जिनिलिया देशमुख बोलीं- तीन हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव निकली थी, आइसोलेशन के 21 दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहे, अब रिपोर्ट निगेटिव आ गई

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनिलिया देशमुख ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया है कि तीन सप्ताह पहले वे कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ा। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई हैं। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर इस बारे में बताया।

जिनिलिया ने पोस्ट में लिखा कि 'नमस्ते, तीन सप्ताह पहले मैं कोविड पॉजिटिव निकली थी। पिछले 21 दिनों से मैं असिम्प्टोमैटिक थी। भगवान की कृपा से आज मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। मेरे साथ चल रहे आशीर्वादों की वजह से इस बीमारी के साथ मेरी लड़ाई बहुत आसान हो गई, लेकिन साथ ही मुझे ये भी स्वीकार करना होगा कि आइसोलेशन के ये 21 दिन मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहे।'

अकेलेपन से निपटना बेहद मुश्किल हो जाता है

आगे उन्होंने लिखा, 'फेसटाइम और अन्य डिजिटल एप पर बिताए गए समय की कितनी भी राशि अकेलेपन की बुराई को नहीं मार सकती है। मैं अपने परिवार और प्रियजनों के पास वापस आकर बेहद खुश हूं। खुद को प्यार करने वाले परिजनों के करीब रखें... वही सच्ची ताकत है और सबको सिर्फ इसी की जरूरत है।'
'जल्दी से टेस्ट कराएं, स्वस्थ खाएं, इस राक्षस से लड़ने का एकमात्र तरीका यही है कि स्वस्थ रहें। जिनिलिया का प्यार।'

कई बॉलीवुड सेलेब्स हो चुके ठीक

बता दें कि जिनिलिया से पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक हो चुके हैं। जिनमें प्रमुख नाम अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का है। इनमें से जहां अमिताभ को 20 दिन से ज्यादा वक्त तक अस्पताल में रहना पड़ा था, वहीं अभिषेक को 28 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जिनिलिया ने बताया कि 21 दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव निकली थीं। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

https://ift.tt/3b8luVu
एक्स मैनेजर श्रुति ने सुशांत की बहन मीतू को बताया था सुशांत डिप्रेशन में थे, अब सोमवार को मीतू से पूछताछ करेगी सीबीआई

सुशांत की मौत, रिया के आरोप और डिप्रेशन की बातों के बीच एक नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी बहन मीतू सिंह के बीच हुई वॉट्सऐप चैट से हुआ है। जिससे यह साफ हो गया है कि सुशांत डिप्रेशन में थे, यह बात उनकी बहन को पता थी। इस चैट में श्रुति ने डॉक्टर का नंबर और सुशांत के लिए प्रिस्क्राइब की गई दवाओं का नाम भी बताया गया है।

जी न्यूज की खबर के अनुसार इस चैट के स्क्रीन शॉट में मीतू ने खुद श्रुति से बात करते हुए डॉक्टर से मिलने की बात कही थी। यह चैट 26 नवंबर 2019 की है। श्रुति ने इस चैट में वह प्रिस्क्रिप्शन भी शेयर किया है जो डॉक्टर ने 10 दिन के लिए उन्हें दिया था। इस चैट में उनकी बहन मीतू का नाम नीतू दीदी लिखा है। हालांकि वायरल चैट के पहले ही सीबीआई, सुशांत की बहन मीतू को समन दे चुकी है। मीतू से सोमवार सुबह 11 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ होगी।

8 जून से सुशांत के साथ थीं मीतू

रिया के घर छाेड़ने के बाद मीतू ही 8 से 13 जून तक सुशांत के साथ थीं। सीबीआई मीतू से सुशांत के बारे में पूछ सकती है कि इतने दिनों में सुशांत का व्यवहार, बातचीत और मानसिक स्थिति कैसी थी। खबर यह भी है कि मीतू और सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नशे में रिया से दुर्व्यवहार किया था। इसी को लेकर प्रियंका और उनके पति सिद्धार्थ से भी सीबीआई पूछताछ करेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant singh rajput Ex manager Shruti modi told Sushant's sister Meetu that he was in depression WhatsApp chat between two has been leaked

https://ift.tt/2EEdJeh
बहन श्वेता सिंह ने की सुशांत की कहानी पर बन रही फिल्म शशांक के बायकॉट की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कथित रूप से उनके भाई पर बनाई जा रही फिल्म शशांक का बायकॉट करने की मांग की है। गौरतलब है कि इस फिल्म को करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में आर्य बब्बर को कास्ट किया गया है, एक दिन पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसके बाद श्वेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका बायकॉट करने की मांग की है।

श्वेता ने लिखा- हर एक का बायकॉट करें

श्वेता ने लिखा है - फिल्म का बायकॉट कीजिए और उनका भी जो इसे प्रमोट कर रहे हैं। इस ट्वीट में श्वेता ने कोमल नाहटा के उस ट्वीट को कोट किया है, जिसमें वे फिल्म के टीजर पोस्टर की जानकारी बता रहे थे। इस फिल्म को रोर प्रोडक्शन के बैनर में मारुत सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं, साथ ही डायरेक्शन सनोज मिश्रा का है। फिल्म में आर्य बब्बर के अलावा राजवीर सिंह भी है। इसकी शूटिंग पटना, लखनऊ, मुंबई में होगी।

