सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। उनकी मौत के बाद नेपोटिज्म और खेमेबाजी का मुद्दा फिर गर्मा गया हैऔर लोगों ने बॉलीवुड के कई बड़े बैनरों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ रखा है। हालांकि दिल बेचारा में सुशांत के साथ नजर आने वाले एक्टर दीपक कालरा इन सब बातों से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि कोई भी चीज आपको अपने सपने पूरे करने से नहीं रोक सकती।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट कोईमोई के साथ बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर दीपक ने कहा, 'जिंदगी जीने के दो तरीके होते हैं, या तो जो हो रहा है वो होने दो, या कुछ करो उसको बदलने के लिए। अगर नेपोटिज्म है तो है, लेकिन ये आपको अपने सपने पूरा करने से नहीं रोक सकता। ये आप पर है कि आप इसे किस तरह लेते हैं।'
खुद पर भरोसा होना चाहिए
आगे उन्होंने कहा, 'या तो आप ये कह सकते हैं कि यार यहां तो सिर्फ स्टार किड्स को मौका मिलता है, मैं तो कुछ कर ही नहीं पाउंगा। या फिर आप कह सकते हैं, उनका मौका मिलता होगा, लेकिन मैं भी बनूंगा जो मुझे बनना है। मुझे खुद पर भरोसा है। रास्ता थोड़ा मुश्किल जरूर होगा, लेकिन नामुमकिन नहीं।'
कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश कर रहे
सुशांत की मौत को लेकर करण जौहर, सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों कोट्रोल किए जाने के सवाल पर दीपक ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से उन कहानियों और आरोपों पर विश्वास नहीं करता। बहुत से लोग खराब स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सेलेब्स सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन बंद कर देते हैं या उनके अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं, तो ये उनकी पसंद है।'
तीन दिन पहले दीपक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत को याद किया था...
सुशांत को लेकर की दीपक की कुछ अन्य पोस्ट्स
####
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O0yO3z
via
0 Comments
hi wite for you