स्वरा से अपशब्द कहने के आरोप पर कंगना की ऑनस्क्रीन मां नवनी परिहार ने दिया रिएक्शन, बताया तनु वेड्स मनू के सेट पर कैसा था कंगना का व्यवहार

कंगना रनोट द्वारा स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और रिचा चड्ढा को चापलूस और बी ग्रेड एक्ट्रेस कहेजाने के बाद से ही ट्वीटर पर बहस गर्म हो चुकी है। तापसी और स्वरा लगातार अपना पक्ष रखते हुए कंगना का सामना कर रही हैं। इसी बीच बुधवार को स्वरा ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें दावा किया गया था कि कंगना ने उन्हें तनु वेड्स मनू रिटर्न के सेट पर 200 लोगों के सामने अपशब्द कहे थे। इस मामले में अब फिल्म में कंगना की मां का किरदार निभा रहीं नवनी परिहार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने स्वरा के आरोपों को गलत ठहराया है।

कंगना द्वारा स्वरा को अपशब्द कहे जाने के सवाल पर बियोंड बॉलीवुड से बातचीत में नवनी परिहार ने बताया कि इस तरह का वाक्या तनु वेड्स मनु रिटर्न के सेट पर नहीं हुआ था। उनका कहना है कि अगर उनकी अनुपस्थितिमें भी ऐसा कुछ होता तो उन तक बात जरूर आती क्योंकि इस तरह की बातें सेट पर छिपती नहीं है। सेट पर मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट ब्वॉय, क्रू मेंबर होते हैं जो तुरंत ही इन बातों को पूरे सेट में फैला देते हैं। मुझे ऐसा कुछ भी याद नहीं है।

कंगना सेट पर नखरे नहीं दिखाती- नवनी

स्वराद्वारा शेयर किए गए ट्वीट में ये भी दावा था कि कंगना सेट पर बहुत नखरे दिखाती हैं और बुरा व्यवहार करती हैं। इसपर नवनी ने कहा, 'वो बहुत अच्छी लड़की है। मैंने कभी उसे दूसरे के साथ बुरा बर्ताव करते नहीं देखा। बुरा बर्ताव तो दूर की बात है मैंने कभी उसे लोगों से रूडली बात करते नहीं सुना। कोई नखरे नहीं दिखाती। वो शांति से काम करती है और काम पर ही ध्यान देकर कड़ी मेहतन करती है'।

स्वरा भास्कर ने किया था ट्वीट

ट्वीटर पर हो रही बहस के दौरान एक यूजर ने कंगना से सवाल करते हुए लिखा था कि वो सेट पर नखरे क्यों दिखाती हैं। तनु वेड्स मनू रिटर्न के सेट पर कंगना ने 200 लोगों के सामने स्वरा से अपशब्द कहे थे तो क्या एक आउटसाइडर के साथ ऐसा बर्ताव करना सही है। इसे रीपोस्ट करते हुए स्वरा ने इस बात पर सहमति जताते हुए बताया था कि ये साल 2014 की बात है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana's onscreen mother Navani Parihar reacted on accusations of abusing Swara, shares how Kangana's behaved on the sets of Tanu Weds Manu return

https://ift.tt/3jyVoiv
अनुराग कश्यप बोले- मैंने कंगना और तापसी के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, दोनों के बीच विवाद की जड़ पुराने इंटरव्यू में पूछा गया एक सवाल

कंगना रनोट और तापसी पन्नू के बीच चल रहे विवाद के बीच फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का कहना है कि करीब सालभर पहले उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, लेकिन मामला नहीं सुलझ सका। कश्यप के मुताबिक मुझसे और तापसी से कंगना की नाराजगी की वजह एक पुराना इंटरव्यू है।

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया, 'कंगना एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। इस विवाद को लेकर मैंने जब कंगना से बात की तो मुझे पता चला कि वो तापसी के इंटरव्यू से आहत हैं, जिसमें उसने कथित तौर पर कंगना का मजाक उड़ाया था। कश्यप के मुताबिक मैंने दोनों का कॉमन दोस्त होने के नाते मामला सुलझाने के लिए पहल की थी।

कश्यप के मुताबिक 'पिछली बार कंगना से मेरी बात करीब सालभर पहले तापसी के उसी इंटरव्यू को लेकर हुई थी। तब मुझे पता चला कि मनमर्जियां के प्रमोशन के दौरान किसी इंटरव्यू में मजाकिया सवाल-जवाब चल रहा था। इसी दौरान कंगना से जुड़े सवाल पर तापसी को हंसी आ गई, और मैं भी हंसने लगा।'

