नहीं रहे 'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी, लंबी बीमारी के बाद जयपुर में ली अंतिम सांस

'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे। 'रोड' में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए मनोज बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

मनोज ने अपने ट्वीट में लिखा है, "आज सुबह लंबी बीमारी से मेंरे दोस्त और 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी का जयपुर में निधन हो गया है। आपकी आत्मा को शांति मिले रजत। अब भी यकीन नहीं कर सकता कि हम अपने काम पर डिस्कशन करने के लिए अब दोबारा कभी नहीं मिलेंगे। खुश रह, जहां भी रह।"

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी जताया शोक

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी रजत के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "अभी-अभी मेरे प्यारे दोस्त के निधन की खबर मिली। 'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी मुंबई में हमारे शुरुआती स्ट्रगल के समय से दोस्त थे। हमने कई बार साथ खाना खाया और कई ओल्ड मोंक की बोतलें कंज्यूम की। दूसरी दुनिया में और भी कई चीजें कंज्यूम करेंगे। प्यारे दोस्त हमेशा तुम्हारी याद आएगी।"

##

अनुभव सिन्हा ने लिखा- एक और दोस्त जल्दी चला गया

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने रजत के निधन पर श्रद्धांजलि दी है और लिखा है, "एक और दोस्त बहुत जल्दी चला गया। निर्देशक रजत मुखर्जी (प्यार तूने क्या किया, रोड)। वे पिछले कुछ महीनों से जयपुर में मल्टीप्ल हेल्थ सिचुएशन से जूझ रहे थे। अच्छे से रहो दोस्त।"

##

इंडस्ट्री ने 7 महीनों में कई सेलेब्स खो दिए

पिछले कुछ महीनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने कई पॉपुलर सेलेब्स को खो दिया है। 25 मार्च को दिग्गज अभिनेत्री निम्मी का निधन हुआ। 29 अप्रैल को इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए। 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया।

1 जून को साजिद-वाजिद जोड़ी फेम म्यूजिशियन वाजिद खान का इंतकाल हुआ और 4 जून को वेटरन फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी नहीं रहे। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया। 3 जुलाई को कोरियोग्राफर सरोज खान और 8 जुलाई को अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप दुनिया छोड़कर चले गए।

इन सबके अलावा फैशन डिजाइनर वेंडेल रोड्रिक्स, क्राइम पेट्रोल फेम प्रेक्षा मेहता, टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा, एक्टर कुशाल पंजाबी, मोहित बघेल, और मनमीत ग्रेवाल समेत कई अन्य सेलेब्स जनवरी से जुलाई तक दुनिया कोअलविदा कह चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी ने टीवी पर 'इश्क किल' जैसे सीरियल भी निर्देशित किए थे।

https://ift.tt/39eHZan
अमिताभ ने अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या के साथ फोटो शेयर कर फैन्स का आभार जताया, लिखा- हम आपके प्यार को देख रहे हैं

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या इन दिनों मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। इसी बीच महानायक ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर इन सभी के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए दुआओं और शुभकामनाओं को लेकर फैंस का आभार जताया।

अमिताभ ने अस्पताल में भर्ती परिवार के अन्य तीनों सदस्यों के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम आपका प्यार देख रहे हैं, हम आपकी प्रार्थनाओं को सुन रहे हैं... हम आभार के लिए अपने हाथ जोड़कर आपसे धन्यवाद कह रहे हैं।'

इससे पहले शनिवार को बताया गया था किअस्पताल में भर्ती इन सभी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सभी कोविड-19 के ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। 77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 9 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 46 साल की ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या को शुक्रवार रात वहां एडमिट किया गया था।

नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो सके हैं अमिताभ-अभिषेक

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा था, "वे सभी (अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या) ठीक हैं। उन पर इलाज का असर अच्छे से हो रहा है। अमिताभ और अभिषेक को एक-दो दिन में आइसोलेशन वार्ड से अस्पताल के नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।" एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार के सदस्यों को अगले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

ऐश्वर्या को कफ था, अब ठीक हैं

रिपोर्ट में आगे लिखा गया कि ऐश्वर्या को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उन्हें कफ था। हालांकि, अब वे ठीक हैं। शनिवार सुबह अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आई थी कि अस्पताल में भर्ती कराते वक्त ऐश्वर्या को तेज और आराध्या को हल्का बुखार था।

हालांकि, ट्रीटमेंट देने के बाद ऐश्वर्या का बुखार कम हो गया है और आराध्या का लगभग चला गया है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारी की निगरानी में रखा गया है। ये दोनों डॉक्टर ही लंबे समय से बच्चन परिवार के मेडिकल कंसल्टेंट हैं।

