फार्महाउस के केयरटेकर का खुलासा- सुशांत ने मौत से एक दिन पहले अपने डॉग्स की देखभाल के लिए खाते में फंड ट्रांसफर किया था सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई महीने बाद उनके फार्महाउस के केयरटेकर रहे रईस ने उनसे जुड़ी कई बातें साझा की हैं। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में रईस ने बताया कि 14 जून को दोपहर का समय था, जब उन्होंने टीवी पर देखा कि अभिनेता ने सुसाइड कर लिया है। हालांकि, पहली बार में उन्हें यकीन नहीं हुआ। क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने फार्महाउस पर मौजूद अपने डॉग्स की देखभाल के लिए उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे। डॉग्स का नाम अमर, अकबर, एंथोनी सुशांत ने मुंबई से करीब 95 किमी. दूर लोनावला के पावना में हैंगआउट विला नाम का फार्महाउस किराए पर लिया था। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फार्महाउस के लिए सुशांत हर महीने 2.5-3.0 लाख रुपए चुका रहे थे। इतना ही नहीं, अगस्त 2020 तक का किराया उन्होंने एडवांस में दे रखा था। यहां उनके तीन डॉग्स थे। आईएएनएस से बातचीत में रईस ने बताया रोटवीलर ब्रीड के इन तीनों डॉग्स का नाम अमर, अकबर और एंथोनी है। मार्च में फार्महाउस पर जाने वाले थे सुशांत रईस के मुताबिक, मार्च-2020 में लॉकडाउन लगने से पहले सुशांत दो-तीन महीने के लिए अपने फार्महाउस पर जाने वाले थे। लेकिन यह हो नहीं सका। बकौल रईस, "वे फार्महाउस पर ऑर्गेनिक खेती की तैयारी में थे। उन्होंने सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत के जरिए मुझे एक लिस्ट भेजी थी, जिसमें फार्महाउस पर उनके रुकने और खेती के लिए जरूरी सामान के बारे में लिखा हुआ था।" रईस आगे कहते हैं, "मुंबई से किराना भी फार्महाउस पर भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में प्लान रद्द हो गया। मुझे तारीख एकदम याद नहीं। लेकिन 15 या 17 मार्च को सुबह 6 बजे सुशांत सर मुंबई से फार्महाउस के लिए निकलने वाले थे। फिर अचानक उनका प्लान कैंसिल हो गया और वे नहीं आ सके।" सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं... 1. सारा अली खान को प्रपोज करना चाहते थे सुशांत:अभिनेता के केयरटेकर रईस ने बताया- सुशांत के फार्महाउस पर रेगुलर जाती थीं सारा, दो-तीन दिन वहीं रुकती थीं 2. शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत फैमिली का रिएक्शन:अभिनेता के फैमिली वकील ने कहा- 'यह तो बस शुरुआत है', मुंबई पुलिस को लेकर कहा- अंदाजा लगाइए वह सबसे क्या छुपा रही है 3. सुशांत केस में नया दावा:अभिनेता के पूर्व अकाउंटेंट ने ईडी को बताया- श्रुति मोदी सुशांत को बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं, मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रईस सितंबर-2018 से लगातार सुशांत के फार्महाउस पर बतौर केयरटेकर काम कर रहे थे। https://ift.tt/3bvEo9h

https://ift.tt/3bvEo9h

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई महीने बाद उनके फार्महाउस के केयरटेकर रहे रईस ने उनसे जुड़ी कई बातें साझा की हैं। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में रईस ने बताया कि 14 जून को दोपहर का समय था, जब उन्होंने टीवी पर देखा कि अभिनेता ने सुसाइड कर लिया है। हालांकि, पहली बार में उन्हें यकीन नहीं हुआ। क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने फार्महाउस पर मौजूद अपने डॉग्स की देखभाल के लिए उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे।

डॉग्स का नाम अमर, अकबर, एंथोनी

सुशांत ने मुंबई से करीब 95 किमी. दूर लोनावला के पावना में हैंगआउट विला नाम का फार्महाउस किराए पर लिया था। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फार्महाउस के लिए सुशांत हर महीने 2.5-3.0 लाख रुपए चुका रहे थे। इतना ही नहीं, अगस्त 2020 तक का किराया उन्होंने एडवांस में दे रखा था। यहां उनके तीन डॉग्स थे। आईएएनएस से बातचीत में रईस ने बताया रोटवीलर ब्रीड के इन तीनों डॉग्स का नाम अमर, अकबर और एंथोनी है।

मार्च में फार्महाउस पर जाने वाले थे सुशांत

रईस के मुताबिक, मार्च-2020 में लॉकडाउन लगने से पहले सुशांत दो-तीन महीने के लिए अपने फार्महाउस पर जाने वाले थे। लेकिन यह हो नहीं सका। बकौल रईस, "वे फार्महाउस पर ऑर्गेनिक खेती की तैयारी में थे। उन्होंने सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत के जरिए मुझे एक लिस्ट भेजी थी, जिसमें फार्महाउस पर उनके रुकने और खेती के लिए जरूरी सामान के बारे में लिखा हुआ था।"

रईस आगे कहते हैं, "मुंबई से किराना भी फार्महाउस पर भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में प्लान रद्द हो गया। मुझे तारीख एकदम याद नहीं। लेकिन 15 या 17 मार्च को सुबह 6 बजे सुशांत सर मुंबई से फार्महाउस के लिए निकलने वाले थे। फिर अचानक उनका प्लान कैंसिल हो गया और वे नहीं आ सके।"

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सारा अली खान को प्रपोज करना चाहते थे सुशांत:अभिनेता के केयरटेकर रईस ने बताया- सुशांत के फार्महाउस पर रेगुलर जाती थीं सारा, दो-तीन दिन वहीं रुकती थीं

2. शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत फैमिली का रिएक्शन:अभिनेता के फैमिली वकील ने कहा- 'यह तो बस शुरुआत है', मुंबई पुलिस को लेकर कहा- अंदाजा लगाइए वह सबसे क्या छुपा रही है

3. सुशांत केस में नया दावा:अभिनेता के पूर्व अकाउंटेंट ने ईडी को बताया- श्रुति मोदी सुशांत को बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं, मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रईस सितंबर-2018 से लगातार सुशांत के फार्महाउस पर बतौर केयरटेकर काम कर रहे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jS1Yjw
via

0 Comments