अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। अपनी मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को एक पत्र प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख को सौंपा है।
बता दें कि खुद गृह मंत्री अनिल देशमुख इस मामले में सीबीआई जांच नहीं करवाने की बात कह चुके हैं। अब पार्थ के इस पत्र के बाद देखना होगा कि उनका अगला रुख क्या रहता है।
पार्थ पवार का गृह मंत्री को सौंपा पत्र
गृह मंत्री को सौंपे अपने पत्र में पर्थ ने लिखा है,"अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर है। सुशांत की मौत उन भारतीय युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं की मौत को दर्शाती है, जो इन्हें पूरा करने के लिए मुंबई आये थे। मुझे कई ई-मेल, संदेश और फोन कॉल प्राप्त हुए हैं, जिसमें बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के युवा शामिल हैं। मैं समझता हूं कि इस देश का युवा तार्किक और निष्पक्ष हैं। इसलिए, मैं अपने देश के युवाओं की आवाज पर आपसे इस संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इस मामले की जांच सौंपने का आग्रह करता हूं।"
मुंबई पुलिस की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा
पत्र के आखिर में पर्थ ने यह भी कहा,"हमें मुंबई पुलिस की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है लेकिन, केंद्रीय जांच ब्यूरो को उक्त जांच देकर हम इस मामले में उचित न्याय कर सकते हैं।" उन्होंने कहा,"मुझे उम्मीद है कि आपका दफ्तर इस केस की अर्जेंसी और लोगों की भावनाओं का ख्याल रखेंगा।"
सुशांत की मौत की सही जांच होनी चाहिए
इस पत्र को ट्विटर पर जारी करते हुए पर्थ पवार ने लिखा,"सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सही जांच होनी चाहिए, यह पूरे देश, विशेषकर युवाओं की भावना है। मैंने गृह मंत्री अनिल देशमुख से राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच शुरू करने का अनुरोध किया है।"
पार्थ पवार का ट्वीट ....
गृह मंत्री ने सीबीआई जांच से किया था साफ इनकार
इससे पहले 17 जुलाई को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था,"मुंबई पुलिस अभिनेता की मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और कई लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मामले को सीबीआई को देने की कोई आवश्यकता नहीं। हमारे पुलिस अधिकारी मामले की सही दिशा में जांच करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बिजनेस में दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस अब तक इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश, छाबड़ा और राजपूत के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।"
रिया चक्रवर्ती भी कर चुकी हैं सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन दबावों ने राजपूत को आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। राजपूत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
अब तक 38 लोगों से हुई पूछताछ
सुशांत के सुसाइड मामले में अब तक 38 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। ताजा नाम फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट का है। सोमवार को महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दो घंटे तक पूछताछ की गई। अब मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व से पूछताछ की जाएगी। इनसे पहले उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, आदित्य चोपड़ा, शेखर कपूर समेत कई नामचीन चेहरे अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P0nogJ
via
0 Comments
hi wite for you