यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई, अब तक 35 से ज्यादा लोग बयान दर्ज करा चुके हैं

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनसे करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई। हालांकि, अभी यह डिटेल आनीहै कि चोपड़ा ने अपने बयान में क्या कहा।

यशराज का नाम मामले से ऐसे जुड़ा

यशराज का नाम इस मामले में तब जुड़ा, जब पुलिस के सामने यह जानकारी आई कि सुशांत ने प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्में साइन की थीं, जोफ्लोर पर आने से पहले ही बंद कर दी गई गई थीं।

18 जून को यशराज फिल्म्स से उस कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी गईथी, जो सुशांत ने उनके साथ 2012 में किया था। 19 जून को यशराज ने निर्देश का पालन किया और कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को दे दी थी।

कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘ब्योमकेश बक्शी’ बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म ‘पानी’ थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई थी, जिसका कारण फिल्म का ओवर बजट बताया गया।

26 जून को यशराज फिल्म्स के दो पूर्व अधिकारियों आशीष सिंह और आशीष पाटिल को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। दोनों से उस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने और बाहर जाने की शर्तों को लेकर पूछताछ की गई थी। क्योंकि पुलिस के पास साइन किए जाने वाले एग्रीमेंट की कॉपी तो थी। लेकिन इससे सुशांत के बाहर होने वाले एग्रीमेंट की कॉपी नहीं दी गईथी।

27 जून को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से पूछताछ की,क्योंकि उन्होंने ही सुशांत को तीनोंफिल्मों के लिए कास्ट किया था।

डीसीपी ने दिए थे आदित्य से पूछताछ के संकेत

कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने दैनिक भास्कर कोबताया था कि इस केस की अब तक की जांच में आदित्य चोपड़ा के जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि जांच जारी है कोई सुराग मिला तोउन्हें जांच के दायरे में लिया जाएगा।

आरोप: यशराज के कारण सुशांत ने फिल्में छोड़ीं

आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने सुशांत के साथ जिन तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था उनमें से ‘पानी’ शेखर कपूर के डायरेक्शन में बननी थी।शेखर पहले इसे हॉलीवुड के लिए बनाने वाले थे, लेकिन बाद में तय हुआ कि इसे भारतके लिए बनाया जाए, लेकिन इसका बजट बहुत ज्यादा बढ़ गया तो यशराज ने हाथ खींच लिए। यहीं से सुशांत और यशराज फिल्म्स के रिश्ते तल्ख होते गए।

अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

सुशांत केस में मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ हो चुकी है। वहीं, शेखर कपूर ने अपना बयान मेल किया है। कंगना रनोट को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

सीबीआई जांच की मांग तेज

सुशांत के फैन्स महाराष्ट्र, बिहार और भारत सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं । भाजपा सांसद रूपा गांगुली और अभिनेता शेखर कपूर भी यह मांग उठा चुके हैं। भाजपा से राज्यसभा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी भी इस कैम्पेन से जुड़े हैं। उन्होंने एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को तथ्यों की जांच और मामले को आगे ले जाने का जिम्मा सौंपा है?
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है। गुरुवार को उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- आदरणीय अमित शाह सर। मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती। उनके अकस्मात निधन को एक महीना बीत गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है। हालांकि, न्याय के हित में मैं हाथ जोड़कर इस मामले में आपसे सीबीआई जांच का अनुरोध करती हूं। मैं बस यह समझना चाहती हूं कि ऐसा क्या प्रेशर था, जिसके चलते सुशांत ने यह कदम उठाया।
हालांकि, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत की मौत के मामले में सीबीआईजांच कराने की जरूरत से इनकार किया है। एक अंग्रेजी मीडिया हाउस से हुई बातचीत में उन्होंने कहा था- मुझे इस मांग को लेकर किए गए ट्वीट्स और अभियान की जानकारी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमेंसीबीआईजांच की कोई जरूरत है।

मुंबई पुलिस ऐसे मामलों को संभालने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम है और वे केस में प्रोफेशनल दुश्मनी से लेकर हर पहलू की जांच कर रहे हैं। अब क हुई जांच में हमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है। जांच पूरी होने के बाद हम पूरी जानकारी शेयर करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत सिंह राजपूत ने तीन फिल्मों का करार किया था, जिनमें से दो ही बन पाई थीं।

https://ift.tt/3hgZ5aB
सुष्मिता सेन ने शेयर किया आर्या का एनिमेटेड अवतार, वॉरियर की तरह दुश्मनों से लड़ती दिखीं

सुष्मिता सेन ने अपनी सुपरहिट वेब सीरीज आर्या की एक एनिमेटेड क्लिप शेयर की है। इसमें वेब सीरीज की कहानी को एनिमेशन में री-इमेजिन कर दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो में आर्या को वॉरियर की तरह सभी मुश्किलों का सामना करते दिखाया गया है।

