रितेश और जिनिलिया देशमुख ने अंगदान करने का संकल्प लिया, सलमान और सोनाक्षी ने डॉक्टर्स को असली हीरो बताया देश में 1 जुलाई को डॉक्टर्स दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर सेलिब्रिटी कपल रितेश देशमुख और जिनिलिया देशमुख ने बेहद अच्छी पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया। इस बारे में दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी। उधर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने भीडॉक्टर्स को असली हीरो बताते हुए उन्हें बधाई दी। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए जिनिलिया ने लिखा, 'रितेश और मैं लंबे समय से इस बारे में सोच रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से इसे कर नहीं सके। आज डॉक्टर्स दिवस के मौके पर हम अपने अंगों को दान करने का संकल्प लेते हैं। हमें प्रेरणा देने के लिए हम डॉक्टर नोजर शेरियर और फोग्सी को धन्यवाद देते हैं।' जीवन काउपहार है सबसे अच्छा आगे उन्होंने लिखा, 'सबसे अच्छा उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं, वह है 'जीवन का उपहार'। हम आप सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने और जीवन बचाने की प्रतिज्ञा लेने और अंगों को दान करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील करते हैं।' रितेश बोले- बहुत बार सोचा वीडियो में रितेश कहते हैं, 'हाय दोस्तों, तो जेनिलिया और मैंने इस बारे में बहुत बार सोचा और बहुत बार डिस्कस भी किया। पर दुर्भाग्य से अबतक कह नहीं पाए। तो आज 1 जुलाई को हम ये कहना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं, कि हम दोनों ने एक संकल्प लिया है कि हमने अपने अंगों को दान करने का फैसला किया है।' जिनिलिया बोलीं- आप भी ऐसा करें आगे जिनिलिया कहती हैं, 'हां हमने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है और हमारी नजर में जिंदगी के उपहार से बेहतर कोई और उपहार है ही नहीं। इसलिए मैं आप सबसे भी निवेदन करना चाहती हूं, कि यदि आपको भी लगता है कि ये आपकी तरह का दान हो सकता है तो कृपया वहां जाएं और इसका संकल्प लें, जैसे कि हमने लिया है।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/2NK3aap

https://ift.tt/2NK3aap

देश में 1 जुलाई को डॉक्टर्स दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर सेलिब्रिटी कपल रितेश देशमुख और जिनिलिया देशमुख ने बेहद अच्छी पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया। इस बारे में दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी। उधर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने भीडॉक्टर्स को असली हीरो बताते हुए उन्हें बधाई दी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए जिनिलिया ने लिखा, 'रितेश और मैं लंबे समय से इस बारे में सोच रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से इसे कर नहीं सके। आज डॉक्टर्स दिवस के मौके पर हम अपने अंगों को दान करने का संकल्प लेते हैं। हमें प्रेरणा देने के लिए हम डॉक्टर नोजर शेरियर और फोग्सी को धन्यवाद देते हैं।'

जीवन काउपहार है सबसे अच्छा

आगे उन्होंने लिखा, 'सबसे अच्छा उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं, वह है 'जीवन का उपहार'। हम आप सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने और जीवन बचाने की प्रतिज्ञा लेने और अंगों को दान करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील करते हैं।'

रितेश बोले- बहुत बार सोचा

वीडियो में रितेश कहते हैं, 'हाय दोस्तों, तो जेनिलिया और मैंने इस बारे में बहुत बार सोचा और बहुत बार डिस्कस भी किया। पर दुर्भाग्य से अबतक कह नहीं पाए। तो आज 1 जुलाई को हम ये कहना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं, कि हम दोनों ने एक संकल्प लिया है कि हमने अपने अंगों को दान करने का फैसला किया है।'

जिनिलिया बोलीं- आप भी ऐसा करें

आगे जिनिलिया कहती हैं, 'हां हमने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है और हमारी नजर में जिंदगी के उपहार से बेहतर कोई और उपहार है ही नहीं। इसलिए मैं आप सबसे भी निवेदन करना चाहती हूं, कि यदि आपको भी लगता है कि ये आपकी तरह का दान हो सकता है तो कृपया वहां जाएं और इसका संकल्प लें, जैसे कि हमने लिया है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eOeHBq
via

0 Comments