फिल्म के को-प्रोड्यूसर का दावा

फिल्म के को-प्रोड्यूसर सुरजीत सिंह राठौर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे 15 जून को सुशांत के पोस्टमॉर्टम के वक्त कूपर हॉस्पिटल में भी मौजूद थे। उन्होंने यह भी कहा कि रिया को सॉरी बोलते हुए सुना था। सुशांत के फैमिली फ्रेंड नीलोत्पल मृणाल ने पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए लिखा- तो यह है सुरजीत सिंह राठौड़ की वास्तविकता। टीवी और न्यूज में उनकी मौजूदगी इस प्रोजेक्ट के लिए उनका कवरअप था, शर्म आनी चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh demanded boycott of the film Shashank

https://ift.tt/2YNR2uT
सुशांत की मौत के बहाने अपना एजेंडा चलाने के आरोप पर एक्ट्रेस ने कहा - मैं अपनी दुश्मनी क्यों न निकालूं? मैं उन्हें नहीं मारूंगी तो वो मुझे मार देंगे

कंगना रनोट ने बॉलीवुड की उस गैंग को जमकर फटकार लगाई है, जो उन पर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस के बहाने अपना एजेंडा चलाने का आरोप लगा रहे हैं। जो यह कह रहे हैं कि कंगना इस बहाने सिर्फ अपनी दुश्मनी निकाल रही हैं और जो उन्हें चुप रहने की सलाह दे रहे हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे लोगों पर जमकर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वे (कंगना) अगर मनाली की जगह मुंबई में होतीं तो उन्हें कभी का मारकर लटका दिया गया होता।

मैं उन्हें नहीं मारूंगी तो वो मुझे मार देंगे: कंगना

रिपब्लिक भारत से बातचीत में कंगना ने भड़ास निकालते हुए कहा- मैं तो यहां मनाली में हूं, अगर मुंबई में होती तो कब का इन्होंने मुझे पंखे से लटका दिया होता। जब मैंने इनके खिलाफ पहली बार राज खोले थे, तब इन्होंने बहुत कोशिश की थी कि किसी तरह मुझे जेल में डलवा दें या मरवा डालें। तभी तो आज मैं सुशांत के लिए खड़ी हो पा रही हूं। अगर मैंने उस समय आवाज नहीं उठाई होती तो आज तो शायद इतना कुछ बताने को नहीं होता। मैं तो कितने सालों से बताती आ रही हूं।

कुछ लोग यह कह रहे हैं कि मैं अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालना चाहती हूं। क्यों न निकालूं मैं अपनी दुश्मनी? ये मैंने मणिकर्णिका की रिलीज के बाद कहा था कि मेरे लिए यह करो या मरो की स्थिति है। मैं क्यों मरूं? मैं मार कर निकलूंगी। मैं मरूंगी नहीं। कौन हैं वो लोग जो मुझे कहते हैं कि तुम अपनी दुश्मनी निकाल रही हो? अगर मैं अपने दुश्मनों को खत्म न करूं तो वो मुझे खत्म कर देंगे। मैं तो अपने दुश्मनों को खत्म करूंगी।

'जहां चाहूं, वहां काम कर सकती हूं'

कंगना आगे कहती हैं - आप कौन होते हैं मुझे यह कहने वाले कि सुशांत केस में कंगना क्यों कूद रही हैं? मैं क्यों न कूदूं? जब मुझे ये लोग जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे घसीटा गया। मुझे पागल घोषित किया गया। तो मैं क्यों न इसमें आऊं। ऐसे लोगों को मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहती हूं कि अपना मुंह बंद रखिए। आप मुझे मेरे मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने से नहीं रोक सकते। ये मेरे लोकतांत्रिक अधिकार हैं।
मैं जहां चाहूं, वहां काम कर सकती हूं। मैं जहां चाहूं, वहां जिंदा रह सकती हूं। किसी को हक नहीं है मुझे पागल घोषित करने का। और तुम लोगों का हक नहीं है मुझे यह कहना कि तुम चुप रहो, तुम इसमें मत पड़ो। मेरी जिंदगी मेरी है। मुझे जीने का अधिकार है। और यह सुशांत के बारे में है। लेकिन यह मेरे बारे में भी है। यह जान लीजिए और दोबारा यह मत बोलिए।

कंगना ने ट्विटर पर भी दी चुनौती

कंगना रनोट ने ट्विटर पर भी अपने हेटर्स को चुनौती दी है। उन्होंने लिखा है, "उन सभी के लिए जो मुझे बर्दाश्त करते देखना चाहते हैं। जो सुशांत की बुलिंग और हैरेसमेंट की शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए मुझे कह रहे हैं कि यह मेरे बारे में नहीं है। कृपया अपना मुंह बंद रखिए।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट का सुशांत सिंह राजपूत केस में को रोकने की कोशिश करने वालों के लिए जवाब- अपना मुंह बंद रखिए।

https://ift.tt/2QG4dJO
सुशांत की जिंदगी में रिया से एक महीने पहले सिद्धार्थ पिठानी की एंट्री हुई थी, तीन साल के कार्यकाल में संदीप सिंह को कभी आते-जाते नहीं देखा

हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि वो सिद्धार्थ पिठानी को पहले से नहीं जानती थीं, क्योंकि वो सुशांत के जीवन में बहुत पहले से मौजूद थे। अब सुशांत के पूर्व कुक अशोक खासू ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में रिया के बताए 'बहुत पहले' को डिकोड किया है। अशोक ने उन दावों को भी खारिज किया है कि सुशांत ‘ड्रग्‍स’ लिया करते थे। पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश।

