले की जांच कर रही है वह दर्शाता है कि मुंबई अब सेफ नहीं रह गई है।

अमृता फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, "जिस हिसाब से सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले को हैंडल किया गया, मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी इंसानियत खो दी है और अब ये शहर मासूम, स्वाभिमानी लोगों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं है।"

इससे पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में ईडी और सीबीआई की जांच की मांग उठाई थी। हालांकि, सोमवार को फिर एक बार राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस सही ढंग से जांच कर रही है। वे पहले भी दो बार सीबीआई जांच करवाने से मना कर चुके हैं।

बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं: संजय निरुपम

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने इस मामले में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी और अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी अपने ट्वीट के सहारे मुंबई पुलिस पर निशाना साधा है।

संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि लगता है बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं। सुशांत सिंह मामले की जांच करने आए आईपीएस अफसर विनय तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटाइन कर दिया है तो फिर जांच कैसे होगी? उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि विनय तिवारी को रिलीज कराएं और जांच में मदद करें, वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय निरुपम(बाएं) पहले भी मुंबई पुलिस पर निशाना साध चुके हैं, जबकि अमृता फडणवीस(दाएं) कई मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधती रही हैं।

https://ift.tt/39RDEKB
कंगना रनोट ने मनाली में परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार, छोटे भाई के लिए शेयर किया दिल को छू लेने वाला नोट

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने इन दिनों अपने गृहनगर मनाली में है, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस मौके पर उनकी बड़ी बहन रंगोली और उनके पति भी मौजूद रहे। कंगना ने इस मौके पर अपने भाई अक्षत के लिए एक इमोशनल नोट लिखकर उसके प्रति अपनी भावनाएं भी शेयर कीं।

कंगना के राखी सेलिब्रेशन के फोटोज उनकी टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'राखी सेलिब्रेशन पर कंगना आज अपने भाई के साथ, उन्होंने अक्षत के लिए दिल को छूने वाला एक नोट भी लिखा।'

मैं तुम्हारी बेबसी को देखती हूं

कंगना ने लेटर की शुरुआत करते हुए लिखा, 'प्रिय अक्षत, जब हम बच्चे थे तो पापा तुम्हारे लिए प्लास्टिक की गन और मेरे लिए साइकिल लाते थे। मैं तुम्हारी गन से खेलती थी और तुम मेरी साइकिल पर घूमते थे। मुझे तुम्हारा मजाकिया स्वभाव बहुत पसंद है, तुम्हारे साथ कोई पल उदासी भरा नहीं रहता। मैं जानती हूं कि मैंने ऐसे दुश्मन चुने हैं जो तुम्हारी पहुंच के बाहर हैं, लेकिन मैं तुम्हारी बेबसी देखती हूं, जब वे मुझे धमकाते हैं।'

मैंने गिरते आंसूओं को देखा है

आगे उन्होंने लिखा, 'जब उन्होंने मेरा चरित्र हनन किया, तब भी मैंने तुम्हारे चुपचाप गिरते आंसुओं को देखा है। जब मैंने सिस्टम को चुनौती दी तो माता-पिता मुझे डांट सकते थे और बहुत शोर मचा सकते थे, लेकिन मैं इस बात को नहीं भूलती कि तुम चुपचाप उनके पीछे खड़े थे और अब भी मैं इस बात की सराहना करती हूं कि तुम मेरे ट्रेलर्स पर आने वाले सारे कमेंट्स पढ़ते हो।'

तुम कितनी परवाह करते हो, नहीं बताते

अंत में कंगना ने लिखा, 'मुझे इस बात से नफरत है जब मेरी फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं रहती और तुम बेचैन हो उठते हो। इन सबसे ऊपर जिस बात की सराहना मैं सबसे ज्यादा करती हूं कि तुम ये कभी नहीं बताते कि तुम कितनी परवाह करते हो... मैं तुमसे प्यार करती हूं... और मैं भाग्यशाली हूं जो तुम मुझे भाई के रूप में मिले।'

