तापसी पन्नू ने एडिटेड वीडियो शेयर कर कंगना का मजाक उड़ाया, टीम ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आप बी-ग्रेड एक्ट्रेस ही नहीं बी-ग्रेड इंसान भी हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट और तापसी पन्नू के बीच जारी ट्वीट युद्ध अब एक नए स्तर पर पहुंच गया है। हाल ही में तापसी ने एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए कंगना का मजाक उड़ाया था। जिसमें वे फिल्म गली ब्वॉय की तारीफ करती नजर आ रही थीं। जिसके बाद टीम कंगना ने आधा-अधूरा वीडियो शेयर करने पर तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेस के साथ ही बी-ग्रेड इंसान भी बता दिया।

तापसी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें एक इवेंट के दौरान कंगना से रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों में से ज्यादा अच्छे अभिनेता के बारे में बताने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद कंगना फिल्म बाजीराव-मस्तानी और गली ब्वॉय में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को बेहतर बताती हैं। इसके बाद वो वीडियो में कंगना के उस बयान को दिखाया जाता है कि जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत के बाद कहा था कि गली ब्वॉय जैसी वाहियात फिल्म को तो अवॉर्ड मिलता है, लेकिन छिछोरे का कोई जिक्र नहीं होता।

तापसी ने हंसते हुए इमोजी के साथ शेयर किया वीडियो

वीडियो लिंक को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था, 'क्षमा करें दोस्तों, इसे रीट्वीट करने से खुद को नहीं रोक सकी।' इसके बाद एक अन्य रीट्वीट के जरिए भी तापसी ने कंगना का मजाक उड़ाया। इन दोनों रीट्वीट के साथ तापसी ने हंसते हुए इमोजी भी बनाए। हालांकि तापसी ने जिस यूजर का वीडियो शेयर किया था, बाद में उसने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

तापसी ने दूसरी बार भी उड़ाया मजाक

अगले ट्वीट में तापसी ने एक न्यूज कटिंग को शेयर किया, जो कि कंगना के उस इंटरव्यू का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे कभी सुशांत से नहीं मिली थीं, लेकिन कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मुझे उनके बारे में सारी खबरें मिलती रहती थीं। इसे शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'और एक यह भी। बस आखिरी।'

##

टीम कंगना ने लिखा- मिस पन्नू और नीचे गिर गईं

तापसी के रीट्वीट किए वीडियो को देख कंगना की टीम ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। उस वीडियो को छेड़छाड़ किया हुआ बताते हुए टीम कंगना ने उस इवेंट की पूरी क्लिप शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'फर्जी वीडियो पोस्ट कर सुश्री पन्नू और नीचे गिर गई हैं। आज आधिकारिक तौर पर वे ना केवल बी-ग्रेड अभिनेता, बल्कि बी-ग्रेड इंसान भी बन गई हैं। अपने मालिकों को खुश करने के लिए आधे अधूरे एडिटेड वीडियो पोस्ट करने पर शर्म करो तापसी।'

## 

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

तापसी की हरकत के बाद कंगना की टीम ने पूरी वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, सुश्री तापसी आप बी-ग्रेड एक्ट्रेस के साथ ही बी-ग्रेड इंसान भी हैं।

https://ift.tt/3jLHDgc
श्वेता ने साझा की सुशांत की मौत से 4 दिन पहले की व्हाट्सऐप चैट, यह भी बताया कि एक भाई की मौत बचपन में ही हो गई थी

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति ने भावुक पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर भाई को याद किया है। उन्होंने उस व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जो सुशांत ने मौत से चार दिन पहले (10 जून को) उनके साथ की थी। अभिनेता की इस चैट के मुताबिक, उनकी बड़ी इच्छा थी कि वे अपनी बहन के पास यूएस चले जाएं। उन्होंने लिखा था, "बहुत मन करता है दी।"

इस पर श्वेता ने रिप्लाई किया था, "तो आजा न बेबी...एक महीने के लिए आ जा। यहां मजे कर। अच्छा लगेगा तुम्हे। मैं अपनी दोस्तों से नहीं कहूंगी कि तुम यहां हो। इसलिए कोई मिलना-जुलना भी नहीं करना होगा। हम अच्छा वक्त बिताएंगे। अच्छी वॉक, हाइक्स और लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे।" श्वेता ने मैसेज के साथ एक फोटो भी साझा की थी और बताया था कि वे हाइक पर कहां जाने की बात कर रही थीं।

श्वेता के पैदा होने से पहले हो गई थी बड़े भाई की मौत

श्वेता ने दो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुशांत के बचपन के किस्से साझा किए। उनकी मानें तो उनके एक भाई की मौत तब हो गई थी, जब वह डेढ़ साल का था। वे अपने उस भाई का चेहरा भी नहीं देख पाई थीं, क्योंकि उसका जन्म उनसे पहले हुआ था।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- मुझे अपने परिवार के सदस्यों ने हमेशा बताया कि मम्मी और पापा हमेशा से बेटा चाहते थे। खासकर इसलिए भी, क्योंकि मम्मी की पहली संतान एक बेटा ही था और उन्होंने इसे डेढ़ साल की उम्र में खो दिया था।

मैं अपने पहले भाई से कभी नहीं मिली। लेकिन मम्मी-पापा को दूसरे बेटे की बहुत उम्मीद थी। उन्होंने मन्नत मांगी। दो साल तक मां भगवती की पूजा की। व्रत-उपवास किए, पूजा-हवन किया और धार्मिक जगहों पर जाकर संतों से मिले।

