रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था, भूत-प्रेत की कहानियों से डराकर उनका घर तक बदलवा दिया था

रिया चक्रवर्ती ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर सुशांत सिंह राजपूत से उनका घर बदलवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा सुशांत की बहन मीतू सिंह ने पटना पुलिस की पूछताछ में किया। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने मीतू, सुशांत के कुक और उनके करीबी दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ की है।

'रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था'

मीतू ने पटना पुलिस को बताया कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल में कर रखा था। मीतू ने यह भी कहा कि रिया ने सुशांत को भूत-प्रेत कहानियां सुनाईं और उनके अंदर डर पैदा कर उनका घर बदलवा दिया था। रिपोर्ट्स में मीतू के बयान के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि रिया ने सुशांत का स्टाफ तक बदलवा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत ने 2015 में मुंबई में 20 करोड़ रुपए का पेंटहाउस खरीद लिया था। हालांकि, जहां उन्होंने सुसाइड किया, वहां वे किराए से रह रहे थे।

दोस्त महेश शेट्टी और कुक से भी हुई पूछताछ

पटना पुलिस ने सुशांत के कुक से करीब दो घंटे पूछताछ की। कुक उन लोगों में शामिल है, जो उस वक्त घर में ही मौजूद थे, जब सुशांत ने आत्महत्या की। कथिततौर पर जब काफी आवाज देने और फोन करने के बाद भी सुशांत ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो कुक ने बिल्डिंग के सिक्युरिटी गार्ड से चाबी बनाने वाले को बुलाने के लिए कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ हो चुकी है। मौत से एक रात पहले सुशांत ने शेट्टी को फोन लगाया था, लेकिन वे उनका कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे।

सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड से हो चुकी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से पटना पुलिस पूछताछ कर चुकी है। अंकिता ने अपने बयान में कहा कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि रिया उन्हें हैरिस कर रही थीं। अंकिता के मुताबिक, यह तब की बात है, जब सुशांत ने उन्हें उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज किया था।

तब दोनों की काफी लंबी बात हुई थी और सुशांत ने बताया था कि वे रिया के साथ रिश्ते में परेशान हो चुके हैं और इससे बाहर आना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता ने सुशांत और अपनी इस चैट के प्रिंट स्क्रीन पटना पुलिस को सौंप दिए हैं।

रिया पर इन धाराओं के तहत केस दर्ज
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया है।

सुशांत के परिवार का बयान दर्ज करने की तैयारी में मुंबई पुलिस

रिपोर्ट्स की मानें तो इधर मुंबई पुलिस सुशांत के पिता केके सिंह, बहनें मीतू और प्रियंका सिंह समेत सभी फैमिली मेंबर्स के फुल स्टेटमेंट दर्ज करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि पहले किन्हीं कारणों से इनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। लेकिन अब जबकि पटना में सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज करा दी है तो मुंबई पुलिस दबाव में आ गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Riya Chakraborty made Sushant Singh Rajput scare stories of ghosts, He was forced to change home

https://ift.tt/2EzK3yz
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के घरवालों को नहीं दी गई थी उनके डिप्रेशन और ट्रीटमेंट की सूचना, चचेरे भाई नीरज बोले- 'उसको बरगला कर रखा होगा'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनके पिता केके सिंह द्वारा बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाने के बाद नए ट्विस्ट आ गए हैं। चार लोगों की टीम भी इन्वेस्टिगेशन के लिए मुंबई पहुंच चुकी है और हर मुमकिन एंगल की जांच कर रही हैं। अब सुशांत के कजिन और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार सिंह उर्फ बब्लू ने बताया कि एक्टर के परिवार को उनके डिप्रेशन या ट्रीटमेंट की कोई जानकारी नहीं थीं और ना ही कभी सुशांत ने इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म की बात शेयर की। आखिरी मुलाकात में सुशांत ने सिर्फ अपने कुछ सपने शेयर किए थे।

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रिया ने कभी सुशांत को ट्रीटमेंट पर ले जाने से पहले परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी थी और ना सुशांत के डिप्रेशन की घरवालों को खबर थी। उन्होंने कहा, 'हम लोगों को डिप्रेशन की सूचना नहीं थी, और ना ही किसी ने ऐसी सूचना दी कि वो डिप्रेशन में था। अगर वो डिप्रेशन में गया होगा तो उसको बरगला कर रखा गया होगा। फैमिली के कम ही लोग उसके संपर्क में थे। जब भी वो पिता से बात करता था तो नॉर्मली बात करता था। कभी इन सब चीजों का जिक्र नहीं हुआ'।

