एक्ट्रेस ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत मामले में मैंने इसकी ताकत देखी, लोगों ने मेरे यहां नहीं होने का बहुत फायदा उठाया एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर को ज्वॉइन कर लिया है। उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अबतक जो कुछ भी हुआ है उससे उन्हें सोशल मीडिया की ताकत का अहसास हो गया है। जिसके बाद उन्होंने यहां एंट्री ले ली। कंगना ने कहा कि वे इस नई यात्रा के लिए बेहद उत्साहित हैं। अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना के लिखा, 'ये मेरे ट्विटर परिवार के लिए'। वीडियो में कंगना ने बताती हैं कि करीब 15 साल के उनके करियर में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें सोशल मीडिया पर आने के लिए कहा गया। यहां तक कि उनके नहीं होने का फायदा उठाते हुए कई लोगों ने उन पर घिनौने आरोप भी लगाए। लेकिन फिर भी वे नहीं आईं। सोशल मीडिया पर आने के बाद खुद को बेहद उत्साहित बताते हुए कंगना ने कहा कि यहां मुझे इतने सारे अद्भुत लोगों को जानने का मौका मिलेगा, साथ ही नए भारत के लिए हम जो बदलाव चाहते हैं, यहां हम उसके लिए भी आवाज उठा सकते हैं। 'मैंने करोड़ों की डील्स को ठुकराया' कंगना ने वीडियो में कहा 'नमस्कार दोस्तों, मुझे फिल्मों में काम करते हुए करीब 15 साल हो गए हैं और इन 15 सालों में ऐसे बहुत सारे मौके आए हैं, जब मुझ पर बहुत दबाव रहा है कि मैं सोशल मीडिया ज्वॉइन करूं। एजेंट्स ये जानते हैं, ब्रांड्स ये जानते हैं कि अक्सर ऐसे मौके आए हैं जब करोड़ों की डील्स, जहां पर सिर्फ एक ही क्लॉज था कि मुझे सोशल मीडिया पर आना पड़ेगा लेकिन मैंने जाने दिए हैं।' 'लोगों ने मेरे यहां नहीं होने का फायदा उठाया' आगे उन्होंने कहा, 'लोगों ने कहा कि मैं चुड़ैल हूं और मेरे पैर उल्टे हैं, इस बात का फायदा उठाया कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। मगर फिर भी मैंने कभी सोशल मीडिया पर मैं आई नहीं, क्योंकि मुझे कभी अपने ऑडियन्स से वो दूरी महसूस नहीं हुई और मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं इस तरह से क्यों कहूं?' 'फिल्मों के जरिए मैंने वुमन एम्पॉवरमेंट के बारे में इतना कुछ कहा, मैंने नेशनलिज्म के बारे में इतना कुछ कहा। तो मैं आर्टिस्टिक तरीके से कहूंगी, मैं डायरेक्टली ऐसे तरीके से क्यों कहूं, मैं तो आर्टिस्ट हूं। तो मेरा हमेशा एक ये इसके बारे में ये नजरिया रहा है।' इस साल सोशल मीडिया की ताकत देखी आगे कंगना ने कहा, 'मगर दोस्तों इस साल जो मैंने देखा है, मैंने पहली बार सोशल मीडिया की ताकत देखी है। और मैंने देखा है कि कैसे सारा विश्व एकसाथ आकर, हम सब सुशांत के लिए हम लोगों ने जिस तरह से फाइट की और उसमें सफलता पाई है।' इससे मुझे बहुत उम्मीदें हो गई हैं, मुझे बहुत आशाएं हैं, कि हम सब मिलकर इस तरह से जो भी हम न्यू इंडिया के लिए बदलाव चाहते हैं उसके लिए आवाज उठा सकते हैं और इसलिए इस महीने मैंने सोशल मीडिया पर आने का फैसला लिया और मैं पहली बार मैं ट्विटर पर आई हूं।' 'एक नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है' 'मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे आपका सहयोग चाहिए। मैं इस यात्रा के लिए उत्सुक हूं जहां पर इतने सारे अद्भुत लोग हैं और उनको जानने का मौका मिल रहा है। और एक नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है। तो बहुत-बहुत धन्यवाद इस मौके को देने के लिए। मैं यहां अच्छा समय बिताने का काफी समय से इंतजार कर रही हूं।' अबतक टीम संभाल रही थी ये अकाउंट ट्विटर पर आने के लिए कंगना ने नया अकाउंट नहीं बनाया है, बल्कि अपनी टीम के पुराने अकाउंट को ही अपने नाम से वेरिफाई कराया है। इससे पहले तक उनकी टीम ही इस अकाउंट को संभाल रही थी और उनकी ओर से कमेंट्स, फोटोज, वीडियोज और अन्य सामग्री ट्वीट करती थी। अबतक 'टीम कंगना' के नाम से पहचाने जाने वाले उसी अकाउंट का नाम अब 'कंगना रनोट' के नाम पर हो गया है। इस अकाउंट के फिलहाल 7 लाख 32 हजार फॉलोअर्स हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इससे पहले तक कंगना अपनी टीम के जरिए अपनी बात सोशल मीडिया पर रख रही थीं। कंगना ने अपनी टीम के अकाउंट को ही अपने नाम से वेरिफाई कराया है। https://ift.tt/3l0PNSR

https://ift.tt/3l0PNSR

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर को ज्वॉइन कर लिया है। उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अबतक जो कुछ भी हुआ है उससे उन्हें सोशल मीडिया की ताकत का अहसास हो गया है। जिसके बाद उन्होंने यहां एंट्री ले ली। कंगना ने कहा कि वे इस नई यात्रा के लिए बेहद उत्साहित हैं।

अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना के लिखा, 'ये मेरे ट्विटर परिवार के लिए'। वीडियो में कंगना ने बताती हैं कि करीब 15 साल के उनके करियर में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें सोशल मीडिया पर आने के लिए कहा गया। यहां तक कि उनके नहीं होने का फायदा उठाते हुए कई लोगों ने उन पर घिनौने आरोप भी लगाए। लेकिन फिर भी वे नहीं आईं।

सोशल मीडिया पर आने के बाद खुद को बेहद उत्साहित बताते हुए कंगना ने कहा कि यहां मुझे इतने सारे अद्भुत लोगों को जानने का मौका मिलेगा, साथ ही नए भारत के लिए हम जो बदलाव चाहते हैं, यहां हम उसके लिए भी आवाज उठा सकते हैं।

'मैंने करोड़ों की डील्स को ठुकराया'

कंगना ने वीडियो में कहा 'नमस्कार दोस्तों, मुझे फिल्मों में काम करते हुए करीब 15 साल हो गए हैं और इन 15 सालों में ऐसे बहुत सारे मौके आए हैं, जब मुझ पर बहुत दबाव रहा है कि मैं सोशल मीडिया ज्वॉइन करूं। एजेंट्स ये जानते हैं, ब्रांड्स ये जानते हैं कि अक्सर ऐसे मौके आए हैं जब करोड़ों की डील्स, जहां पर सिर्फ एक ही क्लॉज था कि मुझे सोशल मीडिया पर आना पड़ेगा लेकिन मैंने जाने दिए हैं।'

'लोगों ने मेरे यहां नहीं होने का फायदा उठाया'

आगे उन्होंने कहा, 'लोगों ने कहा कि मैं चुड़ैल हूं और मेरे पैर उल्टे हैं, इस बात का फायदा उठाया कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। मगर फिर भी मैंने कभी सोशल मीडिया पर मैं आई नहीं, क्योंकि मुझे कभी अपने ऑडियन्स से वो दूरी महसूस नहीं हुई और मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ कहना है तो मैं इस तरह से क्यों कहूं?'

'फिल्मों के जरिए मैंने वुमन एम्पॉवरमेंट के बारे में इतना कुछ कहा, मैंने नेशनलिज्म के बारे में इतना कुछ कहा। तो मैं आर्टिस्टिक तरीके से कहूंगी, मैं डायरेक्टली ऐसे तरीके से क्यों कहूं, मैं तो आर्टिस्ट हूं। तो मेरा हमेशा एक ये इसके बारे में ये नजरिया रहा है।'

इस साल सोशल मीडिया की ताकत देखी

आगे कंगना ने कहा, 'मगर दोस्तों इस साल जो मैंने देखा है, मैंने पहली बार सोशल मीडिया की ताकत देखी है। और मैंने देखा है कि कैसे सारा विश्व एकसाथ आकर, हम सब सुशांत के लिए हम लोगों ने जिस तरह से फाइट की और उसमें सफलता पाई है।'

इससे मुझे बहुत उम्मीदें हो गई हैं, मुझे बहुत आशाएं हैं, कि हम सब मिलकर इस तरह से जो भी हम न्यू इंडिया के लिए बदलाव चाहते हैं उसके लिए आवाज उठा सकते हैं और इसलिए इस महीने मैंने सोशल मीडिया पर आने का फैसला लिया और मैं पहली बार मैं ट्विटर पर आई हूं।'

'एक नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है'

'मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे आपका सहयोग चाहिए। मैं इस यात्रा के लिए उत्सुक हूं जहां पर इतने सारे अद्भुत लोग हैं और उनको जानने का मौका मिल रहा है। और एक नए रिश्तों की शुरुआत हो रही है। तो बहुत-बहुत धन्यवाद इस मौके को देने के लिए। मैं यहां अच्छा समय बिताने का काफी समय से इंतजार कर रही हूं।'

अबतक टीम संभाल रही थी ये अकाउंट

ट्विटर पर आने के लिए कंगना ने नया अकाउंट नहीं बनाया है, बल्कि अपनी टीम के पुराने अकाउंट को ही अपने नाम से वेरिफाई कराया है। इससे पहले तक उनकी टीम ही इस अकाउंट को संभाल रही थी और उनकी ओर से कमेंट्स, फोटोज, वीडियोज और अन्य सामग्री ट्वीट करती थी। अबतक 'टीम कंगना' के नाम से पहचाने जाने वाले उसी अकाउंट का नाम अब 'कंगना रनोट' के नाम पर हो गया है। इस अकाउंट के फिलहाल 7 लाख 32 हजार फॉलोअर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले तक कंगना अपनी टीम के जरिए अपनी बात सोशल मीडिया पर रख रही थीं। कंगना ने अपनी टीम के अकाउंट को ही अपने नाम से वेरिफाई कराया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QpUSpL
via

0 Comments