सारा अली खान ने की पिता सैफ से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना, नक्षत्र, डच पेंटर और एक जैसे टॉपिक पर किया करते थे बात

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ सैफ अली खान भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में प्रीमियर से पहले सुशांत की को-स्टार रह चुकीं सारा अली खान ने उनकी तुलना अपने पिता सैफ अली खान से की है। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों ही एक जैसे टॉपिक पर बात किया करते थे।

सारा अली खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सुशांत और सैफ की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जो दिल बेचारा फिल्म के सेट पर ली गई थीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'सिर्फ इन दो जेंटलमैन ने मुझसे सार्टर (फ्रेंच फिलोसोफर), वैन गो (डच पेंटर), टेलिस्कॉप और नक्षत्र, गिटार, नॉर्दर्न लाइट, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड (इंग्लिश रॉक बैंड), नुसरत साहब और एक्टिंग टेक्नीक की बात की है। ये उनकी आखिरी कॉमन चीज- दिल बेचारा के लिए है।

दर्शकों को पसंद आया दिल बेचारा में सैफ का कैमियो रोल

दिल बेचारा फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की कहानी पर आधारित है। अपनी बीमारियों के बीच मैनी, किज्जी की अधूरी इच्छा पूरी करने में उसकी मदद करता है। किज्जी हमेशा से ही पॉपुलर सॉन्ग राइटर अभिमन्यु वीर के अधूरे गाने की पूरी कहानी जानना चाहती थी। सैफ अली खान ने फिल्म में नकचढ़े अभिमन्यु का किरदार निभाया है जिससे मिलने दोनों पेरिस पहुंचते हैं। फिल्म में भले ही सैफ का कुछ मिनटों का किरदार हो मगर उनके डायलॉग और एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीता है।

##
 ##

सुशांत के साथ सारा ने की थी पहली फिल्म

सारा अली खान ने साल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच दोस्ती थी। एक्ट्रेस ने सुशांत की मौत पर 14 जून को उनके साथ केदारनाथ के सेट की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sara Ali Khan compared Sushant Singh Rajput to father Saif, used to talk on constellation, Dutch painter and similar topics

https://ift.tt/2WU0zji
बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

महानायक अमिताभ बच्चन ने नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इसे लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपने बंगले जलसा के बाहर लगने वाली फैन्स की भीड़ को याद किया और इमोशनल हो गए। बिग बी के मुताबिक, आज भले ही जलसा के गेट बंद हैं। लेकिन उन्हें फैन्स का वही प्यार दोबारा मिलने की उम्मीद है।

अमिताभ ने पोस्ट में लिखा है, "प्यार और समर्थन में आप जो हाथ उठाते हैं, वो मेरी ताकत हैं। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं कभी अपने सिस्टम से हटने नहीं दूंगा। इसलिए भगवान मेरी मदद करे। आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं। पर उम्मीद पे दुनिया कायम है। भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे।"

एक वीडियो ने बनाया बिग बी का दिन

बिग बी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें एक आर्टिस्ट कर्नाटक और वेस्टर्न पॉप म्यूजिक को मिक्स करती नजर आ रही है। उनके मुताबिक, वे इस आर्टिस्ट को नहीं जानते। लेकिन इसके संगीत ने उनका दिन बना दिया।

अमिताभ ने लिखा है- मेरे म्यूजिक पार्टनर और प्रिय मित्र ने मुझे यह भेजा है। मुझे नहीं पता कि ये कौन है, मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि 'आपमें बहुत ही विशेष प्रतिभा है, भगवान आपको आशीर्वाद दे। अच्छे काम को जारी रखें। आपने मेरे दिन को रोशन कर दिया है, जैसा कि अस्पताल में पहले कभी नहीं था।' कर्नाटक और वेस्टर्न पॉप को मिक्स करना आसान नहीं है। लेकिन इसने इतने अच्छे से और आत्मविश्वास के साथ किया है कि किसी भी शैली के साथ कोई समझौता नहीं हुआ। एकदम कमाल है।"

अस्पताल नहीं दे रहा बिग बी की हेल्थ अपडेट

अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक को अस्पताल में भर्ती हुए 14 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक अस्पताल की ओर से उनका कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया है। बिग बी भी सेहत लेकर कुछ अपडेट नहीं दे रहे हैं। गुरुवार को जरूर उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने की खबरों का खंडन किया था। उन्होंने लिखा था, "यह खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है, जिसे कभी सुधारा नहीं जा सकता।" इसके अलावा उन्होंने कुछ भी नहीं बताया।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा- ठीक होते ही डिस्चार्ज हो जाएंगे

हेल्थ अपडेट के लिए जब अस्पताल के प्रवक्ता यश पंडित से बात की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि बिग बी जब भी ठीक होंगे, तब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन न तो उन्होंने यह बताया कि अभी उन्हें ठीक होने में कितने दिन लग जाएंगे और न ही यह खुलासा किया कि उनकी रिकवरी कितने फीसदी हई है।

77 साल के बिग बी और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक के अलावा 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। दोनों को 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें 8 दिन बीत चुके हैं।

