बोरियत से परेशान होकर बढ़ी हुई दाढ़ी में बताया अपना हाल, 70 साल पुराना रफी का गाना गाते हुए बोले- बच्चा हो गया हूं दोस्तों बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र का एक अजब सा रूप दिखाई दिया। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कल रात उन्हें एक अजीब से कैफियत थी। फिर उन्होंने मो. रफी का गाया एक गाना गाया, जिन रातों में नींद उड़ जाती है...। धर्मेन्द्र अक्सर एकदम रेडी मोड में ही फोटो या वीडियो बनाते हैं, लेकिन इस बार उनकी उम्र का असर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। पोस्ट में उन्होंने लिखा- ये गाना कॉलेज के दिनों में मेरा फेवरिट था। जी चाहा सुना दूं आप सब लोगों को भी, पसंद न आए तो डिलीट कर देना। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा- बच्चा हो गया हूं दोस्तों। इस खिलौने से दिल बहल जाता है। फिर झिझक जाता हूं। अगर अच्छा न लगा .. इस वीडियो की खास बात यह थी कि धर्मेंद्र खुद गा भी रहे थे। ## 70 साल पुरानी फिल्म रात की रानी का गाना धर्मेन्द्र जो गाना सुन रहे हैं वह 1949 की फिल्म रात की रानी का है। इसका म्यूजिक हंसराज बहल ने तैयार किया था। आवाज मोहम्मद रफी की है। धर्मेंद्र ने बताया कि ये गाना उनका कॉलेज के दिनों में पसंदीदा हुआ करता था। फिल्म में मुनव्वर सुलताना, जगदीश सेठी, मदन पुरी और चमन पुरी लीड एक्टर थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Dharmendra singing 70 years old movie Raat ki rani song in new videos and Said Bachcha ho gaya hoon doston https://ift.tt/344fYQQ

https://ift.tt/344fYQQ

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र का एक अजब सा रूप दिखाई दिया। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कल रात उन्हें एक अजीब से कैफियत थी। फिर उन्होंने मो. रफी का गाया एक गाना गाया, जिन रातों में नींद उड़ जाती है...। धर्मेन्द्र अक्सर एकदम रेडी मोड में ही फोटो या वीडियो बनाते हैं, लेकिन इस बार उनकी उम्र का असर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था।

पोस्ट में उन्होंने लिखा- ये गाना कॉलेज के दिनों में मेरा फेवरिट था। जी चाहा सुना दूं आप सब लोगों को भी, पसंद न आए तो डिलीट कर देना।

इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा- बच्चा हो गया हूं दोस्तों। इस खिलौने से दिल बहल जाता है। फिर झिझक जाता हूं। अगर अच्छा न लगा .. इस वीडियो की खास बात यह थी कि धर्मेंद्र खुद गा भी रहे थे।

##

70 साल पुरानी फिल्म रात की रानी का गाना

धर्मेन्द्र जो गाना सुन रहे हैं वह 1949 की फिल्म रात की रानी का है। इसका म्यूजिक हंसराज बहल ने तैयार किया था। आवाज मोहम्मद रफी की है। धर्मेंद्र ने बताया कि ये गाना उनका कॉलेज के दिनों में पसंदीदा हुआ करता था। फिल्म में मुनव्वर सुलताना, जगदीश सेठी, मदन पुरी और चमन पुरी लीड एक्टर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra singing 70 years old movie Raat ki rani song in new videos and Said Bachcha ho gaya hoon doston


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kOuqTG
via

0 Comments