अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब सुलझती हुई नजर आ रही है। सीएफएसएल यानी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब के सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता की मौत में किसी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं मिला है। बांद्रा स्थित फ्लैट में क्राइम सीन के रिक्रिएशन के बाद सीएफएसएल ने पाया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी। सीएफएसएल ने सीबीआई टीम को यह रिपोर्ट दे दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि एक से दो दिन में जांच एजेंसी की और से की जा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक 'पार्शियल हैंगिंग'
रिपोर्ट में इसे 'पार्शियल हैंगिंग' यानी ये पूर्ण फांसी नहीं कहा गया है। इसे अर्ध फांसी की स्थिति कहा जाता है। आत्महत्या के ज्यादातर मामलों में पार्शियल हैंगिंग पाई जाती है। बांद्रा स्थित फ्लैट में क्राइम सीन के रिक्रिएशन और पंखे से लटके कपड़े की स्ट्रेंथ टेस्टिंग के बाद सीएफएसएल ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है।
अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल कर सुशांत ने लगाई फांसी
सूत्रों की माने तो सीएफएसएल विश्लेषण रिपोर्ट में पाया गया है कि सुशांत ने एम्बीडेक्सट्रस यानी दोनों हाथ का इस्तेमाल कर फांसी लगाई होगी। उसने अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल खुद को लटकाने के लिए किया था। गले पर पड़े लिगेचर मार्क की गांठ की स्थिति का भी एनालिसिस रिपोर्ट में जिक्र है। राइट हैंडर ही इस तरह से फांसी लगा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनके कमरे से बरामद कपड़े का इस्तेमाल फांसी लगाने के लिए किया गया है।
इन पॉइंट्स को सीएफएसएल ने अपनी रिपोर्ट में जोड़ा है
- एप्लाइड फोर्स की मात्रा
- ड्यूरेशन ऑफ अप्लाइड फोर्स
- एरिया ऑफ अप्लाइड फोर्स
- फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का एनालिसिस
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/348b0Th
via
0 Comments
hi wite for you