रिया सुशांत को इलाज के लिए ले जाया करती थीं इसपर नीरज ने कहा, 'रिया को सुशांत को किसी भी तरह के ट्रीटमेंट के लिए ले जाने से पहले उनके पिता की इजाजत लेनी थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। आगे नीरज ने ये भी बताया कि सुशांत ने कभी नेपोटिज्म का जिक्र भी नहीं किया'।

सुशांत कुछ महीनों पहले ही अपने घर पटना गए थे तब नीरज की उनसे आखिरी बार मुलाकात हुई थी। इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैं उससे पटना में मिला था। वो काफी अच्छा और खुश नजर आ रहा था। उसने अपने सपने के बारे में शेयर करते हुए बताया कि वो 100 गरीब बच्चों को नासा भेजना चाहता था। वो ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करना चाहता था। बड़े-बड़े सपने थे उसके और बहुत कुछ करना चाहता था वो'। गौरतलब है कि इससे पहले भी नीरज सुशांत मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

सवालों के घेरे में रिया चक्रवर्ती

केके सिंह द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद से ही रिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों ने उनपर आरोप लगाए हैं कि रिया सुशांत के ट्रीटमेंट के साथ छेड़छाड़ कर रही थीं और साथ ही इस बारे में सबको बताने की धमकी भी दे रही थीं। वहीं दूसरी तरफ सुशांत की बहन मीतू ने बताया कि रिया 8 जून को सुशांत के क्रेडिट कार्ड और कुछ जरूरी सामान लेकर उन्हें छोड़कर चली गई थीं। बिहार से आई चार लोगों की टीम ने रिया से पूछताछ करना चाहा मगर महिला पुलिस उपस्थित ना होने के चलते उन्होंने इनकार कर दिया। अब जल्द ही बिहार से महिला पुलिस को बुलाकर रिया से बातचीत की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Riya Chakraborty had not given information to Sushant's family members about his depression and treatment, cousin Neeraj said - 'he must be tricked'

https://ift.tt/3hUdMkd
अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों पर उनकी पत्नी का गंभीर आरोप, वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, उनके भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। यह एफआईआर उनकी पत्नी पत्‍नी अंजना आनंद किशोर पांडे उर्फ आलिया सिद्दीकी की ओर से दर्ज करवाई गई है। यह एफआईआर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 27 जुलाई को दर्ज हुई है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले आलिया तलाक और मेंटीनेंस भत्ते के लिए अभिनेता को कानूनी नोटिस भेज चुकी हैं।

वर्सोवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता और उनके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323(जानबूझ कर स्वेच्छा से किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506(धमकाना) और 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्या) में दर्ज किया गया है।

पत्नी आलिया सिद्दकी का आरोप
आलिया सिद्दीकी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है,"मेरी भतीजी ने मुझे बताया कि बड़ी मम्मी आप मुझे छोटे चाचा(नवाज के छोटे भाई) के साथ में मत भेजा करो वह गलत हरकत करता हैं, वह मुझे अच्छा नहीं लगते। तब मुझे पहली बार शक हुआ था।"

नवाजुद्दीन पर भाई की गली छिपाने का आरोप
आलिया सिद्दीकी ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मिनाझुद्दीन सिद्धकी पर यह भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एफआईआर में लिखा है कि उनके देवर मिनाझुद्दीन सिद्दीकी ने भी उनकी बेटी के साथ साल 2012 में लैंगिक शोषण किया है और अश्लील क्लिप दिखाई थी। आलिया ने बताया कि इस बारे में जब उसने मिनाझुद्दीन से नाराजगी व्यक्त की तो उसने उनके साथ मारपीट भी की। एफआईआर के अनुसार नवाजुद्दीन उस समय मौजूद नहीं थे। वो उस वक्त मुंबई में थे। आलिया ने एफआईआर में बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन को मुंबई में जाकर दी थी। नवाजुद्दीन ने आलिया से कहा कि उनका करियर अभी शुरू हुआ है और यह जानकारी उनके करियर पर खराब असर डाल सकती है। इस बात को घर की चार दीवारी में ही सुलझाएंगे।

सास-ससुर पर भी लगाया आरोप
इसके अलावा उन्होंने अपने ससुर फैय्याजुद्दीन, अयाजउद्दीन और अपनी सास मेहरुनिसा पर गाली-गलौज करके धमकाने का आरोप लगाया है। आलिया ने यह भी कहा है कि उनके पति और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें शिकायत नहीं करने के लिए कहा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नवाजुद्दीन की पत्नी अंजना पांडेय उर्फ जैनब सिद्दीकी उर्फ आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजली किशोर पांडेय नाम से भी जानी जाती हैं और फिलहाल मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में रहती हैं।

https://ift.tt/3f6tYgo
बहन मीतू ने बिहार पुलिस को बताया, 8 जून को सुशांत से लड़ाई के बाद घर से कई सामान लेकर चली गई थीं रिया, कहा था-कभी नहीं लौटेंगी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीना बीतने के बाद इस मामले में आए दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। मुंबई पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए अब तक 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सभी पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मुंबई में जांच में जुटी है। बिहार पुलिस ने मुंबई में रहने वाली सुशांत की बहन मीतू के बयान दर्ज किए हैं। जी न्यूज के मुताबिक, मीतू ने 8 जून से लेकर 12 जून, 2020 तक की डिटेल पुलिस को दी है।

