अभिनेता की मौत से 6 दिन पहले बहन प्रियंका ने वॉट्सऐप पर दी थी दवा लेने की सलाह, रिया का दावा- इस चैट के बाद सुशांत से बहस हुई और वे वहां से चली गई थीं

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की सीबीआई जांच के बीच अभिनेता और उनकी बहन प्रियंका के बीच हुई एक वॉट्सऐप चैट वायरल हो रही है। यह चैट सुशांत की मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून की है। प्रियंका और सुशांत के बीच हुई इस बातचीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार अभिनेता की मेंटल हेल्थ के बारे में पहले से जानता था। दरअसल, प्रियंका ने सुशांत को तीन तरह की दवाएं लेने के लिए कहा था, जो कि डिप्रेशन और एंग्जाइटी होने की स्थिति में ली जाती हैं।

झूठा साबित हो रहा परिवार का वह दावा

इस चैट के सामने आने के बाद सुशांत के परिवार का वह दावा झूठा साबित हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अभिनेता की मेंटल हेल्थ के बारे में नहीं जानते थे। चैट में प्रियंका ने सुशांत से यह भी कहा था कि वे उनका संपर्क मुंबई के सबसे अच्छे डॉक्टर्स से कराएंगी और सबकुछ गुप्त रखा जाएगा। दोनों के बीच हुई बातचीत इस प्रकार है:-

प्रियंका: सबसे पहले एक सप्ताह तक लिब्रियम लो, उसके बाद हर दिन ब्रेकफास्ट के बाद नेक्सिटो 10 एमजी लेना शुरू करो। अपने पास लोनाजेप रखो और इसे एंग्जाइटी अटैक की स्थिति में लो।
सुशांत : ओके सोनू दी।
सुशांत : बिना डॉक्टर के पर्चे के कोई नहीं देगा।
प्रियंका: रुको मैं देखती हूं कुछ मैनेज होता है तो।

(इसके बाद प्रियंका का एक मिस्ड वॉयस कॉल है।)

प्रियंका : बाबू मुझे कॉल करो। मुझे तुम्हे डॉक्टर का पर्चा भेजना है।
प्रियंका : यहां मेरी एक दोस्त जानी-मानी डॉक्टर है। वह तुम्हे मुंबई के सबसे अच्छे डॉक्टर से कनेक्ट करा देगी। सब कुछ गुप्त रहेगा। इसलिए चिंता मत करो।
प्रियंका : जस्ट कॉल।
प्रियंका : एक अटैचमेंट भेजा है।
प्रियंका : बाबू यह डॉक्टर का पर्चा है।
प्रियंका : यह दिल्ली का है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। अगर कुछ होता है तो कह सकते हैं कि यह ऑनलाइन कंसल्टेशन था।
सुशांत : ओके। थैंक यू सो मच सोना दी।

डॉक्टर का वह पर्चा, जो प्रियंका ने सुशांत को वॉट्सऐप पर भेजा था।

इसी चैट के बाद रिया ने छोड़ दिया था सुशांत का घर

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे की मानें तो प्रियंका से सुशांत की इसी चैट के बाद रिया उनका घर छोड़कर चली गई थीं। बकौल मानशिंदे, "रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई को अपने बयान में कहा है कि 8 जून को प्रियंका ने सुशांत से चैट की थी। उन्होंने सुशांत को बिना डॉक्टर के पर्चे के तीन अलग-अलग तरह की दवाएं लेने को कहा था। रिया ने इसका विरोध किया था और कहा था कि वे उन्हें पहले से ही डॉक्टर्स के परामर्श के अनुसार दवा दे रही हैं। इसे लेकर सुशांत और रिया के बीच बहस हुई थी और सुशांत ने उन्हें घर से चले जाने को कहा था। इसके बाद रिया ने अपने भाई शोविक को फोन किया और अपने घर चली गई थीं।"

तीनों दवाओं का इस्तेमाल क्या है?

जानकारी जुटाने के बाद पता चलता है कि लिब्रियम का इस्तेमाल एंग्जाइटी, इनसोमनिया जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। नेक्सिटो 10 एमजी डिप्रेशन के इलाज और एंग्जाइटी डिसऑर्डर को जनरलाइज करने में इस्तेमाल की जाती है। लोनाजेप का उपयोग पैनिक अटैक में किया जाता है।

एक अन्य बहन के वॉट्सऐप चैट भी वायरल

इससे पहले सुशांत की एक अन्य बहन मीतू की वॉट्सऐप चैट भी वायरल हुई थी, जिसमें वे अभिनेता की मैनेज श्रुति मोदी से दवाओं के पर्चे मांग रही थीं। दोनों की बातचीत पर एक नजर:-

श्रुति : हाय। इस ओर श्रुति है। मैं बाहर रहूंगी।
मीतू : हाय श्रुति। प्लीज डॉक्टर्स के सभी पर्चे मुझे भेज दो।
श्रुति : हां। मुझे कुछ मिनट का समय दो। भेज रही हूं?
मीतू : घर आने वाले डॉक्टर से मिलना चाहूंगी।
श्रुति : बिल्कुल।
मीतू : मुझे बताओ, वह किस समय आ सकता है।
श्रुति : मैं चैक करके बताती हूं।

सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज एफआईआर में यह दावा किया था कि वे उनके बेटे की मेंटल हेल्थ के बारे में नहीं जानते थे। सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था कि वे परिवार की जानकारी के बगैर सुशांत का इलाज करा रही थीं। हालांकि, दोनों बहनों की वॉट्सऐप चैट से यह स्पष्ट हो रहा है कि वे सुशांत की मेंटल हेल्थ के बारे में पहले से जानती थीं।

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की मौत का मामला:अभिनेता के परिवार के खिलाफ एक्शन लेंगी रिया, वकील ने कहा- वे सुशांत के डिप्रेशन के बारे में जानते थे, फिर भी कोर्ट और ईडी से झूठ बोले

2. सुशांत के पुराने साथी का खुलासा:कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं

3. सुशांत की मौत मामला:सुशांत की मेंटल कंडीशन के बारे में जानता था परिवार!, वायरल चैट देखकर स्वरा भास्कर बोलीं, क्या रिया चक्रवर्ती को फंसाया जा रहा है?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