11 जुलाई से भर्ती हैं अमिताभ-अभिषेक

अमिताभ और अभिषेक को 11 जुलाई को सुबह से हल्का बुखार था। शाम को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वे खुद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उनमें हल्के लक्षण थे और उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी से इनकार किया था।

उन्हें उस समय न तो बुखार आया और न ही सांस लेने में तकलीफ थी। इसलिए कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था। लेकिन 17 जुलाई को उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने का फैसला लिया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan shares pic with Aishwarya, Abhishek and Aaradhya; thanks fans for their blessings: He writes, 'We see your love .. we hear your prayers .. we fold our hands..'

https://ift.tt/2ZF0odq
लॉकडाउन में भी व्यस्थ थे तीनों खान, शाहरुख खान से सुनीं 15 फिल्मों की स्क्रिप्ट तो सलमान और आमिर ने भी की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी

कोरोना के चलते फिल्‍मों की शूटिंगें जरूर ठप्‍प हैं, मगर फिल्‍म निर्माण के शुरूआती काम पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ा है। निर्देशकों से जूम कॉल पर नैरशन ली जा रही हैं। लेखकों से यूनीक कहानियां लिखने को कहा जा रहा है। इंडस्‍ट्री के तीनों खान के बारे में ट्रेड पंडितों का कहना है कि वे लगातार नई स्क्रिप्‍टें पढ़ रहे हैं। कुछ में वे खुद मेन लीड प्‍ले करेंगे। कइयों को वे अपने बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे। इस बात की ताईद तीनों खान की टीम ने भी किया है। उनके मुताबिक स्क्रिप्‍ट पिच होने की प्रक्रिया तो आम बात है। इस लॉकडाउन और अब अनलॉक फेज में भी ऐसा होता रहा है। पर उसकी तादाद कितनी रही, वह आधिकारिक तौर पर इस वक्‍त बता पाना मुश्किल है।

शाहरुख खान ने पढ़ी 15 फिल्मों की स्क्रिप्ट

उधर ट्रेड पंडितों का कहना है कि तीनों खान में सबसे ज्‍यादा तकरीबन 15 स्क्रिप्‍टों पर शाहरुख खान ने नैरेशन ली हैं। उनमें से वे आठ पर फिल्‍मे बनाएंगे। चार में वह खुद एक्‍ट कर सकते हैं और बाकियों पर वे वेब शो बनाएंगे, जो नेटफ्लीक्‍स के लिए होंगी। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि अमेजन वाले भी शाहरुख के बैनर से वेब शोज बनाने को लेकर करार करना चाहते हैं। इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।

बहरहाल, जिन 15 स्क्रिप्‍ट्स पर ट्रेड के गलियारों में चर्चाएं हैं, उनमें राजकुमार हिरानी, तिग्‍मांशु धूलिया, पुलकित, अली अब्‍बास जफर, अमर कौशिक, अमित रविचंद्रन शर्मा की स्क्रिप्‍टें दौड़ में सबसे आगे हैं।

मधुर भंडारकर के संग रेत माफिया वाली क्राइम थ्रिलर को लेकर भी बातें लगभग अंतिम चरण में हैं।

हिरानी के साथ शाहरुख पंजाब से कनाडा माइग्रेट करने वाले पंजाबियों की कहानी कहने वाले हैं। इसे कणिका ढिल्‍लन लिख रही हैं।

तिग्‍मांशु के साथ शाहरुख ददुआ डकैत के लिए कोलेबोरेट कर सकते हैं। इसमें दिवंगत एक्टर इरफान भी थे।

अली अब्‍बास जफर पर एक स्‍पोर्ट्स लेजेंड को लेकर बातें चल रही थीं।

शिमित अमीन को शाहरुख के बैनर का वेब शो डायरेक्‍ट करने के लिए ऑन बोर्ड लाया जा रहा है।

श्रीराम राघवन के साथ नहीं साइन की शाहरुख ने कोई फिल्म

अलबत्‍ता, श्रीराम राघवन के साथ शाहरुख की कोई फिल्‍म नहीं हो रही। पिछले साल अगस्‍त में जब दोनों मेलबर्न में एक फिल्‍म फेस्टिवल के दौरान मिले थे तो तब खबर आई थी कि दोनों एक थ्रिलर करने को राजी हैं। पर अब राघवन की फिल्‍मों के प्रोड्यूसर संजय राउत्रे ने इसे खारिज किया है। उनका कहना है कि मेलबर्न में एक इवेंट में सब लोग मिले थे। वहां कोई बात नहीं हुई। इस लॉकडाउन में भी न तो शाहरुख की तरफ से कोई मैसेज आया और न ही हमारी तरफ से कोई पिचिंग हुई है।