'इसी वजह से कंगना नाराज हो गईं, इससे उन्हें दुख पहुंचा था। तो फिर मैंने सोचा ओके मैं इसके लिए कंगना से माफी मांग लूंगा, जैसा कि दोस्त करते हैं। लेकिन वे एक ऐसे मोड पर चली गईं, जहां अगर आप मेरे साथ नहीं हैं तो आप मेरे दुश्मन हैं।'

अनुराग बोले- दोस्त होने के नाते की थी बात

अनुराग ने बताया, 'तापसी भी मेरी दोस्त है और मुझे लगा कि जब दोनों मेरी दोस्त हैं तो वे क्यों एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं... मैंने कंगना को फोन किया... और उससे पूछा लेकिन उसने पूरी बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जबकि मैं तो वहां केवल अच्छा दोस्त के नाते चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहा था। उसके बाद मुझे लगा ओके ठीक है मैंने एक और दोस्त खो दिया।'

इस सवाल पर तापसी के जवाब से भड़कीथीं कंगना

दोनों अभिनेत्रियां अनुराग के साथ काम कर चुकी हैं। कंगना ने अनुराग के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'क्वीन' में काम किया था, तो मनमर्जियां का निर्देशन अनुराग ने ही किया था। अनुराग ने जिस इंटरव्यू की बात की वो फिल्म 'मनमर्जियां' के प्रमोशन्स के दौरान का है, उसमें तापसी से पूछा गया कि कंगना रनोट को आप कौन से प्रोडक्ट का सुझाव देंगी, तो जवाब में उन्होंने कहा था, 'डबल फिल्टर'।

रंगोली ने तापसी को बताया था कंगना की 'सस्ती कॉपी'

तापसी के उसी इंटरव्यू से कंगना और उनकी बहन रंगोली नाराज हो गई थीं और उन्होंने तापसी को ट्विटर पर कंगना की 'सस्ती कॉपी' बता दिया था। अपने ट्वीट में रंगोली ने लिखा था, 'कुछ लोग कंगना को कॉपी करके ही अपनी दुकान चलाते हैं, मगर कृपया ध्यान दें, वे कभी इसे स्वीकार नहीं करते। यहां तक कि ट्रेलर की तारीफ करने के दौरान उसके नाम का उल्लेख भी नहीं करते। पिछली बार मैंने तापसी जी को ये कहते हुए सुना कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनने से रुकने की जरूरत है।'

कंगना ने तापसी को बताया बी-ग्रेड एक्टर

हाल ही में दोनों के बीच का ये विवाद एकबार फिर उस वक्त शुरू हुआ जब कंगना ने रिपब्लिक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तापसी और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्टर बताया। साथ ही कहा था कि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है। लेकिन हम करन जौहर से प्यार करते हैं।

कंगना के आरोपों पर चुप नहीं रहीं तापसी

इसके बाद हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में तापसी ने कहा था- यह देखकर दुख होता है कि कोई उस इंडस्ट्री में बाहरी लोगों का मजाक उड़ा रहा है, जिसने हमें बहुत कुछ दिया है। हां मुझे भीफिल्मों से निकाला गया और स्टार किड्स से रिप्लेस किया गया। लेकिन कंगना और उनकी बहन का मेरी कड़ी मेहनत को क्रेडिट न देना और मेरा नाम घसीटना भी उसी लेवल का हैरेसमेंट है। यह सब इसलिए, क्योंकि मैंने उनके सुर में सुर मिलाने से इनकार कर दिया।'

'क्योंकि मैंने आउटसाइडर्स के लिए झंडा उठाने वाली बनने से इनकार कर दिया। क्योंकि हम सभी उतने कड़वे नहीं हैं। क्योंकि मैंने किसी की मौत का फायदा निजी बदले के लिए उठाने से इनकार कर दिया और मैंने उस इंडस्ट्री का मजाक बनाने से इनकार कर दिया, जिसने हमें रोटी और पहचान दी।'

अनुराग ने कई ट्वीट कर बोला था हमला

तापसी और अन्य लोगों को लेकर दिए कंगना के विवादित इंटरव्यू को देखने के बाद उनके पूर्व दोस्त अनुराग कश्यप उन पर भड़क गए थे और उन्होंने कंगना पर करारा हमला बोला था। उन्होंने कई ट्वीट्स करते हुए लिखा था, 'कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म में आकर मेरा हौंसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिलकुल बाद का है।'

पलटवार:कंगना रनोट ने कहा बी-ग्रेड एक्ट्रेस तो भड़कीं तापसी पन्नू ने कसा तंज- मैं निजी बदले के लिए किसी की मौत का फायदा नहीं उठाती

विवादों में बॉलीवुड:अपनी फिल्म से लोगों के रोल काटने वालीं कंगना के बदले बोल देख भड़के अनुराग कश्यप, जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'एंटी नेशन और मिनी महेश भट्ट'

