नस्लभेद: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेलेगी वेस्टइंडीज टीम
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने बताया सुशांत के पिता का हाल, बोलीं- 'वो कुछ न कहकर भी बहुत कुछ कह जाते हैं'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से फिल्म इंडस्ट्री उबर नहीं पा रही है। 14 जून को सुशांत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद 15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इस अंतिम संस्कार में गिने-चुने लोग ही पहुंच पाए थे लेकिन अब कुछ सेलेब्स एक-एक करके सुशांत के घर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना देने जुट रहे हैं। हाल ही में नाना पाटेकर सुशांत के पिता से मिलने पहुंचे थे और अब टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत भी सुशांत के पिता से मिलने उनके घर पहुंचीं।

रतन ने शेयर किया मुलाकात का अनुभव: रतन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर सुशांत के पिता से मुलाकात का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मैं सुशांत के निधन की खबर सुनकर बहुत डिस्टर्ब थी और बात नहीं करना चाहती थी। लेकिन हाल ही में मैं उनके पिता और परिवार से मिली। मैं थोड़ी घबराई हुई थी कि मैं उनसे मिलकर क्या कहूंगी, मैं बहुत नर्वस थी लेकिन जब मैं उनके परिवार से निकली तो सबकुछ बहुत अलग ही रहा।'

रतन ने आगे कहा, 'मेरी नर्वसनेस गायब हो गई और सुशांत के पिता से मिलकर मुझे शक्ति मिल गई। ऐसी स्थिति में जब कोई अपने जवान बेटे को खो दे तो वो इंसान क्या बात करेगा। लेकिन सुशांत के पिता बिलकुल अलग ही इंसान हैं। वह स्टेबल और शांत हैं। वह ज्यादा कुछ नहीं कहते लेकिन खामोश रहकर भी काफी कुछ कह जाते हैं। उनकी एनर्जी बिलकुल अलग है। मैं सुशांत की बड़ी बहन से भी मिली। उनसे मिलकर मुझे शक्ति मिली। मुझे ये समझ आया कि इतने बड़े झटके के बाद भी ज़िंदगी कैसे चलती रहती है और आप आगे कैसे बढ़ सकते हो। इस मुलाकात के बाद मेरे अंदर कुछ अलग ही ऊर्जा है। मैं अब अपनी नॉर्मल लाइफ में बहुत सुकून महसूस कर रही हूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

TV Star Ratan Raajputh Visits Sushant Singh Rajput's Home In Patna;

https://ift.tt/3ilV8CS
सुशांत सिंह की याद में भूमि पेडणेकर ने 550 जरूरतमंद परिवारों के लिए खाना देने का लिया संकल्प

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनके साथ काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर्स को अब भी ये यकीन नहीं है कि वे इस दुनिया में नहीं रहे। सोनचिरैया में सुशांत की को-स्टार रहीं भूमि पेडणेकर ने सुशांत की याद में एक नेक काम किया। भूमि ने अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा के एक साथ द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर 550 जरूरतमंद परिवारों को खाना पहुंचाने में मदद की। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी।

उन्हें हमारी जरूरत है

सुशांत की फोटो के साथ भूमि ने लिखा- मैंने 'एक साथ फाउंडेशन' के जरिए अपने प्यारे दोस्त की याद में 550 गरीब परिवारों को भोजन कराने का संकल्प लिया है। आइए हम साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के प्रति दया और प्यार दिखाएं, क्योंकि फिलहाल उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

##

तुम हमेशा स्टार रहोगे-सुशांत

इसके पहले सुशांत की मौत की खबर सुनकर एकइमोशनलपोस्ट में भूमि ने लिखा था- तुम्हारी आत्मा को शांति मिले दोस्त। हैरान हूं और दुखी भी। अभी तक यकीन नहीं कि तुम नहीं हो। मैं सितारों और हमारी अंतहीन बातों को एकटक देख रही हूं। तुम वहां बाकियों के साथ जगमगा रहे हो। क्योंकि तुम स्टार हो और हमेशा रहोगे मेरे प्रिय सुशांत।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bhumi Pednekar feeds 550 impoverished families as a tribute to Sushant Singh Rajput

https://ift.tt/2YHQyaf
Hollywood: मैं अन्य लोगों की तरह ही संवेदनशील हूं- क्रिस हेम्सवर्थ Hollywood: मैं अन्य लोगों की तरह ही संवेदनशील हूं- क्रिस हेम्सवर्थ
Hollywood: मैं अन्य लोगों की तरह ही संवेदनशील हूं- क्रिस हेम्सवर्थ
https://ift.tt/3eG5DPa
सीबीआई जांच की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री से मिलेंगे शेखर सुमन, लोगों से भी समर्थन मांगा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग तेज होती जा रही है। अभिनेता शेखर सुमन इस मामले को जोर-शोर से उठा रहे हैं। इसे लेकर एक ऑनलाइन फोरम बनाने के बाद अब वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस बारे में बात करेंगे।

रविवार को किए अपने ट्वीट में सुमन ने लिखा, 'मैं अपने गृहनगर पटना जा रहा हूं, वहां मैं सुशांत के पिता मिलूंगा और उन्हें सांत्वना दूंगा, साथ ही मैं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और सुशांत के फैन्स और प्रशंसकों से भी मिलूंगा और इस केस में सीबीआई जांच की मांग के लिए समर्थन देने की अपील करूंगा।'

आपको न्याय दिलाकर ही रहेंगे

शेखर सुमन बीते कई दिनों से लगातार ट्वीट करते हुए इस मामले कोउठा रहे हैं और इसमें सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 26 जून को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, '#justiceforSushantforum प्रिय सुशांत, देश तुम्हारे साथ है, लोग तुम्हारे साथ हैं, हम सभी आपको न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और न्याय जरूर होगा। हम आपको अनंतकाल तक याद रखेंगे।'