रिया से हुई थी सुशांत की लड़ाई

मीतू ने बताया है कि 8 जून को रिया ने उन्हें कॉल करके कहा था कि उनकी सुशांत से लड़ाई हो गई है। इसके बाद मीतू सुशांत से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर गईं और उनके साथ कुछ दिन रहीं। इस दौरान सुशांत ने उन्हें बताया कि रिया से उनकी लड़ाई हुई जिसके बाद रिया घर छोड़कर चली गईं। इस दौरान रिया अपने और सुशांत के कुछ सामान भी ले गईं। रिया ने जाते वक्त यह भी कहा कि शायद वो अब कभी नहीं लौटेंगी।

मीतू ने कहा, इस बात से सुशांत बेहद अपसेट हो गए थे। मैंने उन्हें शांत करने की काफी कोशिश की। उनके साथ चार दिन रही भी लेकिन बच्चे छोटे होने की वजह से मुझे 12 जून को अपने घर वापस लौटना पड़ा। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा भाई ऐसा कोई कदम उठा लेगा।

मीतू ने आगे बताया, 14 जून को मुझे सिद्धार्थ पिठानी का कॉल आया जिन्होंने कहा कि सुशांत अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे और काफी समय से अपने बेडरूम में ही हैं। मैं तुरंत वहां गई, इस बीच में लगातार उन्हें कॉल करती रही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर पहुंचने के बाद, हमने बेडरूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और दरवाजा खोलते ही देखा कि सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई है। मैं सन्न रह गई और कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं। कुछ समय बाद मुंबई पुलिस आई और जांच शुरू की।

लिव इन में थे सुशांत-रिया

सुशांत और रिया तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे। वह मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए से लेकर लिव इन में रहते थे। लॉकडाउन लगने के बाद भी रिया सुशांत के साथ ही रह रही थीं लेकिन 8 जून को वह उन्हें छोड़कर अपने माता-पिता के घर गईं और 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

sister Mitu tells Bihar police Rhea Chakraborty left Sushant Singh Rajput's house with his belongings after a fight

https://ift.tt/310npa7
अभिनेता के फैमिली लॉयर विकास सिंह का दावा रिया चक्रवर्ती की मदद कर रही है मुंबई पुलिस, बोले- सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी इस बात का सबूत

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनके फैमिली लॉयर और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर रिया चक्रवर्ती की मदद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जो रिया चक्रवर्ती कुछ दिन पहले तक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही थी, अब वही रिया जांच रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि मुंबई पुलिस उनकी मदद कर रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में विकास सिंह ने कहा, "अगर उन्होंने (रिया ने) शीर्ष अदालत का रुख किया है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी। पटना में एफईआर दर्ज हो चुकी है। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जांच रुकवाने और केस को पटना से मुंबई शिफ्ट कराने की मांग की है। इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए कि मुंबई पुलिस उन्हें मदद कर रही है।"

गिरफ्तारी का खतरा देख रिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

पटना में अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई। इसमें उन्होंने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को ये कदम इसलिए उठाना पड़ा, क्योंकि केस को लेकर पटना पुलिस उन्हें तलाश रही है और उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को जब पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके बताए पते पर पहुंची थी तो न तो वे वहां मिलीं और न ही उनका परिवार मिला।

सुशांत के पिता ने कराया है मामला दर्ज

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसका खुलासा तीन दिन बाद यानी 28 जुलाई को हुआ। इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में मुख्य रूप से आईपीसी की छह धाराओं 341, 342, 380, 406, 420 और 306 का जिक्र किया गया है।