नेपोटिज्म पर खींचतान:तापसी, स्वरा, ऋचा का सपोर्ट ना मिलने पर भड़कीं कंगना, बोलीं-तीनों पर घर के बिल भरने का प्रेशर इसलिए बॉलीवुड में दुश्मन नहीं बनाना चाहती हैं

सुशांत की मौत पर बवाल:कंगना रनोट पर तापसी पन्नू के बाद समीर सोनी भी भड़के, बोले- वे निजी एजेंडा सेट करने के लिए कर रहीं सुशांत की मौत इस्तेमाल

नेपोटिज्म पर बहस:सिमी ग्रेवाल ने की कंगना की बहादुरी की तारीफ, बोलीं- किसी ने मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी, लेकिन हिम्मत न होने की वजह से मैं चुप रही

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना और तापसी दोनों अनुराग कश्यप के साथ काम कर चुकी हैं। अनुराग ने ही कंगना की फिल्म 'क्वीन' को प्रोड्यूस किया था। वहीं तापसी की फिल्म 'मनमर्जियां' उन्हीं के निर्देशन में बनी थी।

https://ift.tt/2OLxylr
दिल बेचारा की एक्ट्रेस संजना सांघी पर भड़कीं कंगना, कहा-जब सुशांत पर रेप के आरोप लग रहे थे तब उनके साथ अपनी दोस्ती के किस्से क्यों नहीं सुनाए

सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अपनी ऑफिशियल टीम के माध्यम से काफी एक्टिव हैं। उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया इंटरव्यूमें बॉलीवुड में नेपोटिज्म, गुटबाजी, फेवरटिज्म, कैंपों के दबदबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कंगना ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से भी पंगा ले लिया है और विवाद अभी जारी हैं। इस बीच कंगना ने अब सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी पर भी निशाना साधा है।संजना ने सुशांत के साथ उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम किया है जो कि 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

संजना पर भड़कीं कंगना

कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशांत और संजना पर लिखे गए पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया गयाहै। इस आर्टिकल में लिखा गया था कि सुशांत के एक्स्ट्रा फ्रेंडली बिहेवियर से परेशान होकर संजना ने शूटिंग बीच में छोड़ दी थी।

इस आर्टिकल को शेयर करते हुए कंगना की ओरसे कैप्शन में लिखा गया, कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का रेप किया था, इस तरह की खबरें उस समय आम बात हो गई थीं, तब संजना ने इस बारे में बोलने की जहमत क्यों नहीं उठाई? जब सुशांत जिंदा थे तब संजना ने उनसे अपनी दोस्ती के किस्सेइतनी तल्लीनता से सबकोक्यों नहीं सुनाए?@mumbaipolice जांच करे।

सुशांत पर लगे थे मीटू के आरोप

2018 में जब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी तब उसके लपेटे में सुशांत सिंह राजपूत भी आ गएथे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने अपनी दिल बेचारा की को-स्टार संजना सांघी से बदसलूकी की और उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया।

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

इसके बाद संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Blasts Sushant Singh Rajput's Dil Bechara Co-Star Sanjana Sanghi

https://ift.tt/2WNp81o
कंगना रनोट, अंकिता लोखंडे से 'दिल बेचारा' डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा तक, सेलेब्स ने जलाई सुशांत के लिए मोमबत्ती, 2 मिलियन से ज्यादा लोगों का मिला समर्थन

14 जून को हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ सेलेब्स और फैंस अब भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में अब भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हो चुके हैं। सुब्रमण्यम ने पॉपुलर वकील ईशकरण को इस मामले में सीबीआई जांच करवाने के लिए नियुक्त किया है। मुंबई कमिश्नर को सुशांत का घर सील करवाने का नोटिस भेजने के बाद ईशकरण ने 22 जुलाई को एक डिजिटल प्रोटेस्ट की पहल की। इस प्रोटेस्ट में देश के 2 मिलियन लोगों समेत कुछ बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं जिनमें कंगना रनोट, अंकिता लोखंडे, शेखर सुमन और मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत के लिए मोमबत्ती जलाकर समर्थन दिया।

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने और सीबीआई जांच की मांग पर बुधवार को रात 8 बजे ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू हुआ था। सबसे पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की तस्वीर सामने आई जिसमें उन्होंने सुशांत के लिए मोमबत्ती जलाई। कुछ ही समय बाद मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी तस्वीर शेयर की। कंगना सुशांत की मौत के बाद से ही इसे प्लान मर्डर बताते हुए कई बड़ी हस्तियों को उनका दोषी ठहरा रही हैं।

दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने जलाई मोमबत्ती

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को कई मौकों पर उनके लिए इमोशनल होते देखा जा चुका है। डायरेक्टर होने के साथ मुकेश सुशांत के अच्छे दोस्त भी थे। अब जब पूरे देश ने सुशांत को न्याय देने की पहल शुरू की तो मुकेश ने भी इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने मोमबत्ती जलाते हुए तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

