सुशांत राजपूत सुसाइड केस में अभिनेता की बहन मीतू ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई पर काला जादू किया था। मीतू ने सुशांत मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की पूछताछ में यह बयान दिया। उनके मुताबिक, कुछ महीने पहले सुशांत के एक घरेलू नौकर ने उन्हें यह बात बताई थी। उसने कहा था कि रिया सुशांत पर काला जादू कर रही थीं। मीतू के मुताबिक, यह वही नौकर है, जिसने सबसे पहले सुशांत को उनके कमरे में मृत देखा था।
भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर बदलवाया था घर
मीतू ने बिहार पुलिस के सामने वही बातें दोहराई हैं, जो उनके पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज एफआईआर में मेंशन की हैं। सूत्रों के अनुसार, मीतू ने बिहार पुलिस को बताया कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल में कर लिया था और भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर उन्हें डराकर उनका घर भी बदलवा दिया था। उनकी इजाजत मिलने के बाद ही सुशांत अपने घरवालों से बात कर पाते थे।
बहनों को सुशांत से मिलने नहीं देती थीं रिया
मीतू के मुताबिक, जब वे और उनकी बाकी बहनें सुशांत से मिलने जाती थीं तो उन्हें बिल्डिंग के नीचे ही कई घंटे इंतजार कराया जाता था। उन्हें कहा जाता था कि सुशांत घर में नहीं हैं। रिया के घर आने तक उन्हें इंतजार कराया जाता था और उस पर भी खुद रिया उन्हें लेने नीचे नहीं आती थीं। मीतू की मानें तो रिया को सुशांत की बहनों का वहां रहना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। इसे लेकर उनकी सुशांत से लड़ाई भी होती थी।
रिया की मां संध्या चक्रवर्ती पूरे टाइम उस घर में रहती थीं। इससे सुशांत का दम घुटता था। लेकिन वे घर नहीं छोड़ सकते थे, क्योंकि रिया उन्हें धमकी देती थीं कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा। रिया का परिवार सुशांत के घर में कुंडली मारकर बैठा था और वे उनसे रिश्ता भी नहीं तोड़ पा रहे थे। क्योंकि उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था।
8 से 12 जून की डिटेल पुलिस को दी
मीतू ने पुलिस को बताया है कि 8 जून को रिया ने उन्हें कॉल करके कहा था कि उनकी सुशांत से लड़ाई हो गई है। इसके बाद मीतू सुशांत से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर गईं और उनके साथ कुछ दिन रहीं। इस दौरान सुशांत ने उन्हें बताया कि रिया लड़ाई के बाद घर छोड़कर चली गईं। इस दौरान रिया अपना और सुशांत का कुछ सामान भी ले गईं।
वे कहती हैं, "रिया ने जाते वक्त यह भी कहा कि शायद वे अब कभी नहीं लौटेंगी। इस बात से सुशांत बेहद अपसेट हो गए थे। मैंने उन्हें शांत करने की काफी कोशिश की। उनके साथ चार दिन रही भी, लेकिन बच्चे छोटे होने की वजह से मुझे 12 जून को अपने घर वापस लौटना पड़ा। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा भाई ऐसा कोई कदम उठा लेगा।"
मीतू ने आगे बताया, "14 जून को मुझे सिद्धार्थ पिठानी ने कॉल कर बताया कि सुशांत अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे और काफी समय से अपने बेडरूम में ही हैं। मैं तुरंत वहां गई, इस बीच में लगातार उन्हें कॉल करती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर पहुंचने के बाद हमने बेडरूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और दरवाजा खोलते ही देखा कि सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई है। मैं सन्न रह गई और कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं। कुछ समय बाद मुंबई पुलिस आई और जांच शुरू की।"
डेढ़ साल तक लिव-इन में रहे सुशांत रिया
सुशांत और रिया तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे। वे मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए से लेकर लिव इन में रहते थे। लॉकडाउन लगने के बाद भी रिया सुशांत के साथ ही रह रही थीं, लेकिन 8 जून को वे उन्हें छोड़कर अपने माता-पिता के घर गईं और 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया।
सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dmu1r8
via
0 Comments
hi wite for you