सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने भी मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे जो कि एक्ट्रेस रेणुका शहाणे को रास नहीं आया। उन्होंने अमृता के ट्वीट का जवाब देते हुए इस मामले से जुड़ी कई अन्य बातों पर भी अपने विचार रखे।
क्या लिखा था अमृता ने?
अमृता ने 3 अगस्त मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में लिखा था, 'जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच की जा रही है। मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी मानवीयता खो दी है और अब यहां मासूमियत, सज्जनता के साथ जीने वाले नागरिकों के लिए रहना सुरक्षित नहीं है।’ उन्होंने इस ट्वीट में जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत और जस्टिस फॉर दिशा सालियान हैशटैग का इस्तेमाल किया।'
रेणुका ने क्या दिया जवाब?
अमृता की ट्वीट पर रेणुका ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कृपया सुशांत की दुखद मौत का राजनीतिकरण न करें और मुंबई और यहां के लोगों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा आपके पास जो ताकत है। उसका इस्तेमाल पुलिस जांच में उन्हें वह जानकारी देकर करें। जो भी आपके पास है। अगर मैं सीएम की पत्नी होती, तो मुंबई के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं देती। चाहे जो भी हालात हों। याद रखें एल्फिंस्टन पुल देवेंद्र फडणवीस की सरकार में भी गिरा था। उसमें मुंबई के कई नागरिक मारे गए थे। लेकिन उस समय उन्होंने मुंबई के सुरक्षित नहीं होने या हार्टलेस होने के बारे में कुछ नहीं कहा था।"
‘बिहार वर्सेज मुंबई से कुछ हासिल नहीं होगा’
रेणुका ने इसके अलावा भी कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा,’इस केस की जांच मीडिया, राजनेताओं और बिना किसी के भी दवाब के होनी चाहिए। अगर यह सुसाइड था या उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया गया था तो हमें अपराधियों को सामने लाना होगा और यदि यह एक हत्या थी तो हत्यारों को पकड़ा जाना चाहिए। लेकिन यह बिहार वर्सेज मुंबई जैसी नॉन-सेंस चीज कोई मदद नहीं कर रही है।'
रेणुका की बातें सुनकर एक यूजर ने उन्हें ट्वीट करते हुए पूछा, क्या आपके मन में सुशांत के लिए दया नहीं है तो रेणुका ने जवाब देते कहा, बिलकुल है इसलिए मैं पूरी जांच पर सवाल नहीं उठा रही क्योंकि अब तक सामने नहीं आया है कि जांच में क्या निकला है। मैं चाहती हूं कि सुशांत को वो न्याय मिले जिसके वो हकदार हैं इसलिए मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही हूं। पूरा देश सच जानना चाहता है। पहले नेपोकिड्स हत्यारे थे फिर बॉलीवुड गैंग्स को दोषी माना गया। फिर मेंटल हेल्थ इश्यू की बात सामने आई। सुशांत के परिवार ने रिया और उनके परिवार को आरोपी माना अब आदित्य ठाकरे दोषी हो गए? क्या इस तरह कीचड़ उछालने से हम सच के करीब पहुंच जाएंगे? खुद से पूछिए?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WBERb
via
0 Comments
hi wite for you