मुकेश छाबड़ा की स्टोरी।

शेखर सुमन ने दीया जलाते हुए पढ़ा महामृत्युंजय मंत्र

सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग शुरू करने वाले सेलेब शेखर सुमन ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने घर में दीया जलाते हुए महामृत्युंजय मंत्र भी पढ़ा। साथ ही उन्होंने लिखा, सुशांत की याद में और उसके समर्थन में। भगवान करे तुम्हें जल्दी न्याय मिले। सब बहुत याद कर रहे हैं जहां भी हो खुश रहो।

##

अंकिता लोखंडे ने किया समर्थन

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी घर में दीया जलाते हुए उनकी खुशी की कामना की है। ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, आशा, प्रार्थना और शक्ति। जहां भी हो मुस्कुराते रहो। अंकिता का ये कदम देख फैंस उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।

##

2 मिलियन लोगों का मिला समर्थन

वकील ईशकरण द्वारा शुरू की गई इस पहल में 8 बजते ही लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महज 2 घंटों में ही 6 लाख से ज्यादा लोगों ने #Candle4SSR हैशटैग के साथ ट्वीट करके इसे सबसे बड़ा डिजिटल प्रोटेस्ट बनाया है। फेसबुक, ट्वीटर के माध्यम से अब तक 2 मिलियन लोगों ने अपना समर्थन जताया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Kangana Ranaut, Ankita Lokhande to 'Dil Bechara' director Mukesh Chhabra, celebs lit candles for Sushant, supporting over 2 million people

https://ift.tt/3julO4N
कोविड से जूझ रहे अमिताभ ने चिंता और मुश्किलों पर विचार रखे, जल्दी ही मिल सकती है उन्हें और अभिषेक को अस्पताल से छुट्टी

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए 12 दिन बीत चुके हैं। हालांकि, इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं। बुधवार रात बिग बी ने चिंता और मुश्किलों को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपनी एक स्केच्ड फोटो शेयर करते हुए लिखा- खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता!!"

हॉस्पिटल से जल्द डिस्चार्ज हो सकते हैं अमिताभ-अभिषेक

77 साल के अमिताभ के साथ-साथ उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक भी 12 दिन से अस्पताल में हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट की मानें तो दोनों को जल्दी ही डिस्चार्ज किया जा सकता है। पिता-पुत्र के अलावा बिग बी की बहू ऐश्वर्या (46) और पोती (8) आराध्या भी अस्पताल में कोविड का इलाज करा रही हैं और उन्हें वहां 6 दिन बीत चुके हैं। चारों की हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है।

11 जुलाई से अब तक बच्चन परिवार का हाल

11 जुलाई को एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए अमिताभ में कोराना के हल्के लक्षण थे। उन्हें बुखार भी था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिरा हुआ था। अमिताभ के साथ अभिषेक का कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया था।

11 जुलाई को ही शाम को अमिताभ-अभिषेक खुद कार चलाकर अस्पताल पहुंचे और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए। इसके साथ ही बच्चन फैमिली के अन्य मेंबर्स और स्टाफ का टेस्ट किया गया।

12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या कोविड पॉजिटिव पाई गईं। हालांकि, ऐश्वर्या ने अपने और आराध्या के लक्षणों को हल्का बताया था और कहा था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्हें उस समय न तो बुखार आया और न ही सांस लेने में तकलीफ थी। इसलिए कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था। इसमें पूरे परिवार की रजामंदी थी।

पूरे परिवार में सिर्फ जया ही दो बार टेस्ट में निगेटिव पाई गईं। जया के अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता, उनकी नातिन नव्या नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। साथ ही उनके 26 स्टाफ मेंबर्स की स्वाब टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।

18 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को बुखार आया। ऐश्वर्या को कफ था और उन्हें सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी। इसलिए मां-बेटी को नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड की उसी वीआईपी विंग में भर्ती कराया गया, जहां अमिताभ और अभिषेक का इलाज चल रहा है।अस्पताल में ऐश्वर्या का सीटी स्कैन भी किया गया था।

19 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या और आराध्या के बुखार में कमी हुई और ऐश्वर्या का कफ भी कम हुआ। कहा गया कि बच्चन फैमिली पर इलाज का बेहतर असर हो रहा है।