सुशांत के परिवार को लेकर व्यक्त की थी संवेदना

इससे पहले सोमवार को टीम कंगना ने रक्षाबंधन के मौके पर सुशांत की बहनों और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थीं। दो ट्वीट करते हुए टीम ने लिखा, 'आज रक्षाबंधन के इस अवसर पर सुशांत की बहनों और उनके परिवार के दुख को कम नहीं कर सकता। चार बहनों का एकमात्र भाई, एक जीनियस, एक दुर्लभ कलाकार जो कि सालों की साधना, दुआओं और मन्नतों के बाद हुआ था। उनकी एकमात्र गलती यही थी कि वे बॉलीवुड के पप्पूओं के मुकाबले बहुत बेहतर थे। इसलिए उन्हें बस मार डाला गया, वास्तव में परिवार और देश के लिए एक दुखद दिन।'

भाइयों ने बहनों को दी डिनर पार्टी

राखी सेलिब्रेशन से पहले रविवार रात को कंगना के भाइयों ने दोनों बहनों के लिए घर की छत पर सरप्राइज डिनर पार्टी रखी थी। जिसमें ना केवल उन्होंने खाना बनाया था, बल्कि दोनों बहनों के सिर की मालिश भी की। जिसका एक वीडियो रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे परिवार के सभी पुरुष पूरी तरह से मांसाहारी हैं और ज्यादातर सिर्फ मीट खाते हैं, लेकिन कंगना कट्टर शाकाहारी हैं, और जानवरों के प्रति होने वाली क्रूरता का समर्थन नहीं करतीं।'

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना ने अपने पैतृक शहर मनाली में अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाया।

https://ift.tt/30kvI1o
सुशांत का शव ले जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर को मिल रहीं धमकियां, बताया- 'इंटरनेशनल नंबर से आ रहे हैं फोन कॉल'

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। सुशांत के डिप्रेशन का कारण, बैंक बैलेंस और उनकी एक्स मैनेजर की मौत के एंगल से भी बिहार और मुंबई पुलिस छानबीन कर रही है। इसी बीच अब खबर आई है कि 14 जून को सुशांत के घर से शव ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर को लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि ये सभी कॉल उन्हें इंटरनेशनल नंबर से आए हैं।

हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय बंडगर ने बताया कि 14 जून को सुशांत की मौत के समय उनके घर के बाहर दो एंबुलेंस मौजूद थीं। अक्षय ही अपनी एंबुलेंस में सुशांत का शव लेकर गए थे। उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा इस काम के लिए बुलाया गया था। अक्षय को उस दिन से आज तक धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं जो इंटरनेशनल नंबर से आ रहे हैं। दूसरी तरफ एंबुलेंस के मालिक लक्ष्मण ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा ही शव को ले जाया गया था।

सुशांत को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस।

14 जून को सबसे पहले सुशांत के शव को अस्पताल ले जाया गया गया था वहां पोस्टमार्टम के बाद फिर शव परिवार को दिया गया था। महामारी के चलते ज्यादा लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके। घर के बाहर दो एंबुलेंस खड़ी होने से कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे।

बिहार पुलिस ने लाई केस में रफ्तार

मुंबई पुलिस से संतोषजनक परिणाम ना मिलने पर सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में केस दर्ज करवाया है जिसके बाद बिहार पुलिस के कुछ अफसर जांच के लिए मुंबई भेजे गए हैं। अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। फिलहाल पुलिस सुशांत के बैंक बैलेंस और उनकी गर्लफ्रेंड द्वारा सुशांत के पैसे खर्च किए जाने के एंगल पर फोकस कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Threats to ambulance driver carrying Sushant's body, told- 'phone calls are coming from international numbers'

https://ift.tt/39OpNVx
सुशांत गूगल पर दर्द रहित मौत के बारे में सर्च करते थे, 2019 में जनवरी से जून के बीच उनके खाते में 14.5 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केस से जुड़ा एक ऐसा तथ्य सामने रखा, जो हैरान करने वाला है। परमबीर ने कहा कि सुशांत गूगल पर अपने नाम से आर्टिकल सर्च करते थे, ताकि वे पता लगा सकें कि उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है। इतना ही नहीं, वे पेनलेस डेथ (दर्द रहित मौत), सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी बीमारियों के बारे में भी सर्चिंग करते थे।

सुशांत के खाते में क्रेडिट हुए थे 14.5 करोड़ रुपए

परमबीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- जनवरी 2019 से जून 2020 तक के सभी बैंक स्टेटमेंट का एनालिसिस किया गया। खाते में करीब 14.5 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे। साथ ही एक 4 करोड़ रुपए का फिक्स डिपोजिट भी था। इन पैसे के ट्रांजेक्शन की जांच जारी है।