एक समय में एक ही प्रोजेक्ट करते हैं आमिर खान

आमिर खान को लेकर ट्रेड पंडितों का कहना है कि आमिर एक बार में एक ही प्रोजेक्‍ट पर फोकस करने वाले इंसान हैं। साथ ही वो जिस प्रोजेक्‍ट पर होते हैं, उसमें न चाहते हुए भी उनका क्रिएटिव दखल इतना बढ़ जाता है कि डायरेक्‍टर के सब्र की इम्तिहा लंबी हो जाती है। एक अनकही शर्त यह भी होती है कि आमिर के साथ काम करने वाले डायरेक्‍टर और कोई प्रोजेक्‍ट न करें। राजकुमार हिरानी और नीतेश तिवारी के साथ भी इंतजार लंबा खिंच रहा था। लिहाजा हिरानी ने शाहरुख का रुख किया। वहीं दूसरी तरफ नीतेश दूसरे प्रोजेक्‍ट्स में बिजी हैं।

इस लॉकडाउन में आमिर पूरी तरह लाल सिंह चड्ढा में बिजी रहे। थोड़ा बहुत उन्‍होंने सुभाष कपूर की मोगुल की स्क्रिप्‍ट को पढ़ा। कइयों ने बताया कि रॉनी स्‍क्रूवाला के साथ उनकी बातें मुमकिन हैं। अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक को फिर से आमिर के साथ बनाने की तैयारी है। पिछले सालों में वह शाहरुख और विक्‍की कौशल को ऑफर की गई थी। ऐसा हो पाता है कि नहीं, वह देखना रोचक होगा।

सलमान खान को लेकर कहा तो गया कि उन्‍होंने भी जूम कॉल पर कइयों से नैरेशन लीं, मगर इसे उनके करीबियों ने गलत बताया। उन सबने कहा कि सलमान जूम कॉल पर बैठ इंटरनेट सिग्‍नलों के आते जाते रहने वाले माहौल में नैरेशन वालों में से नहीं हैं। उन्‍हें कहानी पसंद आती है तो वो राइटर या डायरेक्टर को बुला ही लेते हैं। उन्‍होंने राधे को लेकर भी ज्‍यादा बातचीत नहीं की है। सिवाए इसके कि बरसात खत्‍म होने पर बचे हुए पोर्शन की शूटिंग की जाए।

ट्रेड पंडितों का कहना है कि अगर ऐसे ही सूरतेहाल रहे तो वैक्‍सीन आने और कोरोना के चले जाने के बाद आने वाले सालों में तीनों खान में से सबसे ज्‍यादा शाहरुख फिल्‍में करते नजर आ सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood's khan were busy in lockdown, srk heard scripts of 15 films where Salman and Aamir are also preparing for upcoming films

https://ift.tt/2CSdI4Y
डेली वेजेज वर्कर्स तक वैक्‍सीन पहुंचने पर ही शूटिंग शुरू करेंगे 'अंधाधुन' के मेकर्स, तब तक बिना काम के ही दे रहे हैं स्टाफ की सैलेरी

कोरोना काल में जरूरतमंदों कीमदद करने वाले लोगोंकी ढेर सारी मिसालें सामनेआ रही हैं। फिल्‍म‍ बिरादरी डेली वेजेज वर्कर्स की मदद के लिएखुल कर सामने आ रही है। ताजा जानकारी यह है कि अंधाधुन, जॉनी गद्दार, बदलापुर जैसी बहुचर्चित फिल्‍म के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह यह कि जब तक डेली वेजेज वर्कर्स तक वैक्‍सीन नहीं पहुंचती, तब तक वे शूटिंग का काम शुरू नहीं करेंगे। श्रीराम राघवन और संजय राउत्रे ने मिलकर मैचबॉक्‍स फिल्‍म्‍स के तहत यह फैसला लिया है।

दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में संजय राउत्रे ने इसकी पुष्टि भी की है। उन्‍होंने कहा, 'हम वो लोग नहीं, जिन्‍हें सिर्फ बड़े स्‍टार्स की चिंता है। ज्‍यादातर इस सोच के हैं कि भले महंगी दरों पर वैक्‍सीन सिर्फ स्‍टार्स के लिए भी उपलब्‍ध हो जाए तो भी वे झट शूट शुरू कर देंगे। यह सोच सही नहीं है। हमने फैसला किया है कि हम उस सूरत में ही शूटिंगें शुरू करेंगे, जब वैक्‍सीन की उपलब्‍धता डेली वेजेज वर्कर्स और आम स्‍टाफ तक हो जाए। भले इसके लिए छह महीने या एक साल तक का इंतजार करना पड़े। हमारे लिए हरेक जान की अहमियत और कीमत है। हम सिर्फ अपने मुनाफे के लिए संसाधनविहीन लोगों की जान खतरे में डाल दें और सुविधासंपन्‍न के साथ चलें, यह मुमकिन नहीं। '