21 जुलाई को टाइम्स ऑफ इंडिया ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा था कि बच्चन परिवार के चारों सदस्यों की सेहत ठीक है। बुधवार (22 जुलाई) को उनका फिर से कोविड टेस्ट किया जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे कोविड से मुक्त हुए या नहीं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन के अलावा उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी नानावटी हॉस्पिटल में कोविड का इलाज करा रहे हैं।

https://ift.tt/3ju1pwF
इंटरनेशल फ्लाइट न मिलने पर चार्टर्ड प्‍लेन बुक कर इंग्‍लैंड जा सकती हैं 'बेलबॉटम' की टीम, मेकर्स जमा कर रहे हैं पीपीई किट और जरूरी सामान

वैक्‍सीन आने या न आने के बावजूद अक्षय कुमार, वाणी कपूर, जैकी भगनानी, रंजीत एम तिवारी शूट करने की पूरी तैयारी में हैं। स्‍कॉटलैंड और इंग्‍लैंड के विभिन्‍न इलाकों में जाने पर लगातार रणनीति तैयार हो रही हैं। मंगलवार को वाणी कपूर को जैकी भगनानी के दफ्तर पर भी पाया गया। यह सब कुछ कैसे हो रहा है, आधिकारिक तौर पर फिल्‍म के राइटर असीम अरोड़ा ने दैनिक भास्‍कर के साथ शेयर किया है।

राइटर बिरादरी ने इस नए नॉर्मल के साथ कैसे तालमेल बिठाया है?

लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में यकीनन बड़ी दिक्‍कत हुई। मेरा दो साल का बच्‍चा है। मदर भी साथ रहती हैं। संयोग ऐसे थे, जो वो ऑस्‍ट्रेलिया चली गईं थीं भाई के पास। मैं 14 से 16 घंटे काम करने वाला आदमी रहा हूं। अब उस काम के अलावा बच्‍चे का भी ख्‍याल रखना पड़ रहा था। मां साथ में नहीं थीं तो उनके बगैर भी अजीब सा लगने लगा था। फिर मैं और मेरी वाइफ ने मिलकर रूटीन बनाया। 14 से 16 घंटे तो काम करने को नहीं मिलता, मगर पांच से सात घंटे काम कर रहा हूं। बाकी समय बीवी बच्‍चे को दे रहा हूं।

क्या शूटिंग ना होने से राइटर्स के मन में एक असुरक्षा का माहौल है?

जी हां, ये जाहिर है। कई तो वेब शोज पर ध्यान दे रहे हैं। उधर से बुलावा भी आ रहा है। जो लोग फिल्‍में करते रहे हैं, उन्‍हें कभी-कभी लगता है कि वेब शो उस स्‍केल का बनेगा कि नहीं, बजट में कटौती न हो जाए, मंदी न घर कर जाए, वह डर रहता है। पर मैं तो खुद को समझा चुका हूं। ये हालात रहने वाले हैं। इसी में रास्‍ता बनाना है। वैक्‍सीन आ जाएगी तो माहौल चेंज हो जाएगा। लिहाजा सेहत खासकर मेंटल हेल्‍थ पर ख्‍याल रखिए।

बेलबॉटम की टीम वैक्‍सीन के बिना शूट पर कैसे जा रही है?

ऐसे मामलों में इंटेंट दिखाना होता है। खासकर बड़े प्रोड्यूसर और एक्‍टर के मामले में। अगर उस बिरादरी की तरफ से डर जाहिर होगा तो नीचे डायरेक्‍टर, चीफ एडी, फर्स्‍ट एडी, स्‍पॉट दादा तक डर पसरेगा। अक्षय सर ने हिम्‍मत दिखाई तो सब लोगों की हिम्‍मत बंधी।

उन्‍होंने खास तौर पर क्‍या कुछ कहा?

यही कि हमारे सामने यह माहौल है। तैयारी ऐसी रखनी है कि एक भी बंदा बीमार न पड़े सेट पर। अचीव यह करना है कि प्रिकॉशन हंड्रेड परसेंट से ऊपर का हो। यह सब करते हुए फिल्‍म भी वैसी ही बनानी है, जैसी लॉकडाउन से पहले बनाने चले थे। रास्‍ता पहले भी ऐसा ही था। अब अतिरिक्‍त एलर्ट होकर आगे बढ़ना है।

बच्‍चन परिवार के कोरोना संक्रमित होने पर बेलबॉटम की टीम पर क्या असर पड़ा?

ये लोग बहुत बड़े नाम हैं। दुर्भाग्‍य से उन्‍हें यह हुआ। मेरा ख्‍याल है कि ये लोग फाइट बैक कर जाएंगे। जैसा हो भी रहा है। अब अगर बीमारी वहां तक पहुंच सकती है तो कहीं भी पहुंच सकती है। ऐसे में हम और एलर्ट हुए हैं। अतिरिक्त‍ सचेत होकर हम काम करेंगे। एक फूलप्रूफ कवर बनाना होगा।

किस डेट के लिए टिकटें बुक हो गई हैं?