पुलिस कमिश्नर की मानें तो अब तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। 13 और 14 जून के सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए गए हैं। लेकिन किसी तरह की पार्टी के सबूत नहीं मिले। दिशा सलियन पहले से तनाव में थीं। उनके केस की जांच चल रही है।

सुशांत दिशा की मौत के बारे में पूछे जाने की वजह से टेंशन में थे। उनके परिवार का एक बार बयान लिया गया, लेकिन वे फिर बुलाने पर नहीं आए। फैमिली ने किसी पर शक नहीं जताया था। इसके अलावा सुशांत की बहनें तो बुलाने के बाद भी बयान दर्ज कराने नहीं आईं। इन सबके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत की नेचुरल और संदेहास्पद मौत के एंगल से जांच चल रही है।

मौत से चंद घंटे पहले भी सर्च की थीं अपने नाम से जुड़ीं खबरें

करीब एक महीने पहले सुशांत के मोबाइल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई थी। इससे खुलासा हुआ था कि अभिनेता ने 14 जून को सुबह करीब 10:15 बजे गूगल पर अपना नाम सर्च किया था। उन्होंने कुछ आर्टिकल भी पढ़े थे और कुछ देर बाद अपना मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था। इसके चंद घंटों बाद उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी।

अपनी इमेज को लेकर परेशान थे सुशांत

सुशांत के करीबियों ने भी पुलिस को दिए बयान में इस बात का जिक्र किया है कि वे कुछ दिनों से अपने करियर और इमेज को लेकर परेशान थे। उन्हें आशंका थी कि साजिश के तहत कुछ लोग उनकी इमेज और करियर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 50 दिन हो गए हैं। मुंबई और बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://ift.tt/2PgWRfr
अमिताभ बच्चन, रिद्धिमा कपूर से लेकर सारा अली खान तक, सेलेब्स ने थ्रोबैक तस्वीरों और वीडियोज के साथ दी रक्षाबंधन की बधाई

इस साल रक्षाबंधन का त्यौहर पिछले सभी सालों से अलग है। जहां हर साल लोग अपने भाई-बहनों के साथ इस खास त्यौहार को मनाते थे वहीं महामारी और देश के खराब माहौल के चलते लोग डिजिटली एक दूसरे के साथ हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ फैंस को बधाई दी है।

अमिताभ बच्चन ने बताया रक्षाबंधन का अर्थ

अस्पताल से बाहर आने के बाद बिग बी ने अभिषेक बच्चन उनकी बहन श्वेता बच्चन और अपने नाती- पोते अगस्त्य, नव्या और आराध्या की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ बिग बी ने लिखा- कल रक्षा का एक त्यौहार है। एक वादा कि मैं हमेशा तुम्हारे लिए खड़ा रहूंगा, मुसीबत में हाथ थामने का वादा, चाहे कितनी भी दिक्कतें हों। रक्षा- सुरक्षा करना, बंधन- एक रिश्ता जिसे हमेशा बनाए रखना।

मलाइका अरोड़ा ने लिखा अमृता के लिए भावुक नोट

मलाइका अरोड़ा का कोई भाई नहीं है ऐसे में वो अपनी बहन के साथ ही रक्षाबंधन मनाती हैं। बहन के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो.. ये सिर्फ एक प्रार्थना नहीं ना ही एक गाना है बल्कि ये वो है जो हमारा रिश्ता दर्शाता है। तुम सिर्फ मेरी बेबी सिस्टर नहीं बल्कि मेरी दोस्त हो जब भी मुझे जरुरत पड़े, एक भाई जिसकी मुझे कभी कमी महसूस नहीं हुई। हम एक दूसरे के लिए सबकुछ हैं।

##

भाई के साथ नेहा कक्कड़ की स्पेशल राखी

नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने भाई के साथ ही रह रही हैं। ऐसे में उनकी खुशनसीबी रहीं कि उन्हें अपने भाई का साथ मिला। एक्ट्रेस ने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें औ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें नेहा और उनके भाई टोनी का मस्तीभरा अंदाज देखने मिल रहा है। इनके साथ नेहा लिखती हैं, समय सबसे कीमती तोहफा है जो आप कीमती इंसान के साथ बांट सकते हैं। तो इसलिए इस रक्षाबंधन मैंने अपना समय दुनिया के सबसे अच्छे भाई टोनी कक्कड़ को दिया है। सभी को रक्षाबंधन की शुभकामना।