वीडियो में बैकग्राउंड आवाज शरद केलकर की है। सीरीज में सुष्मिता ने आर्या नाम की महिलाका किरदार निभाया है जो अपने पति (चंद्रचूड़ सिंह) की मौत के बाद ढाल बनकर अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती है।

डच फिल्म की रीमेक है सीरीज: आर्या सीरीज के डायरेक्टर और राइटर राम माधवानी हैं। यह डच सीरीज पेनोजा की रीमेक है। आर्या के पहले सीजन की सुपर सक्सेस के बाद राम माधवानी अब इसके दूसरे सीजन पर काम कर रहे हैं।

'निर्बाक' में दिखीं थी आखिरी बार: सुष्मिता की पिछली फिल्म निर्बाक थी जो कि 2015 में रिलीज हुई थी। यह एक बंगाली फिल्म थी। बॉलीवुड की किसी फिल्म में सुष्मिता दस साल पहले नजर आई थी।फिल्म का नाम नो प्रॉब्लम था जो कि 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।

बेटियों के लिए लिया था ब्रेक: नो प्रॉब्लम के बाद सुष्मिता ने अपनी छोटी बेटी अलीसा को गोद लेने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी बेटी की परवरिश में समय देना चाहती हैं और साथ ही उसके बचपन के यादगार लम्हों को मिस नहीं करना चाहती हैं। अलीसा से पहले वह रेने नाम की एक बेटी को भी गोद ले चुकी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushmita Sen shares Arya's animated avatar

https://ift.tt/2OBf07h
सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ने सुशांत केस में मुंबई कमिश्नर को लिखा पत्र, फ्लैट को सख्ती से सील किए जाने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार छानबीन में लगी हुई है मगर अब तक इस केस में कोई संदिग्ध बात या सबूत हाथ नहीं लगा है। हालांकि कुछ बड़ी हस्तियों इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। हाल ही में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पीएम को खत लिखकर सुशांत का केस सीबीआई कों सौंपने की मांग करते हुए पॉपुलर वकील ईशकरण सिंह भंडारी को इसके लिए नियुक्त किया है। अब उनके वकील ने मुंबई कमिश्नर को लेटर लिखकर सुशांत का घर अच्छी तरह सील करवाने की मांग की है।

वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने हाल ही में मुंबई के कमिश्नर परमबीर सिंह को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने लिखा,' मैं आपको बताना चाहता हूं कि क्राइम सीन को सुरक्षित और सील किया जाए क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फ्लैट अच्छी तरह सील नहीं किया गया है। मुंबई पुलिस द्वारा अब तक घर सील करवाने का कोई स्टेटमेंट भी नहीं दिया गया है। सही तरह से फ्लैट सील हो ताकि घर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो'। साथ ही उन्होंने सुशांत की सभी चीजों को भी संभालकर रखने की अपील की है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा था पीएम को खत

इससे पहले भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सुशांत मामले में खत लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने लिखा, 'मेरे एसोसिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कुछ रिसर्च की है। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद अब भी मामले की जांच कर रही है। मैंने मुंबई के अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम दुबई के डॉन से जुडे़ हुए हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं। ताकि इसे अपनी मर्जी से की गई खुदकुशी साबित किया जा सके। महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़े लोगों की राय है। जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने खुदकुशी की है'।

##

आगे उन्होंने लिखा,'सरकार के हैट होने और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे विनती करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के जरिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस पहले ही कोरोना वायरस पैंडेमिक और दूसरे मामलों में व्यस्त है। जनता के भरोसे को बहाल करने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है।'

वकील ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

सीबीआई जांच की मांग के लिए नियुक्ति मिलने पर सुब्रमण्यम के वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने ट्विटर के जरिए फैंस को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखा, 'कई लोगों ने सुशांत के मामले में न्याय पाने की उम्मीद खो दी है। तभी मैंने निर्णय लिया कि मैं लीगली इसपर काम करूंगा और यकीन दिलाउंगा कि सीबीआई जांच हो।'

##

इन सेलेब्स ने की मांग

सुशांत की मौत को सुसाइड का एंगल मिलते देख कई बड़ी हस्तियों ने इससे आपत्ति जताई है। सुब्रमण्यम स्वामी से पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस रूपा गांगूली और शेखर सुमन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। एक्ट्रेस से सांसद बनीं रूपा ने एक्टर के गले में फंदे से बने निशान और पलंग की ऊंचाई जैसी कई बात पर रोशनी डाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आम इंसान होते हुए उनके जहन में ऐसे सवाल आए हैं तो मुंबई पुलिस इस एंगल में कार्यवाही क्यों नहीं कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Subramaniam Swamy's lawyer wrote to Mumbai commissioner in Sushant case, demanding that the flat be strictly sealed