सवाल- आप साल 2016 से सुशांत के साथ थे, रिया अप्रैल 2019 से। सिद्धार्थ पिठानी कब से साथ रहते थे?
अशोक- 'सिद्धार्थ पिठानी मार्च 2019 में सुशांत की जिंदगी में आया था। एक साल हो गए इसको। जबकि रिया अप्रैल 2019 में आई थीं।'

सवाल- बाद वाले जो कुक हैं नीरज, केशव और दीपेश सावंत वगैरह, वो कैसे सुशांत की लाइफ में आए?
अशोक- 'दीपेश सावंत तो 2018 में आया था। नीरज और केशव को तो मैंने वहां जॉब पर लगवाया था।'

सवाल- हाल फिलहाल नीरज से आपकी बात हुई है या फिर 14 जून के आसपास कभी?
अशोक- 'एक्‍चुअली वो कुछ बता ही नहीं रहा है। जो भी है वो अपने पुलिस स्‍टेटमेंट में बता रहा है।'

सवाल- और 13 जून को पार्टी वार्टी हुई थी, उस पर कुछ बोला है क्या उन्‍होंने?
अशोक- 'नहीं कोई पार्टी नहीं हुई थी। ये बात तो पक्‍के यकीन के साथ कह सकता हूं।'

सवाल- सितंबर 2019 के यूरोप वाले टूर में रिया का भाई भी साथ था?
अशोक- 'जी हां। शोविक भी साथ गया था। उसका बिहेवियर हम लोगों के साथ तो अच्‍छा ही था।'

सवाल- वो सुशांत के यहां रहते थे?
अशोक- 'नहीं। पार्टी वगैरह होने पर वो आते थे। पाउना डैम पर लोनावला वाली पार्टी में रिया के मां-बाप भी आते थे। घर पर ज्‍यादातर रिया और सुशांत ही रहते थे।'

सवाल- आप जब वहां थे, तब क्या संदीप सिंह वहां आया करते थे?
अशोक- 'संदीप सिंह को मैं जानता नहीं कौन है। पार्टी में भी कभी अगर आया हो तो पता नहीं। पर मैंने अपने कार्यकाल में तो कभी उसे देखा नहीं। पार्टी में आमतौर पर छह से लेकर 15 लोग आया करते थे।'

सवाल- आम दिनों में सुशांत के घर कौन आया करते थे?
अशोक- 'फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोग ही आया जाया करते थे। उनमें अमूमन डायरेक्‍टर, रायटर, कास्टिंग डायरेक्‍टर ही होते थे। कास्टिंग डायरेक्‍टर में ज्‍यादातर मुकेश छाबड़ा आते थे। मीटिंग ऊपर डुप्‍लेक्‍स वाले फ्लैट में होती थी।'

सवाल- क्या सुशांत पार्टी में नशा कर धुत्‍त भी हो जाया करते थे?
अशोक- 'जी नहीं। मैंने तीन सालों में कभी नहीं देखा कि सुशांत सर नशा कर एकदम बेहोशी के आलम में पहुंच गए हों कभी।'

सवाल- 14 जून के बाद से नीरज ने आपसे फोन पर या मिलने पर क्‍या कभी कुछ कहा?
अशोक- 'नॉर्मल बातें ही होती रहीं। सुशांत का सबके साथ बिहेवियर अच्‍छा ही था। अब ऐन मौके पर क्‍या हुआ, वो तो किसी को पता नहीं।'

सवाल- बॉडी अगर लटकी हुई थी तो उसे उतारने का काम पुलिस का था, इन लोगों ने क्‍यों उतारा?
अशोक- 'ये तो नीरज ने भी मुझे नहीं बताया कि किसने उसे ऐसा करने को बोला था।'

सवाल- नीरज कहां से है?
अशोक- पश्चिम नेपाल से है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अशोक खासू (बाएं) ने 2016 से अक्‍टूबर 2019 तक सुशांत के घर काम किया था था। उसे अपने एक दोस्त के जरिए नौकरी मिली थी।

https://ift.tt/3gP9olH
'बेलबॉटम' के लिए 10 दिन में रीक्रिएट किया गया 80 के दशक का पीएमओ, स्कॉटलैंड के ग्‍लासगो शहर में चल रही फिल्म की शूटिंग

अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड के ग्‍लासगो शहर में ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग कर रहे हैं। वहां स्‍थानीय प्रशासन से टीम को काफी समर्थन मिल रहा है। फिल्म की टीम से सूत्रों ने बताया कि इन दिनों वहां इंदिरा गांधी के जमाने के घटनाक्रम शूट हो रहे हैं।

ग्‍लासगो की मेन मार्केट के एक सरकारी दफ्तर के बैंक्‍वेट को इंदिरा गांधी के समय के पीएमओ यानी प्राइम मिनिस्‍टर्स ऑफिस में रीक्रिएट किया गया है। उस पर इंडिया से गई प्रॉडक्‍शन और आर्ट डायरेक्‍शन की टीम को उन लोगों का साथ मिल रहा है, जो हॉलीवुड की ‘मेन इन ब्‍लैक’ और टॉम हैंक्‍स की ‘सली’ और बाकी फिल्‍मों के बड़े सेट्स क्रिएट कर चुकी हैं।