प्रियंका और सुशांत सिंह राजपूत की वॉट्सऐप में जिन दवाओं का नाम, वे डिप्रेशन और एंग्जाइटी में जाती हैं। रिया चक्रवर्ती के मुताबिक, वे डॉक्टर की सलाह के बगैर दवा के पक्ष में बिल्कुल नहीं थीं।

https://ift.tt/34OENSR
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएगी सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी, इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी फिल्म

कुछ वक्त पहले डायरेक्टर पवन कृपलानी की फिल्म 'भूत पुलिस' का अनाउंसमेंट किया गया था। मंगलवार को इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट आया कि ये फिल्‍म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी और इसमें सैफ अली खान और अर्जुन कपूर प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

इससे पहले पिछले साल जब फॉक्स स्टार स्टूडियो ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया था तो उसमें सैफ के अलावा अली फजल और फातिमा सना शेख भी थे। हालांकि अब मेकर्स ने इन दोनों के बारे में कुछ बताया नहीं गया है। लेकिन ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्‍म में अब ये दोनों स्टार्स नहीं हैं।

डायरेक्टर बोले- अभी व्यस्त हूं बाद में बात करेंगे

दैनिक भास्‍कर ने उन दोनों के न होने की पड़ताल करते हुए मौजूदा प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, डायरेक्‍टर पवन कृपलानी और खुद अली फजल व फातिमा की टीम से संपर्क किया। लेकिन किसी ने भी मैसेजेज का जवाब नहीं किया। डायरेक्‍टर पवन कृपलानी ने कहा कि मैं व्‍यस्‍त हूं और इस मसले पर कुछ दिनों बाद बताएंगे।

अली फजल ने बदली थी अपनी टैलेंट एजेंसी

अभिनेता अली फजल ने भी आधिकारिक तौर पर तो इस मसले पर कुछ नहीं कहा, मगर अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि, 'छह से आठ महीने पहले उन्होंने अपनी टैलेंट एजेंसी ‘KRI’ को बदल दिया था। अब उनका काम अतुल कास्बेकर की कंपनी ‘ब्लिंग’ देख रही है। उनकी पुरानी टैलेंट एजेंसी के को-पार्टनर श्‍वेत कौल और जाहिद खान हैं।'

फजल ने एजेंसी में बदलाव की कीमत चुकाई

'जाहिद इससे पहले सैफ व करीना के मैनेजर रह चुके हैं और शायद उन्‍होंने ही पिछले साल अली की एंट्री ‘भूत पुलिस’ में करवाई थी। अब चूंकि अली फजल उनकी कंपनी छोड़ चुके हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से अली को इस फिल्म में भी जगह नहीं मिली।'

फॉक्स स्टार ने बंद कर दी थी फिल्म

ट्रेड पंडितों ने एक और वजह की शंका जाहिर की है। उनके मुताबिक पिछली बार ‘भूत पुलिस’ को फॉक्‍स स्टार इंडिया प्रोड्यूस करने वाला था और तब उसके प्रमुख विजय सिंह थे। मगर उनके कार्यकाल के दौरान बनी ‘जोया फैक्‍टर’ और ‘इंडियाज मोस्‍ट वांटेड’ जैसी फिल्‍में फ्लॉप हो गईं, जिसके बाद इस फिल्म का रास्ता मुश्किल हो गया। इसी दौरान फॉक्‍स स्टार इंडिया को डिज्‍नी वर्ल्‍ड वाइड ने खरीद भी लिया। ऐसे में तब प्रोडक्शन हाउस ने अपनी इस फिल्म को शेल्व कर दिया था।

सैफ ने फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स को मनाया

हालांकि सैफ अली खान का भरोसा फिल्‍म में कायम रहा और उन्‍होंने अपनी फिल्म ‘रेस’ के पुराने साथी और पार्टनर रमेश तौरानी को इस फिल्‍म को प्रोड्यूस करने के लिए राजी कर लिया। इसके साथ ही एक और सहनिर्माता अक्षय पुरी को बोर्ड पर लाया और अर्जुन कपूर की फिल्‍म में एंट्री हुई। अब सब किसी नए स्‍टूडियो की तलाश कर रहे हैं।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Saif again made 'ghost police' alive, but the names of Ali Fazal and Fatima disappeared The old producing partner 'Fox Star Studio' pulled hands, the film was shelved

https://ift.tt/2ESOhl6
रिया चक्रवर्ती के सपोर्टर्स पर भड़कीं सुशांत सिंह राजपूत की भांजी, कहा-अचानक लोगों को परिवार का दर्द और कलीग के सपोर्ट में खड़े होने की बातें याद आने लगीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को शक की निगाह से देखा जा रहा है। मामले की जांच सीबीआई के हाथों में है। इसी बीच रिया ने पिछले हफ्ते अपना पक्ष रखने के लिए कुछ मीडिया इंटरव्यू दिए। इन इंटरव्यू को देखकर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग उनके पक्ष में भी खड़े नजर आने लगे हैं। एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू भी उन्हीं में से एक है जिन्हें इस मामले में आरोपी बने चक्रवर्ती परिवार पर दया आ रही है।

चक्रवर्ती परिवार को मिल रही सहानुभूति सुशांत की भांजी मल्लिका को रास नहीं आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं हैरान हूं, अचानक कुछ लोगों को परिवार का दर्द दिखाई देने लगा और लोगों को अपने कलीग के सपोर्ट में खड़े होने की बातें याद आने लगी हैं। उनकी इस बात को सुशांत की बहन श्वेता ने सपोर्ट करते हुए लिखा, सही कहा।

मल्लिका की इंस्टाग्राम स्टोरी

क्या लिखा था लक्ष्मी ने?