सुशांत के पिता के मुताबिक, उनके बेटे को डर था कि रिया उन्हें उनकी मैनेजर दिशा सलियन के सुसाइड केस में फंसा सकती हैं। क्योंकि दिशा की मौत के बाद रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के साथ-साथ यह आरोप भी लगाया है कि एक्ट्रेस ने सालभर के अंदर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले थे। सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को डराने-धमकाने और आर्थिक इस्तेमाल के लिए बंधक बनाने जैसे कई संगीन आरोप भी लगाए हैं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विकास सिंह सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से उनकी डेथ का केस देख रहे हैं। रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है।

https://ift.tt/3176K4W
टीम में महिला न होने के कारण रिया से पूछताछ करने से रोक दिया था, अब बिहार से महिला पुलिस की टीम जाएगी मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में लगातार रिया चक्रवर्ती घिरती जा रही हैं। साथ ही वे अपने आपको बचाने सारे पैंतरे आजमा रही हैं। पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 लोगों की एक टीम मुंबई पहुंची, जो रिया से भी पूछताछ करने गई थी, हालांकि टीम को यह कहकर रोक दिया गया था कि बिना महिला पुलिस के किसी भी महिला आरोपित से टीम पूछताछ नहीं कर सकती। इसलिए बिहार से इसके लिए महिला टीम को रिया से सवाल-जवाब करने के लिए भेजा जाएगा।

टीम ने की महिला पुलिस भेजने की मांग

प्रभात खबर के अनुसार मुंबई पहुंची पटना की टीम ने यह मामला बाद में राजीव नगर पुलिस तक पहुंचाया। जहां एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से बात करके महिला पुलिस की टीम मुंबई भेजने की मांग की है। इस बीच पटना पुलिस की टीम अब तक सुशांत के नौकर दिपेश मरिंडा और गार्ड से पूछताछ कर चुकी है। महिला पुलिस के आते ही टीम रिया से आरोपों के अलावा सुशांत का सिम कार्ड बदलकर जो सिम यूज करवाया जा रहा था वह किसके नाम से लिया गया था, यह भी पूछेगी।

सुशांत के पिता के वकील कैविएट दायर करेंगे

सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में से पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। उधर, सुशांत के पिता की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह का कहना है कि, वे रिया की याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे।

मायावती ने भी की सीबीआई जांच की मांग

उधर दूसरी तरफ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी सुशांत के केस की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही है। मायावती ने एक ट्वीट के जरिए कहा- बिहार के युवा बॉलीवुड एक्टर सुशान्त की मौत का मामला लगातार गहराता जा रहा है। अब जांच महाराष्ट्र या बिहार पुलिस के बजाय सीबीआई ही करे तो बेहतर है। महाराष्ट्र सरकार इस पर गंभीर हो जाए।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bihar Police will send Women's Team to Mumbai For Questioning Rhea Chakraborty in Sushant singh rajput case

https://ift.tt/30982Ng
सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बहन श्वेता ने लोगों से एकजुट होने की अपील की, सोशल मीडिया पर लिखा- भगवान प्लीज हमारी मदद करो

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अभिनेता की बड़ी बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर भाई के लिए न्याय की मांग कर रही हैं। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए सुशांत के लिए न्याय मांगा। उन्होंने भगवान की एक फोटो शेयर करते हुए लोगों से इस मामले को लेकर एकजुट होने की अपील की।

श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आओ एकजुट खड़े होते हैं, सच्चाई के लिए संगठित होते हैं। #इंडिया फोर सुशांत #भगवान कृपया हमारी मदद करें #ताकत और एकता की तलाश'। उन्होंने जो फोटो शेयर किया, उसमें एक देवी के अलावा त्रिदेव भगवान (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) नजर आ रहे हैं।

एक दिन पहले लिखा था #जस्टिस फोर सुशांत

इससे एकदिन पहले भी अमेरिका में रहने वाली श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी पोस्ट के जरिए सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी। सुशांत की तेरहवीं के दिन पटना स्थित घर में लगाए फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'अगर सच मायने नहीं रखता, तो कभी भी कुछ नहीं होगा। #जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत'।

##

श्वेता ने बताया था- क्यों नहीं की थी सीबीआई जांच की मांग

इससे पहले हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा था कि 'श्वेता आप और आपका परिवार सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रहा है। अगर सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो पूरा देश इसका समर्थन करेगा। देखिए, केवल फैन ही इसकी मांग कर रहे हैं, इसलिए सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। यहां कई सारे सबूत हैं।' तो उसे जवाब देते हुए श्वेता ने लिखा था, 'हम मुंबई पुलिस की जांच खत्म होने और उनकी रिपोर्ट्स आने का इंतजार कर रहे हैं।'

तीन दिन पहले श्वेता ने शेयर की थी इमोशनल पोस्ट

रविवार को श्वेता ने एक भावुक पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद किया था। इस दौरान उन्होंने सुशांत की मौत से चार दिन पहले (10 जून को) उनके साथ हुई आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। इस चैट के मुताबिक, सुशांत की बहुत इच्छा थी कि वे कुछ दिन रहने के लिए अपनी बहन के पास यूएस जाएं। उन्होंने लिखा था, "बहुत मन करता है दी।"