लेकिन तब मैं पैदा हुई ...उस दिन दिवाली थी। मम्मी ने मुझे हमेशा लकी माना और लक्ष्मीजी कहना शुरू कर दिया। वे लगातार साधना करते रहे और एक साल बाद मेरे छोटे भाई (सुशांत) का जन्म हुआ। शुरू से ही वह एक आकर्षक था। उसने अपनी सुंदर मुस्कान और आंखों से सबको मंत्रमुग्ध कर रखा था।

सुशांत को लेकर हमेशा प्रोटेक्टिव रहीं श्वेता

श्वेता की मानें तो वे अपने भाई के प्रति हमेशा बहुत प्रोटेक्टिव रहीं। क्योंकि वे उन्हें धरती पर लाने के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं। वे लिखती हैं- हमने हमेशा साथ वक्त बिताया। साथ खेले, डांस किया, पढ़ाई की, सभी तरह की शरारतें की, सोए, सबकुछ साथ किया। इसलिए लोग यह भूल गए थे कि हम अलग-अलग थे। वे हमें गुड़िया-गुलशन कहकर बुलाने लगे थे। जैसे कि हम एक ही थे। भाई का निकनेम गुलशन था और मेरा गुड़िया।

जब बहन से मिलने आधा किलोमीटर चले सुशांत

श्वेता ने पोस्ट में लिखा है- जब हमने स्कूल जाना शुरू किया तो हम अलग-अलग क्लास में थे। भाई की नर्सरी और मेरी प्रिपेयर क्लास एक ही बिल्डिंग में लगती थी। इसलिए हमारा पहला साल बहुत अच्छा बीता। लेकिन फिर मेरी यूकेजी की क्लास अलग बिल्डिंग में लगने लगी और उसकी प्रिपेयर क्लास उसी बिल्डिंग में रही। इसलिए हम अलग हो गए।

एक दिन लंच के बाद मैंने भाई को अपनी क्लास में देखा। हम तब सिर्फ 4/5 साल के थे। मैं एकदम हैरान थी और खुश भी। मैंने उससे पूछा कि वह यहां कैसे आया? क्योंकि बिल्डिंग कम से कम आधा किलोमीटर दूर थी। उसने कहा कि वह अकेला और चिंतिंत महसूस कर रहा था, इसलिए मुझसे मिलना चाहता था।

तब मैंने सोचा कि वह कितना साहसी था कि अपनी बिल्डिंग के चौकीदार को चकमा देकर आधा किलोमीटर चलता है, मेरी बिल्डिंग के चौकीदार की नाक के नीचे से अंदर आ जाता है और मेरी क्लास तक पहुंच जाता है।

5 साल की बहन होने के नाते मैंने उसे सांत्वना दी कि वह मेरे साथ रह सकता है। मैंने उसे अपनी दोस्तों के बीच छुपाने की कोशिश की। लेकिन किसी तरह मेरी क्लास टीचर ने अटेंडेंस के दौरान उसे देख लिया। मैं खुद थोड़ा डर रही थी, लेकिन मैंने अपने छोटे भाई को प्रोटेक्ट किया।

मैं खड़ी हुई और टीचर से कहा कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा है और रिसेस तक हमारे साथ रहना चाहता है। हैरानी की बात यह है कि टीचर मान गई। हम बहुत खुश थे। लेकिन दो पीरियड्स के बाद उसे अपनी बिल्डिंग में भेज दिया गया। हालांकि, तब तक हमने इतनी मस्ती की कि उसकी चिंता दूर हो गई थी।

##

श्वेता की शादी के वक्त खूब रोए थे सुशांत

श्वेता ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि 2007 में जब उनकी शादी हुई थी, तब सुशांत ने उन्हें टाइट हग दिया था और खूब रोए थे। वे आगे लिखती हैं- फिर हम दोनों अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए। भाई बॉलीवुड चला गया और हम सबको गर्वित करता रहा। लेकिन मैं हमेशा उसके प्रति प्रोटेक्टिव रही।

मैं हमेशा उसे यूएस आकर अपने बचपन की यादों को ताजा करने के लिए कहती थी। काश कि मैं हर चीज में उसके प्रति प्रोटेक्टिव होती। मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने भाई को बगल में देखते हुए जागूंगी, लेकिन फिर अहसास होता है कि यह पूरा एपिसोड एक डरावने सपने से ज्यादा कुछ नहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Sister Shweta Singh Kirti Shares His WhatsApp Chat, Which They Did 4 Days Before Actor's Death

https://ift.tt/3hFhGNM
शेखर गुप्ता के बाद अब अदनान सामी ने खोली अवॉर्ड शो की पोल- 'फ्री में परफॉर्म करने के बदले दिया जाता है अवॉर्ड'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां एक तरफ नेपोटिज्म के साथ इंडस्ट्री के कई गहरे रहस्य सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अब अवॉर्ड फंक्शन की पोल खुलने लगी है। सीनियर जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने करन जौहर का नाम लेते हुए बताया था कि कुछ फिल्ममेकर्स अवॉर्ड फंक्शन में हस्तक्षेप करते हैं। अब शेखर गुप्ता के बाद अदनान सामी ने भी अवॉर्ड फंक्शन का बड़ा राज खोला है। अपना अनुभव शेयर करते हुए अदनान ने बताया कि उन्हें ऐसे ही एक शो में बिना फीस के परफॉर्म करने के बदले अवॉर्ड देने का ऑफर मिला था हालांकि उन्होंने इस तरह अवॉर्ड खरीदने से इनकार कर दिया था।