https://ift.tt/2BadPZk
सुशांत केस में कंगना रनोट का बड़ा बयान, बोलीं- 'दावा साबित ना कर सकी तो अपना पद्मश्री लौटी दूंगी'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट लगातार बॉलीवुड माफियाओं और इंडस्ट्री की कुछ नामी हस्तियों को लेकर बड़े खुलासे कर रही हैं। कंगना ने अपने कुछ वीडियोज शेयर कर करन जौहर और महेश भट्ट पर निशाना साधा था। उन्होंने कुछ ऐसी रिपोर्ट भी दिखाई हैं जिनमें सुशांत की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। अब फिर एक बार एक्ट्रेस ने सुशांत मामले में बात करते हुए कहा है कि यदि इस मामले में किया गया उनका एक भी दावा झूठा निकलता है तो वो गौरवपूर्ण पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर देंगी।

कंगना ने कुछ पुराने आर्टिक्ल दिखाते हुए वीडियो के जरिए कहा था कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार रिजेक्शन और दबाव महसूस हो रहा था। सुशांत की मौत को एक्ट्रेस ने आत्महत्या नहीं बल्कि प्लान मर्डर बताया। अब इस मामले में रिपब्लिक टीवी कोदिए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया था और मैंने उनसे कहा था कि मैं मनाली में हूं इसीलिए आप मेरा स्टेटमेंट लेने के लिए किसी को भेज दीजिए। लेकिन उसके बाद मुझे कोई कॉल नहीं आया। अगर जो भी मैंने कहा है उसे में साबित नहीं कर पाई या गवाही नहीं दे पाई और अगर वो सब पब्लिक डोमेन में ना मिले तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी'। गौरतलब है कि कंगना को 2020 में ही देश के चौथे सबसे गौरवपूर्ण पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है।

आगे कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर निशाना लगाते हुए कहा, 'आज तापसी और स्वरा जैसे जरुरतमंद आउटसाइडर्स उठेंगे और कहेंगे कि हमे इंडस्ट्री से प्यार है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि अगर आपको इंडस्ट्री औरकरन जौहर से प्यार है तो आपको आलिया और अनन्या जितना काम क्यों नहीं मिल रहा है। उनकी उपस्थिती ही नेपोटिज्म का सबूत है। अब इसके बाद ऐसे आर्टिकल भी होंगे जो मुझे पागल दर्शाएंगे'।

मुंबई पुलिस से नहीं हुई कंगना की बात

कंगना ने इस बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस द्वारा बुलाए जाने की बात कही है हालांकि 2 जुलाई को उनकी टीम ने ट्विटर पर ऐसी खबरों को गलत बताया था। उन्होंने लिखा-'मिस कंगना को अब तक मुंबई पुलिस की ओर से इस तरह की कोई रिक्वेस्ट नहीं आई है। लेकिन अगर आती है तो वो कॉर्डिनेट करेंगी'।

कंगना ने किए इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे

14 जून को हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने दो वीडियो शेयर किए थे। इनमें उन्होंने बताया कि सुशांत ने काय पो छे, केदारनाथ और छिछौरी जैसी बेहतरीन फिल्में की थींं मगर उन्हें कभीस्वीकार नहीं किया गया और गली ब्वॉय जैसी घटिया फिल्म को सारे अवॉर्ड दिए गए। इसके बाद उन्होंने कुछ आर्टिकल के सबूत भी दिखाए जिसमें सुशांत के लिए काफी आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranot's big statement in Sushant case, said- 'If I could not prove my claim, I will return my Padma Shri'

https://ift.tt/3eHmkbU
सुशांत को ट्रिब्यूट देना चाहती हैं एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एकता कपूर को पवित्र रिश्ता शो का दूसरा सीजन बनाने के लिए किया अप्रोच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ऊपर बीत चुका है लेकिन उनके करीबी अभी भी उनके जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं। सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का भी यही हाल है।

वह उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहती हैं तभी उन्होंने एकता कपूर को अप्रोच किया है। दरअसल, अंकिता ने एकता से बात कर यह इच्छा जताई है कि वह सीरियल पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजनबनाएं।

अंकिता का मानना है कि पवित्र रिश्ता सुशांत के दिल के बेहद करीब था। इसी शो से उनके करियर को नई ऊंचाई मिली थी। ऐसे मेंअगर शो का दूसरा सीजन बनाया जाए तो सुशांत के लिएइससे बेहतर ट्रिब्यूट कुछ नहीं होगा।

एकता ने मानी बात: रिपोर्ट के मुताबिक,एकता को अंकिता काआइडिया पसंद आया है। उन्होंने अपनी राइटर टीम के साथ शो के दूसरे सीजन को लेकर ब्रेनस्टॉर्मिंग शुरू कर दी है। वह पर्सनली इस प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट लेकर यह देख रही हैं कि दूसरे सीजन में शो को कैसे आगे बढ़ाया जाए।एकता इससे पहले हम पांच, कसौटी जिंदगी के और नागिन जैसे सुपरहिट शोज के सीक्वल बना चुकी हैं।

