बिग बी ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

कोविड-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 15 दिन बिता चुके हैं। उन्होंने अपना ताजा ब्लॉग इसी वार्ड को लेकर लिखा है। शुरुआत में अपना हाल बयां करते हुए वे हैं- रात के अंधेरे में और कोल्ड रूम की कपकपाहट में मैं गाने गाता हूं। नींद लगाने के लिए आंखें बंद करने की कोशिश करता हूं। आसपास कोई नहीं होता है। इसके आगे बिग बी ने आइसोलेशन वार्ड का अनुभव साझ किया और बताया कि मरीज पर इसका बहुत बड़ा मानसिक प्रभाव पड़ता है।

'डॉक्टर्स और नर्स की मौजूदगी रोबोटिक होती है'

अमिताभ ने लिखा है कि कोविड के इलाज के दौरान हफ्तों तक मरीज को कोई और इंसान देखने को नहीं मिलता। वे लिखते हैं- यहां मेडिसिन केयर के लिए नर्स और डॉक्टर्स आते हैं। लेकिन वे पीपीई यूनिट्स में दिखाई देते हैं। आपको कभी पता नहीं चलता कि वे कौन हैं?

आप उनकी विशेषता और हाव-भाव कभी नहीं जान पाते, क्योंकि वे सुरक्षा के लिए लिहाज से यूनिट्स में होते हैं। उनकी मौजूदगी रोबोटिक होती है। उन्हें जो निर्देश दिया जाता है, वे वह करते हैं और चले जाते हैं। चले इसलिए जाते हैं , क्योंकि ज्यादा देर तक रुकने में उन्हें कंटेमिनेशन का डर रहता है।

'निगरानी करने वाला डॉक्टर कभी करीब नहीं आता'

अमिताभ के मुताबिक, जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड मरीज का इलाज चल रहा होता है, वह कभी उसके करीब नहीं आता और न ही कोई आश्वासन देता है। वे लिखते हैं- डॉक्टर्स फेसटाइम के जरिए मरीज से मिलते हैं।"

ताजा माहौल के हिसाब से यह भी सही है। लेकिन क्या इसका मानसिक असर पड़ता है? मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि हां पड़ता है। डिस्चार्ज होने के बाद मरीजों को गुस्सा आता है। उन्हें प्रोफेशनल माइंड टॉकर्स से परामर्श मिलता है।

वे बाहर जाने में डरने लगते हैं या उन्हें आशंका होती है कि उनके साथ अलग तरह का व्यवहार किया जाएगा। उन्हें डर होता है कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा, जैसे वे बीमारी को साथ लेकर चल रहे हैं। यह एक पैरिया (छुआछूत) सिंड्रोम है, जो उन्हें उस डिप्रेशन और अकेलेपन में ले जाता है, जिससे वे अभी-अभी बाहर आए हैं।

'चिकित्सा क्षेत्र इतना विकलांग कभी नहीं रहा'

बिग बी की मानें तो बीमारी भले ही आपके सिस्टम से चली जाती है, लेकिन 3-4 सप्ताह तक हल्के बुखार के मामलों को कभी खारिज नहीं किया जाता। वे लिखते हैं- इसका लंबा और छोटा असर यह है कि दुनिया को इस बीमारी की कोई फुल प्रूफ पद्धति नहीं मिली है। हर मामला अलग है। हर दिन एक नया लक्षण ऑब्जरवेशन और रिसर्च के तहत है। इससे पहले चिकित्सा क्षेत्र इतना विकलांग कभी नहीं रहा। सिर्फ एक या दो क्षेत्र में नहीं...बल्कि पूरे यूनिवर्स में। ट्रायल और एरर पहले कभी इतनी डिमांड में नहीं थे।

11 जुलाई को भर्ती हुए थे अमिताभ

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। बिग बी की 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हैं। दोनों को 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से यह जानकारी अभी भी तक सामने नहीं आई है कि वे कितने दिन और अस्पताल में ही रहेंगे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं।

https://ift.tt/39ubHbz
अच्छी फिल्में नहीं मिलने पर बोले एआर रहमान- कोई गैंग है जो मेरे खिलाफ अफवाहें फैला रहा, कंगना ने भी प्रतिक्रिया दी

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत की आत्महत्या के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और कैम्पबाजी पर जारी बहस के बीच ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने इस मामले को लेकर अपने विचार रखे हैं। उनका कहना है कि बॉलीवुड में एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैलाकर उनको काम मिलने में रोड़े अटका रही है। इस मामले को लेकर कंगना बेहद मुखर रही हैं।

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में संगीत देने वाले एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है।'

'दिल बेचारा' के बारे में बताते हुए रहमान ने कहा, ''जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में ही चार गाने बनाकर दे दिए। तब उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, जाने कितने लोगों ने कहा कि मत जाओ, उनके (एआर रहमान) पास मत जाओ और इसके लिए मुझे कई कहानियां भी सुनाईं'।''