अदनान ने ये खुलासा डायरेक्टर शेखर कपूर के ट्वीट के जवाब में किया है। शेखर कपूर ने जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता का आर्टिकल शेयर करते हुए अवॉर्ड को सराहना के बदले समझौता बताया है। उन्होंने लिखा, 'बॉलीवुड फिल्म अवॉर्ड क्रिएटिविटी की सराहना नहीं बल्कि एक समझौता है। क्या आप स्टेज पर डांस करोगे अगर मैं आपको अवॉर्ड दूंगा तो'।

शेखर का जवाब देते हुए अदनान ने भी अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'बिल्कुल सही। मैं इस तरह के समझौते का अनुभव कर चुका हूं जहां वो लोग चाहते थे कि मैं उनके लिए फ्री मैं परफॉर्म करूं जिसके बदले मुझे अवॉर्ड मिलता। मैंने उनसे कहा कि मैं कभी अवॉर्ड नहीं खरीदूंगा। मेरी गरिमा और सेल्फ रिस्पेक्ट ही है जो मैं अपनी कब्र में लेकर जाऊंगा'।

शेखर गुप्ता ने लगाए करन जौहर पर आरोप

शेखर इंडियन एक्सप्रेस समूह के प्रमुख थे। उस जमाने में वह समूह स्क्रीन अवार्ड नामक पॉपुलर अवार्ड शो आयोजित करता था। साल 2011 में हुए ऐसे ही एक अवॉर्ड शो में शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' को नॉमिनेशन नहीं दिया गया था। इससे करन और उनकी टीम मेंबर इतने नाराज हुए कि उन्होंने शेखर गुप्ता को कई कॉल करवाए। शाहरुख और करन उस शो के प्रेजेंटर थे ऐसे में काफी संगीन माहौल बन चुका था। मामला सुलझाने के लिए बाद में शाहरुख खान को पॉपुलर च्वाइस अवॉर्ड दिया गया। करन की टीम का मानना था कि अमोल पालेकर उस शो के ज्यूरी मेंबर थे इसलिए पर्सनल कारणों से उन्हें अवॉर्ड नहीं दिया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After Shekhar Gupta, Adnan Sami exposed the award show of bollywood- 'Award is given in lieu of performing for free'

https://ift.tt/3036KUb
फिल्म इंडस्ट्री में हावी गुटबाजी पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, बुरे दौर में गोविंदा को साइडलाइन किया गया, उनसे फिल्में छीन ली गईं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म, फेवरटिज्म, कैंपबाजी और गुटबाजी की बहस में वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इन मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्होंने इंडस्ट्री में हावी गुटबाजी का उदाहरण देते हुए गोविंदा का जिक्र किया और कहा कि उनके करियर को कुछ लोगों ने गुटबाजी कर जान बूझकर बर्बाद किया था।

गोविंदा की तारीफ की

रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा, गोविंदा ने अपने आपको आर्टिस्ट के तौर पर जबरदस्त तरीके से डवलप किया। उन्होंने कई चीजें सीखीं और इंडस्ट्री में अपने दम पर राज किया। करियर में आगे बढ़ते हुए भी उन्होंने सीखना जारी रखा, खासकर उनकी डांसिंग और टाइमिंग कमाल थी। वह अपने आप में एक संस्थान बन गए। दुनिया भर के एक्टर उनसे इंस्पायर होते हैं, उन्हें मिमिक करते और फॉलो करते हैं।

लेकिन, जब गोविंदा का जिंदगी में बुरा दौर शुरू हुआ तो इंडस्ट्री ने उनसे कन्नी काटनी शुरू कर दी थी। सब उनसे मिलने से बचते थे। उन्हें साइडलाइन किया जाने लगा। मैंने सुना था और गोविंदा खुद यह बात जानते थे कि किस तरह उनके चलते हुए प्रोजेक्ट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था और किसी और को उनकी जगह दे दी गई थी। फिल्म का एक पार्ट शूट हो चुका था, यह सब पहले हुआ करता था और अब तो इंडस्ट्री में और ज्यादा हो रहा है।

घंटों इंतजार करते थे गोविंदा

इससे पहले एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने करियर की स्ट्रगल पर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'मैंने 21 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब से बहुत पहले मेरे माता-पिता इंडस्ट्री को छोड़ चुके थे। ऐसे में जब मैं इंडस्ट्री में आया तो कई लोगों को पता ही नहीं था कि मेरे पेरेंट्स कौन थे और मेरा बैकग्राउंड क्या था। मुझे प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था।

लोगों ने गिराया था मनोबल

गोविंदा को अपने करियर में शुरुआत में ही सफलता मिल गई थी लेकिन उन्हें कई लोगों ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में नहीं टिक पाएंगे। गोविंदा ने बताया, मुझे यह बात मेरे मुंह पर बोली गई थी लेकिन मैं जानता था कि राज कपूर जी, अमिताभ बच्चन जी, विनोद खन्ना जी और राजेश खन्ना जी भी इस दौर से गुजरे थे। इंडस्ट्री में आपके पास सही नजरिया होना बहुत जरूरी है। या तो आप कड़ी मेहनत करें, या इस पर ध्यान दें कि लोग क्या कह रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shatrughan Sinha Reveals Govinda Was Sidelined in bollywood, Also Shares How An Ongoing Project Was Snatched Away From Him

https://ift.tt/3jMQjDo
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया डोनेशन