##

रिद्धिमा कपूर ने शेयर की भाइयों के साथ तस्वीर

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने रक्षाबंधन पर अपने भाई और कजिन की तस्वीरों वाला कोलाज शेयर किया है। इसमें उनके साथ रणबीर, अरमान जैन, आदर्श जैन, निखिल नंदा और करन नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ रिद्धिमा ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी है।

##

भाई के फनी वीडियो के साथ सारा ने दी बधाई

सारा अली खान और इब्राहिम की कूल भाई बहन की जोड़ी हर किसी की पसंदीदा है। दोनों अक्सर साथ मस्ती, वर्कआउट और आउटिंग करते नजर आते हैं। रक्षाबंधन के खास मौके पर एक्ट्रेस ने भाई का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इब्राहिम उन्हें जमकर परेशान कर रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, जब ये कहता है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा तो वो वाकई में ऐसा नहीं मानता। हैप्पी राखी टू ऑल।

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Amitabh Bachchan, Riddhima Kapoor to Sara Ali, celebs congratulate Rakshabandhan with throwback photos and videos

https://ift.tt/31aqIvz
बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों में दिखाया गया भाई-बहन का अटूट रिश्ता, फिल्मों के गाने आज भी सदाबहार

बॉलीवुड फिल्मों में हर रिश्ते के साथ भाई बहन के रिश्ते को भी अहमियत दी गई है। सालों से भाई बहन पर आधारित फिल्मों ने दर्शकों को इस रिश्ते को समझने में मदद दी है। बॉलीवुड भी इस तरह की फिल्मों से अछूता नहीं रहा है। आइए रक्षाबंधन के इस खास मौके पर देखते जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में..

हम साथ साथ हैं- 1999

सूरज बड़जात्या की इस फिल्म को आईकॉनिक माना जाता है। इसे आज भी लोग परिवार समेत देखना पसंद करते हैं। फिल्म में रक्षाबंधन सीन को भी काफी इमोशनल तरीके से दिखाया गया है, जहां नीलम, सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल की कलाई पर राखी बांधती हैं।

फिल्म में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते लीड।

सनम बेवफा- 1991

इस फिल्म में दिखाए गए रक्षाबंधन सीन की खासियत यह है कि इसमें एक मुस्लिम लड़की अपनी दोस्त के पांच राजपूत भाइयों को राखी बांधती है। हिन्दू-मुस्लिम के प्यार भरे रिश्ते को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के क्लाइमेक्स में वही राजपूत भाई अपनी मुस्लिम बहन कि मदद के लिए आगे आते हैं।

सनम बेवफा फिल्म से लिया स्टिल।

रेशम की डोरी- 1974

आत्मा राम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भाई-बहन के प्यार को बखूबी दिखाया गया। धर्मेद्र और उनकी बहन के प्यार ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए और फिल्म का गाना ‘बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..’ आज भी बड़ी शिद्दत से सुना जाता है। इसमें सायरा बानो ने भी अहम रोल निभाया।

रेशम की डोरी- 1974।

धर्मात्मा- 1975

इस फिल्म का वह सीन कोई कैसे भूल सकता है जब फिरोज खान के किरदार को पता चलता है कि उनकी बहन का पति ही उनके पिता का कातिल है ताे वे गुस्से से आग बबूला हाे जाते हैं। ऐसे में उनकी बहन (फरीदा जलाल) फिराेज की कलाई पर राखी बांधते हुए अपने पति को माफ करने की दुहाई देती हैं।

धर्मात्मा फिल्म में राखी बांध रहीं एक्ट्रेस।

हरे रामा हरे कृष्णा- 1971

इस फिल्म में एक लड़का अपनी बहन को ढूंढ़ता है और उसे खोज कर अपने परिवार में वापस शामिल करता है। फिल्म भाई-बहन की एक इमोशनल स्टोरी बयां करती है। इसमें मुख्य भूमिका में देव आनंद और जीनत अमान थे। फिल्म का गाना ‘फूलों का तारों का...’ आज भी हिट है।

फूलों का तारों का गाने का दृष्य।

छोटी बहन- 1959

बहन-भाई के प्यार पर बनी लोकप्रिय फिल्मों से एक ‘छोटी बहन’ की चर्चा आज भी होती है। साल 1959 में बनी इस फिल्म का गाना ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...’ आज भी फेमस है। इस फिल्म में बलराज साहनी, नंदा, महमूद और रहमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