रहमान के मुताबिक, 'मैंने उन्हें सुना और अहसास किया कि ओके अब मुझे समझ आ गया कि मैं कम काम (हिंदी फिल्मों में काम) क्यों कर रहा हूं और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रही हैं। मैं डार्क फिल्में ही कर रहा हूं, क्योंकि मेरे खिलाफ काम करने वाला एक पूरा गिरोह है, बिना ये जाने कि वे नुकसान पहुंचा रहे हैं।'

एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में रहमान ने आगे कहा, 'लोग मुझसे काम की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यहां लोगों का एक और गिरोह भी है जो इसे होने से रोक रहा है। ये ठीक है, क्योंकि मैं भाग्य में विश्वास करता हूं और मैं ये भी मानता हूं कि हर चीज भगवान से मिलती है। इसलिए मैं अपनी फिल्में ले रहा हूं और अपने दूसरे काम कर रहा हूं। लेकिन मेरे पास आने के लिए आप सभी का स्वागत है। सुंदर फिल्में बनाओ और मेरे पास आने के लिए आने पर आपका स्वागत है।'

कंगना बोलीं- यहां सबके साथ ऐसा होता है

रहमान के इस इंटरव्यू की खबर को शेयर करते हुए टीम कंगना ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। कंगना की ओर से उन्होंने लिखा, 'हर कोई इस उद्योग में उत्पीड़न और बुलिंग का अनुभव करता है, खासकर जब आप अपना काम खुद और पूरी तरह स्वतंत्र होकर करते हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एआर रहमान के मुताबिक 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता लेकिन कोई गैंग है जो मेरे बारे में गलत खबरें फैला रहा।'

https://ift.tt/2D4KdgA
बादशाह, विशाल मिश्रा और अरविंद खैरा के साथ आ रहे हैं दीप्ती साधवानी के गाने, लॉकडाउन में की गई शूटिंग

लखनऊ की दीप्ती साधवानी पांच साल पहले मुंबई आई थीं। अब उनका सपना लॉकडाउन में पूरा हो रहा है। वो बादशाह, अरविंद खैरा और विशाल मिश्रा जैसे चर्चित गीत संगीत‍कारों के सिंगल और एल्‍बम में नजर आएंगी। दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में उन्‍होंने इसकी पुष्टि की।

बातचीत में दीप्ती ने कहा, ‘ मैं साल 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया रह चुकी हूं। 2009 और 2010 में पुणे में मिस इंडिया के टॉप 50 तक पहुंची थी। मुंबई आने से पहले अपनी पढ़ाई खत्‍म की। आखिरकार पांच साल पहले मुंबई आई। मीका पाजी से गायकी की ट्रेनिंग ली। एक्टिंग और डांसिंग की भी क्‍लासेज ली। थिएटर वगैरह करने के बाद होस्टिंग करने लगी'।

बादशाह के साथ गाने की शूटिंग करते हुए दीप्ती।

27 जुलाई को रिलीज होगा बादशाह के साथ गाना

बादशाह के साथ वाला मेरा गाना सोमवार को आ रहा है। उसमें हरियाणा रोडवेज की बस चल रही है। उसमें मैं बस कंडक्‍टर की तरह आती हूं। फिर डांस शुरू होता है। पेपी सॉन्‍ग है। काफी फास्‍ट सॉन्‍ग जो सोनी म्युजिक पर आएगा। उनके साथ ‘डीजे वाले बाबू गाना बजा दे’ के टाइम से बात चल रही थी। उस गाने पर बात नहीं बनी मगर अब जो कंपनी उन्‍हें मैनेज करती है, उन्‍होंने इस गाने के लिए मुझे बुलाया। पूरा गाना चंडीगढ़ में लॉकडाउन के पीरियड में शूट हुआ है। वहां ग्रीनरी बहुत है। कोरोना के केसेस सबसे कम हैं। ऐसे में वहां शूटिंग की गतिविधियां हो रही हैं। बादशाह, अरविंद खैरा सब चंडीगढ़ में ही हैं। सिर्फ मैं दिल्‍ली से वहां गई थी। कोरोना टेस्‍ट देने के बाद काम शुरू किया।

शूटिंग में सावधानी बरत रहे हैं बादशाहः दीप्ती

यहां भी बादशाह का चिरपरिचित अंदाज है। हुक लाइन यहां भी है। जैसे ‘हरियाणा रोडवेज लिखवाके, भोलेनाथ का टैटू लगाके, मैं भी निकला हूं गाड़ी लेके।‘ बादशाह की यही खूबी है। वो सिंपल वर्डिंग्‍स में भी जादू कर देते हैं। ये गाना दो दिन में शूट हो गया था। बादशाह काफी सीरियस प्रीकॉशन ले रहे हैं। वैनिटी वैन भी नहीं यूज कर रहे। वह इसलिए कि वो चंडीगढ़ में अपनी मां के साथ रहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Deepti Sadhwani's songs are coming soon with Badshah, Vishal Mishra and Arvind Khaira, shoot single in a lockdown

https://ift.tt/2BwT1vp
पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी लक्ष्मी बॉम्ब, मेकर्स कर रहे हैं अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फिल्म रिलीज करने की तैयारी

सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर रिलीज हो चुकी है। डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के अधिकारियों का दावा है कि इसे पहले दिन ही 10 मिलियन व्‍यूज मिले हैं। तीन लाख से ज्‍यादा लोगों ने ऐप को डाउनलोड किया है। इसी प्‍लेटफॉर्म पर आगे अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ आ रही है। सिनेमाघर खुले रहते तो यह ईद पर सलमान की राधे से टकराती, मगर अब सूरतेहाल दूसरे हैं। डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर किस तारीख पर इसे रिलीज किया जाए, उस पर बातें चल रही हैं।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी बॉम्ब को अक्षय कुमार के जन्‍मदिन के पास रिलीज करने की तैयारी चल रही है। खुद अक्षय भी चाहते हैं कि फिल्‍म उसी के आस-पास आए तो उनके फैंस को उनकी तरफ से इस कोरोना काल में एक सौगात होगी। इस पर हॉटस्‍टार के अधिकारी रजामंद हो गए हैं। जल्‍द लूटकेस और खुदा हाफिज की तरह इसकी अनाउंसमेंट भी की जाएगी। मुमकिन है इसे जन्‍मदिन वाले दिन यानी 9 सितम्बर या फिर शुक्रवार 11 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा।

असल ट्रांसजेंडर्स से ली किरदार के लिए प्रेरणा

फिल्‍म में अक्षय कुमार ने एक ट्रांसजेंडर का रोल प्‍ले किया है। सूत्रों ने बताया कि उन्‍होंने अपनी सोच अप्रोच से इसे मूर्त रूप प्रदान किया है। उनके करीबियों ने उन्‍हें परेश रावल और आशुतोष राणा से टिप्‍स लेने को कहा, जो अलग-अलग मौकों पर ट्रांसजेंडर का रोल प्‍ले कर चुके थे। ‘संघर्ष’ में तो अक्षय और आशुतोष राणा आमने सामने भी थे। आशुतोष राणा ने उसमें ट्रांसजेंडर लज्‍जा शंकर पांडे का रोल प्‍ले किया था। परेश रावल ने ‘तमन्‍ना’ में ट्रांसविमेन की भूमिका निभाई थी। दोनों अक्षय कुमार के करीबी हैं। दोनों से टिप्‍स लेने की बातें शूट के दौरान उठी थीं, मगर अक्षय कुमार ने राघव लॉरेंस के विजन पर ही आगे बढ़ना मुनासिब समझा। साथ ही अपने जीवनकाल में ट्रैफिक सिग्‍नलों पर ट्रांसजेंडरों से टकराने वालों के साथ हुई बात मुलाकातों को रिकॉल कर वो कैरेक्‍टर स्किन में गए।

अक्षय से पहले सलमान को ऑफर हुई थी लक्ष्मी बॉम्ब

यह रोल राघव लॉरेंस पहले सलमान के पास लेकर गए थे। पर उन्‍होंने मना किया था। फिर राघव ने अक्षय का रुख किया था। अक्षय ने भी हिंदी रीमेक राघव से करवाने की सोची। वह इसलिए कि कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्‍म साउथ के मूल डायरेक्‍टर से ही डायरेक्‍ट करवाई गई थी। आगे कमल जैन जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ तमिल फिल्‍म की रीमेक करने वाले थे, उसके लिए भी उन्‍होंने मूल डायरेक्‍टर से हिंदी रीमेक करवाना तय किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman Khan was first offered Laxmi Bomb, preparing to release the film around Akshay Kumar's birthday

https://ift.tt/3hASiZj
रितेश-फरहान के एक्‍सेल एंटरटेनमेंट में कोरोना से बचने के लिए रोजाना खर्च किए जा रहे हैं 3-5 लाख रुपए, सुरक्षा के लिए सेट पर किए गए कड़े इंतजाम

एक्‍सल एंटरटेनमेंट ने मौजूदा परिस्थितियों में भी शूटिंग के लिए कमर कस ली है। डोंगरी टू दुबई किताब पर उस बैनर से वेब शो बनने वाला है जिसकी बची हुई शूटिंग पूरी होनी है। इसके साथ ही बैनर से विज्ञापनों की शूटिंग जारी हैं। वहां सेट पर मौजूद प्रोडक्‍शन के लोगों ने बताया कि सेट पर सिर्फ कोरोना एहतियात के इंतजामों पर कुल तीन से पांच लाख रुपए रोजाना खर्च हो रहे हैं। उन्‍होंने इसकी डिटेल दैनिक भास्‍कर से शेयर की है।

