कंगना रनोट ने जताई सुशांत के परिवार पर नाराजगी, बोलीं- 'वो सिर्फ पैसों पर ध्यान दे रहे हैं, नेपोटिज्म और बाकी मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है' सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार पुलिस की टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के पैसों को मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर रही थीं जिसके बाद अब इस एंगल पर भी छानबीन शुरू हो गई थी। इसी बीच उनके वकील ने कहा कि एक्टर की मौत से नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं को कोई संबंध नही हैं जिसपर कंगना ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका मानना है कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसों पर ही ध्यान दे रहा है। हाल ही में केके सिंह के वकील ने इंटरव्यू में बताया है कि सुशांत के केस में कंगना रनोट द्वारा बताए जा रहे नेपोटिज्म के मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है। अब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने लिखा, 'दुर्भाग्य से उनका परिवार सिर्फ पैसों के भाग पर फोकस कर रहा है और सभी इंटरव्यूज और पोस्ट को नजरअंदाज कर रहा है जो सुशांत ने बुली और हरेसमेंट के बारे में लिखा था। जबकि इस केस में पॉलिटिकल नेपो माफिया भी जुड़े हुए हैं। क्या रणबीर और वरुण के साथ ऐसा होगाः कंगना अपने ट्वीट के दूसरे भाग में कंगना ने लिखा, 'अगर उन्होंने सुशांत को मारा है तो वो इसलिए क्योंकि वो एक आसाना टार्गेट था। क्या वो ये सब रणबीर कपूर और वरुण धवन के साथ करेंगे। उनका मानना है कि नेपोटिज्म और पक्षपात क्रिमिनल ऑफेंस नहीं है'। ## इस अवसर से बुली-वुड को सुरक्षित जगह बनाया जा सकता हैः कंगना कंगना की टीम ने लगातार नाराजगी जताते हुए लिखा कि अगर केस में दूसरें मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाए तो बॉलीवुड में इससे बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने लिखा, 'सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग ही क्रिमिनल ऑफेंस है। ये सच है मगर हमारे पास बुली-वुड (बॉलीवुड) के कानून बदलकर आउटसाइडर्स के लिए इसे सुरक्षित बनाने का ये एक अवसर है। अगर वो मूवी माफिया को छोड़कर पैसों पर ध्यान देंगे तो ये अवसर भी चला जाएगा'। नेपोटिज्म का केस से ताल्लुक नहीं हैः वकील सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा गर्म है। कई लोगों का मानना है कि सुशांत को इंडस्ट्री में अपनाया नहीं जा रहा था जिससे वो काफी परेशान थे। सोशल मीडिया पर आए दिन इ्ंडस्ट्री से जुड़ी बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। मगर हाल ही में जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में केके सिंह के वकील ने बताया कि कंगना द्वारा हाइलाइट किए गए मुद्दों और सोशल मीडिया पोस्ट का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंगना ने आज तक सुशांत के परिवार के कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kangana Ranaut expressed displeasure with Sushant's family, saying -they are only paying attention to money, nepotism and other issues are being ignored. https://ift.tt/2EBZfv8
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार पुलिस की टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के पैसों को मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर रही थीं जिसके बाद अब इस एंगल पर भी छानबीन शुरू हो गई थी। इसी बीच उनके वकील ने कहा कि एक्टर की मौत से नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं को कोई संबंध नही हैं जिसपर कंगना ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका मानना है कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसों पर ही ध्यान दे रहा है।
हाल ही में केके सिंह के वकील ने इंटरव्यू में बताया है कि सुशांत के केस में कंगना रनोट द्वारा बताए जा रहे नेपोटिज्म के मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है। अब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने लिखा, 'दुर्भाग्य से उनका परिवार सिर्फ पैसों के भाग पर फोकस कर रहा है और सभी इंटरव्यूज और पोस्ट को नजरअंदाज कर रहा है जो सुशांत ने बुली और हरेसमेंट के बारे में लिखा था। जबकि इस केस में पॉलिटिकल नेपो माफिया भी जुड़े हुए हैं।
क्या रणबीर और वरुण के साथ ऐसा होगाः कंगना
अपने ट्वीट के दूसरे भाग में कंगना ने लिखा, 'अगर उन्होंने सुशांत को मारा है तो वो इसलिए क्योंकि वो एक आसाना टार्गेट था। क्या वो ये सब रणबीर कपूर और वरुण धवन के साथ करेंगे। उनका मानना है कि नेपोटिज्म और पक्षपात क्रिमिनल ऑफेंस नहीं है'।
##इस अवसर से बुली-वुड को सुरक्षित जगह बनाया जा सकता हैः कंगना
कंगना की टीम ने लगातार नाराजगी जताते हुए लिखा कि अगर केस में दूसरें मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाए तो बॉलीवुड में इससे बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने लिखा, 'सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग ही क्रिमिनल ऑफेंस है। ये सच है मगर हमारे पास बुली-वुड (बॉलीवुड) के कानून बदलकर आउटसाइडर्स के लिए इसे सुरक्षित बनाने का ये एक अवसर है। अगर वो मूवी माफिया को छोड़कर पैसों पर ध्यान देंगे तो ये अवसर भी चला जाएगा'।
नेपोटिज्म का केस से ताल्लुक नहीं हैः वकील
सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा गर्म है। कई लोगों का मानना है कि सुशांत को इंडस्ट्री में अपनाया नहीं जा रहा था जिससे वो काफी परेशान थे। सोशल मीडिया पर आए दिन इ्ंडस्ट्री से जुड़ी बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। मगर हाल ही में जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में केके सिंह के वकील ने बताया कि कंगना द्वारा हाइलाइट किए गए मुद्दों और सोशल मीडिया पोस्ट का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंगना ने आज तक सुशांत के परिवार के कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xe2Zta
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you