टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर के लिए बुधवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। ट्विटर पर सुबह से ही "#ShameOnEktaKapoor" देखकर एकता विचलित हो उठीं जिसके बाद उन्हें एक स्टेटमेंट जारी करके सफाई देनी पड़ गई।
दरअसल, एकता ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 के साथ पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड शुरू करने की वजह से ट्रोल हो गईं। इस फंड के बारे में जानकारी देते हुए एकता ने पोस्टर पर सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टर इस्तेमाल किया जिसकी वजह से उन्हें और ज्यादा विरोध झेलना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें सुशांत के नाम पर पैसा बनाने वाला करार दिया जिसके बाद एकता ने इस फंड से पल्ला झाड़ लिया।
सुशांत की मौत के इस्तेमाल के लगे आरोप
एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह फंड मेरे द्वारा शुरू नहीं किया गया था, बल्कि जी ने इसे शुरू किया था जो कि जरूरी कदम था, मैं किसी भी फंड के लिए जी के साथ हमेशा खड़ी हूं लेकिन इस फंड से मैं सम्मानजनक तौर पर खुद को अलग करती हूं। मैं मेंटल हेल्थ से जुड़े किसी भी कॉज को सपोर्ट करती रहूंगी लेकिन पवित्र रिश्ता फंड से खुद को अलग करती हूं क्योंकि जांच अभी जारी है और अभी सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में साफ तस्वीर सामने आना बाकी है। बाकियों की तरह मैं भी चाहती हूं कि सच सामने आए।'
सुशांत के जीजा ने भी किया विरोध
पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड का सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर विरोध किया। विशाल ने ट्विटर पर लिखा, 'श्वेता सिंह कीर्ति (सुशांत की बहन) और मैं सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर कोई कॉमर्शियलाइजेशन नहीं चाहते हैं। अगर लोग सुशांत का नाम लेकर कुछ कर रहे हैं तो ये प्रॉफिट कमाने के मकसद से नहीं होना चाहिए। परिवार ने सुशांत के नाम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी लाभकारी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है। अगर कोई बाद में कानूनी कार्यवाही नहीं चाहता है तो ऐसा कोई भी काम शुरू करने से पहले परिवार की लिखित अनुमति ले। मेंटल हेल्थ अवेयरनेस पर सुशांत को पोस्टर बॉय बनाए जाने पर हमें आपत्ति है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CE5OMW
via
0 Comments
hi wite for you