उन्‍होंने कहा, ‘सेट पर अलग-अलग चेक पॉइंट्स बनाए गए हैं। पहले चेक पॉइंट पर गाडि़यां, ऑटो, मिनी ट्रक्‍स को और शूटिंग में काम आने वाली इक्विपमेंट्स को सैनिटाइज किया जाता है। एक्‍टर्स को टच करने से पहले मेकअप, हेयर वालों को पूरे दिन पीपीई सूट में रहना पड़ता है। जगह-जगह सेट पर कोविड से बचने के उपाय से संबंधित नोटिस बोर्ड लगे हुए हैं। खाना खासतौर पर तीन लेयर की पैकिंग में पांच सितारा होटल मैरिएट से आ रहे हैं।

सेट पर मौजूद हर शख्स को तीन चैनलों से गुजरना पड़ता है

पहले वाले में लेजर गन से सबकी थर्मल चेकिंग हो रही है।

उसके बाद लोगों को सैनिटाइजेशन टनल से गुजरना पड़ता है।

हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ऑक्‍सी लेवल चेक हो रहा है। सारे दस्‍तावेजों को रजिस्‍टर में रिकॉर्ड किया जा रहा है।

सेट पर बनाया गया कोविड आइसोलेशन रूम

इन सबके अलावा लोकेशन पर पीपीई किट्स, गलव्‍स, मास्‍क, फेस शील्‍ड की अच्‍छी खासी खेप रखी गई है। सेट के अंदर आने वालों के हाथों में ग्रीन कलर के रिस्‍ट बैंड लैस करवाए जाते हैं। इन सबके बावजूद अगर सेट पर किसी को परेशानी महसूस होती है या फिर अगर ऑक्‍सी लेवल तय सीमा से कम है तो उसे सेट पर मौजूद कोविड आइसोलेशन रूम में पहुंचा दिया जाता है। वहां से फिर कोविड इमरजेंसी गाड़ी से संबंधित शख्‍स को सीधे हॉस्‍पिटल भेजने की व्‍यवस्‍था भी है।

एक्‍सेल इस तरह की चाक चौबंद व्‍यवस्‍था के बारे में एक्‍टर और प्रोड्यूसर बिरादरी के बीच जानकारी सर्कुलेट भी कर रहे हैं। ताकि उनके अपकमिंग प्रोजेक्‍ट्स के लिए शूट करने कोई आएं तो लोग सेफ फील कर सकें।

ट्रेड पंडितों का कहना है कि प्रोडक्‍शन हाऊसों के बीच होड़ मची हुई है। वे अपने सेट पर शॉर्ट फिल्‍मों की शूट होने पर भी उसकी जानकारी पब्लिक कर रहे हैं। चाक चौबंद व्‍यवस्‍था दिखाकर वो प्रोड्यूसरों और एक्‍टर्स में भरोसा कायम करना चाह रहे हैं कि कोविड के खतरों के बीच भी आसानी से शूटिंग हो सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ritesh-Farhan's Excel Entertainment is spending 3-5 lakhs a day to escape the corona, stringent every arrangements made for security

https://ift.tt/3jBnjhP
तापसी पन्नू का कंगना रनोट पर हमला- जब मुझे 'पति पत्नी और वो' में रिप्लेस किया गया, तब वे मेरे सपोर्ट में खड़ी नहीं हुई थीं

नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी बहस में तापसी पन्नू खुलकर कंगना रनोट के खिलाफ खड़ी हो गई हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कंगना पर आरोप लगाया था कि वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का इस्तेमाल निजी बदले के लिए कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि सुशांत की मौत के बाद आउटसाइडर्स के लिए लड़ रहीं कंगना तब उनके सपोर्ट में नहीं आई थीं, जब उन्हें 'पति पत्नी और वो' में एक स्टार किड से रिप्लेस कर दिया गया था।

हम सभी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं: तापसी

सीएनएन- न्यूज18 से बातचीत में तापसी ने कहा, "हम सभी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, सुशांत भी इसके लिए लड़ रहे थे। 'पति पत्नी और वो' में मुझे रिप्लेस कर दिया गया था। तब कंगना ने आकर मेरा सपोर्ट नहीं किया था। मैंने इसके बारे में कभी नहीं पूछा।" मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी 'पति पत्नी और वो' 1978 में इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक थी, जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे ने लीड रोल निभाया था।

'मुझे गैर-पेशेवर तरीके से रिप्लेस किया गया था'