प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। प्रियंका और निक ने असम में आई बाढ़ के लिए काम कर रहीं संस्थाओं को डोनेशन दिया है। दोनों ने अपने फैन्स से भी अपील की है कि वे भी हरसंभव मदद करें। भारत पहले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण संकट में फंसा हुआ है। और अब बिहार के बाद असम भी बाढ़ की चपेट में है।

ट्वीट पर शेयर की जानकारी

प्रियंका ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा-"हम सभी अभी महामारी से जूझ रहे हैं। असम बाढ़ से तबाह हो गया है। लाखों लोगों का जीवन संकट में है। लोगों की जान, जमीन और संपत्ति सब कुछ नष्ट हो रहा है। तेजी से बढ़ते जल स्तर ने दुनिया के बेहतरीन वन्यजीव अभयारण्यों में से एक काजीरंगा नेशनल पार्क को भी डुबो दिया है।

वे आगे लिखती हैं- उन्हें हमारी मदद की जरूरत है। मैं कुछ भरोसेमंद संगठनों की डीटेल शेयर कर रही हूं जो असम में प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। निक और मैंने इन्हें डोनेशन दिया है। आप सब भी उनकी मदद करें ताकि वे ज़रूरतमंदों को जरूरी चीजें पहुंचाते रहें।

##

असम की टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर हैं प्रियंका

प्रियंका असम की टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर हैं। 2016 में उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी जिसके बाद वे राज्य के कई कैम्पेन्स का हिस्सा रहीं। वहीं बात अगर प्रियंका के वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में उन्होंने अमेजन स्टूडियो के साथ दो साल का मल्टीमिलियन फर्स्ट-लुक टीवी डील साइन है। इसके अलावा दो नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन 'वी कैन बी हीरोज' और 'द व्हाइट टाइगर' भी रिलीज के इंतजार में हैं। पीसी मिंडी केलिंग के साथ वेडिंग कॉमेडी और मां आनंद शीला की बायोपिक में भी काम कर रही हैं। इनके अलावा कीनू रीव्स 'द मैट्रिक्स 4' में भी नजर आएंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Priyanka Chopra-Nick Jonas extended help and donate to flood-hit Assam

https://ift.tt/2P2iorO
अक्टूबर से शुरू होगी सारा, धनुष और अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग, डायरेक्टर आनंद एल राय ने शॉर्ट लिस्ट किए तीन शहर

टीवी इंडस्ट्री के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री भी पटरी पर आने की तैयारी में लगी हुई है। अक्षय कुमार की 'बैलबॉटम' के बाद अब उनकी दूसरी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग भी जल्द शुरू की जाने वाली है। इस फिल्म को दो महीनों बाद अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने सावधानी रखते हुए फिलहाल तीन शहरों के नाम कन्फर्म किए हैं जहां टीम शूट करेगी।

मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने की बात कन्फर्म की है। एक लंबे समय बाद शूटिंग दोबारा करने पर डायरेक्टर बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में शूटिंग शुरू करने में कास्ट, टीम और क्रू को कोई आपत्ति नहीं है। फिल्म को मदुरै, दिल्ली और मुंबई में शूट किया जाएगा। आनंद एल राय की माने तो पहला शूटिंग शेड्यूल मदुरै में ही रखा जाएगा जो तमिलनाडू में है।

मार्च में रोकनी पड़ी थी शूटिंग

अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में वाराणसी में शुरू की गई थी। पहले शेड्यूल में सारा अली खान और धनुष शामिल हुए थे मगर महामारी के चलते बीच में ही शूटिंग रोकनी पड़ी थी। जिसके 6 महीनों बाद अब दोबारा फिल्म पटरी पर आ रही है।

कैमियो रोल के लिए अक्षय ने लिए 27 करोड़ रुपए

इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो मगर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बैलबॉटम की लंदन में शूटिंग निपटाने के बाद एक्टर 14 दिन अतरंगी रे के लिए शूटिंग करेंगे। महज 14 दिन के लिए एक्टर ने 27 करोड़ रुपए फीस ली है। इस फिल्म के लिए मेकर्स को स्पेशल रोल के लिए इंडस्ट्री के एक लीडिंग एक्टर की तलाश थी। अक्षय से पहले फिल्म रितिक को ऑफर हुई थी मगर उनके इनकार करने के बाद अक्षय को फाइनल किया गया। इससे पहले कैमियो रोल के लिए अक्षय महज 1 करोड़ रुपए हर दिन के लेते थे मगर इस फिल्म के लिए उन्हें दोगुनी फीस मिली है।

इन फिल्मों की शूटिंग होगी शुरू

अक्षय कुमार पहले एक्टर हैं जो जल्द 'बैलबॉटम' फिल्म के लिए विदेश रवाना होंगे। इसके अलावा सलमान खान की 'राधे' भी सितम्बर से दोबारा शूरू हो रही है। बदलाव करते हुए मेकर्स ने अब स्टूडियो में बचा हुआ भाग शूट करने का फैसला लिया है। 'अतरंगी रे' जहां अक्टूबर से शुरू होगी वहीं 'सत्यमेव जयते 2' भी अगले महीने शुरू होने जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shooting of Sara, Dhanush and Akshay Kumar's upcoming film 'Atrangi Ray' will start from October, Anand L Rai short-listed three cities

https://ift.tt/2WZn9XC
नेता सीमान और उनके समर्थकों से परेशान तमिल एक्ट्रेस विजयालक्ष्मी ने की जान देने की कोशिश, इससे पहले वीडियो में सुनाई आपबीती

तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस विजयालक्ष्मी को आत्महत्या के प्रयास के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। एक्ट्रेस का दावा है कि उन्होंने यह कदम नाम तमिलार पार्टी और इसके नेता सीमान के फॉलोअर्स द्वारा सोशल मीडिया पर छींटाकशी से परेशान होकर उठाया। उन्होंने पॉलिटिशियन हरि नाडर पर भी उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

सुसाइड अटेंप्ट से पहले वीडियो शेयर किया

एक्ट्रेस ने सुसाइड अटेंप्ट से पहले रविवार शाम करीब 4 बजे फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, "मेरा आखिरी वीडियो। अलविदा मेरे प्यारे दोस्तों और शुभचिंतकों।" मीडिया में खबर आने के बाद सोशल मीडिया से एक्ट्रेस का वीडियो हटा दिया गया है और उनकी प्रोफाइल लॉक कर दी गई है।

वीडियो में विजयालक्ष्मी ने जो कहा-

यह मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से जबरदस्त तनाव में हूं। अपनी मां और बहन की वजह से मैंने सर्वाइव करने की बहुत कोशिश की। लेकिन हाल ही में हरि नाडर द्वारा मीडिया में मुझे अपमानित किया गया। मैं बीपी की गोलियां ले चुकी हूं और कुछ ही समय में मेरा ब्लड प्रेशर लो हो जाएगा और कुछ घंटों में मैं मर जाऊंगी।

जो यह वीडियो देख रहे हैं, मैं उन फैन्स को बताना चाहती हूं कि सिर्फ कर्नाटक में पैदा होने की वजह से सीमान ने मुझे प्रताड़ित किया। महिला होने के नाते मैंने यह सब बर्दाश्त करने की बहुत कोशिश की। लेकिन अब मुझसे यह दबाव सहा नहीं जा रहा है। मैं पिल्लई समुदाय से हूं। यह वही समुदाय है, जिससे लिट्टे (एलटीटीई) के नेता प्रभाकरण भी हैं।

सीमान आज जो है, वो प्रभाकरण की बदौलत ही है। लेकिन अब वह लगातार सोशल मीडिया पर मेरा हरेसमेंट कर रहा है। तुमने मुझे दर्द का अहसास कराने के लिए शर्मिंदा किया और अब यह मुझे तय करना है कि तुम्हारे द्वारा इस तरह अपमानित होने के बाद मुझे क्या करना है? मैं अपने फैन्स से अपील करती हूं कि सीमान को इस केस से भागने मत देना। उसे कभी भी अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए। मेरी मौत सभी के लिए आंख खोलने वाली होनी चाहिए।

पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं विजयालक्ष्मी

रिपोर्ट्स की मानें तो विजयालक्ष्मी कुछ सालों से चेन्नई में रह रही हैं। कथित तौर पर 2006 में उन्होंने नींद की गोलियों का ओवरडोज लेकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। तब उन्होंने यह कदम एक असिस्टेंट डायरेक्टर से परेशान होकर उठाया था, जो उनसे शादी करना चाहता था। यह वही साल था, जब एक्ट्रेस के पिता की मौत हुई थी।

विजयालक्ष्मी ने तमिल में 2008 में आर. माधवन के अपोजिट 'वाज्तुगल' (Vaazhthugal), 2003 में सत्यराज के अपोजिट 'रामचंद्र' और कन्नड़ में मोहनलाल के साथ 2000 में 'देवदूतम' जैसी फिल्मों में काम किया है। 2017 में उनकी आखिरी तमिल फिल्म 'मीसाया मुरुक्कू' रिलीज हुई थी। वहीं, कन्नड़ में वे आखिरी बार 'फाइट' (2018) में नजर आई थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विजयालक्ष्मी के वीडियो के मुताबिक, उन्होंने बीपी की गोलियों का ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की।

https://ift.tt/3jCmyVH
बांद्रा पुलिस स्टेशन में महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया गया, कंगना रनौत ने लगाए हैं कई आरोप

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को दोपहर 12 बजे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि कुछ देर में वे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि महेश भट्ट अपने वकील के माध्यम से मुंबई पुलिस से पूछताछ के लिए कोई और तारीख भी मांग सकते हैं।

धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से भी होगी पूछताछ
रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। बाद में कहा गया कि करण के मैनेजर नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।

अनिल देशमुख ने ये भी कहा है कि इस केस में अब करण जौहर के मैनेजर से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे। उनके मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो खुद करण जौहर को भी हाजिर होने को कहा जा सकता है।

कंगना ने लगाया है व्यवसायिक रंजिश का आरोप
पुलिस इस मामले में व्यवसायिक रंजिश के पहलुओं की भी जांच कर रही है। कंगना ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने गिरोह बंदी कर रखी है और बाहरी लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल नहीं होने देते। देशमुख ने कहा कि पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है और जिस किसी की भी जरूरत होगी उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।

अबतक 37 लोगों के बयान हुए दर्ज
देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 37 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था लेकिन कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि बाहरी होने के चलते कुछ लोग उनका करियर खराब कर रहे थे इसी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

लगातार ट्रोल हो रहे हैं महेश भट्ट और करण जोहर
बता दें कि महेश भट्ट और करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार ट्रोल हो रहे हैं। करण जौहर पर सुशांत के करियर को खराब करने जैसे इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं। आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई स्टार किड्स को भी जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