श्वेता के पैदा होने से पहले हो गई थी बड़े भाई की मौत

उसी दिन दो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्वेता ने सुशांत के बचपन के किस्से साझा किए। उन्होंने बताया था कि उनके एक भाई की मौत तब हो गई थी, जब वह डेढ़ साल का था। वे अपने उस भाई का चेहरा भी नहीं देख पाई थीं, क्योंकि उसका जन्म उनसे पहले हुआ था।

श्वेता की शादी के वक्त खूब रोए थे सुशांत

श्वेता ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि 2007 में जब उनकी शादी हुई थी, तब सुशांत ने उन्हें टाइट हग दिया था और खूब रोए थे। वे आगे लिखती हैं- फिर हम दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए। भाई बॉलीवुड चला गया और हम सबको गर्वित करता रहा। लेकिन मैं हमेशा उसके प्रति प्रोटेक्टिव रही।

##
 ##

सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया

सुशांत की मौत के मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब रविवार को उनके पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया और उसके परिजनों समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने एफआईआर में रिया और उनके परिवार पर यह 7 आरोप लगाए हैं:

सुशांत को 2019 के पहले तक कोई भी दिमागी बीमारी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक मानसिक रूप से बीमार कैसे हो गया?

यदि उसका इलाज चल रहा था तो हमसे लिखित या मौखिक मंजूरी क्यों नहीं ली गई, जो जरूरी है?

रिया के साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने क्या दवाएं दीं, वह भी इस साजिश में शामिल है?

मानसिक हालत नाजुक होने पर रिया ने उसका ठीक से इलाज क्यों नहीं कराया, वह सारे पर्चे साथ क्यों ले गई?

सुशांत के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिनमें से सालभर में करीब 15 करोड़ निकाल लिए गए, ये पैसे किन खातों में गए?

सुशांत बॉलीवुड में नाम कमा चुके थे। ऐसा क्या हुआ कि रिया के आने के बाद उसे फिल्में ही मिलना बंद हो गईं?

दोस्त महेश के साथ सुशांत ऑर्गेनिक खेती के लिए केरल में जमीन देख रहा था, तब रिया ने उसे रोकने के लिए ब्लैकमेल किया?

सुशांत की तीन कंपनियों में से दो में रिया थी डायरेक्टर

सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ की थी। सुशांत की तीन में से दो कंपनियों में रिया डायरेक्टर थीं। एक कंपनी में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती एडिशनल डायरेक्टर था। तीनों कंपनियों में सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बहन श्वेता सिंह कीर्ति के साथ सुशांत (फोटो/वीडियो श्वेता की सोशल मीडिया वॉल से साभार)

https://ift.tt/3f9DLlL
दोस्त को याद आए सुशांत के साथ कॉलेज में बिताए पल, बोले-आपने हमें कितनी बार रैगिंग से बचाया, उम्मीद है हम फिर मिलेंगे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीना बीतने को है लेकिन अभी भी उनके करीबी इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि वो इस दुनिया में नहीं है। उनके करीबियों को उनके साथ बिताए पल रह-रहकर याद आ रहे हैं।

हाल ही में उनके दोस्त विषाद दुबे ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ कॉलेज में बिताए पलों को याद किया है। विषाद ने अपने दूसरे दोस्त वरुण के नोट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

सुशांत ने रैगिंग से बचाया

इस नोट में वरुण ने लिखा है-विषाद सर, हमारे दोस्त और सीनियर ने हमें कितनी बार रैगिंग से बचाया। हमें अलग-अलग कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एंट्री दिलाई और फ्रेशर्स की तरह हमारी लाइफ को मस्ती भरा बनाया। सुशांत और मैं साथ में लाइफ को बहुत एन्जॉय करते थे, हम कहते थे कि अभी दिल भर कर मस्ती कर ली, अब हम जिंदगी भर काम कर सकते हैं।

सुशांत मेरे भाई, आपको वो रात याद है जब इस बात पर डिस्कस करते हुए सोए नहीं थे कि समाधि में एक योगी को कैसा अनुभव होता होगा। आपका शरीर चला गया लेकिन मैं जानता हूं कि आपका अस्तित्व अभी भी है। भाई मैं आपके लिए रेस्ट इन पीस नहीं कहूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द दोबारा जिंदा हों। मुझे उम्मीद है हम फिर मिलेंगे।

विषाद ने इस नोट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 100 रु. के खाने को तीन लोगों में बांटने से लेकर ढेर सारा प्यार और यादें बटोरने तक, हमने लंबा सफर तय किया है। गुड बाय उनके लिए होता है जो आंखों में बसते हैं, जो आत्मा और दिल से प्यार करते हैं, उनके बीच दूरी जैसा कुछ नहीं होता।

