दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का इंतकाल हो गया है। वे कोविड-19 से जूझ रहे थे। दिग्गज अभिनेता के एक अन्य भाई एहसान खान भी कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे लीलावती हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर हैं। असलम खान पिछले साल दिसंबर में चर्चा में रहे थे, जब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और लोग उन्हें दिलीप कुमार समझ बैठे थे।
दिलीप कुमार के सम्मान की थी फोटो
दरअसल, दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन द्वारा सम्मानित किया गया था। लेकिन खुद दिलीप साहब यह सम्मान रिसीव करने नहीं जा पाए थे। इसलिए उनके परिवार से पत्नी सायरा बानो, भाई असलम खान और बहनें सईदा खान और फरीदा खान ने जाकर सम्मान स्वीकार किया था। फोटो में असलम खान हाथ में सर्टिफिकेट थामे चेयर पर बैठे नजर आए थे और बाकी फैमिली मेंबर्स उनके इर्द-गिर्द खड़े थे।
लोगों ने कहा था- दिलीप साहब पहचान में नहीं आ रहे
जब फोटो वायरल हुई तो सोशल मीडिया यूजर्स ने असलम खान को दिलीप कुमार समझ लिया था। एक यूजर ने लिखा था, "क्या ये दिलीप कुमार है? इंटरनेट पर नई फोटो वायरल हो रही है। इंडस्ट्री पर राज करने वाले ट्रेजेडी किंग 97 साल के हो गए हैं और अब पहचान में नहीं आ रहे। बगल में उनकी चार्मिंग वाइफ सायरा और उनके हाथ में जो तख्ती नजर आ रही है, उस पर उनका नाम लिखा हुआ है।"
दिलीप कुमार को देनी पड़ी थी सफाई
जब सोशल मीडिया यूजर्स ने लगातार कमेंट किए तो दिलीप कुमार की ओर सफाई आई। उनके ट्विटर अकाउंट मैनेजर ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, "जो इंसान तख्ती पकड़े हुए हैं, वे दिलीप साहब के छोटे भाई असलम खान है। इस फोटो में दिलीप कुमार नहीं हैं।"
##दिलीप कुमार की ये खबर भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EbBMkw
via
0 Comments
hi wite for you