शेखर सुमन सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे। उनके साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संदीप सिंह भी मौजूद थे। दोनों ने सुशांत के पिता और बहनों से मुलाकात की। शेखर ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुशांत के पिता से मिला, उनका दर्द बांटा। हम कुछ मिनट तक बैठे और कुछ नहीं बोला। वह अब तक बहुत गहरेसदमे में हैं। ऐसे समय में कुछ ना बोलना ही सबसे सही तरीका है दुख जताने का। शेखर ने इसके अलावा मीडिया से इस मुलाकात के बारे में बातचीत करते हुए वीडियो शेयर किया।'
इससे पहले रविवार को किए अपने ट्वीट में सुमन ने लिखा था, 'मैं अपने गृहनगर पटना जा रहा हूं, वहां मैं सुशांत के पिता मिलूंगा और उन्हें सांत्वना दूंगा, साथ ही मैं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और सुशांत के फैन्स और प्रशंसकों से भी मिलूंगा और इस केस में सीबीआई जांच की मांग के लिए समर्थन देने की अपील करूंगा।'
शेखर ने की सीबीआई जांच की मांग: शेखर सुमन बीते कई दिनों से लगातार ट्वीट करते हुए इस मामले को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 26 जून को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, '#justiceforSushantforum प्रिय सुशांत, देश तुम्हारे साथ है, लोग तुम्हारे साथ हैं, हम सभी आपको न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और न्याय जरूर होगा। हम आपको अनंतकाल तक याद रखेंगे।
##'
दोबारा जांच के लिए आवाज को बुलंद करें: 25 जून को किए अपने ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'तो ये घोषित कर दिया गया है कि सुशांत की मौत एक साधारण आत्महत्या थी। इससे निराश मत होना, मुझे अंदेशा था कि ऐसा ही होगा। कहानी पहले से तय कर ली गई थी। इसलिए ये फोरम हम सभी के लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। कृपया दोबारा जांच के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38fW0nC
via
0 Comments
hi wite for you