14 जून को किया था सुसाइड

सुशांत की बात की जाए तो उन्होंने 14 जून,2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। सुशांत ने सुसाइड क्यों किया, इस बात की जांच अभी भी जारी है। इस बीच उनके परिवार ने बिहार में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने, धोखाधड़ी आदि के आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके फैन्स भी सोशल मीडिया पर कई कैम्पेन चला रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के दोस्त विषाद ने यह तस्वीर अगस्त, 2017 को शेयर की थी जब दोनों गोवा गए थे।

https://ift.tt/39FjLpX
बिग बी ने शेयर की नानावटी के हेल्थ वर्कर्स की वह प्रार्थना, जो वे कोविड-19 के पेशेंट्स के इलाज के दौरान भगवान से करते हैं

महानायक अमिताभ बच्चन को नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज कराते हुए 19 दिन बीत चुके हैं । बुधवार को उन्होंने अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए उन मेडिकल प्रोफेशनल की सराहना की, जो निस्वार्थ भाव से कोविड पेशेंट्स की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें पीपीई किट्स में भगवान बताया है। बिग बी की मानें तो ये डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ न केवल दवा के जरिए मरीजों का इलाज कर रहे हैं, बल्कि भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना भी कर करते हैं। अमिताभ के मुताबिक, हेल्थ वर्कर्स ने उनकी ये प्रार्थना उनके साथ साझा की है।

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है, “वे जो वॉरियर्स के रूप में कोविड से लड़ाई लड़ रहे लोगों को इस खतरनाक वायरस से राहत और छुटकारा दिलाने के लिए अथक रूप से, निस्वार्थ रूप से अपना समय और एनर्जी दे रहे हैं, अपने हाथ जोड़कर सर्वशक्तिमान से मरीजों के लिए प्रार्थना भी करते हैं। यहां नानावटी हॉस्पिटल में मैं उनके अंडर में इलाज करा रहा हूं, उन्होंने वह प्रार्थना मेरे साथ शेयर की है, जिसका पाठ वे हर दिन करते हैं।” इसके नीचे बिग बी ने प्रार्थना का प्रिंट स्क्रीन शेयर किया है। इसमें लिखा है:-

“ये भगवान, जिंदगी के तोहफे और इस खूबसूरत दिन के लिए शुक्रिया। हम अपने मरीज को आपकी निगरानी में समर्पित करते हैं। मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं अपने मरीज की जरूरत को समझ सकूं और उसके लिए जो बेहतर हो वह कर सकूं।

मुझे इतनी ईमानदारी और सच्चाई दीजिए कि जब कोई मेरे काम को देख भी नहीं रहा हो, तब भी मैं आपकी इच्छानुसार सही काम ही करूं। सभी को आशीर्वाद दीजिए कि सब सभी के लाभ के लिए काम कर सकें और हम सभी एक परिवार की तरह एक-दूसरे की देखभाल कर सकें।”

महीनों से अपने प्रियजनों से नहीं मिले मिले मेडिकल प्रोफेशनल

अमिताभ के ब्लॉग की मानें तो ये मेडिकल प्रोफेशनल्स महीनों से अपने प्रियजनों से नहीं मिले हैं। उन्होंने लिखा है- वे अपनी कंडीशन पर ध्यान नहीं देते, बल्कि उनकी कंडीशन का ख्याल रखते हैं, जिनका वे इलाज कर रहे हैं। वे उन्हें स्वस्थ करके अपने प्रियजनों के पास भेजते हैं।वे पीपीई किट्स में भगवान हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, उनकी सराहना करते हैं और उनका बहुत आदर करते हैं।

उन्होंने महीनों से अपने प्रियजनों को नहीं देखा है। वे हमेशा परिसर में रहते हैं और किसी भी परिस्थिति के लिए मिनट भर में तैयार हो जाते हैं। राहत पहुंचाने के लिए तैयार…हमारे और हमारे अपनों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए तैयार... नमन ।

11 जुलाई से भर्ती हैं अमिताभ

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है। पिछले दिनों जब बिग बी की बहू ऐश्वर्या और पोती अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं, तब अभिषेक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

अस्पताल में अमिताभ का 19वां दिन:सांप और सपेरे की कहानी बताकर ट्रोलर्स को एकबार फिर नसीहत दी, लिखा- जो महकता है वही पूरा जीवन आनंदित रहता है

क्या कोरोना मुक्त हुए अमिताभ:बिग बी ने ब्लॉग में लिखी आराध्या के गले लगने की बात, कोविड से संक्रमित इंसान का ऐसा करना नियमों के खिलाफ

अस्पताल में अमिताभ का 18वां दिन:बहू और पोती को मिली अस्पताल से छुट्टी तो बिग बी के आंसू निकले, आराध्या ने गले लगकर कहा- मत रोइए, आप जल्दी ही घर आएंगे