लक्ष्मी ने लिखा, 'मैंने राजदीप सरदेसाई के साथ रिया चक्रवर्ती का पूरा इंटरव्यू देखा। मैं सच्चाई नहीं जानती और सच्चाई जानना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि सच ईमानदार रूप में सामने आए।

मेरा न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। लेकिन इस बीच हमें तथ्यों को जाने बिना किसी व्यक्ति या उसके परिवार के साथ बुरा और क्रूर व्यवहार करके लिंचिंग नहीं करनी चाहिए।

मैं मीडिया ट्रायल से इस परिवार को होने वाले दर्द को समझ सकती हूं। अगर मेरे साथ कुछ ऐसा होता तो मैं चाहती कि मेरे कलीग्स मेरे साथ खड़े होते। मैं अपने कलीग के साथ खड़ी हूं।'

तापसी ने किया था सपोर्ट

लक्ष्मी की बातें सुनकर तापसी पन्नू भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरी थीं। उन्होंने लक्ष्मी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी और न ही मैं रिया को जानती हूं, लेकिन मैं यह जानती हूं कि एक इंसान होने के नाते अदालत को धता बताकर इस तरह किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। कानून पर भरोसा कीजिए। अपनी पवित्रता और मृतक की पवित्रता के लिए ही सही।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s niece takes a dig at Rhea Chakraborty’s supporters

https://ift.tt/32D4Ide
26 दिन से हॉस्पिटल में कोरोना से जूझ रहे सिंगर बालू की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर सपोर्ट पर लेकिन फिजियोथैरेपी में एक्टिव हैं

5 अगस्त से चेन्नई के हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की सेहत अब पहले से बेहतर हो गई। एमजीएम हॉस्पिटल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि वे पूरी तरह से होश में हैं और फिजियोथैरेपी में एक्टिवली सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें वेंटिलेटर से हटाया नहीं गया है। इस बारे में उनके बेटे चरन एसपी ने वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी।

वीडियो में चरन ने भी दिया अपडेट

एमजीएम हेल्थकेयर की मेडिकल सर्विस असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. अनुराधा भास्करन ने बताया कि एसपी की हालत स्थिर है। वे होश में हैं और हर बात का रिस्पॉन्स दे रहे हैं। इसके अलावा हॉस्पिटल की टीम उनकी खास देखरेख कर रही है। वहीं वीडियो में चरन ने कहा है कि उनके फेफड़ों में सुधार है, वे ठीक हो रहे हैं। रिकवरी के लक्षण उनमें दिखने लगे हैं।

मां की हेल्थ अपडेट भी दी

चरन ने आगे कहा कि एसपी ने कम्युनिकेट करने और लिखने की कोशिश की लेकिन उन्हें पेन को पकड़ना मुश्किल लगा। लेकिन इस पूरे हफ्ते वे मेरे साथ बात करते रहेंगे। मैंने हॉस्पिटल स्टाफ से कहा है कि वे उनके लिए न्यूजपेपर पढ़ें। मैंने पापा से पूछा कि क्या यह ठीक है तब उन्होंने हां कहा। वह संगीत भी सुन रहे हैं और संगीत का दोहन भी कर रहे हैं और गाने की कोशिश भी कर रहे हैं। ये ठीक होने के बहुत अच्छे संकेत हैं। इसके अलावा उन्होंने मां की सेहत की जानकारी भी दी कि वे ठीक हैं और घर पर आराम कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

SP Balasubrahmanyam health update: Balu is fully awake responsive and actively participating in physiotherapy

https://ift.tt/3hO7EKE
Intezaar: Koi Aane Ko Hai...
https://ift.tt/eA8V8J
बेटी न्यासा को लेकर सिंगापुर रवाना हुईं काजोल, कुछ महीने वहीं रहेंगी, ताकि बेटी को अकेली न रहना पड़े

कोरोनावायरस महामारी के चलते मार्च में जब लॉकडाउन घोषित हुआ तो काजोल सिंगापुर जाकर अपनी बेटी न्यासा को भारत ले आई थीं। अब जबकि वहां स्कूल कॉलेज फिर से ओपन हो रहे हैं तो काजोल बेटी को लेकर सिंगापुर रवाना हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अभी कुछ महीने न्यासा के साथ वहीं रहेंगी। ताकि वे अपनी पढ़ाई कर सकें और महामारी के बीच अकेली न रहें।

बेटी की पढ़ाई का नुकसान नहीं चाहते थे अजय-काजोल

मुंबई मिरर ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "न्यासा सिंगापुर के 'यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया' में पढ़ाई कर रही है। अजय देवगन और काजोल नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की पढ़ाई का नुकसान हो। वहीं, महामारी के इस दौर में वे न्यासा को विदेश अकेले भी नहीं भेजना चाहते थे। इसलिए काजोल ने उनके साथ जाने का फैसला लिया। वे अगले कुछ महीने वहीं रहेंगी। अजय और काजोल ने 2018 में वहां एक अपार्टमेंट खरीदा था, ताकि उनकी बेटी वहां आराम से साथ रह सके।" इसी रिपोर्ट के मुताबिक, अजय मुंबई में ही बेटे के साथ रह रहे हैं।

17 साल की हैं न्यासा

20 अप्रैल 2003 को जन्मी न्यासा 17 साल की हो चुकी हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। न्यासा अपने पिता के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू में अजय ने बताया था, "न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।" यही नहीं इस इंटरव्यू में अजय ने कहा था कि उनके बच्चे उनके लिए स्ट्रेसबस्टर हैं।

मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्‍यासा की मानें तो वे फिल्‍मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है वर्ल्‍ड फेमस शेफ बनने का है। काजोल भी ये बात कह चुकी हैं कि उनकी बेटी को कुंकिग बहुत पसंद है। न्यासा पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ अच्‍छी स्विमर भी हैं।

अजय दो फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे

अजय देवगन होम प्रोडक्शन की दो फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्मों 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'मैदान' का पोस्ट प्रोडक्शन भी देख रहे हैं। उनकी जो फिल्में फिलहाल फ्लोर पर आनी हैं, उनमें साउथ इंडियन फिल्म 'कैथी' की रीमेक, 'गोलमाल-5' और 'चाणक्य' शामिल हैं। उन्हें रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' में कैमियो करते भी देखा जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kajol travelled out to Singapore with daughter Nysa Devgn as Nysa's college is all set to resume

https://ift.tt/3jvRshx
एक्ट्रेस बोलीं- मैंने वो भारत नहीं देखा जिसमें दलितों पर अत्याचार होते हैं, मेरी मां ने दलित बच्ची को गोद लिया, उसे बेटी की तरह पाला-पोसा और उसकी शादी करवाई

कंगना रनोट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लगातार कई ट्वीट्स करते हुए बताया कि उनकी मां ने किस तरह एक दलित लड़की को गोद लिया था और उसका पालन पोषण अपनी अन्य बेटियों की तरह किया। कंगना के मुताबिक ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि कई लोग उन्हें लगातार दलित विरोधी बताते हुए देश में दलितों पर होने वाले अत्याचार की खबरें टैग कर रहे थे।

