शशि थरूर ने 8 साल पुराने ट्वीट को लेकर अनुपम खेर को धन्यवाद कहा, अभिनेता बोले- आप दिमागी कंगाल ही नहीं गिरे हुए इंसान भी हैं अभिनेता अनुपम खेर और कांग्रेस सांसद शशि थरूर हाल ही में ट्विटर पर उलझ पड़े। ये विवाद अनुपम के करीब 8 साल पुराने एक ट्वीट को लेकर हुआ, जिसे शेयर करते हुए थरूर ने उन्हें धन्यवाद कहा था। इसी बात पर अनुपम भड़क गए और उन्होंने थरूर को बेरोजगार और मानसिक दिवालिया बताते हुए गिरा हुआ इंसान भी कह दिया। थरूर ने रविवार सुबह अनुपम के अक्टूबर 2012 में किए ट्वीट को रीट्वीट किया। जिसमें उन्होंने एडवर्ड एबे की लाइन्स को शेयर करते हुए लिखा था, 'अपने देश का बचाव करने के लिए एक देशभक्त को हमेशा अपनी सरकार के खिलाफ तैयार रहना चाहिए: एडवर्ड एबे।' थरूर ने अनुपम के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुएमार्क ट्वेन की लाइन्स को शेयर कर लिखा, 'धन्यवाद अनुपम खेर। यहां आपसे पूरी तरह सहमत हूं। हर समय अपने देश का समर्थन करना ही देशभक्ति है, और सरकार का समर्थन सिर्फ उस वक्त जब वो इसकी हकदार हो: मार्क ट्वेन।' अनुपम बोले- कितना गिर चुके हैं आप थरूर के ट्वीट से तिलमिलाए अनुपम ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय शशि थरूर, आपने मेरे 2012 के ट्वीट को ढूंढकर निकाला, आज उस पर टिप्पणी की। ये ना केवल आपकी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का प्रमाण है, बल्कि इंसानी तौर पर कितना गिर चुके हैं, इसका भी सबूत है। मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए था, वे आज भी भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं। आपको ये पता है।' ## थरूर ने भी किया पलटवार अनुपम के ट्वीट के बाद उन्हें जवाब देते हुए थरूर ने लिखा, 'प्रिय अनुपम खेर: तो आपके 2012 के ट्वीट का उदाहरण देना घटियापन है, तो आप एक ऐसी सरकार के बारे में क्या कहेंगे जो सिर्फ 1962, 1975 और 1984 की ही बात करती है? यह भी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का अंतिम प्रमाण है? मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए है, वे आज भी अपनी नाकामयाबी दिखा रहे हैं भारत की सीमा में।' हालांकि इसके बाद अनुपम ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। ## अनुपम ने उठाए थे सोच पर सवाल इससे पहले अनुपम ने इस महीने की शुरुआत में थरूर के एक ट्वीट को लेकर उनकी सोच पर सवाल उठाए थे। अपने इस ट्वीट में थरूर ने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों मारे गए इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या को सिर्फ एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या बताया था। जिसके बाद खेर ने उनसे पूछा था कि आपकी सोच को क्या हो गया है, संगत का इतना बुरा असर। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Shashi Tharoor Quotes Anupam Kher's 8 year old tweet on Patriotism, Anupam calls him Mentally Bankrupt https://ift.tt/38elEJM

https://ift.tt/38elEJM

अभिनेता अनुपम खेर और कांग्रेस सांसद शशि थरूर हाल ही में ट्विटर पर उलझ पड़े। ये विवाद अनुपम के करीब 8 साल पुराने एक ट्वीट को लेकर हुआ, जिसे शेयर करते हुए थरूर ने उन्हें धन्यवाद कहा था। इसी बात पर अनुपम भड़क गए और उन्होंने थरूर को बेरोजगार और मानसिक दिवालिया बताते हुए गिरा हुआ इंसान भी कह दिया।

थरूर ने रविवार सुबह अनुपम के अक्टूबर 2012 में किए ट्वीट को रीट्वीट किया। जिसमें उन्होंने एडवर्ड एबे की लाइन्स को शेयर करते हुए लिखा था, 'अपने देश का बचाव करने के लिए एक देशभक्त को हमेशा अपनी सरकार के खिलाफ तैयार रहना चाहिए: एडवर्ड एबे।'

थरूर ने अनुपम के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुएमार्क ट्वेन की लाइन्स को शेयर कर लिखा, 'धन्यवाद अनुपम खेर। यहां आपसे पूरी तरह सहमत हूं। हर समय अपने देश का समर्थन करना ही देशभक्ति है, और सरकार का समर्थन सिर्फ उस वक्त जब वो इसकी हकदार हो: मार्क ट्वेन।'

अनुपम बोले- कितना गिर चुके हैं आप

थरूर के ट्वीट से तिलमिलाए अनुपम ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय शशि थरूर, आपने मेरे 2012 के ट्वीट को ढूंढकर निकाला, आज उस पर टिप्पणी की। ये ना केवल आपकी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का प्रमाण है, बल्कि इंसानी तौर पर कितना गिर चुके हैं, इसका भी सबूत है। मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए था, वे आज भी भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं। आपको ये पता है।'

##

थरूर ने भी किया पलटवार

अनुपम के ट्वीट के बाद उन्हें जवाब देते हुए थरूर ने लिखा, 'प्रिय अनुपम खेर: तो आपके 2012 के ट्वीट का उदाहरण देना घटियापन है, तो आप एक ऐसी सरकार के बारे में क्या कहेंगे जो सिर्फ 1962, 1975 और 1984 की ही बात करती है? यह भी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का अंतिम प्रमाण है? मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए है, वे आज भी अपनी नाकामयाबी दिखा रहे हैं भारत की सीमा में।' हालांकि इसके बाद अनुपम ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया।

##

अनुपम ने उठाए थे सोच पर सवाल

इससे पहले अनुपम ने इस महीने की शुरुआत में थरूर के एक ट्वीट को लेकर उनकी सोच पर सवाल उठाए थे। अपने इस ट्वीट में थरूर ने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों मारे गए इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या को सिर्फ एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या बताया था। जिसके बाद खेर ने उनसे पूछा था कि आपकी सोच को क्या हो गया है, संगत का इतना बुरा असर।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shashi Tharoor Quotes Anupam Kher's 8 year old tweet on Patriotism, Anupam calls him Mentally Bankrupt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLaoa3
via

0 Comments