नानावटी हॉस्पिटल से अच्छी खबर:ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कोविड पेशेंट्स का इलाज कर रहे हेल्थ वर्कर्स ने महीनों से अपने प्रियजनों को नहीं देखा है।

https://ift.tt/339J9TO
मराठी अभिनेता मयूरी देशमुख के पति और मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने किया सुसाइड, पुलिस ने कही डिप्रेशन में होने की बात

मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति और मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने बुधवार को नांदेड़ में अपने घर में कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर जब अभिनेता के माता-पिता गणेश नगर इलाके के फ्लैट में आए, तो उन्होंने अभिनेता का शव फंदे से लटका मिला।

डिप्रेशन में थे अभिनेता आशुतोष भाकरे
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अनंतक ने बताया, 'यह खबर हमें बुधवार दोपहर 1.30 मिनट के आसपास मिली थी। हमने प्रक्रिया के तहत फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल किया है। हमने आशुतोष के पिता का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है और उन्होंने इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। हमने परिवार में किसी और से बात नहीं की क्योंकि वे अभी सदमे में हैं।' पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता पिछले दिनों से कथित रूप से डिप्रेशन में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मरने से पहले आशुतोष ने एक वीडियो शेयर किया था
हाल ही में आशुतोष ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो साझा किया था। उस वीडियो में उन्होंने कहा था कि कोई इंसान आत्महत्या क्यों करता है?

मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर
आशुतोष के निधन के बाद मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं एक्टर के फैंस भी सदमे में हैं। फिल्म '31 दिवस' में मयूरी के को-स्टार रहे शशांक केटकर ने कहा, मैं आशुतोष से कई बार मिल चुका हूं और उन्हें काफी पसंद करता था। यकीन करना मुश्किल है कि उनके जैसा इंसान ऐसा खतरनाक कदम उठा सकता है। पता नहीं किन परिस्थितियों से मजबूर होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। ईश्वर मयूरी और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।

साल 2016 में मयूरी से की थी शादी
आशुतोष ने 2016 में अभिनेत्री मयूरी देशमुख से शादी की थी। मयूरी मराठी की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं। मयूरी टीवी शो 'खुलता काली खुलेना' से सुर्खियों में आई थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मयूरी और आशुतोष ने साल 2016 में शादी की थी। आशुतोष ने दो मराठी फिल्मों में काम भी किया था-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3fd2hTh
करीबी दोस्त संदीप सिंह ने बताया- मुंबई पुलिस ने अबतक मेरा बयान नहीं लिया, बोले- सुशांत खुशमिजाज इंसान था खुदकुशी नहीं कर सकता

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस करीब 40 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उसने अबतक सुशांत के करीबी दोस्तों में से एक संदीप सिंह का बयान नहीं लिया है। इस बात का खुलासा खुद संदीप ने किया है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि सुशांत एक खुशमिजाज व्यक्ति थे और वे आत्महत्या नहीं कर सकते।

न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए बुधवार रात संदीप ने बताया, 'मुंबई पुलिस ने अबतक औपचारिक रूप से मेरा बयान नहीं लिया है, हालांकि वे मेरे साथ विस्तार से बातें कर चुके हैं।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने (मुंबई पुलिस) ने मुझे फोन किया था और जो कुछ वे पूछ सकते थे वो सब पूछ लिया। उन्होंने मुझसे बात की है, वे मुझसे सभी जानकारी ले चुके हैं।'

सुशांत को एक खुशमिजाज इंसान बताते हुए संदीप ने दावा किया कि 'वो ऐसा व्यक्ति नहीं था, जो खुद के साथ वैसा करता जो उसके साथ हुआ है। वो एक खुशमिजाज शख्स था। वो हमेशा फिल्मों और सपनों के बारे में बात करता रहता था।' संदीप के बयान के बाद इस मामले में बिना FIR के जांच कर रही मुंबई पुलिस पर एकबार फिर सवाल उठ रहे हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- सुशांत की हत्या हुई है

इसी मामले में गुरुवार सुबह भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या हुई है। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक डॉक्यूमेंट भी शेयर किया, जिसमें 26 बिंदुओं पर बात की गई है। उनका दावा है कि इनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है।

##

वकील विकास सिंह दायर करेंगे कैविएट

सुशांत सुसाइड मामले में कथित अभियुक्त रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे इतर सुशांत के पिता की तरफ से उनके वकील विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह के मुताबिक, वो याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए जारी इंसाफ की लड़ाई में असली गुनहगार तक पहुंचा जा सके। इससे पहले रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाते हुए पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।

