पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर रह चुके कुशाल झावेरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल स्टेट का खुलासा किया है जब वह मीटू के आरोपों को झेल रहे थे। सुशांत पर अक्टूबर 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे।
मीडिया में खबरें थीं कि सुशांत ने दिल बेचारा को-स्टार संजना सांघी के साथ हैरेसमेंट किया था। झावेरी ने इस मामले पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने बताया कि इन आरोपों के बाद सुशांत कई दिनों तक रात में सो नहीं पाए थे।
बेहद परेशान थे सुशांत
कुशाल ने लिखा, 'मैं जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक सुशांत के साथ रहा। इस दौरान सबसे कठिन वक्त में मैंने सुशांत को तब देखा जब अक्टूबर 2018 में उनपर मीटू के आरोप लगे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी प्रूफ के लगातार उन्हें टारगेट कर रहा था।
उस दौरान हमने संजना सांघी से संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन वो अमेरिका में थीं तो उनसे बात नहीं हो पाई और ना ही वह इस मामले पर कोई कमेंट कर पाईं।(अजीब संयोग है)
सुशांत जानते थे कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है लेकिन उनके पास साबित करने के लिए कोई प्रूफ नहीं था। मुझे याद है कि सुशांत चार रातों तक सो नहीं पाए थे और पांचवें दिन जब संजना ने उनपर लगे सभी आरोपों को झुठलाते हुए मीटू आरोपों को गलत बताया था और तब सुशांत ने राहत की सांस ली थी। उन्हें लगा था कि जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली जो कि अब खत्म हुई है।'
संजना ने 2018 में दी थी सफाई
संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, 'मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।'
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EYroN5
via
0 Comments
hi wite for you