स्टाफ को मिलती रहेगी सैलेरी

'जब तक काम बंद हैं, तब तक हम अपनी तरफ से स्‍टाफ को सैलरी देते रहेंगे। हमारा तीन फ्लोर पर ऑफिस था। हमने दो फ्लोर ऑफिस हटा दिए हैं। मकान मालिक की तरफ से भी हमें सहूलियत मिली है। एक हद तक उन्‍होंने भी रेंट में कटौती की है। सब लोग मिलकर इस सिचुएशन का सामना कर रहे हैं। एक दूजे की मदद कर रहे हैं, पर किसी की जान जोखिम में डालने का काम नहीं कर रहे।'

वरुण धवन को लेकर बनाएंगे वॉर फिल्म

संजय आगे बताते हैं, 'श्रीराम राघवन वैसे भी बड़े संजीदा हैं। पिछले चार महीनों से वे एक लाइन भी कोई स्क्रिप्‍ट लिख नहीं पाए हैं। वह इसलिए कि देश दुनिया में चारों तरफ की नेगेटिविटी उन्‍हें खासा परेशान कर रही है। वे कुछ भी क्रिएटिव सोच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उन्‍होंने अपना मन ढेर सारी किताबों को पढ़ने में लगाया है। वहां से वह लिखने की प्रेरणा में लगे हुए हैं। किसी तरह एक वॉर फिल्‍म की रायटिंग पूरी हो पाई थी। वह भी मार्च से पहले। उसमें वरुण धवन ने दिलचस्‍पी दिखाई थी। उसके बाद यानी 11 मार्च से आगे की रायटिंग का कोई काम नहीं हुआ है।'

एड फिल्म करने से कर चुके हैं इनकार

'हम दोनों अपने इस वचन पर कायम हैं। हमने हाल ही में मारुति का एक ऐड भी शूट करने से मना कर दिया, ज‍बकि हम उनके लिए चालीसों ऐड शूट कर चुके हैं। हमने साफ कहा सेट पर किसी को कुछ होता है तो वह गलत होगा। एक जान के साथ उन पर चार आश्रितों की जिम्‍मेदारी होती है। वह खतरे में नहीं डाली जा सकती। '

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'Andhadhun' makers will start shooting only after vaccine reaching to the daily wage workers, till then they are giving salary without work

https://ift.tt/3jeiefb
एक-दो दिन में नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो सकते हैं अमिताभ-अभिषेक, ऐश्वर्या-आराध्या की हालत में भी हो रहा तेजी से सुधार

मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कोविड-19 के ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं ।77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 8 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 46 साल की ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या को शुक्रवार रात वहां एडमिट किया गया था।

नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो सके हैं अमिताभ-अभिषेक

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है, "वे सभी (अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या) ठीक हैं। उन पर इलाज का असर अच्छे से हो रहा है। अमिताभ और अभिषेक को एक-दो दिन में आइसोलेशन वार्ड से अस्पताल के नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।" एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार के सदस्यों को अगले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

ऐश्वर्या को कफ था, अब ठीक हैं

रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि ऐश्वर्या को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उन्हें कफ था। हालांकि, अब वे ठीक हैं। शनिवार सुबह अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आई थी कि अस्पताल में भर्ती कराते वक्त ऐश्वर्या को तेज और आराध्या को हल्का बुखार था।

हालांकि, ट्रीटमेंट देने के बाद ऐश्वर्या का बुखार कम हो गया है और आराध्या का लगभग चला गया है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारी की निगरानी में रखा गया है। ये दोनों डॉक्टर ही लंबे समय से बच्चन परिवार के मेडिकल कंसल्टेंट हैं।

11 जुलाई से भर्ती हैं अमिताभ-अभिषेक

अमिताभ और अभिषेक को 11 जुलाई को सुबह से हल्का बुखार था। शाम को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वे खुद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उनमें हल्के लक्षण थे और उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी से इनकार किया था।

उन्हें उस समय न तो बुखार आया और न ही सांस लेने में तकलीफ थी। इसलिए कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था। लेकिन 17 जुलाई को उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने का फैसला लिया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जया को छोड़कर बच्चन परिवार के बाकी चार सदस्य अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

https://ift.tt/32vmOj9
125 दिन बाद शुरू दोबारा हुई द कपिल शर्मा शो की शूटिंग, शो पर अब नहीं दिखेगी लाइव ऑडियंस, सोनू सूद बनेंगे पहले मेहमान