महेश भट्ट को आज बांद्रा पुलिस स्टेशन में दोपहर 12 बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3f4U03q
आइसोलेशन वार्ड के अकेलेपन में अमिताभ को सता रही बाबूजी की याद, वीडियो शेयर कर लिखा- उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं

कोरोना संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। आज (27 जुलाई) वहां उनका 17वां दिन है। हॉस्पिटल में होने के बाद भी बिग बी सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हैं। अपनी ताजा पोस्ट में उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अस्पताल के अकेलेपन में उन्हें अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की याद बहुत सता रही है।

पिता को याद करते हुए आइसोलेशन वार्ड से बिग बी ने लिखा, 'बाबूजी की कविता के कुछ पल। वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में। अस्पताल के अकेलेपन में उनकी बहुत याद आती है, और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूँ।'

'बच्चन रचनावली' को पढ़ते नजर आए

अमिताभ ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे अपने पिता की लिखी कविताओं के संग्रह 'बच्चन रचनावली' को पढ़ते और उसके पन्ने पलटते नजर आ रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में वे अपने पिता के अंदाज में 'है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है...' का कविता पाठ करते सुनाई दिए। जिसके बोल इस तरह हैं...

"है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है...
क्या घड़ी थी एक भी चिंता नहीं थी पास आई,
कालिमा तो दूर छाया भी पलक पर थी न छाई
आंख से मस्ती झपकती, बात से मस्ती टपकती,
थी हंसी ऐसी जिसे सुन बादलों ने शर्म खाई,
वो गई तो ले गई उल्लास के आधार मानक,
पर अधीरता के समय भी मुस्कुराना कब मना है।

है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है...
"क्या हवाएं थीं कि उजड़ा प्यार का वो आशियाना,
कुछ ना आया काम तेरा, शोर करना गुल मचाना
नाश की उन शक्तियों के साथ चलता जोर किसका,
किंतु ए निर्माण के प्रतिनिधि तुझे होगा बताया,
जो बसे हैं वो उजड़ते हैं प्रकृति के जड़ नियम से,
पर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना है
है अंधेरी रात पर, दीया जलाना कब मना है..."

'चुनौतियां निश्चित हैं, हार वैकल्पिक है'

सोमवार सुबह भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर कीं, जिसमें से पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जीवन में चुनौतियाँ तो निश्चित हैं; लेकिन हार जाना वैकल्पिक, रुचिपूर्ण, संदिग्ध - जिसके संबंध में किसी प्रकार का अनिश्चय हो।'

##

दुश्मन बनाने के लिए लड़ना जरूरी नहीं

दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नहीं लड़ा जाए, आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगें।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपना एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें उनके ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पर किसेस देने से बने लिपिस्टिक के निशान दिख रहे हैं।

##

एक दिन पहले शेयर किया था आइसोलेशन वार्ड का अनुभव

इससे पहले बिग बी ने अपने ब्लॉग पर आइसोलेशन वार्ड का अनुभव साझा करते हुए बताया था कि मरीज पर इसका बहुत बड़ा मानसिक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लिखा था कि 'कोविड के इलाज के दौरान हफ्तों तक मरीज को कोई और इंसान देखने को नहीं मिलता। यहां मेडिसिन केयर के लिए नर्स और डॉक्टर्स आते हैं, लेकिन वे पीपीई यूनिट्स में दिखाई देते हैं। आपको कभी पता नहीं चलता कि वे कौन हैं?'

'आप उनकी विशेषता और हाव-भाव कभी नहीं जान पाते, क्योंकि वे सुरक्षा के लिए लिहाज से यूनिट्स में होते हैं। उनकी मौजूदगी रोबोटिक होती है। उन्हें जो निर्देश दिया जाता है, वह करते हैं और चले जाते हैं। चले इसलिए जाते हैं, क्योंकि ज्यादा देर तक रुकने में उन्हें कंटेमिनेशन का डर रहता है।'

बंगलों से हटाए गए कंटेनमेंट जोन के पोस्टर

रविवार को बच्चन परिवार के बंगलों जलसा, जनक और प्रतीक्षा कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गए। बीएमसी की टीम ने जाकर सभी बंगलों के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के पोस्टर हटा दिए। ये पोस्टर अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन बंगलों को सैनेटाइज करने के बाद लगाए गए थे।

11 जुलाई को भर्ती हुए थे अमिताभ

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। बिग बी की 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हैं। दोनों को 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वे और कितने दिन अस्पताल में ही रहेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan misses father Harivansh Rai Bachchan in the loneliness of COVID-19 ward hospital shared the video and wrote - I use his words to settle my lonely nights

https://ift.tt/3f3IGov
करण जौहर पर अवॉर्ड फंक्शन में हस्तक्षेप करने के शेखर गुप्ता के आरोपों पर अमोल पालेकर ने कहा-'जो हुआ था, वह सामने है और वही सच है'

सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से करन जौहर विवादों के दलदल से निकल नहीं पा रहे हैं। नेपोटिज्म को लेकर तो वह आलोचकों के निशाने पर थे ही अब सुशांत की मौत के बाद खेमेबाजी करने के भी आरोप उनपर लगे हैं। पॉपुलर अवॉर्ड शोज में उनकी मनमानी की भी चर्चा रही थी। अब रविवार को दिग्गज पत्रकार और स्तंभकार शेखर गुप्ता ने भी इस ‘मनमानी’ की बात पर पुष्टि कर दी। शेखर का आरोप है कि उस आयोजन में ‘माय नेम इज खान’ की बजाय विक्रमादित्‍य मोटवाणी की ‘उड़ान’ को ज्‍यादा नॉमिनेशन मिले तो करन जौहर खासे नाराज हुए थे। उस समारोह में करन के कथित टैलेंट को भी कम बुलाया गया था।