केवल 10 दिन ही रहना पड़ा क्‍वारैंटाइन

प्रोडक्‍शन से जुड़े लोगों ने बताया कि ग्‍लासगो में सभी क्रू मेंबर्स कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनुशासित तरीके से कर रहे हैं। यहां कोरोना की रिपोर्ट इंडिया के मुकाबले जल्‍दी मिलती है। तभी फिल्म की स्टार कास्ट व बाकी लोगों को 14 की बजाय सिर्फ 10 दिन ही क्‍वारैंटाइन रहना पड़ा। इनमें से कई लोग तो बेसमेंट में सेट से जुड़े काम भी करते रहे। बाद में वहां की स्‍थानीय टीम ने उन्‍हें ज्वॉइन किया। उनके पास अत्‍याधुनिक मशीनें थीं। इससे पीएमओ का पूरा सेट महज 10 दिन में तैयार हो गया।

शहर में 20-20 मीटर पर हैं सैनिटाइजर शॉवर

सेट पर और पूरे शहर में कोरोना से बचने के पूरे उपाय किए गए हैं। एक एक्‍टर ने बताया कि पूरे शहर में 20-20 मीटर पर सैनिटाइजर शॉवर लगे हुए हैं। ऐसे में लोग वहां की मार्केटों में बिना किसी खौफ के घूम रहे हैं। वो इसलिए कि वो लगातार शहर के विभिन्‍न चौक और नुक्‍कड़ पर सैनिटाइजर शॉवर वाली मशीनों से होकर गुजरते हैं और डिसइन्‍फेक्‍ट हो जाते हैं।

सेट पर पार्सल पैकिंग का खाना खा रहे अक्षय

सेट पर सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए खाना पार्सल में आ रहा है। सभी गर्मागर्म खाना खाते हैं। वे पैकेट वहां की म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा एकत्र और डिस्‍पोज की जाती है। सेट पर वैनिटी कल्‍चर को फॉलो नहीं किया जा रहा है। अक्षय कुमार, लारा दत्‍ता आदि सब बाकी कास्ट एंड क्रू मेंबर्स के साथ ही खाना खाते हैं।

इंडिया से गई है 76 लोगों की टीम

भारत से कलाकार, तकनीशियनों और कुछेक की फैमिली के साथ कुल 76 लोगों की टीम वहां गई है। अक्षय कुमार, लारा दत्‍ता अपनी फैमिली के साथ वहां गए थे। कलाकार तो सेट पर शूट करते हैं और उनकी फैमिली वहां शहर घूमती है।

ग्‍लासगो एयरपोर्ट पर शूटिंग

प्रोडक्‍शन टीम ने बताया कि ग्‍लासगो एयरपोर्ट पर भी कई अहम सीक्‍वेंस शूट किए जाएंगे। वो इसलिए कि वहां के एयरपोर्ट आज भी 70 और 80 के दशक की फील देते हैं। उस जमाने में जब इंडिया की स्‍पाई एजेंसियों के लोगों ने बाकी दुनिया की स्‍पाई एजेंसियों के साथ वार्ताएं की थीं तो तब के घटनाक्रम का सीक्‍वेंस भी शूट होगा। पूरी टीम वहां 30 सितंबर तक रहेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'80s PMO Recreated in 10 Days for Akshay Kumar's Bell Bottom' Film Shooting is running on in Glasgow City of Scotland

https://ift.tt/3lAkn66
हिमांश कोहली के घर पहुंचा कोरोना, माता- पिता और बहन की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हुए होम क्वारैंटाइन

'यारियां' एक्टर लॉकडाउन के पहले से ही अपने परिवार के साथ दिल्ली में समय बिता रहे हैं। एक्टर भले ही फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं मगर वो सोशल मीडिया के जरिए सबको एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि कोरोना महामारी उनके घर तक पहुंच चुकी है। एक्टर के घरवालों को कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे जिसके बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें उनके घर के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले हैं।

हिमांश के घरवाले फिलहाल घर पर ही सेल्फ क्वारैंटाइन हैं। तीनों को ही हल्का बुखार है। इस बात की जानकारी देते हुए एक्टर ने लिखा, 'पिछले कुछ 2 से 3 दिनों से मेरी मां, पिता और बहन दिशा को वायरल इन्फेक्शन के लक्षण थे और हल्का बुखार था। हाल ही में हमने नोवल कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था जिसमें मां, पिता और दिशा कोविड 19 पॉजिटिव पाई गई हैं और मैं नेगेटिव हूं'।

आगे एक्टर ने बताया, 'हम लोग होम क्वारैंटाइन हैं और सभी तरह की सावाधानियां बरत रहे हैं। हम सरकारी एथोरिटी के शुक्रगुजार हैं सभी मदद और सलाह देने के लिए। जो लोग हमे सुरक्षित रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्हें सलाम। मुझे आशा है कि हम इससे जल्द ही रिकवर हो जाएं। मुझे आपके प्यार और दुआओं की जरुरत है'।

##

हिमांश कोहली ने साल 2014 में फिल्म यारियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक ही फिल्म से एक्टर ने कई लोगों को अपना दीवाना बनाया था। इसके अलावा एक्टर कई हिट म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रहे हैं। एक्टर नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद हिमांश काफी सुर्खियों में आ गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Corona arrives at Himansh Kohli's home, home quarantine after test report of parents and sister positive

https://ift.tt/2YOWMop
गीतकार शैलेंद्र, फिल्म 'जुगनू' और श्राद्ध को याद करने का दिन, एक मुशायरे में कविता सुनकर शैलेंद्र से प्रभावित हुए थे राजकपूर

सुहाना सफर और ये मौसम हसीं… आज फिर जीने की तमन्ना है… 30 अगस्त की तारीख हिंदी सिनेमा के महान गीतकार शैलेंद्र के जन्मदिवस की तारीख है। इस साल उनकी यह 97वीं सालगिरह है। उनका जन्म रावलपिंडी में हुआ था और पालन-पोषण मथुरा में।