क्या अस्पताल ने हेल्थ अपडेट देने से रोका?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ और उनके फैमिली मेंबर्स अस्पताल के दबाव के कारण हेल्थ अपडेट नहीं दे पा रहे हैं। रिपोर्ट में अमिताभ के एक दोस्त के हवाले से लिखा है, "अस्पताल ने बच्चन परिवार को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने हेल्थ स्टेटस पर कोई भी जानकारी न दें। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि उनकी स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है। लेकिन बच्चन साब के कोविड निगेटिव होने की खबरें गलत हैं। यह पूरी दुनिया और बच्चन परिवार के लिए मुश्किल भरा वक्त है। कृपया थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं।"

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन हर रविवार जलसा के बाहर फैन्स से मुलाकात करते थे। यह सिलसिला 1982 से बिना रुकावट के जारी था, लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते चार महीने से रुका हुआ है।

https://ift.tt/2ZW2Lsr
स्वरा और तापसी पन्नू को बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहने पर कंगना रनोट ने दी सफाई, बोलीं- 'उन्हें लोग कभी आलिया और अनन्या के बराबर नहीं समझते'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट द्वारा इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। इसी बीच एक्ट्रेस एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहने पर सुर्खियों में आ गईं। इस बारे में जारी ट्विटर की लंबी बहस के बाद अब कंगना ने अपने बयान पर सफाई दी है। उनका मानना है कि स्वरा और तापसी बी ग्रेड इसलिए हैं क्योंकि उन्हें कोई आलिया और अनन्या की तरह नहीं समझता।

लोग स्वरा और तापसी को आलिया के बराबर नहीं समझतेः कंगना

अपने बी-ग्रेड एक्ट्रेस वाले बयान पर सफाई देते हुए कंगना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू भले ही कितनी भी मेहनत कर लें मगर उन्हें कभी भी आलिया या अनन्या जितना नहीं समझा जाता। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें ये समझाना चाहती हूं। जब स्वरा कहती है कि वो सोनम कपूर की बेस्टफ्रेंड हैं तो दुनिया उन्हें उनकी तरह नहीं समझती। चाहे तापसी पन्नू कितना भी कह लें कि लोग उससे बेहद प्यार करते हैं और उन्हें इंडस्ट्री में बराबर अवसर मिले हैं पर लोग उन्हें आलिया भट्ट और अनन्या पांडे जैसा कभी नहीं समझेंगे। यही बात मैं समझाना चाहती थी'।

आगे उन्होंने कहा, 'फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी मेहनत कर रहे हो और जगह बना रहे हो मगर आपको वो जगह नहीं मिल रही है। अगर आपको ये नहीं दिखता तो मैं आपको दिखाऊंगी। इनसाइडर्स के लिए आप अभी भी बी-ग्रेड ही हो। मैं इन गालियों से गुजर चुकी हूं मुझे पता है ये कैसा होता है। तो यही मैं समझाना चाहती थी। अगर आपको लगता है कि आपने जगह बना ली है और इनसाइडर हो तो ये गलत है'।

सुशांत चाहते थे कि इंडस्ट्री उन्हें अपना लेः कंगना

सुशांत और अंकिता पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझ जैसे लोग, जो बाहर से आते हैं हम उनसे मोहित होते हैं। और यही वो है जो अंकिता ने सुशांत के बारे में कहा था। उन्होंने कहा था कि सुशांत चाहता था कि उसे सब कबूल करें। अंकिता ने कंगना को ये भी बताया था कि वो भी ऐसी ही सोच रखती थीं मगर बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो कुछ भी कर लें बी-ग्रेड एक्ट्रेस ही कहलाएंगी'।

सुशांत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स का मुद्दा गर्म है। इस बारे में बात करते हुए कंगना ने रिपब्लिक टीवी से कहा था कि स्वरा और तापसी बी-ग्रेड एक्ट्रेस हैं और काम मांगने के लिए चापलूसी करती हैं। इसके बाद ट्विटर पर जारी बहस के दौरान भी कंगना ने दोनों पर कई तरह के आरोप लगाए थे। इसपर स्वरा और तापसी भी लगातार जवाब दे रहे हैं। स्वरा ने एक ट्वीट में ये भी दावा किया था कि कंगना ने तनु वेड्स मनु रिटर्न के सेट पर उन्हें 200 लोगों के सामने अपशब्द कहे थे हालांकि उनकी को स्टार नवनी परिहार ने इस बात को गतल ठहराया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut gave clarification on calling Swara and Taapsee Pannu as B-grade actresses, saying- 'People never consider them equal to Alia and Ananya'

https://ift.tt/3hB5ZHL
कंगना रनोट पर संजना सांघी ने किया पलटवार, बोलीं-किसी को तय करने का अधिकार नहीं कि क्या देर से हुआ या क्या नहीं