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'प्रिय मित्रों, मैं देख रही हूं कि बहुत सारे लोगों ने मुझे दलितों पर होने वाले अत्याचार से जुड़ी खबरें टैग कर रहे हैं और कई ज्यादा समझदार लोग जो भारत को सिर्फ इन्हीं समाचारों के माध्यम से जानते हैं, वे आधुनिक भारत को लेकर मेरे विचार का मजाक उड़ाते हैं। ऐसे लोगों के लिए मैं अपने जीवन और मेरी बहन राजूदी जो इस फोटो में दुल्हन हैं, की कहानी साझा कर रही हूं।'

परिवार के खिलाफ दलित बच्ची को गोद लिया

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'मेरी मां की नई-नई शादी हुई थी, गांव में मनसा नाम की एक दलित महिला की दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख पहुंचा। उसकी तीन लड़कियां थीं लेकिन आय का कोई स्रोत नहीं था, जिसके बाद ससुराल वालों की मर्जी के खिलाफ मेरी मां ने उस महिला की सबसे छोटी बच्ची राजकुमारी को गोद ले लिया, उसे स्कूल भेजा और फिर कॉलेज भी भेजा।'

##

ऐसी बातें क्यों किसी खबर में नहीं दिखाई जातीं

आगे उन्होंने बताया, 'राजू दी हमारे साथ बड़ी हुईं और 21 साल की उम्र में मां ने उनकी शादी भूमि जीजू से कर दी। वे चंडीगढ़ में रहते हैं, इस सप्ताह उनके बेटे भानू की शादी हुई, जब मुझे उस जोड़े की प्यारी सी फोटोज मिलीं तो मेरी मां ने कहा कि लड़की ब्राह्मण है, ये कभी किसी समाचार में नहीं दिखाया जाएगा।'

##

मैं आप पर भरोसा करती हूं तो आप मुझे झूठा क्यों कहते हैं?

आगे उन्होंने लिखा, 'दलितों के खिलाफ अत्याचार की जो बातें आप सभी मुझे टैग करते हैं, मैंने कभी उनका अनुभव नहीं किया, लेकिन फिर भी मैं आप पर भरोसा करती हूं, लेकिन जब मैं उस आधुनिक भारत को आपके साथ शेयर करती हूं, जिसे मेरी मां ने मुझे दिया है, तो मुझे झूठा कहने वाले आप कौन होते हैं? वैसे ये बच्चे एकसाथ बहुत अच्छे दिख रहे हैं, कृपया उन्हें आशीर्वाद दें।'

##

कंगना बोलीं- वो हमारे साथ हमारे घर में रहती थीं

इसके बाद अपने अगले ट्वीट में कंगना ने कुछ बातों को स्पष्ट करते हुए लिखा, 'कुछ बातें स्पष्ट करना चाहती हूं, जिनसे पूरा गांव वाकिफ है, इन तथ्यों की पड़ताल की जा सकती है और लोगों का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है।'
1) राजू दी हमारे घर में हमारी बहन की तरह रहती थीं।
2) शुरुआत में वे रसोई में मां की मदद करती थीं, अम्मा ने इसमें एक बड़ा काम ये किया कि राजू दी ने सभी को खाना परोसा था।
3) कुछ रिश्तेदारों ने मां के इस काम की निंदा भी की, लेकिन राजू दी के सामने किसी की कुछ कहने की हिम्मत नहीं हुई।
4) मैंने कभी रंगोली को दीदी नहीं कहा, लेकिन पापा ने ये सुनिश्चित किया था कि हम राजू दी को दीदी कहें।
5) रैंग्स और राजू दी बेडरुम को शेयर करते थे, जहां मुझे मेरी कम उम्र और गर्ल्स टॉक की वजह से जाने की अनुमति नहीं थी, ये वो भारत है जिसे मैं जानती हूं।

##

'मनसा मौसी हम बच्चों के लिए मां की तरह हैं'

अपने आखिरी ट्वीट में एक फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'राजू दी की मां... हमारे पैतृक घर में मेरे साथ मनसा मौसी, वो मेरे लिए और घर के सभी बच्चों के लिए मां की तरह हैं, यही हमारे माता-पिता ने हमें सिखाया है, मैं इसे पूरे भारत में प्रोत्साहित करना चाहती हूं, ना कि उस क्रूर रूढ़िवादी भारत को जिसे लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए महिमामंडित करते रहते हैं।'

##

कंगना ने कहा था आधुनिक भारत में कास्ट सिस्टम नहीं

कंगना को दलित अत्याचार से जुड़ी खबरें टैग करने का सिलसिला तब से शुरू हुआ, जब कुछ दिनों पहले अपने उन्होंने आधुनिक भारत में जातिवाद के नहीं होने और आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था, 'आधुनिक भारतीयों द्वारा जातिगत व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया गया है, छोटे शहरों में भी हर कोई ये जानता है कि अब ये कानून-व्यवस्था द्वारा बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। हालांकि कुछेक के लिए ये दुखद खुशी से ज्यादा कुछ भी नहीं है, केवल हमारा संविधान आरक्षण के मामले में इसे पकड़े हुए है, इसे जाने दो। आओ इस बारे में बात करते हैं।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut says her mother adopted a Dalit woman’s daughter, got her married : Raju di grew up with us and at the age of 21 mom married her to Bhumi Jiju, they live in Chandigarh

https://ift.tt/2Df9l4C
रणवीर शौरी ने महेश भट्ट के परिवार पर बोला हमला, कहा-पूजा भट्ट के साथ रिलेशनशिप में मुझे एब्यूज किया गया था

एक्टर रणवीर शौरी अब महेश भट्ट और उनके परिवार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के जरिए एक मीडिया हाउस और भट्ट परिवार पर निशाना साधा है। दरअसल, एक आर्टिकल में कहा जा रहा था कि पूजा भट्ट रणवीर के साथ एब्यूसिव रिलेशनशिप में थीं।

रणवीर ने इस आर्टिकल पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, इस तरह के आर्टिकल बदनाम करने और दुर्भावनापूर्ण पीआर कैम्पेन का हिस्सा होते हैं और यह फिल्म मोगुल मुझे सालों से टारगेट करते आ रहे हैं।किसी मीडिया ने फैक्ट चेक के लिए पुराने पुलिस और मीडिया रिकॉर्ड देखने की जहमत नहीं उठाई होगी जिसमें यह साफ लिखा था कि उस रिश्ते में मुझे एब्यूज किया गया था।