भैया मोरे राखी के बंधन को निभाना गाने का सीन।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

These 6 Bollywood films showed brother and sister's unbreakable relationship, songs of films are still evergreen

https://ift.tt/3182emy
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा- बिहार पुलिस को जांच का अधिकार नहीं, रिया के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के सबूत नहीं मिले

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच पर अब बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई है। इस मामले पर पहली बार मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुशांत के परिवार ने अपने बयान में पहले किसी पर शक नहीं जताया था। सिंह ने कहा कि रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि बिहार पुलिस को इस मामले में जांच का अधिकार नहीं है।

उधर, पटना के एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारैंटाइन किए जाने पर कहा कि यह बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का मुद्दा है। बीएमसी के अफसर अपने हिसाब से इस मामले में काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह इस मामले में कुछ चुनिंदा चैनलों से अपने बयान को शेयर कर रहे थे, इसको लेकर मुंबई में मीडिया का एक धड़ा नाराज भी बताया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा- मामले में जांच अभी जारी है

कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा, सुशांत की मौत की एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट 14 जून को बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। आत्महत्या के मामले में पहले 'एडीआर' दर्ज की जाती है। अभी भी इन्वेस्टिगेशन जारी है और हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बहुत ही डिटेल इन्वेस्टिगेशन की गई है। इसमें अब तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। कई एक्सपर्ट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम से भी मशविरा लिया गया है।

'जांच के दौरान अभिनेता के घर पर मौजूद सभी लोगों के बयान 16 जून को दर्ज किए थे। इनमें उनकी तीन बहनें और उनके पिता शामिल हैं। यही नहीं उनके जीजा सिद्धार्थ तमर और ओपी सिंह का बयान भी साइन स्टेटमेंट लिया गया है। किसी ने अपने बयान में हत्या का शक नहीं जताया था।

रिया के खाते में पैसे डालने का सबूत नहीं मिले

परमबीर सिंह ने साफ़ किया कि सुशांत के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। उनके सीए से भी इस मामले में पूछताछ चल रही है। जांच में सामने आया है कि उनके बैंक खाते में 18 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 4 करोड़ रुपए अभी भी हैं। रिया के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के सवाल पर परमबीर सिंह ने कहा,'हमें कोई सबूत नहीं मिले हैं कि रिया के खाते में किसी तरह से इतने पैसे ट्रांसफर हुए थे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह फोटो सुशांत सिंह के मुंबई स्थित घर की है। 14 जून को पुलिस सुशांत के सुसाइड की खबर मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची थी।

https://ift.tt/2BSHJlj
लता मंगेशकर ने खास वीडियो मैसेज के जरिए पीएम को रक्षाबंधन की बधाई दी, मोदी ने जवाब देते हुए लिखा- आपका संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला

देशभर में आज (सोमवार, 3 अगस्त) राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को अपने भाई-बहनों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं और उनसे एक वादा भी मांगा। जिसके बाद पीएम ने भी उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।

पीएम को बधाई देते हुए लता दीदी ने लिखा, 'नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई. आपके लिए मेरी ये राखी.'। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसे इन दोनों की तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है।

प्रधानमंत्री से मांगा एक वादा

वीडियो में लता दीदी की आवाज भी सुनाई देती है, वे कहती हैं, 'नरेंद्र भाई, आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आज भेज नहीं सकी और उसकी वजह सारी दुनिया जानती है। आपने नरेंद्र भाई अपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्छी बातें की हैं, कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'आज भारत की लाखों-करोड़ों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं, लेकिन राखी बांधना मुश्किल है, पर आप समझ सकते हैं और अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे। नमस्कार।'

प्रधानमंत्री ने भी दिया जवाब

लता दीदी के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम ने लिखा, 'लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया।

https://ift.tt/3i36A5m
पटना एसपी को जबरन क्वारैंटाइन करने पर भड़कीं कंगना रनोट, पूछा- यह क्या गुंडा राज है? पीएम ऑफिस से की मामला हाथ में लेने की अपील

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई आए पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने गोरेगांव स्थित एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन कर दिया है। इस पर अभिनेत्री कंगना रनोट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि यह क्या गुंडा राज है? साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से मामले में दखल देने की अपील की है।