2009 में प्रसारित हुआ था शो: पवित्र रिश्ता में सुशांत ने मानव तो अंकिता ने अर्चना की भूमिका निभाई थी। दोनों ने मिडिल क्लास कपल की जद्दोजहद को इतनी सादगी से छोटे परदे पर उतारा था कि शो सुपरहिट साबित हुआ। इस शो के कुल 1424 एपिसोड प्रसारित हुए थे और अंतिम एपिसोड 25 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था।

शो के दौरान ही करीब आए थे सुशांत-अंकिता: सुशांत और अंकिता की नजदीकियां भी इसी शो के दौरान बढ़ी थीं। वह तकरीबन छह साल रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

शो के बाद सुशांत को बॉलीवुड में अभिषेक कपूर की काय पो छे से ब्रेक मिल गया था। वहीं, अंकिता टेलीविजन पर ही एक्टिव रहीं। उन्हें अपना बॉलीवुड ब्रेक 2019 में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से मिला था। इसके बाद वह फिल्म बागी 3 में भी नजर आईं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande approaches Ekta Kapoor to make Pavitra Rishta 2 as tribute to Sushant Singh Rajput

https://ift.tt/3hfKGLR
नानावटी में भर्ती ऐश्वर्या-आराध्या की हालत में सुधार, दोनों को अमिताभ-अभिषेक वाली वीआईपी विंग में शिफ्ट किया गया

शुक्रवार देर रातमुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या को आइसोलेशन वार्ड की उसी वीआईपी विंग में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनके ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन का इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल लाते वक्त ऐश्वर्या को तेज और आराध्या को हल्का बुखार था। हालांकि,अब दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

ट्रीटमेंट के बाद बुखार कम हुआ

सूत्र बताते हैं कि अस्पताल में ट्रीटमेंट देने के बाद ऐश्वर्या का बुखार कम हुआ है और उनके गले का इन्फेक्शन भी पहले से बेहतर है। उनकी हालत स्थिर है। दूसरी ओर आराध्या का बुखार लगभग चला गया है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारीकी निगरानी में रखा गया है। ये दोनों डॉक्टर ही लंबे समय से बच्चन परिवार के मेडिकल कंसल्टेंट हैं।

शुक्रवार को बिगड़ी थी ऐश्वर्या-आराध्या की तबियत

ऐश्वर्या और आराध्या बीते रविवार (12 जुलाई) कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। हालांकि, उनमे हल्के लक्षण थे और उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी से इनकार किया था। उन्हें उस समय न तो बुखार आया और न ही सांस लेने में तकलीफ थी। इसलिए कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था।

लेकिन शुक्रवार को अचानक दोनों की तबियत बिगड़ने लगी तो परिवार चिंता में पड़ गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया गया। शाम करीब 6 बजे पहले आराध्या को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद 8:30 बजे ऐश्वर्या को। ऐश्वर्या को सांस लेने में भी तकलीफ बताई जा रही थी। इसके चलते उनका सीटी स्कैन किया गया था।

लक्षणों के हिसाब से बच्चन परिवार

एंटीजन टेस्ट में बीते शनिवार को पॉजिटिव पाए गए अमिताभ में कोराना के हल्के लक्षण थे। उन्हें बुखार भी था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिरा हुआ था।

अभिषेक बच्चन पूरी तरह से एसिम्प्टोमैटिक पाए गए और उनके लक्षण जाहिर नहीं हुए। इसके बावजूद एहतियातन वे अस्पताल में भर्ती हो गए।

बीते रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के लक्षण भी एसिम्प्टोमैटिक थे और उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। पूरे परिवार में सिर्फ जया ही दो बार टेस्ट में निगेटिव पाई गईं।

जया के अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता, उनकी नातिन नव्या नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। साथ ही उनके 26 स्टाफ मेंबर्स की स्वाब टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।

आज अस्पताल में अमिताभ-अभिषेक का 8वां दिन

अमिताभ और अभिषेक को अस्पताल में भर्ती हुए 7 दिन बीत चुके हैं। बीते शनिवार हल्के लक्षण दिखने के बाद 77 साल के अमिताभ और 44 साल के अभिषेक खुद कार चलाकर नानावटी हॉस्पिटल पहुंचे थे। दोनों ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी।

अमिताभ ने लिखा था, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।'

इसी तरह अभिषेक ने भी पिता और अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को दी थी और पैनिक न होने की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जबकि जया बच्चन को निगेटिव पाए जाने के बाद घर में ही आइसोलेट किया गया है।

https://ift.tt/3jaeETf
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के ऑडियो-वीडियो क्लिप जारी करेंगी वाइफ अंजना, बोलीं- बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम लेने से हड़कंप मचने वाली है