लॉकडाउन के तकरीबन तीन महीने बाद, कई टेलीविजन शोज ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, शूटिंग के दौरान कोरोना के कई मामले भी सामने आ रहे हैं लेकिनइसी बीच द कपिल शर्मा शो की भी शूटिंग शुरू हो गई है। होस्ट कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती सहित बाकी क्रू मेंबर्स 125 दिन बाद सेट पर वापस लौटे।

सेट पर एंट्री करतीं सुमोना।

कपिल शर्मा और भारती सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ वीडियो शेयर किए जहां सेट पर एंट्री से पहले सभी लोगसावधानियां बरतते नजर आए। भारती का सेट पर एंट्री करते ही कॉमेडी भरा अंदाज देखने को मिला। सैनिटाइजेशन के दौरान वह डांस करती दिखीं। वहीं, सुमोना भी शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं।

ऑक्सी मीटर से अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करवातीं भारती।

शो के कॉन्सेप्ट में होगा बदलाव: सूत्रों ने बताया, 'टीम ने सेट पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मेडिकल टीम सहित सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए छोटे क्रू के साथ शूटिंग शुरू कर दी है। काफी वक्त से टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई एपिसोड के लिए स्क्रिप्ट पर काम कर रही थी।

शो के कॉन्सेप्ट में कुछ बदलाव किए जाएंगे- जैसे कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए लाइव ऑडियंस नहीं होगी, अब सेलेब और दर्शकों के बीच सवाल-जवाब का दौर खत्म हो जाएगा। इसके बजाए एक नया सेगमेंट लाया जाएगा।

सोनू सूद होंगे मेहमान: लॉकडाउन के बाद के पहले शेड्यूल में कपिल और उनकी टीम सिर्फ गैग शूट कर रहे हैं।21 जुलाईको बतौर मेहमानसोनू सूद पहला एपिसोड शूट करेंगे जो कि प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने केकारण चर्चा में हैं। पहले एपिसोड का शेड्यूल दो दिन का होगा।

टीम ने आखिरी एपिसोड मार्च 15 को शूट किया था जिसमें आयुष शर्मा और साईं मांजरेकर बतौर गेस्ट नजर आए थे। मार्च 22 को ये एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The Kapil Sharma Show resumes shoot after 125 days, comedian shares video of Bharti Singh, Sumona being sanitised

https://ift.tt/2WtOuRy
केआरके ने किया 5 लाख रु ना चुका पाने पर पायल रोहतगी का घर सील होने का दावा, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जमकर की बेज्जती

सुशांत सिंह की मौत के बाद कई नामी हस्तियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इन दिनों चर्चा में हैं। हंसल मेहता, मनोज बाजपेयी, मिलाप जावेरी जैसी कई बड़ी हस्तियां भी केआरके को बॉयकोट करने की मांग कर चुकी हैं लेकिन केआरके हैं कि बाज ही नहीं आते। अब उन्होंने पायल रोहतगी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि 5 लाख रुपए ना चुकाने पर कोर्ट ने पायल रोहतगी का घर सील करने का ऑर्डर दिया है।

हाल ही में कमाल राशिद ने ट्विटर पर लिखा, 'पायल रोहतगी को हमें 5 लाख रुपए देने हैं। इम्पा (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया था मगर उन्होंने अभी तक हमे पैसे नहीं दिए हैं। अब कोर्ट का ऑर्डर है कि उनका घर सील किया जाए। इसमें लॉकडाउन के कारण देरी हुई है और सब कुछ जल्द ही करवाया जाएगा। तो इसीलिए उसे भौंकने दो मगर उसे पैसे चुकाने पड़ेंगे'।

पायल रोहतगी ने दिया करारा जवाब

केआरके काट्वीट सामने आते ही पायल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्या अमिताभ बच्चन ने ये बकवास करने के लिए कहा है, या शायद एकता कपूर ने क्योंकि तुम उनके हाउस वर्कर हो। मेरे पास तुम्हारे कोई पैसे नहीं है जोकर। मेरे पास इम्पा का फैसला है और वकील भी। हमारे पास तुम्हारी अनप्रोफेशनल डीलिंगकेइमेल से लेकर व्हॉस्टएप्प चैट केरिकॉर्ड भी हैं।