लड़कपन में ही उन्होंने अपनी नोटबुकों में कुछ न कुछ लिखना शुरू कर दिया था। थोड़े बड़े हुए तो मुशायरों-कवि सम्मेलनों में भाग लेना प्रारंभ किया। ऐसे ही किसी मुशायरे में राजकपूर की नजर उन पर पड़ी। वे उनकी आग उगलती कविता ‘जलता है पंजाब’ से इतने प्रभावित हुए कि अपनी पहली फिल्म ‘आग’ के लिए उसे खरीदने का प्रस्ताव दे दिया। लेकिन शैलेंद्र तो ठहरे वामपंथी। वे वामपंथी संगठन इप्टा के सदस्य थे। तो उन्होंने कविता बेचने से साफ इनकार कर दिया।

राजकपूर ने कहा था- मन बदले तो आ जाना

शैलेंद्र का जवाब सुनकर राजकपूर मुस्कुराए और केवल इतना ही कहा, 'अगर तुम्हारा मन बदल जाए तो मेरे पास आ जाना।' सालों बाद इसी क्षण को उनकी मूवी 'मेरा नाम जोकर' में फिक्शनल रूप से दिखाया गया।

आखिरकार शैलेंद्र को जाना पड़ा राजकपूर के पास

शैलेंद्र को उस वक्त राजकपूर के घर का दरवाजा खटखटाना पड़ा जब उनकी पत्नी उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली थीं और वे अपने करियर में कुछ स्थिरता चाह रहे थे। तब राजकपूर ‘बरसात’ मूवी पर काम कर रहे थे। फिल्म के लिए अब भी दो गानों की जरूरत थी।

शैलेंद्र ने एक तो ‘पतली कमर है…’ गाना लिखा। दूसरा गीत ‘बरसात में तुससे मिल हम सजन…’ लिखा जो भारतीय चित्रपट के इतिहास में अमरगीत बन गया। इनके लिए राजकपूर ने शैलेंद्र को 500 रुपए दिए थे। दोनों का संगीत शंकर-जयकिशन ने कम्पोज किया था।
राजकपूर और शैलेंद्र ने 21 फिल्मों में काम किया

यह तो राजकपूर और शैलेंद्र के बीच बने रिश्ते की एक शुरुआत भर थी। उसके बाद दोनों ने कई साल तक करीब 21 फिल्मों में काम किया और एक से बढ़कर एक गीतों के रचना की। इनमें अल्हड़ फिल्म ‘अनाड़ी’, मार्मिक फिल्म ‘जिस देश में गंगा बहती है’, संवेदना के चरम को छूने वाली ‘संगम’ और क्लासिक फिल्मों का दर्जा हासिल ‘मेरा नाम जोकर’।

मनमौजी और अक्खड़ किस्म के थे शैलेंद्र

शैलेंद्र ने सलिल चौधरी, एसडी बर्मन, रवि शंकर और अन्य कई फिल्म निर्माताओं व कम्पोजर्स के साथ काम किया। शैलेंद्र मनमौजी या कह सकते थे, थोड़े अक्खड़ स्वभाव के थे और उनके साथ काम करने वाले फिल्म निर्माताओं व कम्पोजर्स को उनके इस स्वभाव की आदत-सी हो गई थी।

उनके मनमौजी स्वभाव का एक किस्सा है। आनंद भाइयों ने ‘गाइड’ फिल्म के गीत लिखवाने का काम पहले हसरत जयपुरी को दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने शैलेंद्र से बात की। शैलेंद्र इस बात से खफा हो गए कि हसरत जयपुरी से पहले उनसे संपर्क क्यों नहीं किया गया और उन्होंने गीत लिखने के लिए फीस काफी बढ़ा दी। हालांकि देव आनंद इस बढ़ी हुई फीस के लिए भी तैयार हो गए।

शंकर-जयकिशन के साथ भी है रोचक किस्सा

शैलेंद्र का शंकर-जयकिशन के साथ भी एक रोचक किस्सा है। इस संगीतकार जोड़ी ने उन्हें एक फिल्म देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वे यह बात भूल गए। तो शैलेंद्र ने उन्हें व्यंग्यात्मक टोन में एक नोट भेजा - ‘छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं, कहीं तो मिलोगे तो पूछेंगे हाल…।’ संगीतकार जोड़ी इसका भाव समझ गई और जल्दी ही उन्हें रंगोली (1962) फिल्म देने की सिफारिश की।

भावना सोमाया, जानी-मानी फिल्म लेखिका, समीक्षक और इतिहासकार

हेमा-धरम की लगातार छठी हिट थी 'जुगनू'

शैलेंद्र की जिंदगी का अंतिम हिस्सा त्रासदी से जुड़ा है और इसलिए उनकी जयंती पर मैं इसके विस्तार में जाने के बजाय इसी दिन यानी 30 अगस्त 1973 को रिलीज हुई प्रमोद चक्रवर्ती की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘जुगनू’ की बात करूंगी। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म साबित हुई।
यह वह दौर था जब धर्मेंद्र और हेमामालिनी अलग-अलग भी और जोड़ी के रूप में भी हिट पर हिट फिल्म दे रहे थे। ‘जुगनू’ जोड़ी के रूप में हिट होने वाली लगातार छठी फिल्म थी और इसके साथ ही यह जोड़ी अपने वक्त की निर्विवादित स्टार जोड़ी बन गई।