'...तो कोई आउटसाइडर मुंबई में सुरक्षित नहीं रह पाएगा'

कंगना रनोट की टीम ने ट्विटर पर लिखा है, "यह क्या है? गुंडा राज? हम पीएमओ इंडिया से कहना चाहते हैं कि अगर हम सुशांत को मारने वालों को नहीं ढूंढ पाते हैं तो मुंबई में कोई भी आउटसाइडर सुरक्षित नहीं रह पाएगा। क्रिमिनल्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है। कृपया दखल दीजिए और मामले को अपने हाथ में लीजिए।"

कंगना की टीम ने लिखा- सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है

कंगना की टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को लानत भेजते हुए लिखा है, "इस आदमी (विनय तिवारी) को आईपीएस मेस में जाने की अनुमति नहीं दी गई और जबरदस्ती क्वारैंटाइन कर दिया गया। क्योंकि मुंबई में पप्पू राज चल रहा है। सिर्फ नेपो माफिया ही लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं। सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है।"

##

रविवार को विनय तिवारी को किया गया क्वारैंटाइन

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच के लिए विनय तिवारी रविवार को पटना से मुंबई पहुंचे थे। इसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाते हुए उन्हें अगले आदेश तक एक घर में रहने को कहा गया है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी।

उन्होंने लिखा, ‘आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन उन्हें रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया। अनुरोध के बावजूद उनकी आईपीएस मेस में रहने की व्यवस्था नहीं की गई। अब उन्हें गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। इस पर महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करूंगा।’

##

बीएमसी की सफाई- नियम के हिसाब से क्वारैंटाइन किया गया

बीएमसी की ओर से इस मामले में सफाई देते हुए कहा गया, 'हमने सरकारी आदेशों का पालन करते हुए नियम के मुताबिक तिवारी को क्वारैंटाइन किया। अगर उनमें किसी तरह के कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो आने वाले समय में उनका स्वाब टेस्ट करवाया जाएगा। राज्य सरकार ने 25 मई को आदेश जारी किया था। इसमें देश में कहीं से भी विमान यात्रा कर आने वाले लोगों के लिए नियम तय किए गए थे। तिवारी भी बिहार से विमान से मुंबई आए थे। लिहाजा उन पर भी यह नियम लागू होता है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Kangana Ranot angry at Maharashtra government for forcibly quarantining Patna SP Vinay Tiwari

https://ift.tt/2PigjIL
5 नवम्बर को रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन', एक्टर और बहन अलका की जीवनी से प्रेरित हो सकती है फिल्म

आनंद एल राय और अक्षय कुमार ‘अतरंगी रे’ के बाद एक और फिल्‍म ‘रक्षाबंधन’ लेकर आ रहे हैं। इसे राखी के अवसर पर अनाउंस किया गया। ‘अतरंगी रे’ की तरह इसे भी आनंद एल राय के जोड़ीदार लेखक हिमांशु शर्मा ने लिखा है। फिल्‍म की अनाउंसमेंट खुद आनंद एल राय और अक्षय कुमार ने की। फिल्‍म अगले साल 5 नवंबर को रिलीज होगी। आनंद ने कहा, ‘रक्षाबंधन’ हमारी साथ की एक और एसोसिएशन है। कहानी बहुत खास है। यह रिश्‍तों का सेलिब्रेशन है।‘

अक्षय कुमार ने बताया,’ जीवन में शायद ही कभी कोई ऐसी कहानी आपके सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई और इतने सहज रूप से छूती है l यह कहानी आपको हंसाएगी भी और आपको रुलाएगी भी l यह हमें एहसास कराएगी कि वह इन्सान कितने धन्य हैं, जिनकी बहन होती हैं l मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि मेरी बहन अलका, निर्देशक आनंद एल राय के साथ मिलकर इस फिल्म की प्रस्तुति और इस फिल्म का निर्माण करेंगी।‘