##

देशद्रोही 2 में पायल को लेना चाहते थे केआरके

आगे पायल ने लिखा, 'तुम मुझे देशद्रोही 2 फिल्म में लेने के लिए बेताब थे। जो कभी बनी ही नहीं और मेरे दो साल बर्बाद हो गए क्योंकि तुम्हारे पास पैसे नहीं थे। क्या झूठी जानकारी फैलाने के लिए मुझे तुम्हें मानहानि का नोटिस भेजना चाहिए। मगर यही तो तुम चाहते हो। तुम आज भी अपनी ऑफिस का गेट बाहर से लगाते हो क्योंकि क्रेडिटर तुमसे पैसे वापस मांगने आते हैं। खैर तुम मेरी नाम की पब्लिसिटी एंजॉय करो क्योंकि तुम भी लॉकडाउन में बेरोजगार हो।

पायल ने साधा सोनम पर निशाना

बातों ही बातों में सोनम कपूरपर निशाना साधते हुए पायल ने लिखा, 'मुंबई में मेरा टैरेस अपार्टमेंट 4 करोड़ रुपए का है तो कोर्ट क्यों 5 लाख के लिए इसे सील करने का ऑर्डर देगी। तुम तो सोनम कपूर से भी ज्यादा डंब (मूर्ख) हो। केआरके के दावे के अलावा पायल रोहतगी इन दिनों ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर भी काफी सुर्खियों में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

KRK claims Payal Rohatgi's house to be sealed after she failed to pay Rs 5 lakh, actress lashes out at social media

https://ift.tt/3eBO4i9
पुलिस स्टेटमेंट में आदित्य चोपड़ा ने बताई 'पानी' बंद होने की वजह, रिया चक्रवर्ती को लेकर बोले- सुशांत ने उठाया था उनके यूरोप ट्रिप का खर्च

सुशांत सिंह सुसाइड केस में शनिवार को मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में हुई इस पूछताछ में चोपड़ा ने जहां यह माना कि सुशांत के साथ उनकी फिल्म 'पानी' शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से नहीं बन पाई। वहीं, यह भी बताया कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के साथ दो बार यूरोप ट्रिप पर गई थीं और इसका पूरा खर्च सुशांत ने उठाया था।

'सुशांत से 'पानी' को लेकर कई बार बात हुई थी'

सुशांत ने यशराज के साथ तीन फिल्मों 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' और 'पानी' की डील की थी। लेकिन 'पानी' फ्लोर पर आने से पहले ही बंद हो गई, जो शेखर कपूर के निर्देशन में बनने वाली थी।

इसकी वजह बताते हुए आदित्य चोपड़ा ने पुलिस से कहा- सुशांत से 'पानी' को लेकर मेरी कई बार बात हुई थी। लेकिन इसे लेकर शेखर और मेरी अंडरस्टैंडिंग नहीं जमी। हमारे बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से यह फिल्म नहीं बन पाई। इस फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी। इसके लिए उन्होंने कई अन्य फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे।

'पानी' के लिए छोड़ी थीं भंसाली की फिल्में

करीब 10 दिन पहले फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि सुशांत ने 'पानी' के लिए उनकी तीन फिल्मों का ऑफर ठुकरा दिया था। क्योंकि वे शेखर कपूर के निर्देशन वाली 'पानी' को लेकर बहुत एक्साइटेड थे।

'पानी' बंद होने के बाद टूट गए थे सुशांत

भंसाली से पूछताछ के बाद शेखर कपूर ने अपना बयान मुंबई पुलिस को मेल किया था। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इसमें लिखा था कि 'पानी' बंद होने के बाद सुशांत को काफी सदमा लगा था। वे टूटकर डिप्रेशन में चले गए थे। क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई साल दे दिए थे और कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे।

अब वह, जो आदित्य ने सुशांत-रिया के बारे में कहा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आदित्य ने शनिवार को अपने बयान में बताया है कि ऐड शूट के लिए दो बार रिया चक्रवर्ती यूरोप गई थीं। इस दौरान शूट का खर्च छोड़कर, बाकी सभी खर्च सुशांत ने उठाए थे।
सूत्रों की मानें तो 11 महीने में रिया ने सुशांत के अकाउंट से काफी पैसे खर्च किए थे। जिसकी जांच कर रही मुंबई पुलिस इस रकम के बारे में स्पष्ट रूप से जानना चाहती है। जानकारी के मुताबिक रिया ने यूरोप टूर के दौरान सुशांत के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की थी।

बांद्रा की जगह वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ क्यों?