तापसी कहती हैं, "मैंने स्टार किड्स के कारण फिल्में खोई हैं। मुझे गैर-पेशेवर तरीके से रिप्लेस कर दिया गया था और मैंने इसे लेकर आवाज उठाई थी। यहां सिर्फ दो रास्ते हैं। या तो आप लगातार सपोर्ट और मदद पाने के लिए दिग्गजों पर निर्भर हो जाओ या फिर किसी का समर्थन लिए बगैर, किसी की परवाह किए बगैर अपना रास्ता खुद चुनो। मैंने आत्मनिर्भर होना चुना। मैंने अपने लिए उस तरह की फिल्में सुनिश्चित की, जो मैं करना चाहती थी और मेरी अपनी राह है। इसमें लंबा समय लग सकता है, लेकिन मेरी अपनी यात्रा होगी। मुझे कोई खेद नहीं है।"

ऑडियंस और मीडिया पर भी उठाया सवाल

तापसी ने इस दौरान नेपोटिज्म पर बहस करने वाली ऑडियंस और मीडिया पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री नेपोटिज्म का एक हिस्सा है। लेकिन ऐसे ही ऑडियंस और मीडिया भी है। वे क्यों हमारी फिल्मों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो नहीं देखते? क्यों उन्होंने 'सोनचिड़िया' को बड़ी हिट नहीं बनाया? क्यों वे आउटसाइडर्स की फिल्में उस तरह देखने नहीं जाते, जैसे स्टार किड्स की देखते हैं।"

कंगना के बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताने वाले बयान पर

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहा था। इसके रिएक्शन में उन्होंने कहा, "जब से इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स की बहस शुरू हुई है, तब से एक बात मैं हर इंटरव्यू में कह रही हूं, वो यह कि मैं खुद को प्राउड आउटसाइडर मानती हूं। गलत या सही, अच्छा या बुरा, सफलता या असफलता, कुछ भी हो, यह मेरी जर्नी है। लेकिन जिस बात ने मुझे परेशान किया और मुझे ऐसा लगा कि अब बोलना चाहिए, वह यह थी कि मुझे बदनाम किया जा रहा था।"

तापसी इससे पहले भी कंगना के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना उनके साथ ऐसा इसलिए कर रही हैं, क्योंकि वे उनकी हां में हां नहीं मिलातीं और सुशांत की मौत का फायदा निजी बदले के लिए उठाने से इनकार करती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Taapsee Pannu says Kangana Ranaut did not support her when she was replaced in Pati Patni Aur Woh

https://ift.tt/2OXPjxX
ट्विटर छोड़ने के बाद साइबर बुलिंग के खिलाफ सोनाक्षी सिन्हा ने उठाई आवाज,  मुंबई पुलिस के 'मिशन जोश' का हिस्सा बन बोलीं- 'अब बस'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स इन दिनों साइबर बुलिंग का शिकार हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म हो चुका है जिसके बाद से कई स्टारकिड्स को ऑनलाइन मिलने वाली धमकियों और भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। जहां कई सेलेब्स ने अपने कमेंट सेक्शन रिस्ट्रिक्ट कर दिए हैं तो सोनाक्षी सिन्हा ने भी इससे बचने के लिए ट्विटर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। अब एक महीने बाद एक्ट्रेस मुंबई पुलिस के मिशन जोश का हिस्सा बनकर साइबर बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाने आगे आई हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई पुलिस के मिशन जोश में शामिल होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए साइबर बुलिंग करने वालों के लिए सख्त शब्द इस्तेमाल किए हैं। सोनाक्षी कहती हैं, 'स्क्रीन के पीछे बैठकर फेक अकाउंट से बुली करना तो आसान है मगर क्या आप लोगों पर इसके असर के बारे मैं जानते हो। कितना आसान होता होगा ना किसी की पर्सनल पिक्चर का गैर इस्तेमाल करना, गाली गलोज करना, अश्लील मैसेज करना और जान की धमकी देना। ऐसे ऑनलाइन ट्रोल का शिकार कई लोग होते हैं, मैं भी उनमें से एक हूं। पर अब मैंने फैसला कर लिया है, अब बस। अब ऑनलाइन ट्रोलिंग और साइबर बुलिंग पर फुलस्टॉप लगेगा'।

क्या है मिशन जोश

वीडियो के जरिए सोनाक्षी ने इस मिशन के बारे में बताते हुए कहा, 'हम मिशन जोश के जरिए, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, मेंटल हेल्थ, साइबर लॉ से जुड़ी बातों पर एक्सपर्ट से बात करेंगे। महाराष्ट्र पुलिस के कमिश्नर मिस्टर प्रताप दिघ्वाकर के साथ मिलकर हम उन मुद्दों पर बात करेंगे जो हम झेल चुके हैं। मिशन जोश देश में जारी साइबर बुलिंग के खिलाफ एक जंग है।