रिया के खिलाफ FIR से आया नया मोड़

इससे पहले सुशांत केस में नया मोड़ तब आ गया जब उनके पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके परिजनों समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सिंह ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
सुशांत के पिता की शिकायत पर दर्ज मामले में पटना पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया है। इस मामले की जांच के लिए पटना से 4 पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और मुंबई पुलिस से जानकारियां जुटा रही है।

सुशांत की मौत को डेढ़ महीना गुजरा

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी के फंदे पर झूलते पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या करार देते हुए बताया था कि वे डिप्रेशन में थे, इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput close friend Sandeep Singh claims, Mumbai Police has not taken my statement yet, said- Sushant was a happy person and could not commit suicide.

https://ift.tt/2Xa1fBk
सोनू सूद  को उनके जन्मदिन पर सम्मानित करने के लिए इजराइल के फैंस ने किया 'सोनू सूद फिल्म महोत्सव' का आयोजन

सोनू सूद आज देश के हीरो के रूप में सामने आए हैं। जिस तरह से उन्होंने कोरोना वायरस के चलते माइग्रेंट्स की मदद की है। उन्हें घर पहुंचाया है उनके लिए बसें चलवाई हैं, उन्हें राशन पानी मुहैया कराया है वह समूचे देश के चहेते बस गए हैं। हाल ही में उन्होंने इजराइल में फंसे इंडियंस को देश वापस लाने में मदद की।

यूं तो सोनू सूद अक्सर फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते हैं लेकिन रियल लाइफ में वे एक हीरो साबित हुए हैं। सोनू सूद का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर इजरायल में उनके फैंस ने 'सोनू सूद फिल्म महोत्सव' का आयोजन किया है। इस आयोजन के तहत इजरायल का एक प्रतिष्ठित चैनल पूरे दिन सोनू सूद कि हिट फिल्मों को प्रीमियर करेगा।

सोनू सूद ने 6 भाषाओं में 60 से भी ज्यादा फिल्में की है। जब इस आयोजन के बारे में सोनू सूद को पता चला तो अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि "मुझे यह जानकर बेहद खुशी है कि मेरे जन्मदिन को और खास बनाने के लिए इजरायल में मेरे फैंस यह आयोजन कर रहे हैं। मैं बहुत खुशनसीब मानता हूं खुद को कि सिर्फ इंडिया में ही नहीं लेकिन इंडिया के बाहर भी मुझे मेरे फैंस से बहुत प्यार मिला है।"

फिल्मी करियर की बात की जाए तो सोनू सूद ने सिम्बा, हैप्पी न्यू ईयर, दबंग, कुंग फू योगा सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है। अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता जैकी चैन के साथ भी उन्होंने कुंग फू योगा फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Fans of Israel organized 'Sonu Sood Film Festival' to honor Sonu Sood on his birthday.

https://ift.tt/3jWs99h
एसआईटी से जांच करवाने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची एक एनजीओ, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी से कराने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। यह दिल्ली की एनजीओ 'लेट्स टॉक' की प्रमुख कंचन राय की ओर से भेजी गई है। याचिका में आरुषि तलवार जैसी कई आपराधिक घटनाओं का हवाले दिया गया और सुशांत की कथित आत्महत्या और रिया चक्रवर्ती की भूमिका को सवालों के घेरे में रखा गया है। याचिका में कई अनसुलझे पहलुओं पर स्थिति साफ होने की बात कही गई है।

वकील विकास सिंह दायर करेंगे कैविएट
सुशांत मामले में कथित अभियुक्त रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे इतर सुशांत के पिता की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह के मुताबिक, वो याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए इंसाफ की कानूनी लड़ाई में असली अभियुक्त तक कानून का हाथ पहुंच सके।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है
इसी मामले में भाजपा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। भाजपा सांसद ने ट्वीट में बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। ट्वीट में उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर किया है। इसमें सुशांत के गले पर निशान की लोकेशन है । इसमें कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिले निशान आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं करते।

स्वामी ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है उसमें सुशांत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर बात की गई है। उनका दावा है कि इनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है।

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट ...

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ सकते हैं....

सुशांत सुसाइड केस:मुंबई क्राइम ब्रांच से जानकारी ले रही बिहार पुलिस, बहन के साथ सुशांत के फ्लैट पर भी जाएगी; रिया की गिरफ्तारी हो सकती

सुशांत की मौत में ट्विस्ट:क्या गिरफ्तारी के डर से घर से गायब हुईं रिया चक्रवर्ती; बहन के साथ सुशांत के फ्लैट पर जांच के लिए बिहार पुलिस जाएगी

सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

पटना:सुशांत के भाई ने कहा- गिरफ्तार कर रिया से पूछताछ करे पुलिस, सच आ जाएगा सामने

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी।

https://ift.tt/2BHMC0l