मुंबई पुलिस अब तक सुशांत मामले में 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है और सभी को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया। लेकिन आदित्य ने अपना बयान वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया। सूत्रों की मानें तो चोपड़ा ने मीडिया ट्रायल से बचने के लिए बांद्रा पुलिस से रिक्वेस्ट की थी कि उनसे पूछताछ किसी और जगह की जाए।

चूंकि, आदित्य का ऑफिस जुहू इलाके में हैं, जो वर्सोवा पुलिस स्टेशन के नजदीक ही है। इसलिए पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए यही थाना चुना। हालांकि, पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन के वही अधिकारी यहां पहुंचे थे, जो सुशांत केस की जांच कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्र पहले भी यह कह चुके हैं कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के पैसे खर्च कर रही थीं। अब आदित्य चोपड़ा ने भी अपने बयान में कुछ ऐसा ही इशारा किया है।

https://ift.tt/32xxcHe
65 साल से ज्यादा उम्र वाले एक्टर्स को शूटिंग की परमिशन ना मिलने से जैकी श्रॉफ को आपत्ति, बोले- 'कट ऑफ नहीं होना चाहिए'

लॉकडाउन के बाद से ही पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बंद हो गई थी। तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जून में गाइडलाइन के साथ शूटिंग की परमिशन दी थी। इस गाइडलाइन में कुछ नियम व शर्तों के साथ साफ तौर पर लिखा गया था कि 65 से ज्यादा उम्र के लोगों को शूटिंग पर जाने की इजाजत नहीं है क्योंकि उन्हें कोरोना का ज्यादा खतरा है। इस बात पर हेमा मालिनी, शबाना आजमी, रजा मुराद समेत इंडस्ट्री के कई सीनियर एक्टर्स ने आपत्ति जताई है। अब इन लोगों में जैकी श्रॉफ भी शामिल हो चुके हैं।

कई सारी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रह चुके सीनियर एक्टर कंवलजीत सिंह ने हाल ही में 65 का कट ऑफ होने पर नाराजगी जाहिर की थी जिसके जवाब में जैकी ने साफ तौर पर कहा कि कट ऑफ नहीं होना चाहिए। कंवलजीत ने लिखा था, 'सीनियर गागरिकोंको सुरक्षित करने के लिए। 65 कट ऑफ लाइन। नहीं। ये चूहों का जाल जिंदगी को नकारना है जब तक एक एक्टर कैमरा फेस ना करे। हम इस तन्हाई से मुरझा जाएंगे ना कि उससे जो हमें करना सबसे ज्यादा पसंद है। हमें काम करने दो, हमें जिंदा महसूस करने दो। एक्टर के इस ट्वीट पर जैकी लिखते हैं, 'कोई कट ऑफ प्वॉइंट नहीं होना चाहिए, आसान बात है'।

उम्र के चलते शो से रिप्लेस हुए कंवलजीत

महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन सामने आने के बाद कंवलजीत को एक छोटी उम्र के एक्टर के साथ एक शो से रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद एक्टर ने नई गाइडलाइन में उम्र के कट ऑफ को लेकर नाराजगी जताई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उस यंग एक्टर या चैनल से कोई दिक्कत नहीं है मगर उन्हेंएक्टिंग से प्यारहैं। सरकार कैसे उन्हेंरोक सकती है। कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें काम की जरुरत है। क्या एथोरिटी किसी एक्टर के डिप्रेशन में जाने या सुसाइड करने के बाद जागेगी। गौरतलब है कि इनसे पहले अनुप जलोटा, रजा मुराद, हेमा मालिनी, शबाना आजमी ने भी उम्र के कट ऑफ को लेकर नाराजगी जताई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jackie Shroff objected to actors above 65 years of age not being allowed to shoot, saying - 'No cut off point'

https://ift.tt/3fFTESd
रीटा विल्सन: मास्क सेहत के लिए जरूरी, क्यों नहीं पहनेंगे? रीटा विल्सन: मास्क सेहत के लिए जरूरी, क्यों नहीं पहनेंगे?
रीटा विल्सन: मास्क सेहत के लिए जरूरी, क्यों नहीं पहनेंगे?
https://ift.tt/2BeMEg4
अर्जुन रामपाल और गर्लफ्रेंंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स ने बेटे अरिक के जन्मदिन पर दिया फैंस को तोहफा, पहली बार दिखाई नन्हें रामपाल की झलक

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड के बेटे अरीक आज पूरे एक साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने पहली बार अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखाया है। इससे पहले भी अर्जुन और गेब्रिएला अरिक की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं लेकिन उनका चेहरा किसी भी तस्वीर में नहीं दिखाया गया था। ऐसे में अरीक के फैंस को उनके पहले जन्मदिन पर दोनों ने खास तौहफा दिया है।

अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अरिक की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ एक्टर ने लिखा, 'अरिक के पहले जन्मदिन पर अब समय है उसका प्यार इंस्टा फैमिली के साथ शेयर करने का। शुक्रिया इतना धेर्य रखने और हमे इतना प्यार देना के लिए। मिलिए नन्हें रामपाल से। अरिक। हैप्पी बर्थडे मायब्वॉय'।