ट्विटर को कहा हमेशा के लिए अलविदा

सोनाक्षी सिन्हा लगातार ट्विटर पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं। इससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने पिछले महीने अपने ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर भी जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने लिखा, 'अपनी इज्जत बचाने का पहला कदम ये है कि आप नेगेटिविटी से दूर रहें। चलो दोस्तों में अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं'।

##

सोनाक्षी सिन्हा के अलावा करन जौहर, आलिया भट्ट, रिया चक्रवर्ती, शाहीन भट्ट जैसे कई स्टारकिड्स को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। रिया चक्रवर्ती और करन जौहर ने इसपर लीगल एक्शन भी लिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After leaving Twitter, Sonakshi Sinha raised voice against cyber bullying, joined Mumbai Police's 'Mission Josh'

https://ift.tt/39tTGdx
कंगना रनोट के सपोर्ट में आए शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- उनके खिलाफ वे लोग ही बोल रहे, जो उनकी सफलता से जलते हैं

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहीं कंगना रनोट को बॉलीवुड के शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा का सपोर्ट मिला है। उनकी मानें तो जो लोग कंगना के खिलाफ बोल रहे हैं, वे असल में उनकी सफलता से जलते हैं। शत्रुघ्न ने यह दावा एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि बॉलीवुड का एक सेक्शन टैलेंटेड आउटसाइडर्स के खिलाफ गैंगबाजी करता है।

कंगना से क्यों जलते हैं लोग?

रिपब्लिक टीवी से बातचीत में शत्रुघ्न ने कहा, "मैंने ज्यादातर लोगों को देखा है कि वे कंगना के खिलाफ बोलते हैं। क्योंकि वे उनसे जलते हैं। हमारी दया के बिना, हमारी मर्जी के बगैर, हमारे ग्रुप्स में शामिल हुए बिना और किसी के भी आशीर्वाद और सहारे के बगैर इस लड़की ने इतना कुछ हासिल कर लिया है कि लोग इसकी सफलता और बहादुरी से जलने लगे हैं।"

'कॉफी विद करन' पर कसा तंज

शत्रुघ्न ने इंटरव्यू में करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "हमारे दौर में 'कॉफी विद अर्जुन' जैसा कुछ नहीं था। इन्हीं प्लांड इवेंट्स के कारण विवाद पैदा होते हैं। अभी जिन लोगों की बात की जा रही है, वे हमारी सोसाइटी के ही सदस्य हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री किसी एक इंसान से संबंधित नहीं है, जो यह कह सकता है कि इसका बायकॉट करते हैं या इसे इंडस्ट्री से निकाल देते हैं। आप ये कहने वाले कौन होते हैं? आप इंडस्ट्री में कैसे आए हैं और आपने अपनी लाइफ में क्या किया है?"

कंगना के विरोधियों के साथ शत्रु की बेटी भी

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा लगातार उन लोगों का साथ दे रही हैं, जो कंगना का विरोध कर रहे हैं। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था। जब कंगना ने इसके लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया और करन जौहर पर निशाना साधा तो सोनाक्षी ने बिना नाम लिए उन्हें टार्गेट किया था।

सोनाक्षी ने अपने ट्वीट में लिखा था, "ऐसे लोग अपने ही लोगों की मौत की आड़ में अपना प्रचार करते हैं, लेकिन अब ये सब बंद करो। आपकी नकारात्मकता, घृणा और जहर की अभी कोई आवश्यकता नहीं है। जो इस दुनिया से चले गए हैं, आप उनका सम्मान करें।" हालांकि बाद में जब उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया था।

कुछ दिनों पहले तापसी पन्नू ने कंगना पर सुशांत की मौत का इस्तेमाल निजी बदले के लिए करने का आरोप लगाया था। तब सोनाक्षी ने उनकी तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, "तुम पर गर्व है तापसी। जिस गरिमा, परिपक्वता और ईमानदारी से आपने जवाब दिया है, उसे लेकर मैं आपका सम्मान करती हूं और उम्मीद है कि दूसरे ज्यादातर लोग भी कर रहे होंगे। तुम्हे और शक्ति मिले।"

दरअसल, कंगना ने एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस कह दिया था। इसी से भड़ककर तापसी ने कंगना को जवाब दिया था और कहा था कि वे ऐसा इसलिए कह रही हैं, क्योंकि उन्होंने किसी की मौत का इस्तेमाल निजी बदले के लिए करने से इनकार कर दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Shatrughan Sinha Supports Kangana Ranaut For Her Fight For Outsiders

https://ift.tt/3g0SDEq
कोरोना के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे 100 बॉलीवुड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे

कोरोना महामारी के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद होने की वजह से बॉलीवुड डांसर्स को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उनकी मदद के लिए ऋतिक रोशन सामने आए हैं। उन्होंने 100 बॉलीवुड डांसर्स की आर्थिक मदद की है जिनके साथ उन्होंने अपने करियर में कभी ना कभी काम किया था।