##

दोबारा जांच के लिए आवाज को बुलंद करें

25 जून को किए अपने ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'तो ये घोषित कर दिया गया है कि सुशांत की मौत एक साधारण आत्महत्या थी। इससे निराश मत होना, मुझे अंदेशा था कि ऐसा ही होगा। कहानी पहले से तय कर ली गई थी। इसलिए ये फोरम हम सभी के लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। कृपया दोबारा जांच के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें।'

##

इस बार हम नहीं झुकेंगे

आगे उन्होंने लिखा, 'हम सभी को और अधिक जुझारू रुख अपनाना होगा और आत्महत्या की कहानी और बिना किसी थ्योरी वाली कहानियों के सामने झुकना या दबना नहीं होगा। इस बार हम नहीं सुनेंगे, इस बार हम यकीन नहीं करेंगे।#justiceforSushantforum'

##

अपने गुस्से को कम मत होने दें

24 जूनको किए ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'अपने गुस्से कम मत होने दीजिए...आंदोलन को चलने दीजिए...हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। भले ही इसके लिए हमें दुनिया के अंत तक क्यों ना जाना पड़े। #जस्टिस फॉर सुशांत फोरम।'

##

इसी दिन किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, '#जस्टिस फॉर सुशांत फोरम पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देने के लिए आपका धन्यवाद...मैं इसके तौर-तरीकों की रूपरेखा तैयार करने और इसे एक आकार देने की प्रक्रिया में हूं। कृपया उम्मीद ना खोएं और धैर्य रखें...मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उनके मामले को अंत तक पहुंचाने के लिए हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे।'

##

सुशांत ने सुसाइड नोट जरूर छोड़ा होगा

23 जून को उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए थे। पहले ट्वीट में लिखा था, 'ये बिल्कुल स्पष्ट है, फिर भी अगर मान भी लिया जाए कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है, तो भी वो जितनी दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और बुद्धिमान थे, तो उन्होंने निश्चित रूप से सुसाइट नोट भी छोड़ा होगा। कई अन्य लोगों की तरह मेरा दिल भी मुझसे कहता है कि ये मामला उतना साधारण नहीं है, जितना कि दिख रहा है।'

##

किसी और के साथ सुशांत जैसी त्रासदी ना हो

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'सुशांत एक बिहारी थे, इसलिए बिहारी भावना सबसे आगे है। लेकिन, मैं इस तथ्य को अनदेखा नहीं कर रहा हूं कि ये मामला भारत के सभी राज्यों के लोगों की चिंता से जुड़ा है। यहां सुशांत जैसी त्रासदी किसी अन्य प्रतिभाशाली युवा के साथ नहीं होनी चाहिए, जो खुद के दम पर बनने की कोशिश कर रहा हो।'

##

सीबीआई जांच की मांग को लेकर बनाया फोरम

तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'मैं #जस्टिस फॉर सुशांत फोरम बना रहा हूं। जहां मैं सुशांत की मौत मामले में सीबीआई जांच शुरू करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए हर एक से निवेदन करूंगा। इस तरह के अत्याचार और गैंगिज्म और माफियाओं का पर्दाफाश करने के लिए उनकी आवाज को उठाना होगा। मैं आपके समर्थन के लिए प्रार्थना करता हूं।'

##

दोषियों को सजा मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे

22 जून को किए अपने ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहने वालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं...पाखंड उजागर हो गया है। दोषियों को सजा मिलने तक बिहार और भारत चुप नहीं बैठेगा। बिहार जिंदाबाद।'

##

सुशांत की मौत का बदला लेंगे

इससे पहले 19 जून को ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'एक बिहारी को तो मार दिया पर अभी हम सब जिंदा हैं। ये भूलना मत। बदला तो लिया जाएगा। जो भी इसके गुनहगार हैं, उनको सजा तो मिलेगी। बिहारीज ऑफ द वर्ल्ड यूनाइट।'

##

इंडस्ट्री में कुछ राक्षस भी हैं

16 जून को ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे राक्षस हैं जो बहुत खतरनाक और जहरीले हैं, माफिया हैं और उन्होंने हमेशा सीधे-सादे, कमजोर लोगों को दबाया है, जिन्होंने उनकी बात नहीं मानी...ये दुर्घटना भी कुछ इसी वजह से हुई है।'

##

इसी दिन किए अपने अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अभी कई जानें और जाएंगी...अभी और बर्बादी होगी...दिल टूटेंगे, झगड़े फसाद होंगे। दुनिया तबाह होगी...निर्दोष लोग वहशियों का शिकार होंगे। ताकत कमजोरों को, मजलूमों को दबाएंगी, मसलेंगी। हम एक बहुत ही खौफनाक दौर से गुजर रहे हैं।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुंशात सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

https://ift.tt/3g4xFnC
ICC से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अवधि को आगे बढ़ाने का अनुरोध
इंग्लैंड के पास अनुभवी गेंदबाजी, हमारे पास स्किल्स : अजहर
दक्षिण अफ्रीका में कोविड के लक्षण दिखे थे : लीच
इंग्लैंड टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश : लीच
कोविड-19 : बॉक्सिंग डे टेस्ट एमसीजी से बाहर जा सकता है
धोनी 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में 2007 विश्व कप से ज्यादा शांत थे : इरफान
सिमंस के सेल्फ आइसोलेट होने से टीम की तैयारियों पर फर्क नहीं : जोसेफ