आउटडोर लोकेशन पर परवान चढ़ा प्यार

उन्होंने प्रमोद चक्रवर्ती की चार फिल्में (नया जमाना, जुगनू, ड्रीम गर्ल और आजाद) और दुलाल गुहा की तीन फिल्में (दोस्त, प्रतिज्ञा और दिल का हीरा) कीं। उन्होंने और भी कई फिल्म निर्माताओं के साथ हिट फिल्में दीं। आउटडोर लोकेशन पर दोनों का रोमांस सिरे चढ़ा और अपनी परिणति पर पहुंचा। हेमामालिनी पर मेरे द्वारा लिखी बायोग्राफी में वे इस बात को स्वीकार करती हैं कि ‘जुगनू’ की शूटिंग और धरमजी के साथ सभी फिल्में खास थीं।

श्राद्धपक्ष में थम जाती थी फिल्म इंडस्ट्री

अब जबकि श्राद्धपक्ष को शुरू होने में तीन दिन बाकी हैं, याद किया जा सकता है कि 70 और 80 के दशक में कैसे फिल्म उद्योग श्राद्ध के दिनों में थम-सा जाता था। उन दिनों न तो किसी नई फिल्म की घोषणा की जाती थी, न कोई मुहूर्त, न कोई उत्सव, न विज्ञापन, न ट्रेलर। फिल्म रिलीजिंग का सवाल ही नहीं उठता था। मुझे याद है कि उस दौरान कई सिनेमाघरों में पुरानी हिट फिल्में दिखाई जाती थीं। फिर 90 के दशक में छोटी फिल्मों ने इस अपशकुनी महीने को अवसर मानना शुरू किया। और फिर नई सदी आई और नई पीढ़ी ने तो कौवे के लिए कोई जगह ही नहीं छोड़ी, दूर क्षितिज में विचरण के लिए उड़ चली।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गीतकार शैलेंद्र का जन्म 30 अगस्त 1923 को रावलपिंडी में हुआ था, वहीं उनकी मृत्यु 43 वर्ष की आयु में 14 दिसंबर 1966 को मुंबई में हुई।

https://ift.tt/3gOTXtL
सुशांत के पूर्व कुक अशोक ने कहा- अक्टूबर 2019 तक उन्हें कोई मेंटल हेल्थ इश्यू नहीं था, एक बार बहनें मिलने आईं तो उनके फोन से मैसेज आया था कि मीटिंग में हूं, नहीं मिल सकता

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व कुक अशोक कुमार खासू ने दैनिक भास्‍कर से बातचीत में दावा किया है कि 2016 से अक्‍टूबर 2019 तक अभिनेता को किसी तरह के मेंटल हेल्‍थ के इश्‍यू नहीं थे। यह रिया चक्रवर्ती के उन दावों के ठीक उलट है, जो उन्‍होंने अलग-अलग इंटरव्‍यूज में किए हैं। अशोक ने अपने कार्यकाल के दौरान की और भी कई बातें हमारे साथ साझा की। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार जब सुशांत की बहनें मीतू और प्रियंका उनसे मिलने आई थीं, तब उनके फोन से मैसेज आया था कि वे मीटिंग में हैं और उनसे नहीं मिल सकते। अशोक से हुई बातचीत के अंश:

Q. सुशांत के यहां आपने कब तक काम किया था?
अशोक: मैं उनके यहां 2016 से अक्‍टूबर 2019 तक था। वहां मेरा एक फ्रेंड था। उसके जरिए मेरी वहां नौकरी लगी थी।

Q. तो क्या अक्‍टूबर में रिया ने आप को वहां से हटाया?
अशोक : जी हां।

Q. वजह क्या बताई? और क्‍या खुद रिया ने आप को हटने के लिए कहा था?
अशोक : वजह तो कुछ नहीं बताई गई कि क्‍यों हटाया जा रहा है? मैंने मिरांडा (सैमुअल) के जरिए सुना कि अब जॉब नहीं है। मिरांडा ने यह बात फोन पर बताई थी।

Q. आप भी सुशांत के साथ ही रहते थे? देवेश और नीरज की तरह?
अशोक: रहते वहीं थे, पर रूम अलग था।

Q. आप कहां से हैं?
अशोक: नेपाल से। मेरा दोस्‍त बाबू स्‍पॉट ब्वॉय है। वह सुशांत के साथ पांच-छह महीने तक था। अब वह यशराज के साथ है।

Q. रिया सुशांत की देखभाल कैसे करती थीं?
अशोक: जब तक मैं रहा, तब तक ठीक से ख्‍याल रखती थीं।

Q. सुशांत की बहन को उन्‍होंने कब आने या नहीं आने दिया था?
अशोक: मेरे साथ यह एक बार हुआ था। दिसंबर 2019 में। उस वक्त सुशांत की बहनें मीतू और प्रियंका मेरे साथ बिल्डिंग के नीचे थीं ।

Q. इस तरह के व्यवहार पर सुशांत ने कभी रिया को कुछ नहीं कहा?
अशोक: दरअसल, उन दोनों को वह मैसेज सुशांत के फोन से आया था। जब उनकी बहनों ने मैसेज किया था कि वो उनसे मिलने आई हैं। तब जवाब में सुशांत के फोन से मैसेज आया, 'अभी मीटिंग में हूं, नहीं मिल पाऊंगा।'