 ##

रणवीर द्वारा शेयर किए गए आर्टिकल में पूजा के पति मनीष मखीजा की फोटो देखकर रणवीर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, फोटो में दिख रहा दूसरा शख्स तब तक मेरा बेस्ट फ्रेंड हुआ करता था जब तक वो घटना नहीं घटी थी। इसके बाद उसने पाला बदला और पूजा से शादी कर ली। ये सारे रिश्ते मैन्यूप्लेटिव होते हैं।

##

पूजा से हुई थी रणवीर की सगाई

पूजा और रणवीर कभी रिलेशनशिप में थे। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन फिर पूजा ने आरोप लगाए कि रणवीर के साथ उनका रिश्ता एब्यूसिव है। इस आरोप के बाद पूजा ने 2003 में रणवीर के बेस्ट मनीष मखीजा से शादी कर ली थी। हालांकि, मनीष और पूजा का रिश्ता भी नहीं चल सका। दोनों 2014 में अलग हो गए लेकिन तलाक नहीं लिया।

कोंकणा से टूटी रणवीर की शादी

पूजा से ब्रेकअप के बाद रणवीर ने एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ 2007 में डेटिंग शुरु की थी। इनकी शादी साल 2010 में हुई थी। लेकिन 2015 में दोनों आपसी मतभेद के चलते अलग हो गए। 2020 में क़ानूनी तौर पर दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम हारुन है। दोनों ने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘मिक्सड डबल’, ‘आजा नचले’ और ‘गौर हरि दास्तान’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranvir Shorey Says He Was Abused In The Relationship With Pooja Bhatt

https://ift.tt/3jANtA6
अभिनेता के परिवार के खिलाफ एक्शन लेंगी रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे सुशांत के डिप्रेशन के बारे में जानते थे, फिर भी सुप्रीम कोर्ट और ईडी से झूठ बोले

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नया मोड़ आ गया है। अब तक इस मामले की आरोपी नंबर वन मानी जा रहीं रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता के परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं। उन्होंने दावा किया है कि परिवार सुशांत के डिप्रेशन के बारे में जानता था। बावजूद इसके उन्होंने जांच अथॉरिटीज और सुप्रीम कोर्ट के सामने झूठे बयान दिए हैं।

क्या परिवार ने सुप्रीमकोर्ट और ईडी से झूठ बोला?

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, "दवाओं के पर्चे और सामने आई दो बहनों की चैट से स्पष्ट है कि सुशांत का परिवार उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में जानता था। वे दवाओं के पर्चे एक्सचेंज कर रहे थे और सुप्रीम और ईडी से झूठ बोल रहे थे। इसके अलावा कंसल्टेशन भी अवैध है। अगर ऑनलाइन कंसल्टेशन भी हुआ है तो डॉक्टर सिर्फ ऐसे रोगी को ही दवा बताता है, जिसकी हिस्ट्री उसे पहले से पता होती है।"

सुशांत की बहनों के वॉट्सऐप चैट में क्या?

पिछले दो दिनों में दो वॉट्सऐप चोट सामने आई हैं। इनमें से एक सुशांत की बहन मीतू और मैनेजर श्रुति मोदी के बीच हुई है। इसमें मीतू श्रुति से दवाई का पर्चा साझा करने के लिए कह रही हैं। दूसरी चैट सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच की है। इसमें प्रियंका सुशांत को दिल्ली के एक डॉक्टर का पर्चा भेजती हैं। इसे इस बात की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन की दवा ले रहे थे।

सीबीआई ने चार दिन की रिया से पूछताछ

सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच करते हुए 12 दिन हो गए हैं। इस दौरान रिया से चार दिन (28 से 31 अगर )तक लगातार पूछताछ हुई। कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पांचवें दिन भी बुलाया जा सकता है। रिया के भाई शोविक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, हाउस कीपर नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को सीबीआई ने रिया की मां संध्या चक्रवर्ती को बुलाया। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रिया की ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टियों को लेकर सवाल किए गए, जिनका वे सही से जवाब नहीं दे सकीं।

मीडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत

रिया ने मीडियाकर्मियों पर उनकी बिल्डिंग में जमावड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। वे चाहती हैं कि पुलिस मीडिया से कहे कि वे उनके रास्ते में बाधा न बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें। मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी का बड़ा दावा:बहनों से लड़ाई के बाद अस्पताल पहुंच गए थे सुशांत, जब पिता ने फोन किया तो बात करने से कर दिया था इनकार

2. सुशांत के पुराने साथी का खुलासा:कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं

3. सुशांत की मौत मामला:सुशांत की मेंटल कंडीशन के बारे में जानता था परिवार!, वायरल चैट देखकर स्वरा भास्कर बोलीं, क्या रिया चक्रवर्ती को फंसाया जा रहा है?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि सुशांत की बहनों के वायरल वॉट्सऐप चैट से स्पष्ट है कि परिवार अभिनेता की मेंटल हेल्थ के बारे में जानता था।

https://ift.tt/3lB3QyD
कमरे को बंद कर रोया करते थे सुशांत, रात में उठ हनुमान जी की प्रतिमा को लगाते थे गले; फाइनेंस को लेकर थे चिंतित

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि सुशांत अक्सर बहुत रोया करते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत कई बार रात में उठ कर हनुमान जी की प्रतिमा को अपने गले से लगाते थे।

मिरांडा को बहन प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ ने नौकरी पर रखा था। सैमुअल का काम सुशांत के स्टाफ को हैंडल करना और सैलरी देना था। मिरांडा ने सीबीआई को बताया कि एक दिन प्रियंका की सुशांत के घर पर काम करने वाले अब्बास से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद अब्बास ने नौकरी छोड़ दी थी। उसी दौरान दिपेश ने भी जॉब छोड़ दी थी। सैमुअल ने कहा कि सुशांत का अपनी बहन से झगड़ा हो गया था इसके बाद प्रियंका और सिद्धार्थ दिल्ली चले गए।