शुक्रवार को जहां एक तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्‍म रात अकेली है का ट्रेलर जारी हुआ, वहीं उनकी पत्‍नी अंजना आनंद किशोर पांडे ने नवाज के 'ताल्‍लुकातों' की ऑडियो और वीडियो जारी करने का ऐलान किया। यह ऐलान नवाज के भाइयों व उनकी पत्‍नियों के उन आरोपों के बाद हुआ है, जिसमें अंजना को कटघरे में खड़ा करने की बात कही गई। नवाज के भाइयों की बीवीओं ने बाकायदा 6 जुलाई को नोटिस भी भिजवाए हैं। उनमें सबा, शाइस्‍ता, गुलनाज, आफरीन ने अंजना को झूठा बताया है। सभी ने अंजना के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सिद्दीकी परिवार की बहुओं के साथ टॉर्चर नहीं हुआ । इतना ही नहीं सबने अंजना को पैसों का भूखा भी बताया है।

मेरे सब्र टूट चुका हैः अंजना

इस पर अंजना ने दैनिक भास्‍कर के सामने अपना पक्ष रखा। उन्‍होंने कहा, 'मैं चाहती तो नहीं थी, मगर अब सिद्दीकी परिवार ने मेरे सामने कोई चारा नहीं रखा है। मुझे पता है कि सबा, शाइस्‍ता, गुलनाज, आफरीन ने नवाज के भाइयों के दबाव में आकर इस तरह के बयान दिए हैं। मैं अब वे सारे ऑडियो व वीडियो जारी करने वाली हूं, जिनमें मेरी और फैजुद्दीन की बातें है। शमास से भी बातों की रिकॉर्डिंग हैं, जिसमें नवाज के एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर की बातें हैं। परिवार में औरतों पर जुल्‍म ढाने की बातें हैं। मैं अब तक चुप थी, मगर अब सिद्दीकी भाइयों ने मेरे सब्र का पूरा इम्तिहान ले लिया है।'

नवाज के थे बॉलीवुड एक्ट्रेस से रिश्तेः अंजना

आगे उन्होंने कहा, अब अगर मैं चुप रही और दुनिया को उनकी कारगुजारियां नहीं दिखा पाईं तो इसके अलग मतलब निकाले जाएंगे। नवाज के एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर इंडस्‍ट्री की हीरोइनों से भी रहे हैं। उनके नाम जाहिर होगें तो यकीनन हड़कंप मचने वाला है। नवाज के भाइयों ने तो यह तक जाहिर किया था कि भाभी आप के मर्डर तक की प्‍लानिंग की गई थी। यह सब बातें ऑन रिकॉर्ड फोन कॉल्‍स में हैं। वीडियो घर के कैमरों में रिकॉर्ड हैं। अब सब पब्लिक के सामने रखूंगी। दूध का दूध और पानी का पानी करूंगी।

कुछ दिनों पहले बदले अंदाज में आईं थी नजर

इन दिनों ऑडियो-वीडियो रिलीज करने की धमकी दे रहीं अंजना के बोल कुछ दिनों पहले नवाज को लेकर काफी सकारात्मक थे। 23 जून को भास्कर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अंजना ने नवाजुद्दीन से जुड़ी कई भावुक बातें शेयर की थीं। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने संघर्ष के दिनों में एक दूसरे का साथ दिया।

संघर्ष के दिनों में दिया एक दूसरे का साथ

सुशांत की मौत का कारण कई जगह पर उनका स्ट्रगल माना जा रहा है। इसी बीच अंजना ने नवाज के संघर्ष पर कहा, उन्होंने 16 साल संघर्ष किया है। उन 16 सालों में हमने कभी निराशा नाम का शब्द उनकी जुबान से तो कभी ना सुना। हम दोनों बहुत जुनून के साथ सही अवसर का इंतजार कर रहे थे। काम नहीं होता था। गाड़ी थी नहीं हमारे पास तो हम लोग घर में ही बैठकर दिन- रात भर बातें किया करते थे, फिल्मों पर बातें होती थीं। आत्महत्या तो बहुत दूर की बात है। कभी उन्हें निराश देखा ही नहीं। कुछ ना कुछ करने में लगे पड़े रहते थे। जगह छोड़नी तो नहीं है। मैं जब तक उनके साथ थी, कभी सुसाइड या डिप्रेशन के भाव उनमें नहीं देखे। खाने के भी लाले पड़े होते थे। पर हम दोनों काफी खुश रहते थे। बड़ा गोल्डन टाइम था हम दोनों की लाइफ में।

फाइटिंग स्पिरिट कहां से लाते थे नवाज?