शेखर इंडियन एक्सप्रेस समूह के प्रमुख थे। उस जमाने में वह समूह स्क्रीन अवार्ड नामक पॉपुलर अवार्ड शो आयोजित करता था। एक वैसे ही आयोजन में अवॉर्ड शो के ज्‍यूरी मेंबर अमोल पालेकर थे। शेखर का तर्क है कि ज्‍यूरी मेंबर के तौर पर अमोल पालेकर जैसे प्रतिष्ठित और निष्‍ठावान शख्‍स थे। करन का ऐतराज अमोल पालेकर जैसे प्रतिभावन की इंटेलिजेंस पर सवाल था। इस पर दैनिक भास्‍कर ने अमोल पालेकर से संपर्क किया।

उन्‍होंने हंसते हुए कहा, 'मैं रिएक्‍ट ही नहीं करना चाहता। जो चीज हो गई, उसके सालों बाद दोबारा बात करने की मुझे जरूरत तो नहीं लगती। ‘उड़ान’ सेलेक्‍ट हुई थी। जो हुआ था, वह सामने है। वही सत्‍य है।‘

पॉपुलर अवॉर्ड और नेशनल अवॉर्ड की तुलना से लेकर ऐसे समारोहों में प्रोड्यूसर विशेष की मोनोपॉली चलती रही है या नहीं, उस पर मैं टिप्‍पणी नहीं करना चाहता। वह इसलिए कि पॉपुलर अवॉर्ड को शुरू हुए कितना अर्सा गुजर गया। आज वहां होने वाले गड़बड़झाले की डिबेट में मैं हिस्‍सा नहीं लेना चाहता।

ये अवॉर्ड तबसे हैं, जब खुद मेरा करियर ही शुरू नहीं हुआ था। नेशनल अवॉर्ड का अलग ओहदा और रुतबा था। पॉपुलर अवॉर्ड का इतिहास चालीसों साल पुराना है। उस पर चर्चा आज और अब ही क्‍यों।‘

शेखर गुप्ता ने लगाए आरोप

साल 2011 में हुए एक अवॉर्ड शो में शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान को नॉमिनेशन नहीं दिया गया था। इससे करन और उनकी टीम मेंबर इतने नाराज हुए कि उन्होंने शेखर गुप्ता को कई कॉल करवाए। शाहरुख और करन उस शो के प्रेजेंटर थे ऐसे में काफी संगीन माहौल बन चुका था। मामला सुलझाने के लिए बाद में शाहरुख खान को पॉपुलर च्वाइस अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड ना मिलने का कारण लोगों ने अमोल पालेकर का ज्यूरी मेंबर होना बताया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

On Shekhar Gupta's allegations of playing iwith the award function on Karan Johar, Amol Palekar said, 'What happened was in front and the same is true'

https://ift.tt/39sGKEP
दिव्या दत्ता के घर का बिजली का 51 हजार रुपए आया, एक्ट्रेस ने सवाल पूछा- क्या लॉकडाउन का शगुन देना है?

दिव्या दत्ता के घर का एक महीने का बिजली का बिल 51 हजार रुपए आया है। दिव्या दत्ता बिल पाकर हैरान हैं। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर ये बात शेयर की। उन्होंने अपने इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर टाटा पावर से पूछा कि हो क्या रहा है? एक महीने का बिल 51 हजार? शगुन देना है क्या लॉकडाउन का? उन्होंने टाटा पावर से कहा कि जल्द से जल्द इसे सही करवाइए।

समस्या को लेकर जागा सर्विस प्रोवाइडर

सर्विस प्रोवाइडर ने जब दिव्या की परेशानी जानी तो उन्होंने फोन और अन्य माध्यम से उनसे संपर्क किया। बाद में दिव्या ने भी इसे ट्वीट के जरिए बताया। दिव्या ने लिखा- उन्होंने फोन किया। उम्मीद करती हूं कि वे जरूरी कदम उठाएंगे। और यह भी उम्मीद करती हूं कि भविष्य में ऐसे झटके न फिर से न लगें। परेशानी समझने के लिए धन्यवाद। पिछले महीने कुछ और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी लॉकडाउन पीरियड के दौरान काफी ज्यादा बिजली का बिल आने की शिकायत की थी।

##

तापसी ने भी बिजली बिल की शिकायत की थी

तापसी पन्नू ने जून में लिखा था कि पिछले 3 महीने में मैं ऐसे कौन से नए साजोसामान का इस्तेमाल कर रही हूं या फिर घर में लाई हूं, जो बिजली के बिल में इतनी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। तापसी ने अडानी की पावर कंपनी का नाम लेते हुए कहा था कि आप किस तरह की इलेक्ट्रिसिटी का चार्ज हमसे ले रहे हैं।

##

इस पोस्ट के साथ तापसी ने एक फोटो भी शेयर की थी। इसमें जून महीने का बिल 36 हजार रुपए दिखाया गया था। जबकि अप्रैल में 4,390 और मई में केवल 3,850 रुपए बिल आया था।इसके बाद पावर कंपनी ने मामले को सुलझाया था और तापसी को बिल बढ़ने के कारण बताए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Divya Dutta Tweet about getting 51000 rs electricity bill for a month and said Shagun dena hai lockdown ka?