ट्रेड पंडितों का कहना है कि इस फिल्‍म में अक्षय की चार बहन हैं। इसमें बाकायदा अक्षय और अलका की रियल लाइफ बॉन्डिंग को भी इनकॉरपोरेट किया गया है। अक्षय कुमार और आनंद एल राय ने इसे इसी लॉकडाउन में फाइनल किया है। दोनों के बीच तीन फिल्‍मों की डील है। इन सवालों के पूछे जाने पर हालांकि आनंद एल राय की तरफ से खबर लिखने तक जवाब आने बाकी थे। अक्षय की टीम से भी इसकी ताईद की गई, मगर ‘बेलबॉटम’ के लिए स्‍कॉटलैंड निकलने की तैयारियों में व्‍यस्‍त होने के चलते उनकी ओर से भी जवाब आना बाकी था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar's Raksha Bandhan, to be released on November 5, may be inspired by the biography of actor and sister Alka

https://ift.tt/2PkgkvO
अभिनेता को याद कर भावुक हुई बड़ी बहन रानी, इमोशनल नोट में लिखा- पूजा की थाल है, दिया है, मिठाई है, लेकिन वह कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं

सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे 50 दिन हो गए हैं। आज जहां दुनियाभर में रक्षाबंधन की धूम है और बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके प्रति अपना प्यार जता रही हैं और उनसे जीवनभर उनकी रक्षा का वचन ले रही हैं। वहीं, सुशांत की बहनों की आंखों में आंसू हैं और दिल में अपने भाई से हमेशा के लिए बिछड़ने का दर्द है। अभिनेता की बड़ी बहन रानी अपने इस दर्द को छुपा नहीं सकीं। उन्हें एक भावुक नोट के जरिए इसे साझा किया है। रानी ने नोट में लिखा है-

गुलशन (सुशांत का घर का नाम), मेरा बच्चा
आज मेरा दिन है।
आज तुम्हारा दिन है।
आज हमारा दिन है।
आज राखी है।

पैंतीस साल के बाद ये पहला अवसर है, जब पूजा की थाल सजी है, आरती का दिया भी जल रहा है, हल्दी-चंदन का टीका भी है, मिठाई भी है। राखी भी है, बस वो चेहरा नहीं है, जिसकी आरती उतार सकूं। वो ललाट नहीं है, जिसपर टीका सजा सकूं। वो कलाई नहीं, जिस पर राखी बांध सकूं। वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं। वो माथा नहीं, जिसे चूम सकूं। वो भाई नहीं, जिसे गले लगा सकूं।

वर्षों पहले जब तुम आए थे, तो जीवन जगमग हो उठा था। जब थे तो उजाला ही उजाला था। अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूं? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता। कभी सोचा नहीं कि ऐसा भी होगा। ये दिन होगा पर तुम नहीं होगे। ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखी। तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूं? तुम्ही कहो।

हमेशा तुम्हारी
रानी दी

श्वेता सिंह कीर्ति में भी साझा की पोस्ट

सुशांत को याद करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट के साथ बचपन की फोटो साझा की गई है, जिसमें सुशांत सभी बहनों से घिरे नजर आ रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा है- मेरे स्वीट से बेबी को हैप्पी रक्षाबंधन। बहुत प्यार करते हैं हम आपको जान और हमेशा करते रहेंगे। आप थे, आप हो और आप हमेशा हमारा गर्व रहोगे।

एक भाई की डेढ़ साल की उम्र में हो गई थी मौत

पिछले दिनों श्वेता ने एक पोस्ट में बताया था कि उनके एक भाई की मौत डेढ़ साल की उम्र में हो गई थी। तब श्वेता पैदा भी नहीं हुई थीं। उन्होंने सुशांत को याद करते लिखा था- मुझे अपने परिवार के सदस्यों ने हमेशा बताया कि मम्मी और पापा हमेशा से बेटा चाहते थे। खासकर इसलिए भी, क्योंकि मम्मी की पहली संतान एक बेटा ही था और उन्होंने इसे डेढ़ साल की उम्र में खो दिया था। मैं अपने पहले भाई से कभी नहीं मिली। लेकिन मम्मी-पापा को दूसरे बेटे की बहुत उम्मीद थी।

उन्होंने मन्नत मांगी। दो साल तक मां भगवती की पूजा की। व्रत-उपवास किए, पूजा-हवन किया और धार्मिक जगहों पर जाकर संतों से मिले। लेकिन तब मैं पैदा हुई ...दिवाली के दिन। मम्मी ने मुझे हमेशा लकी माना और लक्ष्मीजी कहना शुरू कर दिया। पैरेंट्स लगातार साधना करते रहे और एक साल बाद मेरे छोटे भाई (सुशांत) का जन्म हुआ। शुरू से ही वह आकर्षक था। उसने अपनी सुंदर मुस्कान और चमकीली आंखों से सबको मंत्रमुग्ध कर रखा था।