सुशांत को बीजी रखने के लिए रिया घर पर आयोजित करती थीं पार्टी
सैमुअल के मुताबिक, मई 2019 से रिया चक्रवर्ती का सुशांत के घर काफी आना-जाना शुरू हो गया था। रिया का भाई शौविक और उनके पिता भी सुशांत के घर अक्सर आया करते थे। रिया ने भी सुशांत के साथ रहना शुरू कर दिया था। रिया चक्रवर्ती हफ्ते में एक या दो बार पार्टी रखती थीं ताकि सुशांत को व्यस्त रख सकें। लेकिन कई बार सुशांत इन पार्टियों में शामिल नहीं हुआ करते थे। वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलते थे और खुद को कमरे में लॉक कर लिया करते थे। इस दौरान उनके कई बार सिसकते हुए सुना गया था।

रात में कमरे से बाहर आकर हनुमान जी की मूर्ति को लगाते थे गले
मिरांडा ने यह भी बताया कि रिया और कई वर्कर्स ने सुशांत के पुराने घर यानी कैप्री हाइट्स को भूतिया बताया था। जिसके बाद सुशांत ने उसे छोड़ बांद्रा शिफ्ट होने का निर्णय लिया था। बांद्रा आने के बाद कई बार सुशांत रात में अपने कमरे से बाहर आ जाते थे और हनुमान की मूर्ति को गले लगाकर वापस कमरे में चले जाते थे। यह सब उनके यूरोप से लौटने के बाद हुआ था। सुशांत, रिया और शौविक के साथ यूरोप की ट्रिप से वापस लौटे थे।

फाइनेंस को लेकर परेशान रहते थे सुशांत
सुशांत अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर परेशान रहते थे। उन्हें लगता था कि बहुत फालतू खर्च हो रहा है। जिसके बाद वे अक्सर मीटिंग बुलाकर अकाउंट्स की डिटेल लेते थे। मिरांडा ने यह भी बताया कि सुशांत पहले पैसों को लेकर ज्यादा सजग नहीं रहते थे।

श्रुति मोदी के कहने पर वाटर स्टोन गए थे सुशांत
सैमुअल ने यह भी बताया कि सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और रिया ने उन्हें वॉटरस्टोन क्लब में जाने की सलाह दी थी। लेकिन वहां सुशांत की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और वह बहुत बार रोते रहते थे। सैमुअल ने यह भी दावा किया है कि इस क्लब में सुशांत की बहनें भी उनसे मिलने के लिए आई थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी सैमुअल की मौत की अफवाह
कुछ दिन पहले सैमुअल के मरने की खबर भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई थी, जिसके बाद खुद सैमुअल ने अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी थी। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हैलो दोस्तों, सहयोग के लिए शुक्रिया, मैं ठीक हूं और जिंदा हूं। मेरा अकाउंट कोई और इस्तेमाल नहीं कर रहा है'।

मौत की अफवाह के बाद सैमुअल ने यह पोस्ट लिखा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सैमुअल मिरांडा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर पर तकरीबन डेढ़ साल से नौकरी कर रहे थे।

https://ift.tt/3lC2jIM
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पांचवें दिन और गौरव आर्य से ईडी दूसरे दिन जारी रखेगी पूछताछ; मीडियाकर्मियों के खिलाफ अभिनेत्री ने दर्ज करवाई शिकायत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज बारहवां दिन है। केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर पांचवीं बार पूछताछ होगी। अबतक अभिनेत्री से 34 घंटों की पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सीबीआई की रडार पर हैं। बता दें कि सीबीआई ने उनके पिता इन्द्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती से एक बार भी पूछताछ नहीं की है। दोनों पटना में दर्ज एफआईआर में नामजद हैं।

आज सुशांत के घर काम करने वाले लोगों और रिया-शोविक को आमने-सामने बैठकर पूचाताछ हो सकती है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर एक बार गौरव आर्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव और रिया का ड्रग्स चैट सामने आने के बाद ईडी अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इस केस में एक नए शख्स कुणाल जानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था।

सोमवार को हुई सीबीआई की पूछताछ
इससे पहले सोमवार को रिया के साथ उनके साथ भाई शोविक से भी पहुंचे हुई। दोनों भाई बहन से आईपीएस नुपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर पूछताछ की है। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टिज को लेकर सवाल किये गए, जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं।

मीडियाकर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
रिया ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है, 'ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के लिए मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह मीडिया को बताएं कि वह उनके रास्ते में बाधा ने बने और संवैधानिक अधिकारों के अनुसार काम करें।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput CBI Inquiry Update | Rhea Chakraborty Mumbai Latest News | Central Bureau Of Investigation (CBI) Investigation Day 12th Day Today Live News Updates

https://ift.tt/3lyEkKh
कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने कहा- रिया ने प्रियंका दीदी को इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो सुशांत के बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, वो उनकी नॉमिनी थीं

सुशांत सिंह राजपूत के 12 साल के साथी रहे कोरियोग्राफर गणेश हेवरकर ने अभिनेता से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दैनिक भास्‍कर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि सुशांत के मैनेजरों के बाद उनकी बहन प्रियंका ही उनके बिजनेस डिसीजंस लेती थीं। इसी वजह से वो रिया की आंखों में खटकती थीं।

इसके साथ ही गणेश ने बताया कि सुशांत अल्कोहल को छूते तक नहीं थे, ऐसे में ड्रग्स की बात तो बिल्कुल गलत है। गणेश के मुताबिक रिया ने जानबूझकर प्रियंका पर मोलेस्‍टेशन के आरोप लगाए थे, ताकि उन्‍हें सुशांत और अपने बीच से हटा सके। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश।

Q- रिया ने हालिया इंटरव्‍यूज में सुशांत के परिवार पर जो क्‍लेम किए हैं उन पर क्‍या कहेंगे?

गणेश- 'यही कि जो परिवार 34 साल उनके साथ रहा। जब सुशांत कुछ नहीं थे, तब साथ दिया। साल 2007 में मुंबई में जब सुशांत के पास बाइक भी नहीं थी, तब से लेकर साल 2019 तक मैं सुशांत को जानता रहा। संघर्ष के दिनों में वो बसों में ट्रैवल करते थे। जो अंकित आचार्य उनके साथ 24 घंटे साथ रहा, आप इन लोगों का भरोसा करेंगे या रिया का करेंगे, जो सिर्फ एक साल पहले उनकी जिंदगी में आई थी। जो अब आरोपी है।'

Q- तो क्‍या वाकई बड़े प्रोडक्‍शन हाउस उन्‍हें साइडलाइन करने में जुटे थे?