अभी डेट तो लॉक नहीं हुई हैं। अगस्‍त का ही प्‍लान है। कुछ लोग जुलाई के आखिर में निकलेंगे। तैयारी ऐसी हैं कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स नहीं हो रहीं तो चार्टेड फ्लाइट्स बुक की जाएं। अभी सब कुछ प्‍लानिंग स्‍टेजेज में है। पुख्‍ता तौर पर जानकारी जल्‍द आ जाएगी। फिलहाल सावधानी के लिहाज से जैकी भगनानी की तरफ से जो तैयारियां हैं, वो बहुत पुख्‍ता हैं।

तकनीकी तौर पर क्‍या तैयारियां हैं?

पीपीई किट्स से लेकर सेट पर किनके पास मास्‍क, ग्‍लव्‍स, शील्‍ड होंगी। सेट पर अंदर जाने से पहले कितने दिन पहले आप की टेस्टिंग होगी, उन सबका ब्‍लूप्रिंट बन चुका है। डेली थर्मल चेक करने के अलावा ऑक्‍सीमीटर चेकिंग होगी। एक अलग लेवल की तैयारी चल रही है।

क्या फिल्म जासूस की कहानी है?

जी हां। एक एस्पियोनाज वर्ल्‍ड में ही सेट है। रियल केस से कहानी ली गई है। इसके बारे में लोग नहीं जानते। साथ ही तमाम थ्रिल के बीच इमोशनल एंगल भी है। कुछ आतंकी घटनाओं पर बेस्‍ड है। विदेशी गुप्‍तचर संस्‍थाएं भी इसमें इनवॉल्‍व थीं।

यानी शीत युद्ध के टाइम का है?

नहीं। न तो कोल्‍ड वॉर और ना ही वर्ल्‍ड वॉर का। दुनिया की गुप्‍तचर संस्‍थाएं भी आपस में एक अलग इक्‍वेशन शेयर करती हैं। उनके अहम के टकराव भी कभी कभार कैसे दुनिया को विध्‍वंस के मोड़ पर ला खड़ा करती हैं, कहानी उसकी भी है।

वेब सीरीज के लिए गौरांग दोषी भी चार्टर्ड प्‍लेन से जाएंगे?

बेलबॉटम की टीम के अलावा गौरांग दोषी भी अपने वेब शो को शूट करने के लिए चार्टर्ड प्‍लेन हायर कर रहे हैं। वे वेब शो ‘सेवेंथ सेंस’ और ‘लाइन ऑफ फायर’ हैं। चार्टर्ड प्‍लेन से वे पूरी कास्‍ट एंड क्रू को दुबई ले जाएंगे। इस बात की पुष्टि गौरांग दोषी ने की है। ‘सेवेंथ सेंस’ में आर माधवन, रोनित रॉय और चंकी पांडे हैं। ‘लाइन ऑफ फायर’ में प्रकाश राज, तनिष्‍ठा चटर्जी और जिमी शेरगिल हैं। गौरांग कहते हैं, ‘हम यूएई और दुबई में शूट करेंगे।

हमें वहां के प्रिंस सुहैल मोहम्‍मद अल जरूनी की मदद मिल रही है। उनके चलते शूटिंग मुमकिन हो रही है। विभिन्‍न लोकेशनों पर हमें शूटिंग करने की परमिशन मिल चुकी है। हम सब चार्टर्ड प्‍लेन से वहां को रवाना होंगे। पहुंचने पर होटल में आइसोलेट भी रहेंगे। लोकेशनों को सैनिटाइज करते रहेंगे। पूरी यूनिट आइसोलेटेड प्‍लेस पर रहेगी। आउटसाइडरों के साथ ज्‍यादा मेल मिलाप नहीं करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

bellbottom team will book chartered plane and go to England, the makers are collecting PPE kits and the necessary items.

https://ift.tt/3eMVXBy
तापसी पन्नू के साथ 'लूप लपेटा' में नजर आएंगे ताहिर राज भसीन, फिल्म में होगा चालाकी और रोमांस का तड़का है

एक्टर ताहिर राज भसीन पहली क्राइम ड्रामा फिल्म ‘मर्दानी’ से लेकर ‘मंटो’ जैसी बायोपिक, ‘फोर्स 2’ जैसी एक्शन थ्रिलर और ‘छिछोरे’ जैसी सोशल ड्रामा फिल्मों में काम करके ताहिर जताते रहें हैं कि वह इक्सपेरीमेंट करने से नहीं डरते। उनकी रिलीज होने वाली अगली दो फिल्में भी उतनी ही अलग हैं। एक तरफ उन्होंने स्पोर्ट से जुड़ी बायोपिक फिल्म ‘83’ में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका निभाई है और दूसरी तरफ वह कॉमिक थ्रिलर फिल्म ‘रन लोला रन’ की रीमेक लूप लपेटा में तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं।

