Hollywood: एलेक्स राइडर की किताबों से ज्यादा कुछ रीक्रिएट करने की कोशिश नहीं की- र्फेंट Hollywood: एलेक्स राइडर की किताबों से ज्यादा कुछ रीक्रिएट करने की कोशिश नहीं की- र्फेंट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता ओट्टो र्फेंट ने स्वीकार किया कि टीन हीरो एलेक्स राइडर के ही नाम पर बनी सीरीज में उनके किरदार में जान डालने में उन्होंने अत्यधिक दबाव महसूस किया, लेकिन अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्होंने किरदार को नए अंदाज में पेश कर इसके नए संस्करण को सामने लाने की कोशिश की है।
रंगमंच सबसे अधिक चुनौती भरा माध्यम है- राजेश्वरी सचदेव
र्फेंट ने आईएएनएस को बताया, किरदार में नई जान फूंकने और इसे पर्दे पर पेश करने का एक दबाव निश्चित रूप से था। दुनिया भर में इस किताब की लाखों प्रतियां बिकी हैं, इसके कई प्रशंसक हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा निर्मित यह शो इसके साथ न्याय करें। उम्मीद करता हूं कि लोग इस पर हमारे प्रयास और मेरी परफॉर्मेंस का आनंद लें।
एंथनी होरोविट्ज के युवा वयस्क जासूसी उपन्यास पर आधारित यह सीरीज एलेक्स राइडर (र्फेंट द्वारा निभाया गया किरदार) और एक स्कूली छात्र से जासूस बनने के उसके सफर के बारे में है। सीरीज में स्टीफन डिलैन, विकी मैकक्लेर और एंड्रयू बुचन जैसे कलाकार भी शामिल हैं। शो को सोनी लिव पर प्रसारित किया जा रहा है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/303IPTa
via IFTTT
.


Comments
Post a Comment
hi wite for you