गणेश- '‘काय पो छे’ के हिट होते ही यशराज ने अपनी परंपरा के तहत सुशांत के साथ तीन फिल्‍मों की डील की। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइमफ्रेम पर रिया का आरोप है कि उस वक्‍त भी सुशांत डिप्रेस्‍ड थे और दवाइयां ले रहे थे, जो कि सरासर झूठ है। वो तो सुशांत का गोल्‍डन पीरियड था। बाकी सुशांत बहुत समझदार इंसान था। लोग ऑडिशंस देते हैं, होना या न होना प्रोसेस पर होता है। जैसे अभिषेक बच्‍चन ने पूरे मेकअप में ‘रॉकस्‍टार’ के लिए ऑडिशन दिया था। पर वो फिल्‍म उन्‍हें नहीं मिली थी। ये इस जॉब का पार्ट एंड पार्सल है। इसको लेकर वे मेंटली प्रिपेयर्ड थे। आप उससे उनकी पूरी कमाई छीन लो। उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वो तो मेंटली स्‍ट्रॉन्‍ग थे।'

Q- और नशे वाले जो आरोप हैं, उन पर आपका क्‍या कहना है?

गणेश- 'वो तो निरे बकवास आरोप हैं। वो तो अल्‍कोहल को हाथ तक नहीं लगाता था, ड्रग्‍स की तो बात ही मत करें। मैं अगर कभी ड्रिंक्‍स लेता तो उस मसले पर वो मुझसे झगड़ जाता था। रहा सवाल सुसाइड एंगल का तो साल 2007 में उसने मुझे खुद सुसाइड करने से बचाया था। एक लड़की के चक्‍कर में मैं सुसाइड करने जा रहा था, पर सुशांत ने मुझे बचाया था। उस लड़की से पैचअप भी कराया। तो सुसाइड वाली थ्‍योरी तो छोड़ ही दें आप।'

Q- श्रुति मोदी ने स्‍क्रीनशॉट जारी किए कि डूबी की डिमांड होती थी?

गणेश- 'एक भी स्‍क्रीनशॉट सुशांत के फोन या उनके नंबर से आया क्‍या? डूबी, मारिजुआना तो छोडि़ए, कभी अल्‍कोहल ही मांगने का मैसेज आया कभी। पार्टी भी कौन सी होती थी, पिज्‍जा मंगवा लिया। कुछ स्‍नैक्‍स मंगवा लिए। उसकी पार्टी में मैं जाता था तो वहां अल्‍कोहल पर तो साफ मनाही रहती थी।'

Q- 13 जून की रात पार्टी हुई थी क्‍या?

गणेश- 'इस पर सीबीआई जांच कर ही रही है। वैसे मैंने बोला भी है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'

Q- रिया जब कथित तौर पर सभी स्‍टाफों को हटा रही थी तो सुशांत रोक क्‍यों नहीं पा रहे थे?

गणेश- 'यकीनन सुशांत भी बिजी रहा होगा। उसने रिया को इमोशनली कमांड दी होगी।'

Q- पिता के साथ सुशांत के कैसे संबंध थे?

गणेश- 'मैंने कितनी बार उनको पिता से बातें करते देखा था। 'राब्‍ता' फिल्‍म देखकर तो उनके पिता ने कॉल करके कहा था कि ये सही फिल्‍म की है तूने मारधाड़, एक्‍शन-वैक्‍शन किया है सही। हेल्‍दी रिलेशन थे उनके।'

Q- तो वो कभी मुंबई आए क्‍यों नहीं?

गणेश- 'वो पटना खुद जाते थे। अपने फादर के साथ ही उन्होंने इंटरव्‍यू में कई बार कहा कि वो आउटसाइडर हैं तो क्‍या, फादर ही उनके गॉडफादर हैं।'

Q- सुशांत भी तो पटना एक ही बार गए थे मुंबई प्रवास के बाद से?

गणेश- तब उनकी एक बहन दिल्‍ली में थी, दूसरी गोरेगांव में और तीसरी अमेरिका में थी। वो खुद अपना करियर संवारने में लगे थे।

Q- आपसे वो कब से डिसकनेक्‍ट हो गए थे?

गणेश- 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था। उनका भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था। मैं उन महीनों में बिजी था अपने काम को लेकर। फिर 31 दिसंबर को भी कॉल किया था, पर लगा नहीं। फिर इस साल कोरोना का ही प्रकोप रहा। वहां जा नहीं पाया। बाद में अचानक खबर आई।'

Q- फिर यह आरोप भी कि उनका तो तीन-चार साइकाइट्रिस्‍ट से इलाज चल रहा था?

गणेश- 'मैंने भी साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। जो इंसान अंदर से खुश होता है, वो अगर नशा करे तो नाचने लगता है। ड्रग्‍स अंदर के बिलीव सिस्‍टम को खत्‍म ही नहीं कर सकती। ड्रग्‍स से वो नफरत करता था। सुसाइड वाला फंडा था ही नहीं उसमें। रिया ने जिस डॉक्‍टर शेट्टी का नाम लिया, उन्‍होंने तो एक चैनल पर उसे नकार दिया।'

Q- यानी पिछले साल सितंबर-अक्‍टूबर तक मेंटल हेल्‍थ इश्‍यूज नहीं थे?

गणेश- 'न मानसिक रोग का एंगल है। न ड्रग्‍स का, न सुसाइड और न फैमिली इश्‍यू का। बहुत अच्‍छे रिलेशन थे।'

Q- -प्रियंका पर जो रिया के जो आरोप हैं, उस पर क्‍या कहेंगे?

गणेश- 'प्रियंका दीदी पर ही रिया ने इसलिए आरोप लगाए, क्‍योंकि वो सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थीं। बिजनेस डिसीजंस फाइनल करती थीं। अकाउंट की नॉमिनी प्रियंका दीदी थीं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गणेश हेवरकर के मुताबिक 'छिछोरे के बाद से मेरा फोन नंबर बदल गया था और सुशांत का भी बदल गया था। साथ ही उनका वॉट्स एप अकाउंट भी डिलीट शो करने लगा था।

https://ift.tt/3lDjk5l
थिएटर खोलने की परमिशन नहीं मिलने पर प्रोड्यूसर्स ने 'मूवी थिएटर बचाओ' मुहिम शुरू की, सिनेमाघर वालों ने पूछा- रिलीज के लिए फिल्में कहां से आएंगी?