Q. ये पता चला कि वह मैसेज उनके फोन से सुशांत ने किया था या रिया ने?
अशोक: वह तो पता नहीं चल सका था।

Q. आप के हवाले से मीडिया में कहा जा रहा है कि रिया सुशांत का अच्‍छे से ख्‍याल नहीं रखती थीं?
अशोक: ये सब कहानी उनके यूरोप ट्रिप जाने के बाद से उठ रही है। जब वो लोग अक्‍टूबर 2019 में वहां गए थे। वहां से लौटने के बाद उनके बीमार होने की बातें चल रही हैं। उससे पहले तो वो नॉर्मल थे। अक्‍टूबर में मैं जॉब छोड़ चुका था। सितंबर में मैं अपने घर गया था।

Q. यानी आप के कार्यकाल के दौरान कोई मेंटल प्रॉब्‍लम नहीं थी?
अशोक: नहीं। बिल्‍कुल नहीं। न ही उस दौरान मेरे सामने कभी डॉक्‍टर को दिखाने की कोई बात होती थी।

Q. रिया तो कह रही हैं कि वे पहले से ही मेंटल प्रॉब्‍लम थे?
अशोक : अब ये तो उन्‍हीं से पूछना होगा कि वो ऐसा क्‍यों बोल रही हैं। हमारे सामने तो ऐसा कुछ नहीं था।

Q. कभी रिया को एंग्जाइटी अटैक आते थे?
अशोक: मैं जब तक वहां था, तब तक तो रिया नॉर्मल थीं। मेरे सामने तो कभी नहीं आए। न ही घर में कभी इसकी चर्चा हुई। सितंबर 2019 तक तो नॉर्मल ही थीं। कभी कोई दवा वगैरह खाते नहीं देखा था।

Q. सुशांत ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे। उस पर बातें होती थीं?
अशोक: वह तो होती थीं। 2018 में उनके मुंह से इस बारे सुना करता था।

Q. रिया पर उन बातों के लिए राजी न होने के आरोप हैं?
अशोक : उस समय रिया नहीं थीं। उस वक्‍त वो जमशेदपुर में 'दिल बेचारा' की शूटिंग कर रहे थे। रिया उनकी जिंदगी में अप्रैल 2019 के अंत में आईं।

Q. रिया से ठीक पहले किन्‍हीं और के साथ भी सुशांत प्‍यार में थे?
अशोक: जी नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता।

Q. सारा अली खान के साथ वो बाहर गए थे?
अशोक: मैं उस वक्त गांव गया था। किसी बड़ी कंट्री का टूर नहीं था। सुशांत पूरे क्रू और सारा के साथ गए थे।

Q. सारा के साथ प्‍यार-मोहब्बत वाली बात थी?
अशोक : मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। सिर्फ काम की ही बातें होती थीं। यह 'केदारनाथ' के समय की ही बात है।

Q. कभी पार्टी के दौरान उन्हें नशीले पदार्थ लेते देखा?
अशोक: दरअसल उनका डुप्लेक्स था। मैं किचन में रहता था। पार्टी ऊपर होती थी। इसलिए मुझे जानकारी नहीं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की ऑडियो क्लिप से कई खुलासे:मौत से 5 महीने पहले सुशांत ने भविष्य को लेकर जताई थी चिंता, खर्च कम करने की बात की थी, रिया चक्रवर्ती कर रही थीं उनके पैसों को मैनेज

2. सुशांत केस में नया दावा:खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था

3. क्या मुंबई पुलिस ने बोला झूठ?:मौत से चंद मिनटों पहले दर्द रहित मौत और सिजोफ्रेनिया के बारे में नहीं बल्कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे थे सुशांत

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अशोक कुमार खासू के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के यहां उनकी नौकरी एक दोस्त के जरिए लगी थी।

https://ift.tt/2DadmY3
मौत से 5 महीने पहले सुशांत ने भविष्य को लेकर जताई थी चिंता, खर्च कम करने की बात की थी, रिया चक्रवर्ती कर रही थीं उनके पैसों को मैनेज

सुशांत सिंह राजपूत की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जो उनकी मौत से 5 महीने पहले जनवरी की बताई जा रही है। इसमें सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनके कुछ फाइनेंशियल एडवाइजर्स की आवाज सुनाई दे रही है। सुशांत इसमें बॉलीवुड छोड़ने की बात कर रहे हैं और भविष्य की प्लानिंग बना रहे हैं। साथ ही सभी से वे खर्च कम करने के तरीकों पर बात कर रहे हैं। ऑडियो क्लिप सुनने के बाद स्पष्ट होता है कि सुशांत के पैसों पर पूरा कंट्रोल रिया चक्रवर्ती का था।

रिया ने एफडी बनाने पर जोर दिया

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑडियो क्लिप 36 मिनट की है। इसमें रिया सुशांत से कह रही हैं कि उन्हें अपने पैसों की एफडी बनानी चाहिए। बकौल रिया, "मैं ये सब ऐसे चाहती हूं कि उदाहरण के तौर पर मैं वहां नहीं हूं, श्रुति (मोदी) भी नहीं है, मिरांडा (सैमुअल) भी नहीं है। कोई नया व्यक्ति सुशांत के साथ है। उसे सुशांत का कार्ड मिल जाए तो? पहली बात तो यह कि मैं सुशांत को एफडी बनाने की सलाह दूंगी। उसका पूरा पैसा हम एफडी में रखेंगे। 10-15 लाख रुपए से ज्यादा उसके कार्ड में नहीं होंगे। दूसरी बात कि उसे अपने पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा। इसलिए सुशांत का डिपॉजिटसुरक्षित रहेगा। उसके दस्तखत के बगैर कोई एफडी तुड़वा नहीं सकेगा।"