अर्जुन कपूर ने इसके अलावा अपनी बड़ी बेटी माहिका द्वारा बनाया हुआ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें नन्हें अरिक के चलने, खेलने और हंसने की खूबसूरत झलक शामिल हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, मेरे बच्चे, थैंक्यू मेरी सुपर टैलेंटेड माहिका रामपाल इस खूबसूरत वीडियो के लिए।

##

साल 2018 में हुई थी गेब्रिएला से मुलाकात

अर्जुन रामपाल की मुलाकातसाउथ अफ्रिकन मॉडल गेब्रिएला से साल 2018 में हुई थी। कुछ दिनों बाद ही दोनों रिलेशनशिप में आने के बाद लिव इन में रहने लगे। गेब्रिएला ने साल 2019 में बेटे अरिक को जन्म दिया था। बिना शादी के बच्चा होने के बाद अर्जुन काफी सुर्खियों में आ गए थे। इससे पहले अर्जुन ने मेहर जेसिया से 1998 में शादी की थी जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। 20 साल चली शादी के बाद 28 मई 2018 में दोनों अलग हो गए थे। पहली पत्नी से अलग होने के बावजूद अर्जुन अपनी दोनों बेटियों के काफी क्लोज हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arjun Rampal and girlfriend Gabriella Demetriades shares first glipmse of son arik on his first birthday

https://ift.tt/2OBNeaK
आर. बाल्की ने दिया था रणबीर-आलिया जैसा टैलेंट ढूंढने का चैलेंज, शेखर कपूर बोले- 'काई पो छे' में तीनों एक्टर ने शानदार काम किया

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में शुरू हुआ नेपोटिज्म विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में दो बड़े फिल्ममेकर आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को 'चीनी कम', 'पा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के निर्देशक आर. बाल्की ने नेपोटिज्म का सपोर्ट किया था और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे टैलेंट को ढूंढकर लाने की चुनौती दी थी। अब इस पर 'मासूम', 'मि. इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शेखर कपूर ने रिएक्शन दिया है।

कपूर ने लिखा है- आर. बाल्की मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन बीती रात मैंने फिर से 'काई पो छे' देखी। उस समय के तीन युवा एक्टर और हर एक ने शानदार परफॉर्मेंस दी।

शेखर ने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि सबसे अच्छे एक्टर थिएटर से आते हैं। वे लिखते हैं- आज सबसे अच्छे एक्टर्स थिएटर से आते हैं। उनका बहुत सम्मान होता है और वे आत्मविश्वास से भरे होते हैं। मैंने नसीर (नसीरुद्दीन शाह), शबाना (आजमी), सतीश कौशिक, सीमा बिस्वास और 'बैंडिट क्वीन' की पूरी स्टार कास्ट, कैट ब्लांचेट, ज्यॉफ्री रश, हीथ लेजर, डेनियल क्रैग, एडी रेडमायन जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। सभी थिएटर से आए हैं।

##

क्या कहा था आर बाल्की ने

आर. बाल्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भाई-भतीजावाद को प्रतिभा के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। क्योंकि जो टैलेंटेड नहीं है, उसे दर्शक स्वीकार नहीं करेंगे। बकौल बाल्की- नेपोटिज्म पर यह एक मूर्खतापूर्ण तर्क है। मैं कहता हूं कि मुझे रणबीर कपूर और आलिया से बेहतर एक्टर ढूंढकर दिखाओ, इसके बाद हम बहस करेंगे।

अपूर्व असरानी ने भी जताई आपत्ति

बाल्की के बयान पर शेखर कपूर के अलावा स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म एडिटर अपूर्व असरानी में भी आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- पंकज त्रिपाठी, गजराज राव, अमित साध, जयदीप अहलावत, रसिका दुग्गल, स्वरा भास्कर, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता, मानव कौल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जीतू। अगर अद्भुत प्रतिभाओं पर जाऊं तो लिस्ट खत्म नहीं होगी। सिर्फ तीन-चार नामों पर हल्ला करना बंद करो।

##

अगले ट्वीट में अपूर्व ने कुछ और नाम गिनाए हैं। उन्होंने लिखा- अगर फिल्म फैमिली से बाहर देखें तो मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनोट, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा और भी कई इस लिस्ट में हैं, जो बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे रणबीर और आलिया पसंद हैं। लेकिन प्लीज सिर्फ वे ही अच्छे एक्टर नहीं हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shekhar Kapoor gave a befitting reply to Balki's challenge to find talent like Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

https://ift.tt/3hbK4GT