एक्ट्रेस संजना सांघी ने कंगना रनोट पर पलटवार किया है। पिछले दिनों कंगना की टीम ने ट्विटर पर 2018 में सुशांत सिंह राजपूत पर लगे मीटू आरोपों पर देर से सफाई देने की वजह से उनकी दिल-बेचारा को-स्टार संजना को खरी-खोटी सुनाई थी। कंगना की बातों पर संजना ने अब अपना रिएक्शन दिया है।

कंगना पर भड़कीं संजना

जूम टीवी से बातचीत में संजना ने कहा, किसी को तय करने का अधिकार नहीं कि क्या देर से हुआ या क्या नहीं। जो हुआ था, मैं उसके बारे में काफी कुछ कह चुकी हूं। इसके साथ ही मैंने जो सफाई थी, वो काफी होनी चाहिए। उस समय, इसमें देर नहीं हुई थी और किसी को भी अधिकार नहीं है कि वो ये बताए कि क्या देर से हुआ और क्या नहीं। अफवाहों को और हवा ना दें। अफवाहों पर सफाई देना हमारी जिम्मेदारी और काम दोनों नहीं है।

संजना ने आगे कहा, उस घटना को मीटू का मामला कहना सही नहीं है क्योंकि मैंने और सुशांत ने बता ही दिया था कि किसी भी तरह का हैरेसमेंट नहीं हुआ था। इसलिए हमें इसे मीटू का मामला कहकर मीटू मूवमेंट की महत्ता कम नहीं करनी चाहिए। जब दो लोग सफाई पेश कर चुके थे कि कोई घटना हुई ही नहीं तो यह अनैतिक रिपोर्टिंग कही जाएगी। मैंने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है और ये वो जर्नलिज्म नहीं जो मुझे पढ़ाया गया था। मैं इसे मीटू मूवमेंट की तरह नहीं देखती। मैंने तब अफवाहों पर भी सफाई दी क्योंकि यह मेरे और सुशांत के लिए बेहद जरूरी हो गया था।

क्या कहा था कंगना ने?

इससे पहले कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 22 जुलाई को सुशांत और संजना पर लिखे गए पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया था। इस आर्टिकल में लिखा गया था कि सुशांत के एक्स्ट्रा फ्रेंडली बिहेवियर से परेशान होकर संजना ने शूटिंग बीच में छोड़ दी थी।

इस आर्टिकल को शेयर करते हुए कंगना की ओर से कैप्शन में लिखा गया, कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का रेप किया था, इस तरह की खबरें उस समय आम बात हो गई थीं, तब संजना ने इस बारे में बोलने की जहमत क्यों नहीं उठाई? जब सुशांत जिंदा थे तब संजना ने उनसे अपनी दोस्ती के किस्से इतनी तल्लीनता से सबको क्यों नहीं सुनाए?@mumbaipolice जांच करे।

सुशांत पर लगे थे मीटू के आरोप

2018 में जब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी तब उसके लपेटे में सुशांत सिंह राजपूत भी आ गए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने अपनी दिल बेचारा की को-स्टार संजना सांघी से बदसलूकी की और उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया।

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

इसके बाद संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil bechara actor Sanjana Sanghi blasts Kangana Ranaut’s claims that she responded late to Me Too allegations against Sushant Singh Rajput

https://ift.tt/3hyIzmj
सड़कों में करतब दिखा रहीं शांताबाई पवार के साथ ट्रेनिंग स्कूल खोलेंगे सोनू सूद, वीडियो शेयर कर मांगी कॉन्टेक्ट डिटेल्स

लॉकडाउन के बीच ही पुणे की सड़कों में लाठी लेकर करतब दिखा रहीं 85 साल की महिला का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इन दिनों पेट पालने के लिए सड़कों में पैसे इकट्ठा कर रहीं महिला की पहचान शांताबाई के रूप में हई है जो एक समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं। शांताबाई सीता-गीता और शेरनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुका हैं। वीडियो सामने आते ही माइग्रेट वर्कर्स के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद ने फिर मदद का हाथ बढ़ाया है। उनका मानना है कि शांताबाई देश की महिलाओं को ट्रेनिंग दे सकती हैं इसलिए वो इनके साथ मिलकर एक ट्रेनिंग स्कूल खोलेंगे।

एक शख्स ने 24 जुलाई को ट्विटर पर शांताबाई पवार का वीडियो शेयर किया था। इसे देखते ही सोनू ने मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने शांताबाई से कॉन्टेक्ट करने की डिटेल मांगते हुए लिखा, क्या मुझे इनकी डिटेल मिल सकती है। मैं इनके साथ एक छोटा सा ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहता हूं जहां वो देश की महिलाओं को ट्रेन करके सेल्फ डिफेंस टेक्नीक सिखा सकें। सोनू सूद का ट्वीट सामने आते ही फिर एक बार फैंस उन्हें फरिश्ता और मसीहा नामों से संबोधित कर रहे हैं।

रितेश देशमुख ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

वीडियो के वायरल होते ही कई लोग आजी मां उर्फ शांताबाई की मदद के लिए आगे आए हैं। रितेश देशमुख ने भी वीडियो शेयर करते हुए उनके संपर्क करने के लिए डिटेल्स मांगी। बाद में एक्टर ने दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने आजी मां से संपर्क कर लिया है।