उनका कहना “मैं ‘लूप लपेटा’ पर काम शुरू करने को लेकर वाकई इक्साइटेड हूं। यह चालाकी और रोमांस के तड़के वाली एक सर्वोच्च फिल्म है। भूमिका की बात करें तो यह मेरे पहले किए गए काम के मुकाबले हल्का-फुल्का लेकिन कहीं ज्यादा एडवेंचरस रोल है और इसमें आने वाला नया मोड़ चीजों को दिलचस्प बना देता है। आज की ऑडियंस बेहद सजग व विकसित हो चुकी है और दरअसल वह गुणवत्ता वाली ऐसी कहानियां पसंद करती है, जिन्हें अलग ढंग से पेश किया गया हो। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को भी बहुत पसंद करेंगे। फिल्म को एलिप्सिस के अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं, इसलिए मुझे पता है कि हम सुरक्षित हाथों में हैं। डायरेक्टर आकाश भाटिया अपनी स्टाइल की खास अमिट छाप छोड़ते हैं, जो इस फिल्म की अपील ही बढ़ाएगी।”

ताहिर ने ‘83’ में भी काम किया। वह कहते हैं, "फिल्म ‘83’ की शूटिंग धमाकेदार थी और इसमे मेरे काम करने की सबसे बड़ी वजह थी- उस स्केल और बारीकियों को महसूस करना, जिनको लेकर कबीर खान ने इस फिल्म की कल्पना की थी। हमने यूके में ट्रेनिंग करते हुए 3 महीने बिताए और हम उस देश के हर आइकॉनिक क्रिकेट स्टेडियम में शूटिंग करते रहे।

अपकमिंग फिल्म का है बेसब्री से इंतजार

किसी प्रोजेक्ट का साइज उस फिल्म को लेकर ऑडियंस के मन में बना पर्सेप्शन होता है। एक एक्टर के रूप में आप को फिल्म बनाने की प्रोसेस, स्टोरी और अपने रोल पर फोकस करना चाहिए।‘लूप लपेटा’ इस साल शुरू होने वाली एक बेहद मजेदार फिल्म साबित होने जा रही है और मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tahir Raj Bhasin will be seen in 'Loop Lapeta' with Taapsee Pannu, told the film there is a temper of ingenuity and romance

https://ift.tt/39jzJWI
ईशकरण की अपील पर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन, डेढ़ घंटे में हुए साढ़े 5 लाख से ज्यादा ट्वीट, बना दुनिया सबसे बड़ा डिजीटल प्रोटेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 38 दिन बाद उनके फैन्स ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन वकील ईशकरण की अपील पर हुआ। #Candle4SSR के साथ सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि भी सुशांत को दी। इस प्रदर्शन में पीएम मोदी से सुशांत की मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वाले सासंद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल रहे। उन्होंने जलती हुई मोमबत्ती के साथ अपनी फोटो शेयर की।

लाइव आए ईशकरण भंडारी

सोशल मीडिया में हर दिन फैंस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नए-नए हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कुछ बड़ी हस्तियां रिया चक्रवर्ती, रूपा गांगुली, सुब्रमण्यम स्वामी और शेखर सुमन भीमामले में सीबीआई जांच करवाने के पक्ष में हैं। सुब्रमण्यमस्वामी ने इस केस की कमान अब एडवोकेट ईशकरणभंडारी के हाथ में दे दी है। ईशकरणने अपने ट्विटर हैंडल से एक लाइव सेशन भी इसी मुद्दे पर किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

peaceful protest with lighting candle Justice to Sushant Singh Rajput #Candle4SSR trending number one on Twitter

https://ift.tt/2OOlmQQ
शेखर कपूर ने लिखी बड़ी बात- भगवान चाहेगा तो एक न एक दिन 'पानी' जरूर बनेगी, ऐसा होता है तो ये सुशांत को ही समर्पित होगी

शेखर कपूर, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म पानी बनाने वाले थे। लेकिन यशराज प्रोडक्शन के पीछे हटने के कारण यह फिल्म नहीं बन सकी। दो साल तक सुशांत के साथ रहकर पानी पर काम कर चुके शेखर कपूर ने इस फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है। शेखर ने एक ट्वीट के जरिए लिखा है-भगवान चाहेगा तो एक न एक दिन 'पानी' जरूर बनेगी, ऐसा होता है तो ये सुशांत को ही समर्पित होगी।

विनम्र पार्टनर्स के साथ बनाएंगे पानी

शेखर ने ट्वीट किया- यदि आप देवताओं या अपनी रचनात्मकता के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको भक्ति के साथ हर कदम बढ़ाना होगा। विनम्रता में। भगवान ने चाहा तो पानी एक दिन बनेगी। अगर ऐसा होता है, तो मैं इसे सुशांत को समर्पित करूंगा। लेकिन इसे ऐसे भागीदारों के साथ बनाना होगा जो विनम्रता में चलते हैं, अहंकार में नहीं।