https://ift.tt/2OX5Fqv
अनुराग कश्यप ने टाइगर की फोटो नेपोटिज्म विवाद में पोस्ट की थी, अब आयशा श्रॉफ से कहा- आपको चोट पहुंची इसके लिए माफ कीजिए

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने टाइगर श्राफ की मां आयशा श्रॉफ से माफी मांगी है। दरअसल, बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर चल रही बहस के दौरान टाइगर की फोटो पोस्ट की थी। अनुराग ने एक रिपोर्ट के साथ टाइगर, सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की फोटो शेयर की थी और इसमें बताया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म किस तरह से काम करता है और मीडिया किस तरह से इसे बढ़ावा देता है।

आपको चोट पहुंची इसलिए माफी चाहता हूं-अनुराग

तस्वीर पोस्ट करने पर आयशा ने अनुराग को ट्वीट किया था कि टाइगर को इस बहस से दूर रखें। आयशा ने कहा था कि आज उनका बेटा जो भी है, वह अपनी मेहनत के दम पर है। जवाब में अनुराग ने लिखा- आयशा मैं माफी मांगता हूं। मैं बस यह दिखाना चाह रहा था मीडिया कैसे तैमूर की स्टोरी फॉलो कर रहा है। माफी मांगता हूं कि आपको चोट पहुंची।

##

कंगना की टीम ने कसा तंज

अनुराग के आयशा से माफी मांगने पर टीम कंगना रनोट ने फिल्ममेकर पर तंज कसा है। कंगना की टीम ने यह ट्वीट एक यूजर को रिप्लाय देते हुए किया कि क्या अनुराग, कंगना या सुशांत के माता-पिता से माफी मांगेंगे। नहीं, वो टाइगर के पैरेंट्स से माफी मांगेंगे। ये दोहरी मानसिकता वाले लोग हैं।

अनुराग ने मीडिया पर भी सवाल उठाया था

अनुराग ने एक न्यूज पोस्ट करते हुए लिखा था- क्या ये मीडिया का नेपोटिज्म है..? क्यों? क्योंकि आप यह दर्शकों को दिखाना चाहते हैं, तो क्या ये दर्शकों के लिए आपका नेपोटिज्म नहीं है? अनुराग नेपोटिज्म को लेकर बहस में शामिल होते रहे हैं और सवाल उठाते रहे हैं कि किस तरह से इंडस्ट्री में इनसाइडर और आउटसाइडर का सवाल उठाया जाता है, ताकि फिल्मी परिवारों से इंडस्ट्री में आने वालों को फायदा मिल सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anurag Kashyap apologized to Ayesha Shroff after posted photo of her son Tiger in nepotism controversy

https://ift.tt/39rKQwU
फेसबुक लाइव आकर कन्नड़ एक्ट्रेस जयश्री रामैया ने कहा था- दुनिया और तनाव को अलविदा, किच्चा सुदीप ने तुरंत एक्शन लेकर एक्ट्रेस को बचाया

बिग बॉस कन्नड़ की कंटेस्टेंट रहीं जयश्री रामैया ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर सनसनी मचा दी है। जयश्री ने एक वीडियो शेयर कर लिखा था दुनिया और तनाव को अलविदा। मैं एक अच्छी लड़की नहीं हूं। प्लीज.. प्लीज मुझे दया मृत्यु दीजिए। लेकिन रियलटी शो के होस्ट और एक्टर किच्चा सुदीप ने तुरंत हरकत में आते हुए जयश्री की मदद की और उनकी जिंदगी बचा ली।

फेसबुक लाइव में कहा- तनाव में हूं

जयश्री पहले फेसबुक पर लाइव आईं थीं। जिसके कैप्शन में जयश्री ने लिखा था- मैं हार गई। दुनिया और तनाव को अलविदा। लाइव के दौरान वे कह रही थीं- मैं यह सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं। मैं उनसे सुदीप सर से आर्थिक मदद की उम्मीद भी नहीं कर रही हूं। मैं आर्थिक रूप से मजबूत हूं लेकिन बेहद तनाव में हूं। मेरे जीवन में कई सारे निजी परेशानियों से जूझ रही हूं। मुझे बचपन से ही धोखा दिया गया है और मैं इससे उबर नहीं पा रही हूं।
लाइव के दौरान जयश्री ने कहा- मैं एक लूजर हूं। मुझे दया मृत्यु मिलनी चाहिए। मैं अभी यही उम्मीद कर रही हूं। मैं एक अच्छी लड़की नहीं हूं। प्लीज.. प्लीज मुझे दया मृत्यु दीजिए।

किच्चा सुदीप को किया शुक्रिया
वीडियो को डिलीट करने के बाद, जयश्री ने किच्चा सुदीप को धन्यवाद दिया और एक अन्य पोस्ट में लिखा- "आपकी देखभाल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सुदीप सर। आप और आपकी टीम के सदस्यों ने मेरी मदद की। मेरे प्यारे दोस्तों और प्रशंसकों को ढेर सारा प्यार। दोस्तों आप सबको परेशान करने के लिए मुझे क्षमा करें। आभारी हूं आप सभी की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kannada actress Jayashree Ramaiah begs to die during Facebook live later thanked Kiccha Sudeep for saving her

https://ift.tt/2EftgAA