##

बॉलीवुड की चंद फिल्मों में नजर आ चुकीं शांताबाई इन दिनों पुणे में रहकर अपना पेट पाल रही हैं। रातों- रात वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड समेत पुणे के पुलिस कमिश्नर से भी खूब सराहना मिली है। कई लोग ऐसे भी हैं जो आजी बाई को आर्थिक मदद पहुंचा चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood to open training school with Shantabai Pawar who were showing tricks in the streets of pune an went viral , ask for her contact details by sharing video

https://ift.tt/30M82ln
अमिताभ बच्चन परिवार के चार सदस्य अस्पताल में, इधर जलसा के बाहर हो रही बाइक रेसिंग ने उड़ाई जया की रातों की नींद

अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का ट्रीटमेंट करा रहे हैं। इधर, होम आइसोलेशन में रह रहीं जया बच्चन की रातों की नींद उड़ी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ बाइक सवार रात के वक्त उनके बंगले जलसा के बाहर रेसिंग करते हैं, जिनसे होने वाली तेज आवाज से उन्हें डिस्टरबेंस होता है। जया ने इस संदर्भ में मुंबई पुलिस में शिकायत की है।

रिपोर्ट्स में मुंबई पुलिस के एक ऑफिसर के हवाले से लिखा गया है, "जब बाइकर्स रेसिंग कर रहे थे, तब जया बच्चन घर पर ही थीं। उन्होंने हमें फोन किया और उपद्रव करने वाले बाइकर्स को रोकने में मदद मांगी। हमने जुहू में उनके बंगले जलसा के पास एक टीम भेजी, लेकिन तब तक बाइकर्स निकल चुके थे। तीन से चार युवा हाई-एंड मोटरसाइकिल की सवारी करते हैं, जो आमतौर पर शोर पैदा करती है।"

नियमित रूप से की जा रही नाकाबंदी

पुलिस ऑफिसर ने आगे कहा, "हम जुहू में रात में नियमित रूप से नाकाबंदी कर रहे हैं। क्योंकि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू है। लोगों को घर पर ही रहना चाहिए। हम ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं, जो कर्फ्यू के दौरान बिना किसी विशेष कारण के अपने वाहनों में घूम रहे हैं।"

इसी रिपोर्ट के मुताबिक, जुहू पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर पी.एस. वाव्हल ने बताया है कि उन्होंने जलसा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक्स के नंबर नोट कर लिए हैं। इनके आधार पर बाइक्स और उनके सवारों की तलाश की जा रही है।

अस्पताल में अमिताभ-अभिषेक को 14 दिन हुए

77 साल के अमिताभ बच्चन और 44 वर्षीय अभिषेक अस्पताल में 14 दिन बिता चुके हैं। 11 जुलाई को उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। दोनों में हल्के लक्षण भी थे। उसी शाम वे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गए।

12 जुलाई को उनके बाकी फैमिली मेंबर्स की रिपोर्ट आई थी, जिसमें 46 साल की ऐश्वर्या ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या भी पॉजिटिव पाई गई थीं। हालांकि, लक्षण न दिखने की वजह से उन्हें होम क्वारैंटाइन ही कर दिया गया था। इसके 5 दिन बाद 17 जुलाई को मां-बेटी को बुखार आया तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बच्चन परिवार के चारों सदस्यों की हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी रिकवरी कितने फीसदी हुई है और वे कब तक हॉस्पिटल में रहेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जया बच्चन का कोविड टेस्ट निगेटिव आया था। इसलिए वे होम आइसोलेशन में ही रह रही हैं।

https://ift.tt/3hwLbRG
अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

नानावटी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती अमिताभ बच्चन इस बीमारी से भी उसी दृढ़ता से लड़ रहे हैं, जिस दृढ़ता का आईना उनकी संवाद अदायगी को माना जाता है। 11 जुलाई को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ जहां योग और हल्की-फुल्की कसरत का सहारा लेते हैं, वहीं देश और दुनिया में अपने प्रशंसकों के संपर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी उतने ही सक्रिय हैं।

यहां तक कि अस्पताल में भी वह नियमित रूप से अपना ब्लॉग लिख रहे हैं। बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी इसी अस्पताल में काेरोना के इलाज के लिए भर्ती हैं। पूरे परिवार को एक ही फ्लोर पर अलग-अलग कमरों में रखा गया है। यहां परिवार आपस में मिल तो नहीं पाता, मगर संपर्क में जरूर रहता है।

अमिताभ निजी जीवन में भी संयमित दिनचर्या के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी ऊर्जा लोगों को चौंकाती है। अस्पताल में भी वे इसी तरह संयमित दिनचर्या का पालन करते हैं।

पूरी तरह स्वस्थ्य हैं अमिताभ

उनकी देखरेख से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि, आम कोरोना मरीज की तरह उन्हें भी सात दिन के इलाज के बाद 10 दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाना जरूरी है। फिलहाल वे ऑब्जर्वेशन में हैं, कोरोना के सारे टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।