14 जून को सुशांत ने सुसाइड किया

14 जून 2020 को मुंबई में सुशांत ने सुसाइड कर लिया था। हालांकि, उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था। पुलिस जांच में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई थी। 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सिंह ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही है।

सुशांत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत की बहन की भावुक पोस्ट:श्वेता ने साझा की सुशांत की मौत से 4 दिन पहले की व्हाट्सऐप चैट, यह भी बताया कि एक भाई की मौत बचपन में ही हो गई थी

सुशांत सुसाइड केस:सिद्धार्थ पिठानी का खुलासा- जनवरी में टूट गया था सुशांत का दिल, शहर की चकाचौंध से भाग जाना चाहते थे, मुझसे कहा था- वापस आ जाओ मेरे पास कोई नहीं है

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Elder Sister Rani Gets Emotional After Remembering Her Brother On Rakshabandhan

https://ift.tt/3k5EpVi
सुशांत के करीबी दोस्त सैमुअल मिरांडा का दावा, 'मेरे रहने तक डिप्रेस नहीं दिखे एक्टर, जिंदादिल इंसान थे साथ बहुत अच्छा वक्त गुजारा है'

सुशांत मामले में बिहार पुलिस के आते ही रफ्तार बढ़ गई है। कई लोगों के बयान लिए जा चुके हैं जिसमें कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। एक्टर की मौत के कई दिनों बाद उनकी फॉर्मर गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने दावा किया था कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे जिसके बाद अब उनके करीबी दोस्त सैमुअल का मानना है कि एक्टर एक जिंदादिल इंसान थे और वो डिप्रेशन में नहीं हो सकते। सैमुअल पिछले जून-जुलाई तक सुशांत के साथ ही रहते थे और तब वो काफी अच्छे से रहते थे।

हाल ही में टाइम्स नाऊ से बातचीत में सुशांत के दोस्त और बिजनेस एसोसिएट सैमुअल ने बताया कि 'मैं पिछले जून- जुलाई तक सुशांत के साथ काम कर रहे थे। मगर इस तरह का कुछ पता नहीं चला कि उनके साथ कोई दिक्कत है और मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि उसके बाद उसके बाद क्या हुआ।

जब तक मैं उनके साथ था मुझे इस तरह नहीं लगा कि वो डिप्रेस्ड था क्योंकि हमने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया है। हमारी एक छोटी सी टीम थी, हमलोग साथ में खेलते थे, गाते थे साथ में शूट करते थे। ऐसा कभी लगा ही नहीं कि वो डिप्रेस है। वो बहुत जिंदादिल इंसान था। आप कभी-कभी नाराज या दुखी हो जाते हैं अपने आस- पास की चीजों की वजह से लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप डिप्रेस हो। वो आज में रहने वाला इंसान था और उसने हमें भी यही सिखाया है'।

दवाइयों के बारे में नहीं है जानकारी

आगे सैमुअल बताते हैं, 'मैंने सुशांत की मौत के बाद कुछ लोगों से बातचीत की थी और उन्हीं लोगों ने मुझे बताया कि वो कुछ मेडिकेशन ले रहे हैं और कुछ डॉक्टर्स भी इसमें शामिल हैं। मेरे लिए कुछ भी कहना गलत होगा क्योंकि मुझसे जानकारी नहीं है। मैं असलियत के बारे में कुछ नहीं जानता इसलिए कहना मुश्किल है। मैंं भी जानने के लिए काफी उत्सुक था इसलिए मैंने उनके कुछ करीबी लोगों से बातचीत कि जिसमें उनके बॉडी गार्ड ने मुझे उनके मेडिकेशन की जानकारी दी थी'।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं सैमुअल की मौत की अफवाह

सैमुअल का बयान सामने आते ही उनके मरने की खबर भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुए जिसके बाद खुद सैमुअल ने अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैलो दोस्तों, सहयोग के लिए शुक्रिया, मैं ठीक हूं और जिंदा हूं। मेरा अकाउंट कोई और इस्तेमाल नहीं कर रहा है'।

सैमुअल की इंस्टा स्टोरी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's close friend Samuel Miranda claimed, 'he was not depress till i was with him, he is livelyhood man'

https://ift.tt/2XmOt2b