जी 5 की अपकमिंग फिल्म 'कॉमेडी कपल' में नजर आएंगे साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद, एक हफ्ते पहले मुंबई में शुरू हुई शूटिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 जल्द ही अपनी ओरिजिनल फिल्म 'कॉमेडी कपल' लेकर आ रहा है। इस फिल्म में साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद मुख्य भमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म मेट्रो सिटी की कहानी पर आधारित होगी जिसे नचिकेत सामंत निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने लिखा- 'अनाउंसमेंट, श्वेता बासु प्रसाद और साकिब सलीम। कॉमेडी कपल- एक फीचर फिल्म जिसे यूडली फिल्म्स (सारेगामा इंडिया का प्रोडक्शन आर्म्स) द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसका प्रीमियर जी 5 पर होगा। नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित। शहरी रोमांटिक- कॉमेडी की पहली झलक'। मुंबई में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग इस अपकमिंग कॉमेडी रोमांटिक फिल्म की शूटिंग एक हफ्ते पहले मुंबई में शुरू की जा चुकी है। कोरोनावायरस महामारी के बीच ही फिल्म की शूटिंग पूरी सावधानी के साथ जारीहै। फिल्म की कहानी गुड़गांव के एक कपल पर आधारित है जो साथ में स्टेंड-अप कॉमेडी करते हैं। जहां श्वेता, जोया बत्रा का किरदार निभा रही हैं वहीं साकिब, दीप शर्मा बने हैं। फिल्मबिकास मिश्रा द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है जिसका स्क्रीनप्ले राघव कक्कड़ और कश्यप कपूर ने किया है। इसमें दोनों की दोस्ती, बॉन्डिंग और जोक तैयार करने की कहानी दिखाई जाएगी। ये दूसरी बार है जब साकिब सलीनने जी5 के साथ कोलेबोरेशन किया है। इससे पहले एक्टर की बेहतरीन वेब सीरीज रंगबाज भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। आखिरी बार 'रेस 3' में आए साकिब अब जल्द फिल्म '83' में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में हैं। इसके अलावा वो स्टैनले डी कोस्टा द्वारा निर्देशित डांस बेस्ड फिल्म 'टाइम टू डांस' में भी दिखेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Saqib Saleem and Shweta Basu Prasad to appear in zee5's upcoming film 'Comedy Couple', shooting started in Mumbai a week ago https://ift.tt/2CxFJPT
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 जल्द ही अपनी ओरिजिनल फिल्म 'कॉमेडी कपल' लेकर आ रहा है। इस फिल्म में साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद मुख्य भमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म मेट्रो सिटी की कहानी पर आधारित होगी जिसे नचिकेत सामंत निर्देशित करने वाले हैं।
फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने लिखा- 'अनाउंसमेंट, श्वेता बासु प्रसाद और साकिब सलीम। कॉमेडी कपल- एक फीचर फिल्म जिसे यूडली फिल्म्स (सारेगामा इंडिया का प्रोडक्शन आर्म्स) द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसका प्रीमियर जी 5 पर होगा। नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित। शहरी रोमांटिक- कॉमेडी की पहली झलक'।
मुंबई में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
इस अपकमिंग कॉमेडी रोमांटिक फिल्म की शूटिंग एक हफ्ते पहले मुंबई में शुरू की जा चुकी है। कोरोनावायरस महामारी के बीच ही फिल्म की शूटिंग पूरी सावधानी के साथ जारीहै। फिल्म की कहानी गुड़गांव के एक कपल पर आधारित है जो साथ में स्टेंड-अप कॉमेडी करते हैं। जहां श्वेता, जोया बत्रा का किरदार निभा रही हैं वहीं साकिब, दीप शर्मा बने हैं। फिल्मबिकास मिश्रा द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है जिसका स्क्रीनप्ले राघव कक्कड़ और कश्यप कपूर ने किया है। इसमें दोनों की दोस्ती, बॉन्डिंग और जोक तैयार करने की कहानी दिखाई जाएगी।
ये दूसरी बार है जब साकिब सलीनने जी5 के साथ कोलेबोरेशन किया है। इससे पहले एक्टर की बेहतरीन वेब सीरीज रंगबाज भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। आखिरी बार 'रेस 3' में आए साकिब अब जल्द फिल्म '83' में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में हैं। इसके अलावा वो स्टैनले डी कोस्टा द्वारा निर्देशित डांस बेस्ड फिल्म 'टाइम टू डांस' में भी दिखेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZQSUUE
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you