बच्चन परिवार की निगरानी के लिए अस्पताल के चार डॉक्टर नियमित विजिट करते हैं। साथ ही इन खास मरीजों की हर जरूरत का अस्पताल का स्टाफ पूरा ख्याल रखता है। बाहर के किसी भी व्यक्ति को वार्ड में आने की इजाजत नहीं है, मगर परिवार को जरूरत पड़े तो एक ड्राइवर घर से जरूरी सामान अस्पताल के गेट तक पहुंचाता है। जया बच्चन को छोड़ पूरा परिवार अभी अस्पताल में है।

उनके लौटने से पहले उनके सभी बंगलों को सैनिटाइज कर दिया गया है। यहां की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी निगरानी में बच्चन परिवार के तीनों बंगलों का सैनिटाइजेशन करवाया है और परिवार इसे लेकर पूरी तरह संतुष्ट है।

प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर पूरा ध्यान, फिल्म ‘झुंड’ भी ओटीटी पर आएगी

अमिताभ की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ के बाद अभिषेक की भी पहली वेब सीरीज ओटीटी पर आ चुकी है। अमिताभ की फिल्म ‘झुंड’ भी ओटीटी पर रिलीज होने की संभावना है। टी सीरीज की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। अमिताभ की एक और फिल्म ‘चेहरे’ का काम भी लगभग खत्म हो चुका है। माना जा रहा है कि इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा। ऐसे में इसके बचे हिस्से पर काम करने के लिए अमिताभ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार किया जा रहा है।

अस्पताल से दो ट्वीट किए -

अहंकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश। ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।।- अस्पताल से शुक्रवार दोपहर 12:34 बजे ट्वीट किया

रात 11:03 बजे

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। शुक्रवार को उन्होंने दो ट्वीट किए।

https://ift.tt/3eSp8Dm
दिल बेचारा का प्रीमियर शाम 7.30 बजे होगा, ट्विटर पर नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा #DilBecharaDay

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर अब से थोड़ी देर बाद शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह से फैन्स में इसे लेकर बड़ा उत्साह है और वे इसके रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसे लेकर इतना ज्यादा क्रेज है किट्विटर पर शाम से ही #DilBecharaDay ट्रेंड कर रहा है।

यह फिल्म कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है, साथ ही इसी फिल्म से रॉकस्टारफेम संजना सांघी भीबतौर हीरोइन डेब्यू कर रही हैं। सुशांत को ट्रिब्यूट देते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेइस फिल्म को सभी तरह के दर्शकों (सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स) के लिए फ्री उपलब्ध कराने का फैसला किया है। मतलब इसे सिर्फ एप डाउनलोड करके देखा जा सकता है।

रजनीकांत के फैन के रूप में दिखेंगे सुशांत

इस फिल्म में सुशांत के कैरेक्टर का नाम मैनी होगा, जो कि रजनीकांत सर का बहुत बड़ा फैन है। वहीं संजना किजी नाम की एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखेंगी, जो जानलेवा कैंसर की बीमारी से जूझ रही है और सुशांत आकर उसे जीने के लिए प्रेरित करते हैं। यह फिल्म पहलेकिजी और मैनीनाम से बनाई जा रही थी, लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड है, जिस पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है।

सुशांत को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'आप हमारी नजरों से दूर जा सकते हैं, लेकिन आप कभी हमारे दिल से दूर नहीं जा सकते। #DilBecharaDay'

##
##
##
##
##
##
##
##
##
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil Bechara premiere on Disney+ Hotstar in India and on Hotstar in USA, UK and Canada for Subscribers and Non-Subscribers at 7:30 PM (IST)

https://ift.tt/3g2hRCg
श्रेयस तलपड़े का तंज- इंडस्ट्री के बच्चे यह कभी नहीं जान पाएंगे कि अपने दम पर सबकुछ पाने का अहसास क्या होता है?

बॉलीवुड में जारी नेपोटिज्म और खेमेबाजी की बहस के बीच अभिनेता श्रेयस तलपड़े की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया और स्टार किड्स पर तंज कसा। श्रेयस में एक इंटरव्यू में कहा, "स्ट्रगल के दिनों में मेरे पास किराया चुकाने, सेंडविच खरीदने या बस से स्टूडियो तक जाने के के पैसे नहीं होते थे। इंडस्ट्री के बच्चे यह कभी नहीं जान पाएंगे कि अपने दम पर सबकुछ पाने का अहसास क्या होता है? उन्हें उनका विशेषाधिकार मिलने दीजिए। मुझे खेद है कि उनके पास हमारे जैसी खूबसूरत जर्नी नहीं होती।"

कभी नहीं की करन जौहर, यशराज की फिल्म

श्रेयस अपने आपको प्राउड आउटसाइडर मानते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने आज तक करन जौहर और यशराज प्रोडक्शन की कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन इससे उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
वे कहते हैं, "नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म यहां हमेशा रहेंगे। लेकिन जब आप आगे बढ़ते हैं तो इस पर फोकस नहीं रख सकते। कम से कम मैं तो यह नहीं चाहता। मैंने कभी करन जौहर या यशराज की फिल्म नहीं की। मैंने कभी उन्हें अप्रोच नहीं किया और न ही उन्होंने मेरे साथ काम करने में कोई रुचि दिखाई। लेकिन इसने मुझे कोई छोटा एक्टर नहीं बना दिया है। इसका मतलब यह भी नहीं कि मेरा करियर खत्म हो गया।"