प्रोड्यूसर्स को सरकार से उम्‍मीद थी कि अनलॉक के चौथे चरण में वो सिनेमाघरों को भी खोलने की अनुमति दे देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिम, रेस्‍टोरेंट और दिल्‍ली मेट्रो को चलाने की इजाजत दे दी गई, पर सिनेमाघरों को अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट समेत कई प्रोड्यूसर्स और ट्रेड एनालिस्‍टों ने ‘सेव मूवी थिएटर’ नाम की मुहिम शुरू कर दी है।

हालांकि खुद सिनेमाघर संचालकों ने थिएटरों को चलाने में आने वाली व्‍यावहारिक चुनौतियां गिनाई हैं। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि प्रोड्यूसर्स के पास नई फिल्‍में रेडी नहीं हैं। सिवाय '83' और 'सूर्यवंशी' को छोड़कर। ऐसे में किस आधार पर सिनेमाघर खुलेंगे।

सिर्फ दो नई फिल्‍मों के सहारे कैसे ओपनिंग होगी?

मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी डीडीएलियास प्रकाश ने कहा, 'पिछले पांच महीनों में सरकार के साथ दो बार वेबीनार पर हमारी वर्चुअल मीटिंग हुई थी। पहली बैठक में उनका साफ कहना था कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य है, इंडस्‍ट्री नहीं। महामारी नियंत्रित होगी तो ही सिनेमाघर खोलने पर अनुमति दी जाएगी। पर आज भी देश में हर दिन में 60 से 70 हजार केसेज आ रहे हैं। साथ ही सिनेमाघर एक बंद एरिया होता है, वहां एहतियात के ज्‍यादा साधन चाहिए। इतना ही नहीं हमारे पास नई फिल्में कहां हैं, जो हम सिनेमाघरों में शो केस करेंगे।'

आगे उन्होंने बताया, 'सिर्फ ‘83’ और ‘सूर्यवंशी’ के सहारे कैसे थिएटर चलेंगे। साथ ही इन दोनों फिल्‍मों के फाइनेंसर प्रोड्यूसर्स से ब्‍याज ले रहे हैं। ओटीटी वाले इन फिल्‍मों को 100 करोड़ से ज्यादा दे नहीं रहे हैं। ऐसे में उनके पास ऑप्‍शन बस बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन है। इसी वजह से वो इस मुहिम को लीड कर रहे हैं। सच्‍चाई यह है कि सिनेमाघर मालिकों ने अपनी प्रॉपर्टीज को बंद करते हुए ट्रांसफार्मर तक को डिस्कनेक्‍ट किया हुआ है। स्‍टाफ तक हटा दिए गए हैं। नई भर्तियां करनी होंगी।'

केंद्र इजाजत दे भी दे, पर राज्‍य अड़ंगा डाल रहे

फिल्‍म और ट्रेड बिजनेस के एमिनेंट एनालिस्‍ट गिरीश जौहर ने कहा, 'कोरोना के केसेज में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 70 हजार मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सिनेमाघरों को एक सितंबर से खोलने का मौका तो नहीं मिल रहा। देश में मल्‍टीप्‍लेक्‍स और सिंगल स्‍क्रीन मिलाकर 9500 स्‍क्रीन हैं। दूसरी चीज यह कि हमारे पास नया कंटेंट भी नहीं है।

गांधी जयंती पर रिलीज करने के लिए हमारे पास कोई फिल्‍म नहीं है। ऐसे में हम सिनेमाज ओपन कर भी लें तो पुरानी फिल्‍मों से उन्‍हें चलाना होगा। वो देखने कम ही लोग आएंगे, क्‍योंकि वैसे भी सिनेमाघर वाले प्रोटोकॉल के चलते महज आधी या एक चौथाई दर्शक क्षमता पर ही अपनी प्रॉपर्टी ओपन कर पाएंगे। अगर हॉलीवुड फिल्म 'टेनेंट' आ गई तो लोग आएंगे। डर निकलेगा उनका।

हम लोग 15 अगस्‍त से खुलने का सोच रहे थे। पर अगर अभी इजाजत मिल भी जाए तो फिलहाल 15 सितंबर भी ओपन होना मुमकिन नहीं लग रहा। साथ ही केंद्र इजाजत दे भी दे, तो राज्‍य अड़ंगा डालेंगे। यह जरूर है कि हालात नॉर्मल होंगे तो सिनेमाघरों के बिजनेस में तो जोरदार इजाफा होगा।

होम मिनिस्‍ट्री से भी इजाजत मिल नहीं रही

ट्रेड पंडित और डिस्‍ट्रीब्‍यूटर राज बंसल एक और चुनौती गिना रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी बिरादरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से तो हरी झंडी मिल रही है। वो अपने रिकमेंडेशंस होम मिनिस्‍ट्री को भेज देते हैं, मगर होम मिनिस्‍ट्री अड़ंगा डाल देती है। जबकि सिनेमाज दुनियाभर में खुल गए है। 'टेनेंट' ने रिलीज के तीन दिनों में ही 300 से 400 करोड़ कमाए हैं। कोरिया में पुरानी पिक्‍चरें देखने लोग आए हैं। उम्‍मीद है यहां भी जल्‍द ऐसे हालात होंगे, क्‍योंकि जब स्‍वीमिंग पूल, जिम और मेट्रो खोल दिए हैं तो सिनेमाघरों से क्‍या मुसीबत।

तैयार नहीं हैं नई फिल्‍में

बॉक्सऑफिस पर रिलीज के लिए नई फिल्‍में भी तैयार नहीं हैं, जो अगस्‍त बाद रिलीज होना थीं। कोरोना और लॉकडाउन के चलते सब की शूटिंग अटकी हुई थी। मिसाल के तौर पर ‘सत्‍यमेव जयते 2’, ‘पृथ्‍वीराज’, ‘धाकड़’, ब्रह्मास्‍त्र‘, ‘मैदान’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर छोटे और मीडियम बजट की फिल्‍में। ‘जयेशभाई जोरदार’ जैसी फिल्‍मों के पैच वर्क बचे हुए हैं। लिहाजा सिनेमाघर भी अपनी प्रॉपर्टीज नहीं ओपन कर रहे, क्योंकि वो नया कंटेंट क्या लगाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

cinema hall exhibitors bit reluctant to open as the don't have new big content to showcase except '83', 'sooryvanshi'.

https://ift.tt/3lDAC1W