(हंसते हुए) स्ट्रगल के फेस में ही जब आप को खूबसूरत लड़की मिल जाए जो आपसे बेशुमार प्यार करे, बिना किसी शर्त के। आप दिनभर ऑडिशन देकर थक हार कर आओ और फिर रात को अच्छा खाना मिल रहा है तो किसी की भी फाइटिंग स्पिरिट दोगुनी हो ही जाती है। उनकी उस वक्त अच्छी खासी उम्र थी। मैं बस 20 -22 साल की थी। स्ट्रगल तो तब कहा जाए ना, जब आपकी लाइफ में कुछ होता ही नहीं है। उनकी जिंदगी में मैं पहले से ही थी। आधा स्ट्रगल वैसे ही कम था। अनीता (नवाज की एक्स गर्लफ्रेंड) ने उन्हें छोड़ दिया था क्योंकि वो स्ट्रगलर थे। उस पेज में अचानक 20-22 साल की लड़की का जिंदगी में आ जाना, इससे उनके आधे दुख तो खत्म थे।

कभी आप दोनों के बीच भी तू तू मैं मैं हुई?

ज्यादातर तो हम सब हंसी खुशी साथ रहते थे। हम लोगों की भी जिंदगी में प्रॉब्लम्स होती थीं। मैं निकल जाती थी कमरे से। कभी मैं नाराज होती थी तो वह मना लेते थे। उन्होंने कभी मुझे छोड़ना नहीं चाहा। यह बात मुझे अच्छी लगी थी। बहरहाल, शादी के बाद उनके भाई उनकी फैमिली को रिस्पेक्ट करना नहीं आया और नौबत यहां तक पहुंची।

यानी डोमेस्टिक वायलेंस कभी नहीं हुआ?

जी हां, मैंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने मुझे मारा या टॉर्चर किया लेकिन उन्हें कभी फीमेल की रिस्पेक्ट करना नहीं आया। उन्होंने अपने अपने भाई अपनी फैमिली की वजह से घर खराब कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

nawazuddin siddiqui's Wife Anjana will release audio-video clips of actor's Extra-Marital Affair, says- Bollywood actress's name is going to stir.

https://ift.tt/3fIpopy
परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी भूमि पेडनेकर, खास दिन मांगी वैक्सीन बनने और प्रभावित लोगों की जिंदगी के लिए दुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज अपना 31वां जन्मदिन घर पर ही सेलिब्रेट कर रही हैं। जहां हर साल वो अपने चाहने वालों के बीच रहती आई हैं वहीं इस साल महामारी के चलते एक्ट्रेस अपनी बहन और मां के साथ समय बिताने वाली हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन के अलावा लॉकडाउन और शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की है।

बहन और मां के साथ सेलिब्रेट करेंगी भूमि

इस बार जन्‍मदिन अलग तरह से स्‍पेशल रहने वाला है। वह यूं कि मैं किसी से नहीं मिल रही। अपने परिवार के साथ घर पर ही रहने वाली हूं। बर्थडे प्‍लान बड़े सिंपल और बेसिक रहने वाले हैं। इस महामारी के चलते प्रभावित लोगों की जिंदगियां बेहतर हो जाएं, वैक्‍सीन आ जाए, वही इस जन्‍मदिन की सबसे बेहतर सौगात होगी। यबीते सालों में मैं इसका सेलिब्रेशन बड़े धूमधाम से करती थी, अपने चाहने वालों को बुलाती ही थी। लोग मुझे पैंपर करें, बड़ा अच्‍छा लगता है। इस बार मैं बस अपनी मां और बहन के साथ रहने वाली हूं। हां संभवत: जूम कॉल पर अपने चाहने वालों की दुआएं हासिल कर लूंगी।

काम और सेट को कर रही हैं मिस

जिंदगी में व्‍यस्‍तता तो रही है। पर मुझे परिवार के साथ वक्‍त बिताना अच्‍छा लगता है। साथ ही में शूटिंग और सेट्स को मिस तो कर ही रही हूं। काम को मिस कर रही हूं। उम्‍मीद है कि जल्‍द सब पहले की तरह हो जाए। ऐसा मुमकिन होता नजर आ रहा है। लोग वायरस के साथ तालमेल बना रहे हैं।

लॉकडाउन में क्रिएटिव काम करके बिता रही हैं समय

बाकी क्रिएटिव लोगों की तरह मैंने भी खुद को रचनात्‍मक कामों में व्‍यस्‍त रखा है। कुछ अलग हुनर में हाथ आजमाए हैं। कुकिंग और घर के बाकी कामों में हाथ बंटाए। इन सबके अलावा ढेर सारा लिख रही हूं। खूब किताबें पढ़ रही हूं। जमकर मेडिटेशन भी किया। इन सब ने मुझे खासा व्‍यस्‍त रखा। मैंने काफी डि‍जिटल करार भी किए इन महीनों में। इन सबने मुझे जाहिर तौर पर काफी व्‍यस्‍त रखा।