सलमान और आमिर के साथ काम करने की इच्छा

बड़े बैनर्स के साथ मौका न मिलने का रोना रोने की बजाय श्रेयस उन लोगों के साथ काम करके खुश हैं, जिनसे वे प्रभावित हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अजय देवगन, शाहरुख खान, फिल्ममेकर फराह खान और रोहित शेट्टी जैसे नाम शामिल हैं। श्रेयस कहते हैं, "मैं आमिर खान और सलमान खान के साथ भी काम करना चाहता हूं। लेकिन इसके बाद मैं सिर्फ उनके साथ ही काम करूंगा, जिनके साथ मुझे बराबरी का मौका मिलेगा। क्योंकि मैं अपनी कड़ी मेहनत के चलते यह डिजर्व करता हूं।"

'सब टैलेंट और हार्ड वर्क तय करता है'

'वेलकम टू सज्जनपुर' और 'गोलमाल' (फ्रेंचाइजी) जैसी फिल्मों के अभिनेता श्रेयस यह भी कहते हैं कि स्टार किड्स को शुरुआती मौका आसानी से मिल जाता है। लेकिन बाकी सब टैलेंट और हार्ड वर्क तय करता है। वे कहते हैं, "यह हम सभी जानते हैं। लेकिन स्वीकार करने में समय लगाते हैं। हम जितने जल्दी समझ जाएंगे, उतने समझदार बन जाएंगे।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shreyas Talpade On nepotism: Industry kids would never know how it feels to do everything on your own

https://ift.tt/3hJTkT9
कंगना रनोट को ऑफर हुई थी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म, रितिक के साथ चल रहे विवाद के कारण एक्ट्रेस ने होमी अदजानिया की फिल्म नहीं की

थलइवीएक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए दिए गए बयानों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने कई लोगों पर सुशांत के साथ बुरा व्यवहार कर उन्हें फिल्मों में ना लेने के आरोप लगाए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि डायरेक्टर होमीअदजानिया उन्हें और सुशांत को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे मगर उस समय रितिक मिले लीगल नोटिस के चलते वो फिल्म नहीं कर पाईं। अब एक्ट्रेस ने इस बात पर अफसोस जताया है।

सुशांत के साथ फिल्म ऑफर की जाने की बात करते हुए कंगना ने टाइम्स से कहा,मुझे आज भी वो दिन याद है जब होमीने मुझे अपनी ऑफिस बुलाया था। मैं निकलने ही वाली थी कि मुझे रितिक द्वारा क्रिमिनल चार्जेज का भेजा गया लीगन नोटिस मिल गया। घबराए हुए मैं होमीके ऑफिस पहुंची थी और तब उसने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई। मैं उस समय फोकस ही नहीं कर पाई क्योंकि मैं बिखर चुकी थी। मैंने उनसे कहा कि मैं दोबारा आऊंगी मगर कोई मेरा स्टेट ऑफ माइंड नहीं जानता था। इसके बाद मैंने एक साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की। मगर मुझे याद है कि वो शहरी कपल की कहानी थी।

फिल्म ना करना मेरे लिए दुर्भाग्य थाः कंगना

आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'जब ये सब हो रहा था तब मैंने सोचा कि ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण था। इसे सोचकर मुझे बहुत बुरा लगता है। अगर मैंने ये फिल्म की होती तो शायद हालात अगल होते। मुझे नहीं पता मगर ये कई लेवल से बहुत दुर्भाग्य की बात है। हो सकता है साथ फिल्म करने से हम दोनों दोस्त बन जाते और मैं उसे दूसरों द्वारा ना अपनाए जाने पर कुछ दिशा दे सकती। मुझे नहीं पता कि मैं इतने बेहतरीन शख्स को पाकर क्या करती। मैं सिर्फ अब इस बारे में सोच सकती हूं'।

साल 2016 में रितिक ने भेजा था नोटिस

'कृष 3' में साथ नजर आने के बाद से ही रितिक और कंगना का रिलेशन सुर्खियों में था। कुछ सालों बाद ही रितिक ने साल 2016 में कंगना के खिलाफ साइबर स्टॉकिंग और शोषण का केस दर्ज किया था। इसके जवाब में कंगना ने भी काउंटर केस किया था। कंगना का कहना था कि रितिक अपना रिलेशन छिपाने के लिए केस कर रहे हैं क्योंकि इससे उनके तलाक के केस परअसर पड़ेगा। हालांकि सबूतों की कमी के चलते केस बंद किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranot was offered the film with Sushant Singh Rajput, due to the ongoing dispute with Hrithik, the actress did not film Homi Adjania

https://ift.tt/2EdaLNb
शूटिंग पर वापस लौटने की वजह बताते हुए कपिल बोले, पत्नी ने कहा-काम धंधा करो, सिर खा गए मेरा चार महीने से

