रोते हुए सुशांत का वीडियो शेयर कर इमोशनल हुई बहन श्वेता, कहा-मैंने अपना भाई खो दिया, सच सामने आने में और कितना वक्त लगेगा सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तकरीबन 80 दिन से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन इस दौरान ऐसा एक भी दिन नहीं रहा जब उनके परिवार और फैन्स ने उन्हें याद ना किया हो। उनका परिवार सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है। खासकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति जोर-शोर से भाई को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठा रही हैं। वह आए दिन सुशांत फोटो और वीडियो के रूप में सुशांत से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सुशांत का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत रोते हुए नजर आते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में सुशांत की ही हिट फिल्म एमएस धोनी का डायलॉग माही, पक्का ना, बहुत टाइम है ना हमारे पास इस्तेमाल किया गया है। इस डायलॉग में माही को भाई शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है। साथ ही वीडियो में कैप्शन लिखा हुआ है-दीदी उन्होंने मुझे मार डाला, मुझे न्याय चाहिए। वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, मैंने अपना भाई खो दिया और मेरा दिल हर दिन रोता है। सच सामने आने में और कितना समय लगेगा। कब हम क्लोजर पाने में कामयाब होंगे??#JusticeForSushantSinghRajput #Warriors4SRR #GlobalPrayers4SSR #StayUnited" भाई को कहा था रेयर जीनियस इससे पहले श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सुशांत को रेयर जीनियस कहा था। वीडियो में सुशांत दोनों हाथ से एक साथ ‘Nothing is impossible’ लिखते दिखाई दिए थे। उनके पास यह अनोखी प्रतिभा थी। श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा, रेयर जीनियस।।। एम्बीडेक्सटेरिटी-मिरर राइटिंग, दुनिया की 1% से कम आबादी ऐसा करने में कामयाब हो पाती है। #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR ## पहले भी शेयर कर चुकीं भाई की यादें इससे पहले श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें सुशांत रांची के दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में बेहद खुश नजर आ रहे थे। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ये था मेरा भाई। !!#MyBrotherTheBest ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sushant Singh Rajput sister Shweta Shares An Emotional Video With A Helpless Message, 'How Long Will It Take To Find The Truth' https://ift.tt/2QJ7058

https://ift.tt/2QJ7058

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तकरीबन 80 दिन से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन इस दौरान ऐसा एक भी दिन नहीं रहा जब उनके परिवार और फैन्स ने उन्हें याद ना किया हो। उनका परिवार सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है।

खासकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति जोर-शोर से भाई को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठा रही हैं। वह आए दिन सुशांत फोटो और वीडियो के रूप में सुशांत से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में उन्होंने सुशांत का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत रोते हुए नजर आते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में सुशांत की ही हिट फिल्म एमएस धोनी का डायलॉग माही, पक्का ना, बहुत टाइम है ना हमारे पास इस्तेमाल किया गया है। इस डायलॉग में माही को भाई शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है। साथ ही वीडियो में कैप्शन लिखा हुआ है-दीदी उन्होंने मुझे मार डाला, मुझे न्याय चाहिए।

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, मैंने अपना भाई खो दिया और मेरा दिल हर दिन रोता है। सच सामने आने में और कितना समय लगेगा। कब हम क्लोजर पाने में कामयाब होंगे??#JusticeForSushantSinghRajput #Warriors4SRR #GlobalPrayers4SSR #StayUnited"

भाई को कहा था रेयर जीनियस

इससे पहले श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सुशांत को रेयर जीनियस कहा था। वीडियो में सुशांत दोनों हाथ से एक साथ ‘Nothing is impossible’ लिखते दिखाई दिए थे। उनके पास यह अनोखी प्रतिभा थी। श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा, रेयर जीनियस।।। एम्बीडेक्सटेरिटी-मिरर राइटिंग, दुनिया की 1% से कम आबादी ऐसा करने में कामयाब हो पाती है। #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR

##

पहले भी शेयर कर चुकीं भाई की यादें

इससे पहले श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें सुशांत रांची के दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में बेहद खुश नजर आ रहे थे। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ये था मेरा भाई। !!#MyBrotherTheBest

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput sister Shweta Shares An Emotional Video With A Helpless Message, 'How Long Will It Take To Find The Truth'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ENHdGw
via

0 Comments