बहन के साथ करती हैं पागलपंती

बीते चार महीनों ने परिवार के साथ रहने में काफी मदद की। ऐसे में कई नए पहलुओं के बारे में भी जानने का मौका मिला। सब साथ मिलकर कुकिंग से लेकर रीडिंग करते रहे। जाना कि मेरी बहन को काम से संबंधित किन चीजों की जरूरत है। वह मुझसे दस गुना ज्‍यादा काम करती है। जबसे लॉकडाउन हुआ है उसे कभी काम से ब्रेक लेते नहीं देखा है। सिर्फ नाश्‍ते और चाय पर हम दो घंटे साथ बैठ पाते रहे। उस दौरान आपस के जज्‍बात शेयर किए। थोड़ी बहुत पागलपंती भी की।

लॉकडाउन के दौरान मैंने भी जूम नैरेशन लिए। महसूस हुआ कि यह बुरा एक्‍सपीरिएंस नहीं है। यह भी उतना ही असरदार है, जितना फेस टु फेस नैरेशन। मुझे तो यह ऑनलाइन नैरेशन का कॉन्‍सेप्‍ट सही लगा। अच्‍छी बात यह रही कि ढेर सारे राइटर्स भी बिजी रहें होंगे। हालांकि कामना तो यही है कि पुराने दिन वापस लौटें। हमें इस माहौल में भी काम पर जाने की जरूरत है। इकॉनोमी को बेहतर करने की दरकार है। तभी मैं सेट्स पर जाने को बेकरार हूं। डेली वेजेस वर्कर्स के बारे में सोच कर दुख होता है कि काम शुरू न होने की वजह से वे कितना परेशान हो रहे हैं। मैं वर्कोहॉलिक हूं। यूं बैठे रहना कतई नहीं सुहाता। बहरहाल, दो फिल्‍मों के किरदारों की क्रिएशन पर मेरा प्रेप वर्क शुरू हो चुका है। उम्‍मीद है, जल्‍द शूट शुरू हो।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bhumi Pednekar will celebrate birthday with family, made wish for corona vaccine and pray for the lives of affected people

https://ift.tt/2Ww2dqY
7 दिन से अस्पताल में भर्ती बिग बी ने लिखा- जीवन की आपा धापी में वक्त कहां मिला, अब मिल रहा है

7 दिन से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती अमिताभ बच्चन की मानें तो अब उन्हें यह समझने का समय मिल रहा है कि उन्होंने जो किया, कहा और माना, उसमें क्या भला था और क्या बुरा? बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह बात कही है। उन्होंने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां साझा की हैं, जिनमें जीवन की आपा धापी के कारण वक्त न मिलने की बात कही गई है।

अमिताभ ने लिखा है-
“जीवन की आपा धापी में कब वक्त मिला , कुछ देर कहीं पर बैठ कभी ये सोच सकूं
जो किया, कहा, माना , उसमें क्या बुरा भला …”
- हरिवंश राय बच्चन

अब मिल रहा है

...और इन लम्हों में मन ने घटनाओं के शब्दों को ट्रेस किया। घटनाएं जो स्पष्ट रूप से हो सकती हैं, जिनकी कल्पना कोई भी कर सकता है। विशिष्ट, सटीक और स्पष्टता के साथ। और आपको आश्चर्य है। आश्चर्य है कि इसके परिणामस्वरूप क्या हुआ? आपको आश्चर्य है कि इसे अलग तरह से किया जाना चाहिए था या नहीं? लेकिन आप आश्चर्य करिए, जितना भी कर सकते हैं...नसीब के फैसले, नसीब के ही रहते हैं।

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग।

शुक्रवार को चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया था

शुक्रवार को दिन में अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन वार्ड से एक ट्वीट कर अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया था। बिग बी ने अभिषेक के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- खुशी के समय, बीमारी में आप हमारे करीबी, हमारे शुभचिंतक, हमारे प्रशंसक, जिन्होंने हमेशा हमें बेपनाह प्यार, स्नेह केयर और और प्रार्थनाएं दी हैं। हम इन हालातों, हॉस्पिटल के प्रोटोकॉल, पाबंदियों में आप सभी का हाथ जोड़कर बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

इससे पहले गुरुवार रात भी अमिताभ ने अस्पताल में पाबंदियों का जिक्र किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- मुझे आपका आशीर्वाद, प्यार और दुआएं मिल रहे हैं। एसएमएस से, व्हाट्सऐप पर, इंस्टाग्राम पर, ब्लॉग पर और सभी संभव सोशल मीडिया पर। मेरे आभार की कोई सीमा नहीं है। अस्पताल का प्रोटोकॉल पाबंदियों वाला है। ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।

##

अमिताभ और उनके बेटे 11 जुलाई से नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। उन्हें हल्का बुखार था और उनमें कोविड के मामूली लक्षण देखने को मिले थे। 16 जुलाई को बच्चन की बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या को भी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan Says Now He Get The Time To Understand That What He Did, Said And Believed Was Good Or Bad

https://ift.tt/2CHkpXR
पांच साल पहले भी जुलाई में ऐश्वर्या को आया था बुखार, बीमार होने के बाद भी कमबैक फिल्म की शूटिंग करती रही थीं एक्ट्रेस

महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के बाद उनकी बहू ऐश्वर्याऔर पोती आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हल्का बुखार आने के बाद दोनों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। कुछ साल पहले भी जुलाई के महीने में ऐश्वर्या बुखार की वजह से बीमार पड़ गई थीं। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी।

ये बात जुलाई 2015 की है जब ऐश्वर्या अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें वायरल बुखार आ गया था। घर में छोटी बच्ची और खराब तबीयत होने के बाद भी उन्होंने आराम नहीं किया और फिल्म की शूटिंग को जारी रखा था। यहां तक कि बीमार होने के बाद भी उन्होंने प्रो-कबड्डी लीग में जाकर अपने पति अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को सपोर्ट भी किया था।

प्रोडक्शन हाउस ने की थी जज्बे की तारीफ

काम के प्रति ऐश्वर्या का जज्बा देखने के बाद प्रोडक्शन हाउस ऩे अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए उनकी तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था, 'वायरल बुखार से पीड़ित होने के बाद भी ऐश्वर्या ने अपनी शूटिंग जारी रखी। उन्होंने छुट्टी या ब्रेक सिर्फ इसलिए नहीं लिया क्योंकि फिल्म को नुकसान ना हो। काम के प्रति उनका समर्पण पूरी तरह से आश्चर्यजनक है।'

फिल्म मेंऐश्वर्या ने निभाई थी वकील की भूमिका

डायरेक्टर संजय गुप्ता की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या ने वकील की भूमिका निभाई थी। उनके अलावा इस फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

'एक्शन रिप्ले' के वक्त भी आया था बुखार

इसके अलावा विपुल शाह की फिल्म 'एक्शन रिप्ले' की शूटिंग के दौरान भी साल 2010 में ऐश्वर्या को बहुत तेज बुखार आ गया था। जिसके बादउन्हें मुंबई के करीब मनोरीमें चल रहीशूटिंग को छोड़कर घर लौटना पड़ा था। उस वक्त अमिताभ ने उनकी हालत के बारे में अपने ब्लॉग में बताते हुए चिंता व्यक्त की थी।

रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं ऐश्वर्या

इससे पहले शनिवार (11 जुलाई) को अमिताभ और अभिषेक कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके फैमिली मेंबर्स और स्टाफ की जांच की गई थी। रविवार को ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या में मामूली लक्षण पाए थे। जिसके बाद उन्हें घर में ही क्वारैंटाइन कर दिया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Covid-19 positive Aishwarya Rai Bachchan and daughter Aaradhya admitted to Nanavati Hospital : Despite being unwell continues shooting for film few years ago

https://ift.tt/3jdm7kd
‘Mr. Destiny’ Reveals the Perils of Nostalgia
ketu1982.blogspot.com
अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या-आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हल्का बुखार आने के बाद चिंता में पड़े परिजन

महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बाद उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या कोभी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो दोनोंको हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। शाम करीब 8:30 बजे अस्पताल की एम्बुलेंस आई और मां-बेटी को लेकर चली गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तीन गाड़ियां भी जलसा पर पहुंची थीं।

रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं ऐश्वर्या

शनिवार (11 जुलाई) को अमिताभ और अभिषेक कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके फैमिली मेंबर्स और स्टाफ की जांच की गई थी। इनमें से ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या में मामूली लक्षण पाए थे। बीएमसी के अधिकारियों ने ऐश्वर्या और आराध्या से उनके लक्षणों को लेकर बात की थी और पूछा था कि क्या उन लक्षणों से कोई परेशानी तो नहीं?

ऐश्वर्या ने अपने और आराध्या के लक्षणों को हल्का बताया था और कहा था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्हें न तो बुखार आया है और न ही सांस लेने में तकलीफ है। इसके बाद कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था। इसमें पूरे परिवार की रजामंदी थी। अब 6 दिन बाद ऐश्चर्या आराध्याको बुखार की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया है।

अभिषेक ने दो ट्वीट करके स्थिति साफ की थी

बीते रविवार शाम को अस्पताल में एक पूरा दिन बिताने के बाद अभिषेक ने ट्वीट कर बताया था- मेरे पिता और मैं तब तक हॉस्पिटल में ही रहेंगे, जब तक कि डॉक्टर कहेंगे। मैं सभी से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील करता हूं। प्लीज नियमों का पालन कीजिए!

एक अन्य ट्वीट में अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। अभिषेक ने लिखा था - वे घर में ही क्वारैंटाइन में रहेंगे। हमने बीएमसी को उनकी स्थिति के बारे में बता दिया है और वे जरूरी चीजें कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

COVID: After Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan Also Shifted To Nanavati Hospital

https://ift.tt/2CHtG1W
‘Mr. Destiny’ Reveals the Perils of Nostalgia
https://ift.tt/30ooIPV