कपिल शर्मा शूटिंग पर वापस लौट आए हैं। उन्होंनेद कपिल शर्मा शो की शूटिंग लॉकडाउन के बाद फिर शुरू कर दी है। कपिल शूटिंग पर लौटकर खुश तो हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि कोरोना के खतरे के बीच शूटिंग को लेकर वह पहले कुछ डरे हुए थे लेकिन पत्नी गिन्नी ने उनका हौसला बढ़ाया।

कपिल ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, गिन्नी ने मुझे शूटिंग करने की सलाह दी। उसी ने तो भेजा कि काम धंधा करो, सिर खा गए मेरा चार महीने से। ईमानदारी से कहूं तो मैं कंफ्यूज था कि काम फिर से शुरू करूं या नहीं लेकिन गिन्नी ने हिम्मत बंधाई। मैं भी उसकी बात मान गया क्योंकि उसे मुझपर भरोसा था। और आज नहीं तो कल कामकरना ही है। और अगर कल भी ऐसे ही करना है तो आज क्यों नहीं।

सोनू सूद बने पहले गेस्ट

कपिल ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि लॉकडाउन के बाद शूट हुए पहले एपिसोड के गेस्ट सोनू सूद होंगे जिसकी शूटिंग कर ली गई है। कपिल इसके बाद कुछ कोरोना वॉरियर्स को भी शो में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

लाइव ऑडियंस के बिना की शूटिंग

कपिल ने आगे कहा, मुझे फैन्स के कई मैसेज आए और सभी ने शो को मिस करने की बात कही। मैं खुश हूं कि शूटिंग दोबारा शुरू हो गई। सेट पर अरेंजमेंट्स बहुत ही अच्छे हैं। सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा गया है। मेरी वैनिटी वैन में केवल एक स्पॉट बॉय, एक राइटर और डायरेक्टर ही मौजूद रहते हैं। हम स्टेज पर रिहर्सल करते हैं क्योंकि वहां ओपन स्पेस मिलता है और सोशल डिस्टेंसिंग रखने में दिक्कत नहीं आती। इसके बाद हमने अर्चना पूरण सिंह जी के सामने शूटिंग की। कोई ऑडियंस नहीं थी, क्रू के केवल 4-5 लोग ही मौजूद थे। वो अनुभव नया था। हमने लाइव ऑडियंस को बहुत मिस किया लेकिन तब भी मजा आया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kapil Sharma says he resumed work as wife Ginni was fed up, told him ‘kaam dhandha karo sar kha gaye mera 4 mahine se’

https://ift.tt/2WROk6V
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म की रिलीज से पहले भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, पोस्ट में लिखा- मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज हो रही है। इससे पहले उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग का एक स्टिल शेयर करते हुए सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। रिया ने लिखा- ये फिल्म मुझे तुम्हें देखने के लिए और ज्यादा ताकत देगी। तुम मेरे साथ यहां हो, मुझे पता है कि तुम हो। मैं तुम्हारा और तुम्हारे प्यार का जश्न मनाऊंगी। मेरे जीवन के हीरो। मुझे पता है कि आप इसे हमारे साथ देख रहे होंगे।

एक महीना होने पर लिखी थी पोस्ट

इसके पहले रिया ने सुशांत के जाने के महीने भर बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट और फोटोज के जरिए सुशांत को खोने का दर्द बयां किया था। रिया ने लिखा था-मुझे पता है कि तुम अब और अधिक शांति वाली जगह में हो।शांति से रहो सुशी। तुम्हें खोए हुए 30 दिन बीत गए, लेकिन प्यार करने काेएक पूरा जीवन बाकी है... हमेशा मुझसे जुड़े रहना। अनंत की ओर, और उसके बाद भी।

रिया से हुई थी 11 घंटे तक पूछताछ

सुशांत की मौत के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। पुलिस ने रिया से सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप, झगड़ों, फोन कॉल्स, मैसेज, सुशांत के डिप्रेशन से जुड़े सवाल पूछे थे। इसके अलावा रिया के भाईसोविज चक्रवर्ती से पूछताछ की गई थी। दरअसल, रिया और सोविज दोनों ही सुशांत की तीन स्टार्टअप कंपनीज में डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर की पोस्ट संभाल रहे थे।

महेश भट्‌ट की सलाह पर छोड़ा था साथ

फिल्म मेकर महेश भट्ट के साथ काम करने वाली राइटर सुहृता सेनगुप्ता ने सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने बताया थाकि महेश भट्ट ने सुशांत की लगातार बिगड़ती मानसिक स्थिति को देखकर कहा था कि यह एक और परवीन बॉबी है। महेश ने ही रिया चक्रवर्ती को सलाह दी थी कि वह सुशांत सिंह का साथ छोड़ दे।भट्‌टने उससे कहा था कि अब तुम कुछ नहीं कर सकती। अगर इस रिश्ते में तुम और रहती हो तो तुम्हारी दिमागी हालत भी खराब हो जाएगी। रिया ने सुशांत की बहन के मुंबई आने तक उसे संभाले रखा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty posted emotional note ahead the release of Sushant Singh Rajput's last film dil bechara- I will celebrate you and your love

https://ift.tt/3eYrtwC
अनुराग कश्यप का खुलासा- सुशांत ने मेरी कई फिल्में ठुकराईं, क्योंकि वे किसी आउटसाइडर की जगह यशराज और धर्मा के साथ काम करना चाहते थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने सुशांत को कुछ फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन उन्होंने एक आउटसाइडर की जगह यशराज और धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े बैनर्स से जुड़ने में रुचि दिखाई।

