एमएस धोनी फिल्म में सुशांत के को-स्टार रहे अनुपम खेर बोले- जो चल रहा है उसे देखकर आंख मूंदना कायरता है और कायर होना अच्छी बात नहीं है अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसकी जांच पर चल रहे तमाम घटनाक्रम पर अपनी राय रखी है। अनुपम ने वीडियो में कहा है- मैं सोच रहा था कि सुशांत की मौत का किस्सा 14 जून अब तक जहां पहुंचा है, इतने उतार-चढ़ाव के बाद। अब इस पर न बोलना, आंख मूंदने वाली बात है ओर ऐसा करना कायरता होगी। अनुपम, सुशांत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साथ काम कर चुके हैं। सुशांत के परिवार को न्याय मिलना चाहिए-अनुपम वीडियो में अनुपम कह रहे हैं- दोस्तों मैं सोच रहा था कि सुशांत की मौत का किस्सा 14 जून अब तक जहां पहुंचा है, इतने उतार-चढ़ाव के बाद। इस पर न बोलना, आंख मूंदने वाली बात है। बहुत दिन तक मैंने नहीं बोला, लोग नहीं बोल रहे हैं जो बोलना चाह रहे हैं। समझ नहीं आ रहा है क्या बोलें। लेकिन अब जो स्थिति नजर आ रही है, तो हमारा फर्ज बनता है कि इसको एक लॉजिकल एंड तक लेकर जाएं। 50 हजार थ्योरीज हैं। लेकिन उसके मां-बाप, भाई-बहनों, रिश्तेदारों या उन तमाम लोगों के साथ जो इंसाफ की गुहार कर रहे हैं। उनको तो हमको महसूस कराना चाहिए कि हम उनके साथ हैं। वीडियो के साथ उन्होंने एक नोट लिखा है- हम उसके लिए कम से कम इतना तो कर सकते हैं। सुशांत का परिवार सच्चाई जानने का हकदार है। उसकी मौत कैसे हुई। अगर हमारे पास कोई मानवता बची है, तो हमें आज अपनी आवाज उठानी चाहिए। बहुत कुछ कहा गया है। बहुत सारे षड्यंत्र सामने आ रहे हैं, लेकिन हमें सच्चाई पता होनी चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Anupam Kher shared a video about sushant singh rajput death case news surrounding his suicide and investigation https://ift.tt/39VzpxD

https://ift.tt/39VzpxD

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसकी जांच पर चल रहे तमाम घटनाक्रम पर अपनी राय रखी है। अनुपम ने वीडियो में कहा है- मैं सोच रहा था कि सुशांत की मौत का किस्सा 14 जून अब तक जहां पहुंचा है, इतने उतार-चढ़ाव के बाद। अब इस पर न बोलना, आंख मूंदने वाली बात है ओर ऐसा करना कायरता होगी। अनुपम, सुशांत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साथ काम कर चुके हैं।

सुशांत के परिवार को न्याय मिलना चाहिए-अनुपम

वीडियो में अनुपम कह रहे हैं- दोस्तों मैं सोच रहा था कि सुशांत की मौत का किस्सा 14 जून अब तक जहां पहुंचा है, इतने उतार-चढ़ाव के बाद। इस पर न बोलना, आंख मूंदने वाली बात है। बहुत दिन तक मैंने नहीं बोला, लोग नहीं बोल रहे हैं जो बोलना चाह रहे हैं। समझ नहीं आ रहा है क्या बोलें। लेकिन अब जो स्थिति नजर आ रही है, तो हमारा फर्ज बनता है कि इसको एक लॉजिकल एंड तक लेकर जाएं। 50 हजार थ्योरीज हैं। लेकिन उसके मां-बाप, भाई-बहनों, रिश्तेदारों या उन तमाम लोगों के साथ जो इंसाफ की गुहार कर रहे हैं। उनको तो हमको महसूस कराना चाहिए कि हम उनके साथ हैं।

वीडियो के साथ उन्होंने एक नोट लिखा है- हम उसके लिए कम से कम इतना तो कर सकते हैं। सुशांत का परिवार सच्चाई जानने का हकदार है। उसकी मौत कैसे हुई। अगर हमारे पास कोई मानवता बची है, तो हमें आज अपनी आवाज उठानी चाहिए। बहुत कुछ कहा गया है। बहुत सारे षड्यंत्र सामने आ रहे हैं, लेकिन हमें सच्चाई पता होनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher shared a video about sushant singh rajput death case news surrounding his suicide and investigation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pnsy6H
via

0 Comments