फ्रेंडशिप डे लोगों के जीवन में कई तरह से मायने रखता है जिसे असल जिन्दगी से लेकर सिनेमा के पर्दे पर भी बखूबी दिखाया जाता है. चाहे वो ब्लैक एंड वाइट के ज़माने की फ़िल्म दोस्ती हो या शोले के जय वीरू. पर्दे की इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए एंटरटेनमेंट से भरपूर ZEE5 ओरिजिनल ऐप पर तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फ़िल्म यारा( YAARA ) का प्रीमियर लॉन्च हो रहा है. जो दोस्ती की एक अविस्मरणीय कहानी को लोगों के सामने लाएगी।
क्यों देखें YAARA?
बड़े हो या छोटे हर किसी की लाइफ में दोस्ती की एक अलग जगह होती है. क्योंकि एक सच्चा दोस्त ही आपके जीवन में सुख दुःख का साथी होता है जिसके बिना जिंदगी बोरिंग लगने लगती है. ऐसे में ही हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. जो लोग दोस्ती के मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं वो कोरोनावायरस, लॉकडाउन, सामाजिक दूरी, क्वारंटाइन के चलते अपने घरों में ही रहना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। तो यही टाइम है कि अप घर पर बैठ कर YAARA फ़िल्म का मज़ा ले सकते हैं और साथ ही अपनी दोस्ती की यादों को ताज़ा भी कर सकते हैं.
दोस्ती की मिसाल बनेगी YAARA-
'YAARA' एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात अपराधियों के बीच की दोस्ती पर आधारित है।यह फ्रेंच फीचर फिल्म "ए गैंग स्टोरी" का लाइसेंस प्राप्त फ़िल्म है जो आपको दोस्ती के नए पैमाने तक ले कर जाएगी. इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में विद्युत जामवाल, अमित साध , विजय वर्मा, केनी बासुमतारी, श्रुति हासन और संजय मिश्रा जैसे कई उम्दा कलाकार हैं.
YAARA की कहानी करेगी आपका भरपूर मनोरंजन-
YAARA फ़िल्म चौकड़ी गैंग के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की कहानी है. ये कहानी 1970 के दशक के इर्द गिर्द घूमती है जब उस समय उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा के बीच तस्करी, बंदूक चलाने और डकैती का संचालन किया जाता था। इस पूरी फिल्म के केंद्र में दो किरदार है जो लाइफ टाइम फ्रेंड हैं और जिन्होंने चौकड़ी गैंग को बनाया है; फागुन (विद्युत जामवाल) और मितवा (अमित साध). इसके अलावा बाकी के मुख्य किरदारों ने इस फ़िल्म में जान बिखेरी है जो दोस्ती के एक बड़ी मिसाल बन कर सामने आएगी.
इस फ़िल्म की झलक और ट्रेलर देखें-
कोरोना में मनोरंजन का बेहतर माध्यम-
ZEE5 भारत का सबसे बड़ा ConTech (Content + Tech) ब्रांड है जिसने अपने कंटेंट से एंटरटेनमेंट की परिभाषा बदल दी है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर 100 से ज्यादा सीरीज और भाषाओं में फिल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. ZEE5 की सबसे सफल और लोकप्रिय मूल फिल्मों और शो की लिस्ट में रंगबाज़, रंगबाज़ फिरसे, घुमकेतु, बमफाद, अभय, द फाइनल कॉल, नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड, स्टेट ऑफ़ सीएज़ 26/11, ऑटो शंकर (तमिल), शरत आज (बंगाली), गोड्स ऑफ़ धर्मपुरी, लूज़र (तेलुगु) जैसे कई शो हैं और साथ ही इस कड़ी में आने वाले समय में यारा, परीक्षा जैसे फिल्में भी जुड़ने वाली हैं जो आपके एंटरटेनमेंट का बेहतर साधन साबित हो सकते हैं.
अगर आप भी कोरोनाकाल में भी फ्रैंडशिप डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो ZEE5 आपको निराश नहीं करेगा. फ्रैंडशिप डे के अवसर पर ZEE5 ने आज YAARA का प्रीमियर किया है जो दोस्ती की त्यौहार में चार चाँद लगा देगी.
एंटरटेन्मेंट से भरपूर इस पूरी फ़िल्म का लुत्फ़ उठाने के लिए क्लिक करें.
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D1UOJA
via
0 Comments
hi wite for you