न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सुशांत से हुई पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए अनुराग ने कहा, 'मैं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए कास्ट कर रहा था। तब मैं पहली बार सुशांत से मिला था। हमारी कास्टिंग खत्म हो चुकी थी। मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) मेरे ऑफिस से ही काम करते थे। सुशांत आया को हमने कहा तू बिहार का लड़का है, पहले मिलता तो मैं तुझे फिल्म में काम देता।

'काय पो चे' के लिए अनुराग ने सुझाया था नाम

अनुराग के मुताबिक उन दिनों अभिषेक कपूर 'काय-पो-चे' के लिए कास्टिंग कर रहे थे और वो उस रोल के लिए खासतौर पर किसी टेलीविजन स्टार को खोज रहे थे। मैंने उन्हें सुशांत के बारे में बताया और कहा कि तुम इस बारे में एकता कपूर से बात करो, वो तुम्हारी कजिन भी है, वो तुम्हें बताएगी कि सुशांत कैसा है। आगे चलकर यही सुशांत की डेब्यू फिल्म बनी। फिर उन्हें पीके में भी रोल मिल गया।

सुशांत को लेकर शुरू हुई थी'हंसी तो फंसी'

इसके बाद कश्यप ने साल 2014 में अपने को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' का जिक्र छेड़ते हुए कहा, हम फैंटम फिल्म्स की शुरुआत कर रहे थे, उस वक्त हमने 'हंसी तो फंसी' सुशांत के साथ शुरू की थी। इसके बाद हम परिणीति (चोपड़ा) के पास गए... उस वक्त वो यशराज फिल्म्स (YRF) के साथ काम कर रही थीं। इसी बीच सुशांत भी YRF के पास गया और उनसे बात की, उन्होंने उसे बुलाया और डील देते हुए कहा कि आप 'शुद्ध देसी रोमांस' करो।

'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए'हंसी तो फंसी' को छोड़ा

आगे अनुराग ने बताया, 'यशराज फिल्म्स ने उसे बुलाया और कहा, हम आपको एक डील देंगे। आप 'शुद्ध देसी रोमांस' करो। सुशांत जो मुकेश के साथ मेरे ऑफिस में बैठता था, हम सब साथ बैठते थे, उसने YRF के साथ फिल्म साइन कर ली और एक आउटसाइडर की फिल्म 'हंसी तो फंसी' को छोड़ दिया, क्योंकि उसको प्रमाणिकता YRF से चाहिए थी। ये हर किसी एक्टर के साथ है, इसलिए मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं। इसके बाद हमने वो फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनाई।'

स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया

उन्होंने आगे कहा, 'इसके कुछ साल बाद सुशांत फिर आने लगा।साल 2016 में एमएस धोनी की रिलीज से पहले मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी थी। मुकेश एकबार फिर उसके पास गया और उससे कहा कि अनुराग ने एक स्क्रिप्ट लिखी है और वो एक ऐसे स्टार एक्टर को खोज रहा है, जो यूपी से बाहर का हो। सुशांत ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, इसके बाद धोनी रिलीज हुई और फिल्म सुपरहिट हो गई। इसके बाद कभी सुशांत ने पलटकर मुझे फोन नहीं किया। मैं निराश नहीं हुआ, मैं आगे बढ़ गया और फिर मैंने 'मुक्काबाज' बनाई।'

हर आउटसाइडर बड़े बैनर से जुड़ना चाहता है

अनुराग ने कहा, 'मुझे इसकी आदत पड़ चुकी है। क्योंकि जब भी कोई बाहरी इंडस्ट्री में आता है तो वो YRF या धर्मा प्रोडक्शन्स या भंसाली जैसे बड़े बैनर्स के साथ काम करते हुए पहचान बनाना चाहता है। सुशांत भी उन्हीं में से एक था। आप उस तरह का वेलिडेशन चाहते हो, और इसके लिए कोई आपको दोष नहीं दे रहा। ये पसंद आपकी है तो आपको ही इससे निपटना भी होगा। लड़का बहुत प्रतिभाशाली था, लेकिन उस वक्त उसने मेरी फिल्म को छोड़कर 'ड्राइव' को चुना था, क्योंकि वो धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा था।'

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर आज (शुक्रवार, 24 जुलाई) शाम 7.30 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुराग कश्यप ने बताया कि जब वे सुशांत से पहली बार मिले थे तो वे उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में लेना चाहते थे, लेकिन तब तक उनकी कास्टिंग पूरी हो चुकी थी।

https://ift.tt/2Bsy0BT