इस बात की जानकारी देते हुए बॉलीवुड गानों के लिए डांसर कोआर्डिनेटर की तरह काम कर रहे राज सुरानी ने कहा, मुश्किल घड़ी में ऋतिक ने 100 डांसर्स की मदद की है। इनमें से कई अपने गांव चले गए हैं, जबकि कुछ के पास तो घर का किराया भरने के पैसे नहीं हैं। एक डांसर की फैमिली तो कोरोना पॉजिटिव निकली है। इन सबके लिए ऋतिक की मदद ने बहुत बड़ी राहत का काम किया है। बैकग्राउंड डांसर्स इस बात से खुश हो उठे जब उन्हें एसएमएस के जरिए यह जानकारी मिली कि ऋतिक उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं। सभी डांसर्स उनके बहुत आभारी हैं।

फोटोग्राफर्स की मदद भी कर चुके ऋतिक

इससे पहले ऋतिक ने बॉलीवुड फोटोग्राफर्स की मदद की थी जिसका जिक्र सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था। विरल की फोटोग्राफर्स की एक बहुत बड़ी टीम है जो कि मुंबई में होने वाले इवेंट्स कवर करती है।

विरल ने बताया था, 'इतने कठिन समय में, ऋतिक ने अपने आप उन फोटोग्राफर्स की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जो कि लोअर मिडिल क्लास परिवारों से हैं। मैं बहुत खुश हूं कि ऋतिक ने हमारी मदद की है। कई एक्टर्स एसोसिएशन या यूनियन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं चूकिं हम किसी फिल्म एसोसिएशन या ट्रेड यूनियन से नहीं जुड़े हैं इसलिए हमें मदद का फायदा नहीं मिल पाया जिसके बाद ऋतिक ने हमारी मदद की है।'

4000 श्रमिकों के लिए दिए थे 25 लाख

ऋतिक ने इससे पहले CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) को भी 25 लाख रु. की मदद की थी जिससे दैनिक वेतन पर काम करने वाले 4000 श्रमिकों को राहत मिली थी। इसके अलावा ऋतिक ने बीएमसी वर्कर्स को N95 और FFP3 मास्क उपलब्ध करवाए थे। साथ ही अक्षय पात्र नाम के फाउंडेशन के जरिए लॉकडाउन के समय गरीबों को खाना खिलाने की भी व्यवस्था की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Hrithik Roshan deposits money in bank accounts of 100 Bollywood dancers put out of work due to Covid-19

https://ift.tt/2OSi4Mv
नेपोटिज्म की बहस पर बोले रणवीर शौरी- 'सुशांत की मौत के बाद इस बिजनेस के कई गहरे रहस्य सामने आ रहे हैं'

दिल बेचारा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म, पक्षपात और कैंप की बात खुलकर सामने आ रही है। इस टॉपिक पर अब तक कंगना रनोट, शेखर सुमन जैसे कई सेलेब्स अपनी आपबीती सुनाते हुए बड़े खुलासे कर रहे हैं। अब रणवीर शौरी भी इस बहस में शामिल हो चुके हैं। उनका मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत के बाद इंडस्ट्री के कई मुद्दे और गहरे रहस्य सामने आए हैं मगर इन्हें सुलझाने के लिए हर शख्स को इसमें शामिल होने की जरुरत है।

बॉलीवुड में जारी नेपोटिज्म की बहस पर रणवीर का मानना है कि हर किसी को सामने आकर खुलकर बात करनी चाहिए। बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘जहां तक इंडस्ट्री में चल रही बहस की बात है तो मुझे वाकई लगता है कि हर किसी को बात करनी चाहिए। ये एक इंसान की बात नहीं है, हर किसी को अपनी सच्चाई बतानी चाहिए। मेरे पास मेरी अपनी सच्चाई और अपना अनुभव है शेयर करने के लिए। मुझे लगता है कि सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री के छिपे हुए गहरे रहस्य सामने आए हैं और ऐसा होना भी चाहिए था। जब एक बड़े लेवल पर अन्याय और असमानता होती है तो लोगों को बात करने की जरुरत है। आप जो चल रहा है उसे सत्यापित नहीं कर सकते।

सुशांत के बाद सोनचिरैया नहीं देख पाताः रणवीर शौरी

रणवीर शौरी ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सोनचिरैया में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया

था। उनका कहना है कि सुशांत के जाने के बाद वो इस फिल्म को पहले की तरह नहीं देख पाते। इस बारे में उन्होंने कहा, सुशांत के जाने के बाद सोनचिरैया काफी अलग हो गई है। मेरे लिए फिल्म को पहले जैसे देखना काफी मुश्किल है।

