वीक्स की याद में विंडीज के खिलाड़ियों ने रखा एक मिनट का मौन

डिजिटल डेस्क, लंदन। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने महान खिलाड़ी एवरटन वीक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा। वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में बारबाडोस में निधन हो गया। आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, वेस्टइंडीज टीम ने सर एवरटन वीक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा। वे उनकी याद में काले रंग की पट्टी भी बांह पर बांधेंगे। वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से साउथैम्पटन में हो रही है।

वीक्स ने 22 साल की उम्र में 1948 में जॉर्ज हैडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। अपने करियर में उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4455 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा था। इसमें लगातार पांच शतकों का विश्व रिकार्ड भी शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 141 और फिर इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए थे। अगली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे। वह विंडीज की मशहूर तीन डब्ल्यू की तिगड़ी में से एक थे। उनके अलावा इसमें सर फ्रैंक वॉरेल और सर क्लायड वालकॉट शामिल थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The Windies players kept a minute's silence in memory of Vicks
.
.
.


source https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/the-windies-players-kept-a-minutes-silence-in-memory-of-vicks-141032

0 Comments