10 साल से अधूरा है पानी का प्रोजेक्ट

सुशांत की मौत के बाद शेखर ने अपने बयान में बताया था- 'पानी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था जो पिछले 10 सालों से अब तक अधूरा है।सुशांत के जाने के बाद शायद ही कोई उनकी जगह ले पाए। साल 2012-13 के दौर में 150 करोड़ की इस मेगा बजट फिल्म को बनाने के लिए यशराज फिल्म्स में आदित्य चोपड़ा और मेरी मुलाकात हुई थी और तय हुआ कि यशराज के बैनर तले साल 2014 से ये फिल्म बनेगी। इस फिल्म से हमें काफी उम्मीदें थीं। ये मेगा बजट फिल्म 3 से 4 साल में पूरी होनी थी। प्री-प्रोडक्शन में यशराज ने तकरीबन 5 से 7 करोड़ रुपए खर्च भी किए थे और सुशांत की डेट्स भी हमने ब्लॉक कर ली थीं।'

पानी के लिए कई फिल्में छोड़ी थीं सुशांत ने

शेखर ने कहा था-'फिल्म को लेकर हुई मुलाकातों के दौरान धीरे-धीरे हम काफी करीबी दोस्त बन गए और निजी जीवन की बातों के साथ-साथ क्वांटम फिजिक्स से लेकर हर तरह की बातें करने लगे। अपने रोल को लेकर वो हर छोटी-छोटी बातें पूछता था। उसने इस प्रोजेक्ट के लिए कई फिल्में भी छोड़ दी थीं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shekhar Kapur wrote God willing Paani will get made one day If it does, I will dedicate it to Sushant

https://ift.tt/3jtctdu
Alan J. Pakula’s Paranoid ‘Parallax View’ Remains Perfection
https://ift.tt/3hpaaGp
ckpatel1982.blogspot.com
Alan J. Pakula’s Paranoid ‘Parallax View’ Remains Perfection
ketu1982.blogspot.com
'दिल बेचारा' का प्रीमियर शुक्रवार शाम 7.30 बजे होगा, एआर रहमान और तमाम गायकों ने सुशांत को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर 24 जुलाई शुक्रवार को शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत अन्य सितारों ने इस बारे में बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए इन सेलेब्स ने लिखा, 'हम हर किसी के लिए इसे और भी खास बनाना चाहते हैं। तारीख और समय लॉक कर लीजिए। चलो इसे सभी साथ मिलकर देखते हैं। फिल्म का प्रीमियर, एक ही समय, अलग-अलग जगहों पर (आपके घरों में) लेकिन एक दर्शक के रूप में। ये #सुशांत सिंह राजपूत के लिए है।'

आगे उन्होंने लिखा, 'दिल बेचारा का प्रीमियर 24 जुलाई को भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में हॉटस्टार पर सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे।'

एआर रहमान ने टीम के साथ दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट

फिल्म के संगीतकार एआर रहमान ने अपनी टीम और कई सिंगर्स के साथ मिलकर सुशांत को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है, जिसका वीडियो भी बुधवार को ही लॉन्च किया गया। इस वीडियो में रहमान के साथ एआर आमीन और रहीमा रहमान भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावामोहित चौहान, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, साशा तिरुपति, जोनिता गांधी, हृदय गट्टानी और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया है।

साहिल वैद्य बोले- मेरे भाई, दोस्त और गाइड के लिए श्रद्धांजलि

इस वीडियो की रिलीज के बारे में बताताहुए फिल्म के एक्टर साहिल वैद्य ने लिखा, 'ये संगीतमय श्रद्धांजलि मेरे भाई, एक दोस्त और एक मार्गदर्शक सुशांत सिंह राजपूत के लिए है। आप भी अपना प्यार दिखाएं और इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और सोनी म्यूजिक इंडिया पर देखें।'

##

फिल्म के गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट के बारे में जानकारी देते हुएलिखा, 'इसे उसे समर्पित कर रहे हैं, जिसने अपना पूरा जीवन अच्छे से जिया। ये है #सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक संगीतमयी श्रद्धांजलि।' उधर डिज्नी+हॉटस्टारने इसके बारे में बताते हुए लिखा, 'ये हमारे दिल में हमेशा के लिए रहने वाला है। हमारे प्रिय सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक संगीतमयी श्रद्धांजलि।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil Bechara to premiere on 24th July on Disney+ Hotstar in India for Subscribers and Non-Subscribers at 7:30 PM (IST), AR Rahman and team gives Sushant a musical tribute

https://ift.tt/39kXVbq