फिल्म लूटकेस में आएंगे नजर

रणवीर शौरी जल्द ही कुणाल खेमू के साथ फिल्म लूटकेस में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाने वाला था मगर बड़ी फिल्मों से क्लैश रोकने के लिए इसे लगातार पोस्टपोन किया जाता रहा है। इसके बाद फिल्म महामारी के चलते अटक गई थी। अब आखिरकार इसे 31 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डिजिटली रिलीज किया जा रहा है। इस बारे में एक्टर ने कहा, ‘आपका काम तब तक अधूरा है जब तक वो दर्शकों तक ना पहुंचे और लोग उसपर अपना रिएक्शन ना दे दें। लूटकेस कई कारणों से रुकी हुई थी मगर मुझे खुशी है कि 31 जुलाई को लोग इसे देख सकेंगे’।

अनुराग कश्यप से ट्विटर पर भिडे़ रणवीर शौरी

रणवीर शौरी ने कुछ दिनों पहले ही इंडस्ट्री के कुछ फिल्ममेकर्स पर तंज कसते हुए उन्हें चाटूकार कहा था। रणवीर द्वारा किसी का नाम नहीं लिया गया था मगर इसपर अनुराग कश्यप ने उनसे अपनी बात सही तरह समझाने की बात कही। देखते ही देखते ट्विटर पर दोनों में बहस छिड़ गई।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranvir Shorey said on the debate of nepotism - 'Many deep secrets of this business are coming out after Sushant's death'

https://ift.tt/336bj23
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, IMDB पर सबसे बड़ी रेटिंग के रूप में मिले 10 में से 9.8 स्टार

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को रिव्यू एग्रीगेटर वेबसाइट आईएमडीबी पर अब तक की सबसे बड़ी रेटिंग मिली है। फिल्म को 10 में से एवरेज 9.8 स्टार मिले हैं। कुल (शनिवार दोपहर 3:05 बजे तक) 31, 284 आईएमडीबी यूजर्स में से 92.7% फीसदी यानी 28,991 ने फिल्म को 10 में से 10 स्टार दिए। जबकि 2.3 फीसदी यानी 727 यूजर्स ने 10 में से 9 और सबसे कम एक स्टार 1.3 फीसदी (411) यूजर्स ने दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज के आधा घंटे बाद वेबसाइट पर 21 हजार यूजर्स ने रिव्यू दिया था और उनकी रेटिंग 100 फीसदी यानी 10 में 10 स्टार थी।

क्रेश हो गया था हॉटस्टार

खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को जब यह फिल्म रिलीज हुई तो सुशांत के फैन्स इसे देखने के लिए टूट पड़े। यूजर्स की संख्या इतनी ज्यादा थी कि एकबारगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार क्रैश हो गया। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने रात 9:36 बजे एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "और हॉटस्टार क्रैश हो गया।" मेहता के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह की समस्या आने की बात कही।

मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म और हॉलीवुड रीमेक

'दिल बेचारा' कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है, जो हॉलीवुड फिल्‍म ‘दि फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ की हिंदी रीमेक है। सुशांत के अलावा इसमें संजना सांघी की अहम भूमिका है। फिल्म में सैफ अली खान का कैमियो है। फिल्म सुशांत के निधन (14 जून) के 40 दिन बाद रिलीज हुई।

कुछ ऐसी है 'दिल बेचारा' की कहानी

कहानी की बात करें तो इसमें सुशांत ने ऑस्टियो सार्कोमा से पीड़ित इमैनुएल जूनियर राजकुमार उर्फ मैनी की भूमिका निभाई है, जिसके चलते उन्हें एक पांव खोना पड़ता है। संजना सांघी किज्‍जी बासु थॉयरॉयड कैंसर पीड़ित है।

मैनी खुशमिजाज रहने की कोशिश करता है। किज्‍जी को जीने की वजह देता है। पर उसे पता है कि आखिरकार क्‍या होने को है। वह किसी हाल में उम्‍मीद का दामन नहीं छोड़ता। यह किज्‍जी में बदलाव लाता है।
यहां एक प्रेरक, भावनात्मक कहानी जिसमें बलिदान, कड़ी सच्चाई और सच्चे प्यार के बारे में सकारात्मक संदेश हैं। यह भी जाहिर होता है कि बुरी चीजें सामान्य से अधिक प्रेरक हो सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's Last Film 'Dil Bechara' Breaks All Record On IMDB

https://ift.tt/2ZYsxMJ
Hollywood: कोविड महामारी के बीच एंजाइटी से जूझ रहीं लिली रेनहार्ट Hollywood: कोविड महामारी के बीच एंजाइटी से जूझ रहीं लिली रेनहार्ट
Hollywood: कोविड महामारी के बीच एंजाइटी से जूझ रहीं लिली रेनहार्ट
https://ift.tt/39qiVgE