सुशांत मुंबई छोड़ना चाहते थे

ऑडियो में सुशांत मुंबई छोड़ने की बात कर रहे हैं और रिया उन्हें गोवा जाने की सलाह दे रही हैं। वे कह रही हैं, "हम एक-दो महीने के लिए गोवा जाएंगे और फिर फैसला करेंगे। ये (सुशांत) अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। खुद को सुरक्षित करना चाहता है।"

इसके आगे सुशांत कह रहे हैं कि वे रिटायर्मेंट का प्लान करना चाहते हैं और सबसे पूछ रहे हैं कि ये कैसे होगा? इस पर रिया कहती हैं, "सबसे पहले उन पैसों के बारे में सोचना चाहिए, जो उसके पास हैं। उसका रिटर्न कितना मिलेगा?"

मन की शांति की तलाश में थे सुशांत

सुशांत किसी प्राकृतिक और हरियाली वाली जगह जाने की बात कर रहे हैं, जहां उन्हें मन की शाति मिल सके। इस पर रिया उन्हें पावना (महाराष्ट्र) की सलाह देती हैं। वे कहती हैं, " हम एक-दो दिन में पावना जाएंगे और देखेंगे कि उसे कैसा महसूस होता है? उसे एक महीने में मन कि शांति मिलती है या नहीं? मैं ज्यादातर समय उसके साथ रहना चाहती हूं। उसके बाद हम इस घर से बाहर निकलने के बारे में चर्चा करेंगे और इसके मालिक से बात करेंगे।"

सुशांत ने अपनी मानसिक हालत के बारे में बात की

सुशांत कह रहे हैं, "मैं मुश्किल से अपने कमरे से बाहर निकल पाता हूं। ये मेरी बौद्धिक जिज्ञासा है अपने आप का ख्याल रखने के लिए, लेकिन किसी भी तरीके से वित्तीय तौर पर नहीं, क्योंकि मेरा दिमाग इस हालत में नहीं है। मैं किसी दिन कुछ महसूस करता हूं और किसी दिन कुछ और। इसलिए मैं इस समय को बर्बाद नहीं कर सकता।" इस पर रिया कहती हैं, "हम कुछ न कुछ हल निकाल लेंगे। हम सबसे अच्छे लोग हैं।"

सुशांत के ब्रांड्स एंडोर्समेंट पर भी बात हुई

रिया पूछती हैं कि क्या ब्रांड्स के लिए कोई साइनिंग अमाउंट लिया है?" इस पर एक अन्य महिला (संभवतः श्रुति मोदी) की आवाज आती है, जो कहती है, "हां हमने टाइटन और सोनी लेक्स से पैसे लिए हैं। उन्हें लग रहा है कि वो (सुशांत) उनकी शूटिंग नहीं कर सकेंगे।" रिया कहती हैं, "मैंने उसे कहा है कि अभी जितने ऐड हैं, कम से कम उन्हें तो कर ले, लेकिन अंतिम फैसला तो उसे ही करना है।"

खर्चे कम करने की अपील भी कर रहे सुशांत

सुशांत पूछते हैं कि हम इस पैसे को खर्च करने से रोक कैसे सकते हैं? इस पर एक शख्स उन्हें बताता है कि उसके पास उनके खर्चों की एक लिस्ट है, जो वे हर महीने करते हैं। इसलिए खर्चों को कम करना होगा और पैसे बचाने होंगे।

सुशांत सभी से खर्चे कम करने की अपील करते हैं और कहते है, "यहां मैं अपने दिमाग से लड़ रहा हूं। यह मेरे लिए सबसे मुश्किल वक्त है, जो मैंने कभी नहीं देखा।" इस पर एक शख्स की आवाज आती है और वह कहता है कि मुश्किल वक्त के लिए ही प्राइवेट ट्रस्ट बनाए जाते हैं, जहां ट्रस्ट के लोग संबंधित व्यक्ति को ध्यान में रखकर सभी वित्तीय फैसले लेते हैं।"

इस पर रिया दखल देती हैं और पूछती हैं, "मान लीजिए कि हमने 10 रुपए ट्रस्ट में लगाए। हम उसकी एफडी या म्युचुअल फंड बनाना चाहते हैं तो क्या ट्रस्टी ऐसा कर सकते हैं? जवाब में आवाज आती है, "यह फैसला ट्रस्टी ही करेगा कि किसमें बेहतर रिटर्न मिलेगा और जोखिम कम होगा।"

रिया से लगातार पूछताछ कर रही सीबीआई

सीबीआई रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को 10 घंटे और शनिवार को करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब हुए। रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को उन्हें फिर बुलाया गया है। रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, हाउसकीपर नीरज से भी सीबीआई सवाल-जवाब कर चुकी है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में नया दावा:खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था

2. क्या मुंबई पुलिस ने बोला झूठ?:मौत से चंद मिनटों पहले दर्द रहित मौत और सिजोफ्रेनिया के बारे में नहीं बल्कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे थे सुशांत

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वायरल ऑडियो क्लिप के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को उनके पूरे पैसों की एफडी बनाने के लिए कहा था।

https://ift.tt/2EumTtT
‘Bill & Ted Face the Music’ – Not Remotely Close to ‘Excellent’
https://ift.tt/2YJMBBx
ckpatel1982.blogspot.com
‘Bill & Ted Face the Music’ – Not Remotely Close to ‘Excellent’
ketu1982.blogspot.com